गुरुवार, 31 जुलाई 2014

पेट्रोल एक रूपए सस्ता, डीजल की कीमत में इजाफा

Petrol price cut by Rs 1.09 a litre diesel price hiked by 50 paise per litre



नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 1.09 रूपये की कमी की है, वहीं डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया। पेट्रोल की कीमत में कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने से हुई है। डीजल और पेट्रोल की नई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने जनवरी 2013 में तेल कंपनियों को अनुमति दी थी कि वे हर महीने 50 पैसे प्रति लीटर डीजल की कीमत में इजाफा कर सकती हैं। ऎसा तेल कंपनियों के घाटे को पूरा करने के लिए किया गया था। तभी से हर महीने डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। इस बार डीजल की कीमत किया गया इजाफा भी उसी सिलसिले का हिस्सा है। -   

दाऊद इब्राहिम ने आतंकी संगठन बोको हरम से हाथ मिलाया



मुंबई। 1993 में मुंबई में हुए सीरियल धमाकों के आरोपी और माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम ने अल कायदा के नियंत्रण वाले आतंकी संगठन बोको हरम से हाथ मिला लिया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक दोनों ने भारत में ड्रग्स की स्मगलिंग के लिए हाथ मिलाया है। इस खबर से भारत की खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ गई है।
Underworld don Dawood Ibrahim joins hand with Boko Haram
खुफिया इनपुट से मिले संकेतों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई अनीस इब्राहिम हाल ही में नाइजीरिया के लागोस गया था। उसने बोको हरम के प्रमुख अबु बुकर से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक दाऊद और बोको हरम के बीच डील कुछ महीने पहले हुई थी। खुफिया जानकारी के मुताबिक बोको हरम भारत में अपना मजबूत नेटवर्क स्थापित करना चाहता है ताकि वह लाभप्रद ड्रग्स मार्केट का फायदा उठा सके। बोको हरम दाऊद गैंग के साथ कनेक्ट होने के लिए सभी संभावित तरीकों को खोज रहा था।

दाऊद इब्राहिम की गैंग का भारत में अच्छा खासा नेटवर्क है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स की स्मगलिंग के लिए दाऊद इब्राहिम भारत में अपने गुर्गो को इस्तेमाल करने की बजाय बोको हरम के सदस्यों का इस्तेमाल करेगा। दाऊद इब्राहिम की गैंग पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां करीब से नजर रखे हुए है,ऎसे में उनके लिए भारत में ड्रग्स की स्मगलिंग करना आसान नहीं है।

कुछ साल पहले इस तरह की खबरें आई थी कि दाऊद इब्राहिम को अल कायदा से बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिल रही है। इसके बदले दाऊद इब्राहिम अल कायदा को परिष्कृत हथियार और गोला बारूद दे रहा था। पुलिस के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक नशीली दवाएं बेचने वाले करीब 2 हजार नाईजीरियन भारत में एक्टिव हैं। बोको हरम का मतलब होता है पश्चिम शिक्षा पाप है। बोको हरम इस्लामिक आतंकी संगठन है। इसका बेस उत्तरी नाइजीरिया में है। 2002 में मोहम्मद युसूफ ने इसकी स्थापना की थी। नाइजीरिया में इस्लामिक राज्य की स्थापना के लिए बोको हरम बनाया गया था।

बोको हरम ने हाल ही में 300 स्कूली छात्रों को अगवा कर लिया था। आतंकियों की योजना उनको वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने की थी। पिछले साल अमरीका के विदेश विभाग ने इसे आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया था।

-  

बाड़मेर नकाबपोशों ने गांधव में पेट्रोल पम्प लूटा

बाड़मेर नकाबपोशों  ने गांधव में पेट्रोल पम्प लूटा 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर  जालोर की सरहद पर स्थित गांधव गांव स्थित पेट्रोल पम्प पर गुरुवार रात्री तीन बजे नकाबपोश लूटेरो ने हमला कर नकदी और कंप्यूटर लूट के ले गए ,इस आशय की रिपोर्ट किषोरकुमार पुत्र नारायणदास सिन्धी नि. बाड़मेर हाल गांधवकला पेट्रोलपंप ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात 6 मुलजिमानो द्वारा चेहरे पर नकाब बंधे हुए दिनांक 31.07.14 की रात्री करीब 3.30 एएम पर इनेवा गाडी मे सवार होकर पेट्रोलपंप पर आकर मुस्तगीस व स्टाफ के साथ मारपीट कर नकद रूपये व कम्पयुटर सेट लुटकर ले जाना वगैरा पर अज्ञात मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना गुडामालनी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर ग्राम जल सुरक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा

बाड़मेर ग्राम जल सुरक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा
Displaying images.jpg

बाड़मेरराष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी पखवाड़े भर तक आयोजित होने वाले ग्राम जल सुरक्षा योजना के कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। इन कार्यक्रमों मे विभिन्न ग्राम पंचायतों के गांवों में आईपीसी गतिविधियों के साथ-साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का क्षमतावर्धन, सहभागी, ग्रामीण आंकलन, चैपाल बैठक, फिल्म प्रदर्षन, स्कूल रैली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सीसीडीयू के आईईसी कन्सलटेंट अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सीसीडीयू एवं अर्पण सेवा संस्थान द्वारा गुरूवार 31 जुलाई से 13 अगस्त विभिन्न गांवों ग्राम जल सुरक्षा योजना के निर्माण के लिये कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिनमें चैहटन ब्लाॅक आमलसर, श्रीरामवाल, धनाऊ, सावा, बोरीकला, बिसासर, बुरान का तला, तालसर, चिचड़ासर, फागलिया, पनोरिया, तड़ला, भवारवाला, बांकासर, अरटी, हठाली, सालारिया, भंवार, झड़पा, नवातला, बाखासर, सेड़वा, हरपालिया, कोनरा और रबासर में आईपीसी गतिविधियों के साथ-साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का क्षमतावर्धन, सहभागी, ग्रामीण आंकलन, चैपाल बैठक, फिल्म प्रदर्षन, स्कूल रैली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में विद्यालय विद्यार्थीयों के साथ-साथ पंचायत समिति सदस्य, गा्रम सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामसेवक, ग्राम सहायक व ग्रामीण भाग लेगें। इन कार्यक्रमों के ही अन्तर्गत इन गांवों के विभिन्न पेयजल स्त्रोतों की पहचान उनके पानी की गुणवता के स्तर की जानकारी के लिये पानी के सैम्पल एकत्रित करने का कार्य और गांवों के नजरिये नक्षे तैयार करने का कार्य किया जायेगा। इन पुरे आयोजनों का निरिक्षक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न अधिकारी करेगें।

बाड़मेर सुरक्ष एजेंसियों की आँखों में पड़ी धुल। थार एक्सप्रेस से छत्तीस करोड की हेरोइन हो गयी पार


बाड़मेर सुरक्ष एजेंसियों की आँखों में पड़ी धुल। थार एक्सप्रेस से छत्तीस करोड की हेरोइन हो गयी पार

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य संचालित थर एक्सप्रेस से गत सप्ताह छत्तीस किलोग्राम निशिला पदार्थ हेरोइन बाड़मेर से पार हो गयी जबकि मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक सुरक्ष और ख़ुफ़िया एजेंसिया तैनात हैं ,ड्रैग माफियो ने इनकी आँखों में धुल झोंकर छत्तीस किलोग्राम हेरोइन पर कर ले जिस दिल्ली पुलिस की स्पेसल शेल ने पकड़ा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।


अफगानी ड्रग्स माफिया थार एक्सप्रेस के जरिये पाकिस्तान के रास्ते भारत में हेरोइन की तस्करी कर रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चप्पलों के तले में छिपाकर भेजी गई 36 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर अफगानी महिला व उसके सहयोगी समेत छह ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद, जमीर उर्फ डॉक्टर, सलीम खान, बाबा फकरुद्दीन, चांदबाशा तथा साकिबा के रूप में हुई है। गिरोह के तार दिल्ली से दक्षिण भारत तक फैले हैं।

स्पेशल सेल के अनुसार मोहम्मद और साकिबा अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। वर्ष 2010 में पति की बम धमाके में मौत के बाद साकिबा भारत में आकर रहने लगी थी। यहां वह दुभाषिये का काम करती है, जबकि मोहम्मद का काबुल में कपड़ों का कारोबार है। इस सिलसिले में अक्सर वह दिल्ली में ही रहता है। बाद में उसने ड्रग्स तस्करी का धंधा शुरू कर दिया था। इसमें उसने जामा मस्जिद इलाके के हींग तथा मसाला कारोबारी सलीम को अपने साथ मिला लिया था। सलीम अपने गुर्गे जमीर की मदद से हेरोइन की खेप सप्लाई करता था।

स्पेशल सेल उपायुक्त संजीव यादव की टीम ने 26 जुलाई को भीकाजी कामा प्लेस के समीप फकरुद्दीन तथा जमीर को पकड़ा तब इस गिरोह का खुलासा हुआ। जमीर ने बताया कि वह सलीम के लिए काम करता है। उसके कहने पर ही वह फकरुद्दीन को 8.2 किलोग्राम हेरोइन की खेप देने पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने सलीम के यहां छापा मारकर 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। सलीम से पूछताछ के बाद साकिबा व मोहम्मद को दबोचा गया। दोनों से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। आंध्र प्रदेश निवासी फकरुद्दीन ने बताया कि उसे ड्रग्स की खेप लेने चांदबाशा ने भेजा था। उसके लिए वह कैरियर का काम करता है। इसके बाद जयपुर से चांदबाशा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों से बरामद हेरोइन थार एक्सप्रेस के जरिये दिल्ली पहुंची थी। रास्ते में किसी को शक न हो इसलिए चप्पलों के तले में छिपाकर लाया गया था।

महज प्यादे हैं सभी आरोपी

स्पेशल सेल अधिकारियों की मानें तो धरे गए आरोपी ड्रग्स तस्करी के धंधे में प्यादे भर हैं। असली कमान तो अफगानिस्तान व दक्षिण भारत में बैठे सरगनाओं के हाथ है। पूछताछ में मोहम्मद ने बताया कि उसको फोन पर बताया जाता था कि थार एक्सप्रेस से माल पहुंचने वाला है। इसके बाद उसे यह भी बताया जाता कि डिलीवरी किसको देनी है। सीमांध्र का रहने वाला चांदबाशा ड्रग्स तस्करों के दक्षिण भारतीय नेटवर्क का हिस्सा है। उसे भी इसके लिए निर्देश मिलते थे कि कब कहां से खेप को उठाना है। काम में बढ़ते खतरे को देखकर उसने साड़ियां बेचने वाल फकरुद्दीन को साथ में रख लिया था। चांदबाशा वर्ष 1985 में आईटीआई से डिप्लोमा कर चुका है। कई कारोबार करने के बाद सफलता नहीं मिली तो उसने ड्रग्स तस्करी का धंधा पकड़ लिया था।

हेरोइन का स्थानीय सप्लायर है सलीम

जाकिर हुसैन कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर चुका सलीम बल्लीमारान में हींग का कारोबार करता है। वह मोहम्मद से हेरोइन हासिल करके उसे जमीर की मदद से आगे सप्लाई करता था। जमीर भी तुर्कमान गेट इलाके में शीतल पेय का काम करता है।

मेरे साथ लिव इन में आने के समय संजय दत्त की पत्नी थी रिया: लिएंडर पेस -



मुंबई। घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने इन आरोपों को खरिज करते हुए अपनी लिव-इन पार्टनर रिया पिल्लई पर पलटवार किया है। कोर्ट में पेस ने कहाकि उनके साथ रिश्ते में जुड़ने के समय रिया संजय दत्त की पत्नी थी, इसलिए उनका रिश्ता शादी की प्रकृति में नहीं आता।
Rhea was married to Sunjay Dutt when she entered into a relationship with me, says Leander Paes
रिया पिल्लई ने लिएंडर और उनके पिता वेस पेस पर घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई थी और 4 लाख रूपये मासिक भत्ता मांगा था। घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिलाओं को भी सुरक्षा मिलती है। हालांकि लिएंडर के वकील मृदुला कदम और ईश्वर नांकणी द्वारा कोर्ट में दाखिल अर्जी में बताया गया है कि कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत सुरक्षा मांगने के लिए बने मापदंडों में से शादी की प्रकृति भी एक मापदंड है।

अर्जी में कहा गया है कि,"संजय दत्त के साथ शादी कर निर्वाह करने के दौरान रिया के बच्चे का जन्म हुआ। रिया ने लिएंडर पेस के साथ यह जानते हुए भी रिश्ता बनाया कि वह संजय दत्त के साथ शादीशुदा है और यह रिश्ता शादी की प्रकृति में नहीं आता।" अर्जी में बताया है कि रिया ने कहा था कि उनकी बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच कोई आत्मीयता नहीं थी। "यह बात सिद्ध करती है कि यह रिश्ता शादी की प्रकृति में नहीं आता।" पेस और रिया के बीच आठ साल की बेटी की कस्टडी को लेकर पहले से ही कोर्ट में मामला चल रहा है।



  

जयपुर।"गिफ्ट मैं देता हूं, पिक्चर दूसरे के साथ देखती है"

जयपुर। शहर की लड़कियों की अक्सर शिकायत रहती है कि लड़के उन्हें परेशान करते हैं, लेकिन अब राजधानी के लड़के भी लड़कियों पर प्रताडित करने का आरोप लगाने लगे हैं।



इसका खुलासा हाल ही में यातायात पुलिस और एक एनजीओ की रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट को जयपुर पुलिस कमिश्नर को सौंप दिया गया है।

यातायात पुलिस को पंद्रह महिला पुलिसकर्मियों और शहर के एक एनजोओ की दस महिलाकर्मियों ने शहर के बस रूट नंबर 11, 17 और 29 पर तीन महीनों तक सर्वे किया। इस दौरान तीन हजार महिलाओं, छात्राओं और युवतियों से एक फार्म भी भरवाा। जिसमे उनकी परेशानियां सामने आई।

और फिर हुआ खुलासा
तीन हजार "नारी शक्तियों" की परेशानियां जानने के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने कुछ लड़कों से भी बात की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।

महिला लड़कों ने बताया कि महारानी कॉलेज के बाहर, मानसरोवर और प्रताप नगर इलाके से बस में जाने वाली कुछ लड़कियों ने गैंग बनाई है जो अलग-अलग लड़कों लड़कों पर डोरे डालती है और उनके साथ घूमती है।

शॉपिंग जाने और पिक्चर देखने के साथ ही गिफ्ट लेती हैं। उसके बाद अचानक रिलेशनशिप तोड़कर दूसरे लड़के के साथ हो जाती हैं। इस बारे में जब कोई लड़का शिकायत करता है तो उसे पुलिस थाने में जाकर फर्जी केस कराने की धमकी दी जाती है।

इन शिकायतों का क्या किया जाए, फिलहाल इस पर विचार चल रहा है। जयपुर शहर यातायात डीसीपी लवली कटिया ने बताया कि तीन सबसे व्यस्त बस रूटों पर हमने तीन हजार लड़कियों से फार्म भरवाए।

कुछ लड़कों से भी बात की गई तो उनकी शिकायतों पर चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल हमने इस बारे में नौ अलग-अलग विभागों का सहयोग मांगा है।

आरएएस पर्चा लीक: मास्टरमाइंड ने उगले कई राज

जयपुर। आरएएस-प्री 2013 सहित कई परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले में पटना से पकड़ा गया मास्टर माइंड आर.के. सिंह उर्फ मिथिलेश गिरोह का बॉस नहीं है। पूछताछ में उसने बताया कि गिरोह में उसके जैसे कई हैं, जो सिर्फ पेपर बांटते हैं और उगाही करते हैं।
 rpsc paper leak issue mastermind rk singh reveal many secrets

एसओजी ने उसे बुधवार को सात दिन की रिमांड पर लिया। अब तक एसओजी उसे ही पूरे गिरोह का कर्ता-धर्ता मान रही थी, लेकिन इस खुलासे के बाद फिर से असली बॉस की तलाश में जुट गई है।

एसओजी के एसपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरोह में कई बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं, जिनके काम बंटे हैं। आर.के. सिंह को राज्यस्तर के गुर्गो तक पेपर पहुंचाने और रकम बटोरने का काम मिला था।

पूछताछ में सामने आया है कि मास्टर माइंड ने अमृतलाल मीणा को दिल्ली में द्वारका स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर पेपर की फोटोकॉपी दी थी। इससे आशंका है कि पेपर प्रिटिंग प्रेस से ही लीक हुआ था।

आर.के. सिंह वर्ष 2006 से पेपर लीक के गोरखधंधे से जुड़ा है। उसके गिरोह का मुख्य लक्ष्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार था। गिरोह उत्तर भारत की करीब सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, गिरोह ने दिल्ली पीएमटी के पेपर लगातार तीन साल लीक किए। तीसरी बार कुछ लोग गिरफ्तार हुए, लेकिन तब आर.के. सिंह नहीं पकड़ा गया था। गिरोह ने वर्ष 2009 में अजमेर रेलवे बोर्ड की स्टेशन मास्टर परीक्षा में भी हाथ आजमाए थे।

रियल एस्टेट का काम
आर.के. सिंह रियल एस्टेट के काम से भी जुड़ा था। इसके चलते अपने इलाके में उसका रूतबा था। वह बिहार के अलावा यूपी, दिल्ली और राजस्थान में प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहा था। वह हरियाणा के जींद में एक बीएड कॉलेज में पार्टनर भी है।

पूछताछ में सामने आया है कि आर.के. सिंह पटना में अपनी पत्नी के नाम से भी एक बीएड कॉलेज खोलने की तैयारी में था। अभी कॉलेज भवन का निर्माण चल रहा है, जिसके लिए वह समय-समय पर पटना भी जाता था।

दिल्ली के द्वारका और पटना में फ्लैट भी खरीद रखा है। वह लग्जरी कारों का भी शौकीन है। पटना में जब एसओजी ने उसे गिरफ्तार किया, तब वह एक लग्जरी कार में ही घूम रहा था। -  

बुधवार, 30 जुलाई 2014

लखनऊ।सरेबाजार लगी बोली, 25,000 में महिला नीलाम

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर जिले में ओडिशा की एक महिला को सरेबाजार नीलाम करके 25 हजार रूपए में बेचे जाने की दुखद घटना प्रकाश में आई है। सूत्रों के अनुसार हमीरपुर जिले के जराखरगांव के बाजार में पिछले हफ्ते एक महिला नीलाम की गई। ब्रिजभान कोरी ने महिला को खरीदने के लिए 25 हजार रूपए की सबसे बड़ी बोली लगाई। इसके बाद महिला की नीलामी करने वाले सोहनलाल नामक व्यक्ति ने सबसे बड़ी बोली लगाने वाले को महिला बेच दी।odisha woman sold for Rs 25,000 in public auction in uttar pradesh
सूत्रों के अनुसार ओडिशा में कुछ माह तक काम करने वाला सोहनलाल बाल्मीकि महिला को ओडिशा से जराखर गांव लाया था। सोहन लाल ने महिला को कुछ दिन साथ रखने के बाद उसे बेचने का फैसला किया। जराखर गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि महिला को बेचने से अच्छी रकम मिले इसके लिए सोहन लाल ने उसकी नीलामी करने का फैसला किया।

पहले महिला को खरीदने के लिए 10 हजार रूपए की बोली लगी। नीलामी के समय मौजूद व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद एक बूढ़े व्यक्ति ने महिला को खरीदने के लिए 15 हजार रूपए की बोली लगाई। महिला ने बूढे व्यक्ति के साथ जाने से मना कर दिया तो फिर उसकी बोली लगवाई गई। अन्तत: ब्रिजमोहन कोरी ने महिला को 25 हजार रूपए में खरीद लिया।

इस बीच, हमीरपुर के जिलाधिकारी भवनाथ ने किसी महिला की नीलामी की होने से तो इन्कार किया लेकिन ओडिशा की एक महिला की ब्रिजमोहन कोरी से शादी होने की बात स्वीकार की। भवनाथ ने बताया कि ब्रिजमोहन और महिला की शादी संबंधित हलफानामा दोनों के पास है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने भी ओडिशा की महिला की नीलामी होने से इन्कार किया लेकिन कहा कि महिला 23 जुलाई तक सोहनलाल के साथ रहती थी उसके अगले दिन उसकी शादी ब्रिजमोहन के साथ हो गई।

बुंदेलखंड इलाके में काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन ने कहा कि झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से गरीब परिवारों की लड़कियां यहां लाई जाती हैं। कुछ धनी व्यक्ति इन लड़कियों को अच्छी खासी रकम देकर खरीद लेते हैं।

बुलन्दशहर।कांग्रेस नेता ने अपने सालों को गोली से उड़ाया

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में कांग्रेस के खुर्जा नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा ने बुधवार को अपने दो सगे सालों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान उसके साले के पक्ष में आया एक अधिवक्ता गोली लगने से गम्भीररू प से घायल हो गया जिसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। congress leader shoot his two brother in law
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि कांग्रेस के खुर्जा नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा का पत्नी शीलू से अकसर झगड़ा होता रहता था और दोनों के बीच मंगलवार रात भी झगड़ा हुआ था। बात बढ़ने पर उन्होंने पत्नी के साथ मारपीट की थी। शीलू ने मारपीट की सूचना मायके वालों को दी जिस पर वहां सेउसके भाई चमन गौड़ और राजा अपने जीजा के पास आए और बहन के साथ उनके अशोभनीय बर्ताव पर बात करने लगे।

इस दौरान भूपेन्द्र ने अपने लाइसेंन्सी रिवाल्वर से दोनों सालों और उनके समर्थन में आए अधिवक्ता रोहित शर्मा को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि चमन गौड़ और राजा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता रोहित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस सिलसिले में शीलू ने पति भूपेन्द्र के खिलाफ अपने भाइयों की हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस भूपेन्द्र की तलाश कर रही है।

कानपुर।गर्लफ्रेंड से शादी के चक्कर में वाइफ का मर्डर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में बिस्कुट कारोबारी की पत्नी ज्योति देशानी का कातिल उसका पति ही निकला। दोनों की शादी 19 महीने पहले ही हुई थी। उसके पति पीयूष श्याम देशानी को चालक अवधेश के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया जबकि उसकी गर्लफ्रेंड और एक पान मसाला व्यवसायी की पुत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके चालक को पुलिस ने औरैया से दबोचा।  kanpur murder case, husband confesses to killing wife with the help of girlfriend, driver
पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय ने दावा किया कि पीयूष ने चालक अवधेश को 50 हजार रूपए में हत्या की सुपारी दी थी। पेशगी के तौर पर उसे 30 हजार रूपए दे दिए थे। पाण्डेय के अनुसार हत्या में प्रयुक्त चारों चाकू एक माल से खरीदे गए थे और पीयूष ने इसके पैसे चालक को दिए थे। पाण्डेय ने कहा कि सभी आरोपियों पर हत्या के साथ साथ भारतीय दण्ड संहिता की लगने वाली अन्य धाराएं एकरूप होंगी। इस बीच पुलिस उप महानिरीक्षक आरके चतुर्वेदी के अनुसार इस हाई प्रोफाइल हत्याकाण्ड में गिरफ्तार पीयूष और चालक को बुधवार को ही अदालत में पेश किया गया।

चतुर्वेदी क ा कहना है कि कारचालक अवधेश ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर ज्योति की हत्या की और इसमें पीयूष ने उसका साथ दिया। पीयूष ने हत्याकाण्ड वाले दिन अपनी कथित गर्लफ्रेंड को दिन में लगभग सौ से अधिक एसएमएस किए। वह हत्याकाण्ड के समय भी उनसे सम्र्पक में था। चतुर्वेदी ने बताया कि पहले पीयूष ने काफी नानुकू र किया लेकिन होटल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने के बाद वह टूट गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पहले वह कहता रहा कि पत्नी को छोड़कर होटल से बाहर नहीं गया लेकिन फुटेज के अनुसार वह रेस्टोरेन्ट में पत्नी को अकेले छोड़ 20 मिनट से अधिक समय के लिए बाहर गया था। इस दौरान उसने अपने गर्लफ्रेण्ड और चालक अवधेश से सम्पर्क साधा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चलता है कि पीयूष ने अपनी पत्नी ज्योति के साथ डिनर और वारदात के बाद रिपोर्ट दर्ज कराते समय अलग अलग कपड़े पहने थे। पीयूष ने वारदात के एक घण्टे बाद रिपोर्ट की थी।

हत्या की रिपोर्ट पीयूष ने ही लिखाई थी जिसमें कहा गया था कि वह 27 जुलाई की रात अपनी पत्नी ज्योति श्याम देशानी के साथ कार से खाना खाने के लिए रेस्त्रां गया था। खाने के बाद जब वे रात करीब साढे 12 बजे घर लौट रहे थे तो कम्पनी बाग चौराहे और रावतपुर रेलवे क्रासिंग के बीच चार मोटरसाइकिलों पर सवार सात-आठ बदमाशों ने सामने से उनकी कार में टक्कर मार दी थी।

इसके बाद बदमाशों ने देशानी को कार से बाहर फेंक दिया और उनकी पत्नी को लेकर फरार हो गए। घटना के करीब दो घंटे बाद पनकी इलाके के ई ब्लाक में रेलवे लाइन के निकट देशानी की कार खड़ी पाई गई जिसमें उनकी पत्नी ज्योति देशानी मृत अवस्था में पड़ी मिलीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर चाकू के 17 निशान थे। शरीर पर दांत से काटे जाने के दो निशान मिले। ज्योति की गर्दन पर ही चाकू से दस वार किए गये थे। कार से पुलिस ने तीन चाकू भी बरामद किए थे।

पांच चिकित्सकों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई थी। इस मामले में ज्योति के पिता ने अपने दामाद की बातों पर संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस से मामले की गहराई से छानबीन करने की मांग की थी। पुलिस ने ज्योति देशानी के पति पीयूष श्याम देशानी को मंगलवार को हिरासत में लेकर लम्बी पूछताछ की थी।

बाड़मेर मुंषी प्रेमचंद की जयंती पर आज होगी कई प्रतियोगिताएं


बाड़मेर मुंषी प्रेमचंद की जयंती पर आज होगी कई प्रतियोगिताएं

-राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में होगा आयोजन

बाड़मेर, 30 जुलाई। महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर 31 जुलाई को विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष जगदीश कुमार गर्ग ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता दो समूहांे मंे आयोजित होगी। इसके तहत छात्र-छात्रा समूह के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय मेरे प्रिय साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का जीवन एवं कृतित्व एवं बुद्विजीवी वर्ग के लिए विषय मुंशी प्रेमचंद का हिन्दी साहित्य मंे योगदान रखा गया है। गर्ग ने बताया कि मंुशी प्रेमचंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता दोपहर 3.30 बजे से राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में आयोजित होगी। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा।

नई दिल्ली प्रधानमंत्री से मिले राजस्थान के सांसद

नई दिल्ली प्रधानमंत्री से मिले राजस्थान के सांसदDisplaying 1907414_686923311382086_8415874183982259020_n.jpg
नई दिल्ली - बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार को राजस्थान हाउस मे सांसदो की बैठक के दोरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर बाड़मेर-जैसलमेर के विकास को लेकर चर्चा की क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। सांसद ने राजस्थान में पर्यटन को बढावा देने हेतु जैसलमेर मे आधारभूम सुविधाए विकसित करने जैसलमेर मे यात्री हवाई अड्डे की सेवाएं प्रारम्भ करने तथा सामरिक एंव वाण्जियक महत्वता को मध्यनजर रखते हुए बाड़मेर जैसलमेर काडला मार्ग हेतु रेलवे लाईन बिछाने के साथ ही बाड़मेर को दक्षिण भारत से सिधे जोडने हेतु रेल सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही मण्डोर एक्प्रेस को बाड़मेर तक बढाने,मालाणी एक्सप्रेस मे अतिरिक्त कोच लगाने तथा बाड़मेर से जोधपुर के बिच एक यात्री गाडी चालू करने की मांग की। राष्टिय मरू उद्यान क्षे़त्र मे निवासित लोगो को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो इस हेतु योजना बनाने एंव दूर संचार विभाग मे मरूस्थलिय क्षेत्र मे टावर लगाने महिला एंव बाल विकास विभाग मे आंगनवाडी केन्द्र खोलने एंव चिकित्सा विभाग मे उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के मानदण्डो मे जनसख्या के आधार पर पहाडी क्षेत्रो की तर्ज पर शिथलता प्रदान करने का आग्रह किया। युवाओं केा रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु बाड़मेर मे पेंट्रोकेमीकल उद्योग विकसित करने के साथ रिफायनरी के मिुद्दे पर विस्तृत भी चर्चा की तथा केयर्न स्थ्ति कम्पनीयो मे प्राथमिकता के आधार पर स्थानिय युवाओं को रोजगार दिलवाने एंव सिमावर्ती मरूस्थलीय ़क्षेत्र के विकास की मांग को मुख्य रूप से माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष रखा गया। जिस पर माननीय प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया की आप द्वारा रखे गये मुद्दे जायज है मरूस्थलिय क्षेत्र की जनता के हितो का पुूरा ध्यान रखा जाएगा। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने दी।

बाड़मेर जसवंत सिंह के सुझाव पर राज्य सरकार ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की

जसवंत सिंह के सुझाव पर 
  
राज्य सरकार ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की ,बोर्ड का मुख्यालय बाड़मेर में रहेगा


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह द्वारा पूर्व में राज्य सरकार को मरू क्षेत्र के विकास के लिए मरू विकास बोर्ड के गठन के सुझाव को मान बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की साथ ही इस बोर्ड का मुख्यालय बाड़मेर में रहेगा। पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने गत बार बार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मरू क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मरू विकास बोर्ड के गठन का सुझाव दिया था ताकि विकास से पिछड़े क्षेत्रो को विकाश शील किया जा सके। मरू विकास बोर्ड के गठन से मरू क्षेत्र के समस्त जिलो को सीधा फायदा होगा। 

बीकानेर।... और वह मृत पति को ले गई रामदेवरा

बीकानेर। यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन हकीकत है। चिकित्सकों की ओर से राजसिंह को मृत घोषित करने के बाद भी उसकी पत्नी रामप्यारी को यकीन नहीं हुआ कि उसके पति की मौत हो गई है।
woman dead husband took away ramdevra temple in bikaner

वह उसके मृत शरीर को लेकर रामदेवरा चली गई। उसे आस थी कि वहां बाबा के दरबार में जाने से उसके पति की सांसें लौट आएंगी लेकिन ऎसा नहीं हुआ। आखिर भगवान के आगे हार मानकर महिला ने प्रशासन के सहयोग से पति का दाह संस्कार करवा दिया और चिता को खुद ही मुखाग्नि दी ।

यह है मामला
हरियाणा की मूल निवासी व हाल बीकानेर केसमतानगर निवासी रामप्यारी का पति राजसिंह (45) पिछले 13 साल से बीमार चल रहा था। वह पिछले कई दिनों से पीबीएम के टीबी अस्पताल में भर्ती था, जहां सोमवार दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई, लेकिन उसे अपने पति की मौत पर यकीन नहीं हुआ और एम्बुलेंस किराए पर लेकर उसके मृत शरीर को रामदेवरा ले गई।

महिला मंदिर में धोक लगाने चली गई। इस बीच एम्बुलेंस के चालक को पता चला कि यहां महिला का घर नहीं है वह तो मंदिर में धोक गलाने आई है। वह परेशान हो गया कि महिला व शव को कहां छोड़े। रात करीब दो बजे वह वापस बीकानेर आ गया। महिला रातभर शव के साथ पीबीएम के आगे एम्बुलेंस में बैठी रही।

पहले बच्चों और अब पति ने छोड़ा साथ
रामप्यारी के भरा-पूरा परिवार था। उसके दो बेटे व दो बेटियां थी। 10 साल पहले चारों बच्चे एक के बाद एक भगवान को प्यारे हो गए। उसका पति भी बीमार रहता था। सोमवार को वह भी साथ छोड़ गया।

अब जी कर क्या करूंगी
रामप्यारी की आंखों से आंसू सूख गए है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वह रूंध गले से कहती है बाबूजी अब मैं भी जी कर क्या करूंगी। मेरा सब कुछ भगवान ने छीन लिया। राज मेरा बहुत ख्याल रखता था।

15 साल पहले बीमार पड़ती तो चार महीने तक इसने खूब सेवा की मेरी। मरे बच्चों की मौत के बाद वह मुझे हमेशा कहता था चिंता मत कर तुझे छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।

वह बताती है कि पिछले आठ सालों से बाबा रादेव के धोक लगाने पैदल जाती हूं। इतना कुछ करने के बावजूद भगवान ने मरा सब कुछ छीन लिया।

साल्टलेक।सड़क पर बिखरी चांदी की गेंदें, टूट पड़े लोग!

साल्टलेक। साल्टलेक के सिटी सेंटर और महकमा अस्पताल के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे डीडी व सीडी ब्लॉक के बीच लगभग एक किलोमीटर के दायरे में रास्ते पर बिखरे पड़े चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल बटोरने के लिए लोगों में होड़ मच गई।

चांदी समझ कर बड़ी संख्या में लोगों ने उसे बटोरना शुरू कर दिया। लोगों की भारी भीड़ की वजह से रास्तों को बन्द कर देना पड़ा। साल्टलेक में ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को हटाने के बाद गाडियों की आवाजाही सामान्य हुई।

silver balls spread all over kolkata roads, people dying to pick them up


सूत्रों के अनुसार डीडी तथा सीडी ब्लॉक के बीच लगभग एक किलोमीटर के दायरे में रास्ते पर चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल बिखरे थे। उन्हें चांदी के समझकर लोग बटोरने में जुट गए। कुछ लोगों का कहना था कि आसमान से चांदी की बारिश हुई है।

इसकी सूचना मिलते ही साल्टलेक के उत्तर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। रास्ते पर से लोगों को हटाया गया। बाद में वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।

पुलिस ने लोगों के यहां से चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल को जब्त कर लिया। पुलिस ने बालों को जांच के लिए भेज दिया है। पता लगाया जा रहा है कि चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल जैसी चीज क्या है? कुछ लोगों का कहना है कि किसी वाहन से गिरकर ये बॉल रास्ते पर बिखर गए।

इनका कहना है

पता लगाया जा रहा है कि चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल रास्ते पर कैसे बिखर गए? ये कहां से आए? मैंने खुद हाथ में लेकर उसे देखा। छोटे-छोटे बॉल काफी कड़े हैं। चांदी इतनी सख्त नहीं हो सकती। बहरहाल इसकी जांच की जा रही है। -देबाशीष धर, एडीसीपी, साल्टलेक कमिश्नरेट
-  

मंगलवार, 29 जुलाई 2014

बाड़मेर दुर्गादास जयंती पर होगा भव्य समारोह::

बाड़मेर दुर्गादास जयंती पर होगा भव्य समारोह::


बाड़मेर त्याग व बलिदान की अनोखी मिसाल वीरवर दुर्गादास राठौर की जयंती पर आगामी 13 अगस्त 2014 को जिला मुख्यालय पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा।
वीरवर दुर्गादास राठौर स्मृति समारोह समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले इस समारोह में भारत वर्ष के लब्ध प्रतिष्ठित लोग व बाड़मेर जैसलमेर के स्वजातीय बंधू बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
समारोह में समाज के सभी सक्रीय संगठनो का पूर्ण योगदान रहेगा।

बाड़मेर में बनेगा महात्मा ईसर दास का भव्य स्मारक

मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर मिला सुकून:लखावत

-महात्मा ईसरदास की 556 वीं जयंती पर भक्तिमय हुआ भादरेश
-राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने लगाई धोक
-बाड़मेर में बनेगा महात्मा ईसर दास का भव्य स्मारक
राजस्थान सदियो से वीरो की धरती के रूप मे जाना जाता है। उसके साथ पश्चिमी राजस्थान देवताओ के लिए विख्यात है इस धरती मे कई देवियो ने जन्म लिया उसके साथ इस क्षेत्र मे ऐसे कवि हुए जिन्हे साक्षात भगवान भी प्रश्न होकर अपना दर्शन देते थे। ऐसे ही एक महान कवि व संत हुए महात्मा ईसरदास जिनके कई ग्रंथ आज भी देश मे प्रच्चलित है। मंगलवार को उनकी जन्म भुमि भादरेश गांव मे 556 वीं जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया । मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव समारोह के भक्तिमय में माहौल में भक्तो का उत्साह नजर आया। सुबह भगवती आई श्री लक्ष्मी माँ के सानिध्य में हवन के साथ कार्यक्रम के आगाज के बाद दिनभर पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने धोक लगाकर मन्नते मांगी। मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने कहा मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर सुकून मिला। भादरेस की धरा धन्य है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुई राजस्थान धरोहर सरक्षंण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण की पहली बैठक मे बाड़मेर से महात्मा ईसरदास के लिए (पेनोरमा) दर्शनीय स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है जिसको जल्द ही मुर्त रूप दिया जायेगा। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा ईसरदास के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। और विधायक ने महात्मा ईसरदास मंदिर के लिए विधायक कोटे से दस लाख रूपए देने की भी घोषणा की जिसके बाद भादरेश गांव के ग्रामीणो ने विधायक का आभार जताया। सौराष्ट्र विश्व विद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.अम्बादान रोहडि़या ने सम्बोधित करते हुए कहा की भादरेश गांव मे इस महान संत के जीवन परिचय को जीवित रखने के लिए जिस तरह का आयोजन हुआ है वो तारीफ ए काबिल है महात्मा ईसरदास न केवल पश्चिमी राजस्थान मे पूजे जाते है बल्कि इन्हे गुजरात मे भगवान की तरह पूजा जाता है। क्योकि सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतिक की छवि होने के कारण हिन्दूओ के साथ मुस्लिम भी इन्हे देवता मानते है। कार्यक्रम मे विधायक मेवाराम जैन,आयकर आयुक्त करणीदान देथा,डॉ.गुलाबसिंह,सौराष्ट्र वि·ाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.अम्बादान रोहडि़या,मुरारदान गुंगा,अक्षयदान बारहठ,भीखदान,प्रेमदान देथा सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमर दान लालसा ने किया।

औरंगाबाद। 28 कांवडियों को ट्रक ने रौंदा, 10 की मौत

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 10 कांवडियों की मौत हो गई तथा 18 घायल हो गए।
10 kanwarias pilgrims killed in Aurangabad

पुलिस ने यहां बताया कि झारखंड़ के देवघर से जलाभिषेक करके बस से लौट रहे कांवडिये मुफसिल थाना क्षेत्र में बाई पास फार्म के निकट सड़क किनारे सो रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

दुर्घटना में चार महिलाओं समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को सदर अस्पाल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। हादसे के शिकार लोग रोहतास जिले के अपूही गोला थाना क्षेत्र केरहने वाले थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। - 

हिसार।ननिहाल आई विवाहिता को उठा ले गए दरिंदे, गैंगरेप

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के घघाला गांव में अपने ननिहाल आई एक विवाहिता का तीन युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप किया।
married woman gangraped in haryana

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के सादपुरा गांव में ब्याही महिला घघाला गांव अपने ननिहाल आई हुई थी। शनिवार देर रात वह शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव का रमेश और उसके दो साथियो ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर सुनसान जगह ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाद में वे उसे एक होटल में ले गए और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला किसी तरह उनके चुगंल से भागकर घर पहुंची और मामले के बारे में परिजनों को बताया।

थाना प्रभारी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि सोमवार को मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -  

चित्तौडगढ़। देवर ने लूटी भाभी की अस्मत, पति ने छोड़ा

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में एक विवाहिता के अपहरण और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का ऎसा मामला सामने आया है जिसमें विवाहिता को उसके पति व सभी ससुरालजनों ने भी दोषी बताते हुए उसकी जमकर पिटाई कर उसका तिरस्कार कर दिया।
bhabhi raped by brother in law in chittorgarh rajasthan

जिले की चंदेरिया थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम घोसुंडा निवासी बाईस वर्षीया विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष सोमवार को अपने मामा के साथ उपस्थित होकर परिवाद दिया।

पीडिता ने बताया कि उसका पति यहां से सैकडों किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में आईस्क्रीम की लारी लगाता है। उसके साथ उसकी भुआ सास का लड़का जिले के कन्नौज निवासी रतनलाल भी वहीं काम करता है।

गत 15 जुलाई को घोसुंडा उसके घर आया और उसे अपने साथ यह कहकर ले गया कि उसके पति ने उसे बुलाया है।

देवर था इसी वजह से वह विश्वास कर अपने ससुर को बता उसके साथ चली गई। पीडिता ने बताया कि रतनलाल शंभूपुरा ले गया व वहां से बस में बिठाकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद ले गया।

वहां उसके सगे भाई के मकान पर रखा, इसका भाई भी वहां आईस्क्रीम बेचता है। वहां रतनलाल ने उसे बंधक बना अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन दिन तक हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा के जिलाध्यक्षों की घोषणा 3 अगस्त को

जयपुर। भाजपा के जिलाध्यक्षों की घोषणा 3 अगस्त को होने की संभावना हैं। जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्षों को नियुक्ति की सूची तैयार है, बस घोषणा का इंतजार है। rajasthan bjp new districts president list ready
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य पदाधिकारियों से मिलकर पहले ही नामों को अंतिम रूप दे चुके हैं।

पार्टी सूत्रों की मानें तो जयपुर शहर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र भार्गव का बदला जाना तय है। माना जा रहा है कि इस पद पर वैश्य समाज के किसी नेता को नियुक्ति दी जाएगी। जबकि जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा को बरकरार रखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार इस बार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में विधायकों की राय को महत्व दिया गया है। जहां पर संगठन में प्रभावी नेता नहीं है वहां विधायक को भी जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है।

बड़े पदों पर नियुक्ति बाद में
प्रदेश भाजपा में संगठन महामंत्री की नियुक्ति को लेकर लम्बे समय से अटकलों का दौर चल रहा है, लेकिन संगठन महामंत्री और हाल ही में कप्तान सिंह सोलंकी को राज्यपाल बनाए जाने के बाद रिक्त हुए प्रदेश प्रभारी के पदों पर नियुक्तियां भी बाद में होंगी।

प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को मंत्रिमंडल में शामिल कर उनकी जगह नया प्रदेशाध्यक्ष बनाने की चर्चाएं भी चल रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

इस्लामिक स्टेट: आतंकियों को नहीं मिल रही दुल्हनें, खोला "मैरिज ब्यूरो" -



बैरूत। इराक और सीरिया में सक्रिय आईएसआईएस आतंकी ग्रुप ने अपने लड़ाकों के लिए इस्लामिक स्टेट में मैरिज ब्यूरो खोला है। यह वही इस्लामिक स्टेट है जो कि अश्लीलता फैलाने पर सार्वजनिक तौर पर पत्थर मारने की सजा देने की वकालत करता है। आईएस मैरिज ब्यूरो के माध्यम से अपने आतंकियों के लिए दुल्हनें ढूंढेगाॉ, जो महिलाएं सीरिया और इराक में आतंकियों के क्षेत्र में इनसे शादी करना चाहती हैं, वह मैरिज ब्यूरो आकर अपनी इच्छा जाहिर कर सकती है।
Islamic State opens ‘marriage bureau’ for its jihadist fighters
एक मानवअधिकार संगठन से जुड़े सूत्र ने बताया कि आतंकी अपने ग्रुप का दफ्तर नोर्थन सीरिया के अलेप्पो राज्य के अनबाब शहर से चला रहे हैं। और इन्होंने उन महिलाओं के लिए मैरिज ब्यूरो खोला है, जो कुंवारी या तलाकशुदा हैं और आतंकियों से शादी करना चाहती हैं। ब्रिटेन की एक मॉनिटरिंग संस्था का कहना है कि जिस महिला को आतंकियों से शादी करने में रूचि है, वह अपना नाम और पता मैरिज ब्यूरो में दे जाए और आतंकी उसके घर जाकर अपने आप संपर्क करेंगे और उससे आधिकारिक तौर पर शादी करने की बात करेंगे।

इतना ही नहीं इन आतंकियों को शादी के बाद हनीमून टूर पर भी भेजा जा रहा है। इन्हें अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में दूसरे हिस्सों में घुमाने ले जाया जाता है। सप्ताह में दो बार जाने वाले टूर में इन आतंकियों को सीरिया के राका से इराक के अनबार लेकर जाती है। टूर पर ले जाने वाली बस पर चारों ओर काले झंडे लगे होते हैं और उनके ही गाने चल रहे होते हैं।

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, आतंकी लश्कर का सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आला सदस्य को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर युवकों का मन बदलकर उन्हें भर्ती करने और देशभर में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने में शामिल रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि अब्दुल सुभान को पिछले सप्ताह सराय काले खां बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान उसने राजस्थान, हरियाणा तथा बिहार के युवकों की सोच बदलकर उन्हें प्रभावित करने के बारे में खुलासा किया।दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, आतंकी लश्कर का सदस्य गिरफ्तार
उसका नाम हरियाणा के मेवात जिले के रहने वाले दो आरोपियों मोहम्मद शाहिद और कारी राशिद से पूछताछ के दौरान सामने आया था। सूत्रों ने बताया कि इन दोनों ने बताया कि सुभान लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से भर्ती करता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक तलाश शुरू कर दी गयी। सूत्रों ने कहा कि कडिय़ों को जोड़ा गया और पता चला कि 2013 में लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान के आतंकवादी ने राजस्थान और हरियाणा के कुछ फोन नंबरों पर बात की थी और राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश पर बातचीत का पता चला।

इन नंबर से बात करने वाला शख्स लगातार दिल्ली आता रहता था जिसके बाद सघन तलाशी अभियान छेड़ा गया और मेवात जिले के गुमत बिहारी गांव के 42 वर्षीय सुभान की गिरफ्तारी की जा सकी। उसकी गिरफ्तारी और पूछताछ से दिल्ली पुलिस तथा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली और आसपास के इलाकों तथा देश के अन्य हिस्सों में हमले करने की लश्कर-ए-तैयबा की साजिश का खुलासा करने में मदद मिली।

मुस्लमान ने की तीर्थों के तीर्थ की खोज जानें कैसे

अमरनाथ हिन्दी के दो शब्द अमर अर्थात अनश्वर और नाथ अर्थात भगवान को जोडने से बनता है। हिन्दू धर्म के प्रमुख तीर्थों में से एक अमरनाथ यात्रा है। अमरनाथ को तीर्थों का तीर्थ भी कहा जाता है। इस गुफा में भगवान शंकर ने मां पार्वती को अमर कथा सुनाई थी। भगवान शिव का प्रकृति द्वारा रचित हिमशिवलिंग में प्रकट होना अपने में ही एक आश्चर्य है। अमरनाथ गुफा में बर्फ के शिवलिंग के साथ मां पार्वती और श्री गणेश का भी बर्फ से प्राकृतिक स्वरुप बनता है। प्राकृतिक रूप से निर्मित हिमलिंग के दर्शन कर भक्तों का जीवन सफल हो जाता है।मुस्लमान ने की तीर्थों के तीर्थ की खोज जानें कैसे
श्री अमरनाथ की गुफा में हिम द्वारा ही श्री गणेश पीठ तथा एक पार्वती पीठ भी बनता है। यह पार्वती पीठ 51 शक्तिपीठों में से एक हैं। इस स्थान पर भगवती सती का कण्ठ भाग गिरा था। श्री अमरनाथ की पावन गुफा के नीचे अमरगंगा में स्नान करके गुफा में दर्शन के लिए जाते हैं। गुफा के पास एक स्थान पर सफेद भस्म जैसी मिट्टी निकलती हैं। यात्री इसको अपने शरीर पर लगाकर श्री अमरनाथ के दर्शन करते हैं तथा प्रसाद रूप में घर को भी लाते हैं।

इस गुफा में जहां-तहां बूंद-बूंद करके जल टपकता रहता है। कहा जाता है कि श्री अमर नाथ गुफा के ऊपर पर्वत पर श्री राम कुण्ड है। धरती की जन्नत कहलाने वाले कश्मीर की बर्फिली वादियों में श्री अमरनाथ जी की गुफा समुद्र सतह से 12729 फीट की ऊंचाई पर, पर्वतों के मध्य, 60 फीट लंबी, 30 फीट के करीब चैड़ी तथा 15 फीट ऊंची, प्रकृति निर्मित गुफा है।

इस पावन गुफा की खोज एक मुस्लमान गडरिए ने की थी। बूटा मलिक बहुत ही नेक और दयालु इंसान था। एक दिन भेड़ों को चराते-चराते बहुत दूर निकल गया और जंगल में पंहुच गया वहां उसकी भेंट एक साधु के साथ हुई। साधु ने उसे कोयले से भरी एक कांगड़ी दे दी। घर पंहुच कर बूटा ने कोयले के स्थान पर सोना पाया वह बहुत हैरान हो गया। वह उल्टे पांव वापिस साधु को धन्यवाद करने लौट पड़ा परंतु उस जगह साधु को न पाकर उसके स्थान पर एक विशाल गुफा को देखा। उसी दिन से यह स्थान एक तीर्थ बन गया।

अमरनाथ गुफा इतनी ऊंची होने के कारण यहां ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम होती है। तब भी भक्त बड़ी श्रद्धा से शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आते है। हांलांकि यहां घोड़े, खच्चर की सुविधा उपलब्ध है पर फिर भी श्रद्धालुओं को कुछ रास्ता पहलगाम से पैदल तय करना पड़ता है। 1947 से पहले तक केवल चार-पांच हजार श्रद्धालु ही इस यात्रा में भाग लेते थे। बाद में सरकारी सुविधाओं और यातायात के साधनों के विकास से यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी।

सोमवार, 28 जुलाई 2014

बिस्किट कारोबारी की बहू की चाकू से गोद कर हत्या, अंगुली काटकर ले गए हत्यारे



कानपुर। कानपुर में एक बिस्किट निर्माता कंपनी के मालिक की बहू ज्योती (25) की हत्या की कर दी गई। हादसा रविवार की रात 12 बजे नबाबगंज इलाके में हुआ। हत्यारों ने पहले महिला का अपहरण किया, फिर बड़ी बेरहमी से 17 बार चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी, हत्यारे मृतका की अंगुली काट कर भी ले गए जिसमें उसने हीरे की अंगूठी भी पहन हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है।
Biscuit company owner daughter in law killed

पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका ज्योति के शरीर पर करीब डेढ़ दर्जन घाव मिले हैं। चाकू से गोदने केचार निशान पेट पर, चार निशान गर्दन पर, दो सिर के पिछले हिस्से में, चार पैर पर और दो कमर के पास मिले हैं। जिस अंगुली में ज्योती ने डायमंड की अंगूठी पहनी हुई थी बदमाश उसे भी काट कर ले गए । अंगूठी भी गायब है। ज्योति के शरीर से कोई अन्य गहना गायब नहीं हुआ है। उसका महंगा मोबाइल भी कार में ही पड़ा मिला। हत्या के इस मामले में पुलिस ने इस ककरीब एक दर्जन लोगों को पकड़ा पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस इन लोगों से किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग में हुई हत्‍या का मामला मान कर चल रही है।


घटनाक्रम मे मुताबिक स्वाति बिस्किट कंपनी के मालिक ओमप्रकाश के बेटे पीयूष श्यामदशानी (27) अपनी पत्नी ज्योति (25) के साथ कार से घर लौट रहे थे। नवाबगंज इलाके के पास रात करीब 12 बजे चार बाइक पर सवार आठ अज्ञात बदमाशों ने उन्‍हें रोका। पीयूष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसको जम कर मारा पिटा । इसके बाद बदमाश ज्‍योति को उनकी ही कार में अगवा करके फरार हो गए। चार बदमाश उनको कार में अगवा करके चले गए और बाकी चार बाइक से कार के पीछे चलते रहे।

पीयूष ने घटना की जानकारी परिजनों को दी । परिजनों तुरंत घटना के बारे पुलिस को बताया । इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने रात करीब दो बजे पनकी इलाके में कार बरामद करली। कार के अंदर ज्‍योति का शव पड़ा लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था । पुलिस को जब बारह बजे ज्योति के अगवा होने की जानकारी मिली, तो पुलिस ने ज्योती के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया मोबाइल ऑन था। इस वजह से पुलिस को लगातार ज्योति का लोकेशन का पता चलता रहा । हालांकि पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि इसके बावजूद उसे ज्योति तक पहुंचने में दो घंटे कैसे लग गए ।

मृतका के ससुर कानपुर के नामी उद्योगपतियों में शामिल हैंं। दादानगर में उनकी बिस्किट बनाने की चार और कानपुर देहात के रनिया में दो फैक्ट्रियां हैं। वह स्वाति ब्रांड का बिस्किट बनाते हैं। उनकी कंपनी ठेके पर पारले-जी के लिए भी बिस्किट बनाती है। पीयूष और ज्योती की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। ज्योति जबलपुर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली थी। वारदात से पहले रविवार रात को होटल में डीनर के दौरान पीयूष और उसकी पत्नी के बीच बहस हुई थी। होटल से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद ज्योति भागकर हीरो शोरूम के पीछे अंधेरे में छिप गई थी। ज्योति रात में लांग ड्राइव पर जाने की जिद कर रही थी। इसको लेकर पीयूष ने मना कर दिया था।

फेसबुक पर दोस्त बने इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से किया रेप



इंदौर। इंदौर पुलिस ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट को 23 वर्षीय सॉफ्ट वेयर इंजीनियर की अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने और बाद में बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुजरात के भावनगर के रहने वाले सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट ऋषभ काटोदिया को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
Facebook friends raped, made MMS, blackmailed software engineer
पीडिता ने रविवार को आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत की थी। भंवर कुंआ पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर के मुताबिक पीडिता ने आरोप लगाया था कि ऋषभ पिछले कई माह से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पीडिता ने बताया कि सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के जरिए उसकी ऋषभ से दोस्ती हुई थी। दोस्ती इंदौर में पढ़ाई के दौरान हुई थी। पीडिता ने बताया कि इस साल 4 जनवरी को ऋषभ इंदौर आया था। वह उसे घूमाने के लिए ले गया।

उसने कॉफी ऑफर की,जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। कॉफी पीते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद ऋषभ ने अपने मोबाइल फोन से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। दो महीने बाद ऋषभ ने उसे कॉल किया और वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी। ऋषभ ने पीडिता को वडोदरा आने के लिए कहा,जब पीडिता वहां गई तो ऋषभ ने उससे तीन दिन तक बलात्कार किया।

पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह इंदौर लौटी तो ऋषभ ने अपने मोबाइल फोन से उसकी कुछ तस्वीरें डिलीट कर दी। कुछ वक्त बाद ऋषभ ने उसे कुछ अश्लील फोटोग्राफ्स भेजे। उस पर शादी के लिए दबाव बनाया। जब पीडिता ने शादी करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। एसआई के मुताबिक ऋषभ ने पीडिता के माता-पिता को उसके अश्लील फोटो दिखा दिए।

प्रताडित महिला ने पुलिस को शिकायत की और मुलाकात के लिए रविवार को ऋषभ को इंदौर बुलाया। ऋषभ जैसे ही इंदौर पहुंचा,पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376,354,506 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

-  

ईद-उल-फ़ितर मुसलमानों का पवित्र त्योहार

ईद-उल-फ़ितर मुसलमानों का पवित्र त्योहार है। रमज़ान के पूरे महीने में मुसलमान रोज़े रखकर अर्थात भूखे-प्यासे रहकर पूरा महीना अल्लाह की इबादत में गुज़ार देते हैं। इस पूरे महीने को अल्लाह की इबादत में गुज़ार कर जब वे रोज़ों से फ़ारिग हो जाते हैं तो चांद की पहली तारीख़ अर्थात जिस दिन चांद दिखाई देता है, उस रोज़ को छोड़कर दूसरे दिन ईद का त्योहार अर्थात ‘बहुत ख़ुशी का दिन’ मनाया जाता है। इस ख़ुशी के दिन को ईद-उल-फ़ितर कहते हैं।
ईद-उल-फ़ित्‌र का अर्थ


'ईद-उल-फ़ित्‌र' दरअसल दो शब्द हैं। 'ईद' और 'फ़ित्‌र'। असल में 'ईद' के साथ 'फ़ित्‌र' को जोड़े जाने का एक खास मक़सद है। वह मक़सद है रमज़ान में ज़रूरी की गई रुकावटों को ख़त्म करने का ऐलान। साथ ही छोटे-बड़े, अमीर-ग़रीब सबकी ईद हो जाना। यह नहीं कि पैसे वालों ने, साधन-संपन्न लोगों ने रंगारंग, तड़क-भड़क के साथ त्योहार मना लिया व ग़रीब-गुरबा मुंह देखते रह गए। शब्द 'फ़ित्‌र' के मायने चीरने, चाक करने के हैं और ईद-उल-फ़ित्‌र उन तमाम रुकावटों को भी चाक कर देती है, जो रमज़ान में लगा दी गई थीं। जैसे रमज़ान में दिन के समय खाना-पीना व अन्य कई बातों से रोक दिया जाता है। ईद के बाद आप सामान्य दिनों की तरह दिन में खा-पी सकते हैं। 


फ़ितरा


ईद-उल-फ़ित्‌र अथवा 'ईद-उल-फ़ित्र' इस बात का ऐलान है कि अल्लाह की तरफ़ से जो पाबंदियां माहे-रमज़ान में तुम पर लगाई गई थीं, वे अब ख़त्म की जाती हैं। इसी फ़ित्र से 'फ़ितरा' बना है। फ़ित्रा यानी वह रक़म जो खाते-पीते, साधन संपन्न घरानों के लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को देते हैं। ईद की नमाज़ से पहले इसका अदा करना जरूरी होता है। इस तरह अमीर के साथ ही ग़रीब की, साधन संपन्न के साथ साधनविहीन की ईद भी मन जाती है। असल में ईद से पहले यानी रमजान में ज़कात अदा करने की परंपरा है। यह ज़कात भी ग़रीबों, बेवाओं व यतीमों को दी जाती है। इसके साथ फ़ित्रे की रक़म भी उन्हीं का हिस्सा है। इस सबके पीछे सोच यही है कि ईद के दिन कोई ख़ाली हाथ न रहे, क्योंकि यह खुशी का दिन है। 







कैसे मनाते हैं?



ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मुसलमान किसी पाक साफ़ जगह पर जिसे 'ईदगाह' कहते हैं, वहाँ इकट्ठे होकर दो रक्आत नमाज़ शुक्राने की अदा करते हैं। 'ए अल्लाह, आपका शुक्रिया कि आपने हमारी इबादत कबूल की।' इसके शुक्राने में हम दो रक्आत ईद की नमाज़ पढ़ रहे हैं। आप इसे क़बूल भी करें। ईद की नमाज़ का हुक्म भी अल्लाह तआला की तरफ से है। ईदगाह में नमाज़ पढ़ने के लिए जाने से मुसलमान लोग 'फ़ितरा' अर्थात 'जान व माल का सदक़ा' जो हर मुसलमान पर फ़र्ज होता है, वह ग़रीबों में बांटा जाता है। सदक़ा अल्लाह ने ग़रीबों की इमदाद का एक तरीक़ा सिखा दिया है। ग़रीब आदमी भी इस इमदाद से साफ़ और नये कपड़े पहनकर और अपना मनपसन्द खाना खाकर अपनी ईद मना सकते हैं। अमीर-ग़रीब एक साथ मिलकर नमाज़ पढ़ सकते हैं।


रोज़ा क्या है?


  रोज़ा
क़ुरान शरीफ़ के शब्दों में 'ए ईमान वालों, हमने तुम पर रोज़े पाक कर दिये हैं, जैसा कि तुमने पिछली उम्मतों (अनुयायियों) पर फ़र्ज किए थे ताकि तुम मुत्तफ़िक़ अर्थात फ़रमाबरदार बन जाओ। यह गिनती के चन्द दिन हैं अगर तुम में से कोई मरीज़ है या सफ़र में है, तो उस वक़्त रोज़े छोड़कर ईद के बाद में अपने रोज़े पूरे कर सकता है। रमज़ान के पूरे महीने में मुस्लिम लोग भूखे-प्यासे रहकर और इन्द्रियों पर नियंत्रण रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। वह शबे-क़द्र की रात को सारी रात जाग कर अल्लाह की इबादत करते हैं।


रमज़ान क्या है?


 
रमज़ान महीने का नाम है, जिस प्रकार हिन्दी महीने चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, सावन, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, अगहन, पौष, माघ, फाल्गुन होते हैं और अंग्रेज़ी महीने जनवरी, फ़रवरी, मार्च, अप्रॅल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर होते हैं । उसी प्रकार, मुस्लिम महीने, मुहर्रम, सफ़र, रबीउल अव्वल, रबीउल आख़िर, जमादी-उल-अव्वल, जमादी-उल-आख़िर, रजब, शाबान, रमज़ान, शव्वाल, ज़िलक़ाद, ज़िलहिज्ज ये बारह महीने आते हैं।


शबे-क़द्र


रमज़ान के महीने में अल्लाह की तरफ़ से हज़रत मोहम्मद साहब सल्लहो अलहै व सल्लम पर क़ुरान शरीफ़ नाज़िल (उतरा) था। इस महीने की बरकत में अल्लाह ने बताया कि इसमें मेरे बंदे मेरी इबादत करें। इस महीने के आख़री दस दिनों में एक रात ऐसी है जिसे शबे-क़द्र कहते हैं। 21, 23, 25, 27, 29 वें में शबे-क़द्र को तलाश करते हैं। यह रात हज़ार महीने की इबादत करने से भी अधिक बेहतर होती है। शबे-क़द्र का अर्थ है, वह रात जिसकी क़द्र की जाए। यह रात जाग कर अल्लाह की इबादत में गुज़ार दी जाती है।


ख़ुशी का दिन


यह ख़ुशी ख़ासतौर से इसलिए भी है कि रमज़ान का महीना जो एक तरह से परीक्षा का महीना है, वह अल्लाह के नेक बंदों ने पूरी अक़ीदत (श्रद्धा), ईमानदारी व लगन से अल्लाह के हुक़्मों पर चलने में गुज़ारा। इस कड़ी आजमाइश के बाद का तोहफ़ा ईद है। पुस्तकों में आया है कि रमज़ान में पूरे रोज़े रखने वाले का तोहफ़ा ईद है। इस दिन अल्लाह की रहमत पूरे जोश पर होती है तथा अपना हुक़्म पूरा करने वाले बंदों को रहमतों की बारिश से भिगो देती है। अल्लाह पाक रमज़ान की इबादतों के बदले अपने नेक बंदों को बख्शे जाने का ऐलान फ़रमा देते हैं। ईद की नमाज़ के जरिए बंदे ख़ुदा का शुक्र अदा करते हैं कि उसने ही हमें रमज़ान का पाक महीना अता किया, फिर उसमें इबादतें करने की तौफ़ीक दी और इसके बाद ईद का तोहफ़ा दिया। तब बंदा अपने माबूद (पूज्य) के दरबार में पहुंचकर उसका शुक्र अदा करता है। सही मायनों में तो ये मन्नतें पूरी होने का दिन है। इन मन्नतों के साथ तो ऊपर वाले के सामने सभी मंगते बनने को तैयार हो जाते हैं। उस रहीमो-करीम (अत्यंत कृपावान) की असीम रहमतों की आस लेकर एक माह तक मुसलसल इम्तिहान देते रहे। कोशिश करते रहे कि उसने जो आदेश दिए हैं उन्हें हर हाल में पूरा करते रहें। चाहे वह रोज़ों की शक्ल में हो, सहरी या इफ़्तार की शक्ल में। तरावीह की शक्ल में या जकात-फ़ित्रे की शक्ल में। इन मंगतों ने अपनी हिम्मत के मुताबिक अमल किया, अब ईद के दिन सारे संसार का पालनहार उनको नवाजेगा। 

हरियाली तीज : शिव-पार्वती का त्योहार सावन और तीज







सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के रूप में राजस्थान और मध्यप्रदेश खासतौर पर मालवांचल की महिलाएँ बहुत श्रद्धा और उत्साह से मनाती हैं। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव हमारे सर्वप्रिय पौराणिक युगल शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

तीज का महत्व : दो महत्वपूर्ण तथ्य इस त्योहार को महत्ता प्रदान करते हैं। पहला शिव-पार्वती से जुड़ी कथा और दूसरा जब तपती गर्मी से रिमझिम फुहारें राहत देती हैं और चारों ओर हरियाली छा जाती है। यदि तीज के दिन बारिश हो रही है तब यह दिन और भी विशेष हो जाता है।

जैसे मानसून आने पर मोर नृत्य कर खुशी प्रदर्शित करते हैं, उसी प्रकार महिलाएँ भी बारिश में झूले झूलती हैं, नृत्य करती हैं और खुशियाँ मनाती हैं। तीज के बारे में हिन्दू कथा है कि सावन में कई सौ सालों बाद शिव से पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। पार्वतीजी के 108वें जन्म में शिवजी उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न हुए और पार्वतीजी की अपार भक्ति को जानकर उन्हें अपनी पत्नी की तरह स्वीकार किया।



ND

महिला होने का गर्व : तीज का त्योहार वास्तव में महिलाओं को सच्चा आनंद देता है। इस दिन वे रंग-बिरंगे कपड़े, लकदक करते गहने पहन दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। आज कल तो कुछ विशेष नजर आने की चाह में ब्यूटी पार्लर जाना एक आम बात हो गई है। नवविवाहिताएँ इस दिन अपने शादी का जोड़ा भी चाव से पहनती हैं। वैसे तीज के मुख्य रंग गुलाबी, लाल और हरा है। तीज पर हाथ-पैरों में मेहँदी भी जरूर लगाई जाती है।

वट वृक्ष का महत्व : एक समय महत्वपूर्ण परंपरा है वट वृक्ष के पूजन की। इसकी लटकती शाखों के कारण यह वृक्ष विशेष सौभाग्यशाली माना गया है। औरतें वट वृक्ष पर झूला बाँधती हैं और बारिश की फुहारों में भीगते-नाचते गाते हुए तीज मनाती हैं।

तीज के रीति-रिवाज :-
- पार्वतीजी का आशीष पाने के लिए महिलाएँ कई रीति-रिवाजों का पालन करती हैं। विवाहित महिलाएँ अपने मायके जाकर ये त्योहार मनाती हैं।

- जिन लड़कियों की सगाई हो जाती है, उन्हें अपने होने वाले सास-ससुर से सिंजारा मिलता है। इसमें मेहँदी, लाख की चूड़ियाँ, कपड़े (लहरिया), मिठाई विशेषकर घेवर शामिल होता है।

- विवाहित महिलाओं को भी अपने पति, रिश्तेदारों एवं सास-ससुर के उपहार मिलते हैं। इस दिन महिलाएँ उपवास रखती हैं।

- आकर्षक तरीके से सभी माँ पार्वती की प्रतिमा मध्य में रख आसपास महिलाएँ इकट्ठा होकर देवी पार्वती की पूजा करती हैं। विभिन्न गीत गाए जाते हैं।

एसएचओ को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, पुलिसकर्मी हुए फरार -

पाली। पाली जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को शिवपुरा थाना प्रभारी को 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी थाना प्रभारी राजू राम ने सुमेरपुर सीट से 2013 विधानसभा का चुनाव लड़ चुके बसपा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार से रिश्वत ली थी।
shivpura sho raju ram arrested for taking bribe in pali


आरोपी ने मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देकर घूस मांगी थी। एसीबी मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एसीबी के आने की भनक लगते ही थाने में मौजूद पुलिस कर्मी भाग छूटे।

पाली एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को नरेन्द्र और उसके दोस्तों को थाना प्रभारी राजू राम ने पकड़ा था। इसके बाद राजू राम ने मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी दी और ऎसा न करने के बदले एक लाख रूपए मांगे। नरेन्द्र ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही तो थानाधिकारी ने 51-51 हजार के दो चैक रख लिए।

नरेन्द्र ने मामले की शिकायत एसीबी में की। शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नरेन्द्र ने थानाधिकारी राजू राम को 35 हजार रूपये दिए, इशारा पाकर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए राजू राम की पैंट से रकम जब्त कर ली। वहीं आरोपी की निशानदेही से 51-51 हजार के दोनों चैक भी बरामद कर लिए।

थाना छोड़ भागे पुलिसकर्मी
शिवपुरा थाने के पुलिसकर्मियों को जैसे ही एसीबी टीम की कार्रवाई की जानकारी मिली। दो महिला पुलिस कर्मियों को छोड़कर सभी कर्मचारी भाग छूटे। बताया जाता है कि थाना कर्मी इस घटना में शामिल नहीं थे।

लेकिन थाने से उनका भाग निकलना चर्चा का विषय बन गया। वहीं पीडित नरेन्द्र 2013 विधानसभा चुनावों में सुमेरपुर सीट से बसपा का चुनाव लड़ चुका है। चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। -  

बाड़मेर हिंदी का राष्ट्रिय स्वरुप राजस्थानी की मान्यता के बिना संभव नहीं। .... कविया


हिंदी का राष्ट्रिय स्वरुप राजस्थानी की मान्यता के बिना संभव नहीं। .... कविया

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संस्थापक लक्ष्मण दान कविया ने कहा की हिंदी को राष्ट्रिय दर्जा राजस्थानी भाषा को मान्यता के बिना संभव नहीं। राजस्थानी भाषा का हम अपना भाषाई अधिकार लेके रहेंगे। कविया सोमवार को बाड़मेर में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वाका स्थानीय डाक बंगलो में आयोजित जिला स्तरीय सम्मलेन को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की हिंदी का इतिहास दौ सौ साल का हे जबकि राजस्थानी भाषा मुग़ल काल के समय से समृद्ध भाषा हैं ,उन्होंने कहा की बड़ी पीड़ा हे की छोटी बहन को सिरमौर कर दिया बड़ी बहन को बेघर ,उन्होंने कहा अब राजस्थानी जाग उठा हैं। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाकर हम अपने हक़ किसी और को छीनने नहीं देंगे ,उन्होंने कहा की बाहरी हिंदी भाषी प्रांतो से आये अधिकारीगण राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलाने में अड़ंगे दाल रहे हैं ,उन्होंने साफ़ कहा की अब राजस्थान का युवा अपनी मातृ भाषा का जीवन के विकास में महत्त्व को अच्छी तरह समझ गया हैं ,अब मान्यता के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे ,उन्होंने कहा की सरकार ने बन्दुक की नौक पर बोडो को मान्यता दी ,अगर सरकार बन्दुक की भाषा समझती हे तो हम उसके लिए तैयार हैं ,.सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद देवी सिंह चौधरी ने कहा की राजस्थानी भाषा के समृद्ध साहित्य और इतिहास को आम लोगो और नयी पीढ़ी के बीच पहुँचाने की आवश्यकता हैं ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा के कई ख्यातिनाम कवि साहित्यकार मालानी की धरा में हुए हैं मगर आज की पीढ़ी इससे अनजान हैं , सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता के आंदोलन की लौ अब बढ़ चुकी हैं ,उन्होंने कहा की सरकार को आगे आकर भोजपुरी और राजस्थानी को मान्यता दे देनी चाहिए ,इस अवसर पर सोनाराम बेनीवाल ,मूलाराम भाम्भू ,रिडमल सिंह दांता ,इन्द्र प्रकाश पुरोहित , डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,डॉ हरपाल राव ,महेश दादानी ,दुरजन सिंह गड़ीसर ने भी सम्बोधित किया ,इससे पूर्व संस्थापक लक्ष्मण का स्वागत और सम्मान किया गया ,सम्मलेन में हिन्दू सिंह तामलोर ,भोम सिंह बलाई ,रमेश सिंह इन्दा ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,काबुल खान ,खेतमल तातेड ,मुबारक खान ,जगदीश पुरोहित ,सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपश्थित थे ,कार्यक्रम सञ्चालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया ,

मां के साथ घूम रही थी, कार में अपहरण कर लिया

जोधपुर। चौपासनी रोड पर प्रथम पुलिया के पास शुक्रवार देर रात चार युवकों ने एक युवती का उसकी मां के सामने से कार में अपहरण कर लिया। मां की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर पौन घंटे बाद मण्डोर नाके पर कार पकड़ ली और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।Mother was dating, kidnapped in car
प्रतापनगर थानाधिकारी भंवरलाल पटेल के अनुसार प्रथम पुलिया के पास रहने वाली 22 वर्षीय बी कॉम डिग्रीधारी युवती अपनी मां व पड़ोसी के साथ रात साढ़े ग्यारह बजे वॉक कर रही थी। वह अपनी मां से कुछ आगे चल रही थी। घर से पांच सौ मीटर दूरी पर जयपुर नम्बर की एक कार आकर रूकी। उसमें सवार लोगों ने युवती को जबरन अंदर डाला और फरार हो गए। यह देख उसकी मां चिल्लाई और विरोध किया, लेकिन तब तक कार गायब हो गई। मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही कार के नम्बर भी बताया। इस आधार पर तुरन्त ही शहरभर में नाकाबंदी करवा दी गई। आधा-पौन घंटे बाद मण्डोर नाके पर पुलिस ने यह कार रोक ली। उसमें सवार चार युवकों को युवती के साथ पकड़ लिया गया। प्रतापनगर थाने से उप निरीक्षक सोमकरण वहां पहुंचे और सभी को थाने लेकर आए।

युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर दौसा में लालसोट थानान्तर्गत डीडवाना निवासी अश्विनी कुमार पुत्र प्रभातीलाल शर्मा, खेमराज पुत्र ईश्वरदास, बबलू शर्मा पुत्र भगवान सहाय तथा बुद्धि प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया। जबकि युवती को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। चारों आरोपी किसी कम्पनी में इवेंट का काम करते हैं। शाम को अदालत में पेश करने पर चारों युवकों को जेल भेज दिया गया।

बच्चों का पिता फिर भी शादी करना चाहता था युवती से

पुलिस ने बताया कि आरोपी अश्विनी इस युवती से परिचित है। वे फोन पर बात भी करते रहते हैं। शादी-शुदा व बच्चों का पिता होने के बावजूद अश्विनी उससे शादी करना चाहता था, जबकि युवती इसके खिलाफ थी। वह अपने तीन मित्रों के साथ शुक्रवार को परिचित की कार लेकर यहां आया था।

13 साल की गर्लफ्रेंड ने पहले नसें काटी और फिर...



जोधपुर। जोधपुर शहर के रातानाडा केसर बाग क्षेत्र निवासी नाबालिग प्रेमी जोड़ा शनिवार आधी रात के बाद आत्महत्या के इरादे से गुलाब सागर पहुंचा। तेरह साल की किशोरी हाथ की नस काटने के बाद पानी में कूद गई, लेकिन किशोर ठिठक गया। दोनो के मित्रों की सूचना पर परिजन गुलाब सागर पहुंचे और किशोर को पकड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद रविवार अपराह्न किशोरी का शव पानी से बाहर निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार लोको हरिजन बस्ती में केसर बाग स्थित ननिहाल में रह रही तेरह वर्षीय किशोरी अपने पड़ोस में रहने वाले 15 साल के किशोर के साथ शनिवार रात करीब एक बजे घर से निकली।

बाहर आने के बाद किशोर ने अपने दो मित्रों को बाइक लेकर बुलाया। उसके आग्रह पर दोनों मित्रों ने युगल को गुलाब सागर के पास गली में छोड़ा और घर वापस आ गए। इसी बीच, दोनों नाबालिग प्रेमियों के गायब होने का पता लगने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने उन्हें गुलाब सागर छोड़कर आने की जानकारी दी।
13 years old girl jumped into lake in jodhpur
परिजन गुलाब सागर पहुंचे तो किशोर गुलाब सागर के किनारे खड़ा मिल गया। उसने किशोरी के मामा को बताया कि वह पानी में कूद गई है। परिजनों ने तलाश के प्रयास किए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिली। तड़के चार बजे उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। उजाला होने पर पुलिस ने तलाश शुरू की। गोताखोरों की मदद से अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बालिका का शव बाहर निकाला जा सका। मृतका 9वीं कक्षा की छात्रा थी।

हाथ की नसें काटने का भी प्रयास
पुलिस ने बताया कि पानी में कूदने से पहले बालिका ने किसी ब्लेड से हाथ की नस काटी थी। खून बहने पर किशोर ने अपनी कमीज या बनियान घाव पर बांध दी थी।

साथ में खुदकुशी करना चाहते थे, लेकिन...
एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि आधी रात को एक साथ गुलाब सागर पहुंचना और बालिका के डूबने व किशोर के पीछे हटने से आशंका है कि दोनों आत्महत्या करने ही वहां गए थे। बालिका को छलांग लगाते देख किशोर घबरा गया और वहीं खड़ा रहा। तब तक परिजन वहां आए और उसे पकड़ लिया।

-  

खुलासा: फ्लाइट से आती थी काॅलगर्ल, 5 स्टार होटल में होता था अनैतिक काम

जयपुर. मैरियट होटल में रविवार को अनैतिक काम का भंडाफोड़ करते हुए जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक युवती और दलाल को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है। होटल में अनैतिक काम होने की सूचना एसीपी सांगानेर बाघ सिंह को मिली थी। इसके बाद सांगानेर थाना पुलिस को भी कार्रवाई में साथ लिया गया। पुलिस के अनुसार इस बात की जांच कर रही है कि अनैतिक काम में होटल प्रबंधन का हाथ है या नहीं।
खुलासा: फ्लाइट से आती थी काॅलगर्ल, 5 स्टार होटल में होता था अनैतिक काम
एसीपी मालवीय नगर अशोक चौहान ने बताया कि मुंबई निवासी बीस वर्षीय युवती और राजधानी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी की कार के ड्राइवर हरियाणा निवासी धर्मा (40) को गिरफ्तार किया गया है। एसीपी चौहान ने बताया युवती को 20 जुलाई को इंडिगो फ्लाइट से मुंबई से जयपुर बुलाया गया था। उसे होटल मैरियट के कमरा नंबर 707 में ठहराया गया था। उसे प्रतिदिन के 18 हजार रुपए देना तय किया था। युवती के सूटकेस में 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद हुए है। पूछताछ में धर्मा ने बताया कि मालवीय नगर निवासी साक्षी नाम की महिला ने युवती को बुलाया था। वह ग्राहकों को होटल तक छोडऩे का काम करता था। धर्मा से पुलिस ने होटल का इलेक्ट्रो मैगनेटिक कार्ड बरामद किया है। यह कार्ड उसके पास 20 जुलाई से था।

रविवार, 27 जुलाई 2014

राजस्थानी भाषा समिति के संस्थापक कविया सोमवार को बाड़मेर में लेंगे बैठक



राजस्थानी भाषा समिति के संस्थापक कविया सोमवार को बाड़मेर में लेंगे बैठक

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संस्थापक लक्ष्मण दान कविया अठाईस तारिख को बाड़मेर आयेंगे। इसी दिन समिति की अहम् बैठक लेंगे।
समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति के संस्थापक और राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष आन्दोलन के अग्रणी लक्ष्मण दान कविया सोमवार वार को बाड़मेर आयेंगे। उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए आन्दोलन की रूप रेखा तय की जायेगी वही बाड़मेर में राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा महा उच्च्हब के आयोजन को अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी सभी घटकों के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।बैठक में ब्लॉक के पदाधिकारी भी भाग लेंगे ,बैठक में समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,महेश दादानी ,डॉ लक्ष्मी नारायण ,भंवर लाल जेलिया ,नरेश देव सारण ,भीखदान चरण ,जीतेन्द्र छंगाणी ,आईदान सिंह इन्दा ,गोरधन सिंह जहरीला ,अनिल सुखानी ,फकीरा खान ,बाबू भाई शेख ,महबूब खान ,महेंद्र सिंह तारातरा ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा , भोम सिंह बलाई ,आवड सिंह सोढा ,जीतेन्द्र फुलवरिया सहित कई कार्यकर्ता भाग लेंगे

सहारनपुर दंगे के मामले में 20 गिरफ्तार,देखते ही गोली मारने के आदेश

Saharanpur : 20 arrested for rioting, shoot at sight orders issued

सहारनपुर। सहारनपुर में जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसाग्रस्त इलाके में तनाव जारी है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा की ताजा वारदात सामने नहीं आई है।

30 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

हिंसाग्रस्त इलाके में कर्फ्यू जारी है। रैपिड एक्शन फोर्स की 13 कंपनियों और पीएससी व सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। प्रशासन ने देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों को 30 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। सहारनपुर में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 अन्य घायल हो गए। हिंसा में दो दर्जन वाहन और दुकानें जला दी गई थी।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख का मुआवजा

यूपी सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को 5-5 हजार रूपए की मदद दी जाएगी। सरकार ने हिंसा को लेकर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी सरकार को कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए कहा है। यूपी के खुफिया सूत्रों के मुताबिक स्थानीय अथॉरिटीज को शहर में हिंसा की संभावना के बारे में पता था। इसके बावजूद पुलिस को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल नहीं लाया गया। सूत्रों के मुताबिक हिंसा नियंत्रण से बाहर होने के बाद अतिरिक्त यूनिटें मंगाई गई।

स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है

एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। मिनट दर मिनट हालात सुधर रहे हैं। गत रात कुछ बदमाशों ने ट्यूब जलाने की कोशिश की थी लेकिन उसे नियंत्रित कर लिया गया। गत रात कुछ खास घटित नहीं हुआ। हमने अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया है। सहारनपुर की जिला मजिस्ट्रेट संध्या तिवारी ने रविवार को संकेत दिए कि इलाके में स्थिति सामान्य हो रही है। ताजा हिंसा की कोई वारदात सामने नहीं आई है। छिटपुट आगजनी की घटना जरूर हुई है। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है। शांति समिति की बैठक के बाद कर्फ्यू की समीक्षा की जाएगी। स्थिति पर करीब से नजर रखने के लिए प्रशासन ने यूएवी भी तैनात किए हैं।

भाजपा ने सपा सरकार पर लगाया हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप

भाजपा ने यूपी सरकार पर राजनीतिक लाभ उठाने के लिए हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। सहारनपुर दंगे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपी में सत्ताधारी लोग साम्प्रदायिक तनाव चाहते हैं ताकि वे वोट बैंक की राजनीति कर सकें। अखिलेश यादव की सरकार सभी मोर्चो पर विफल है। हुसैन ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छी सरकार देने में विफल रहे हैं। उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए। हर चीज के लिए भाजपा को दोषी ठहराना,सपा की आदत हो गई है।

कांग्रेस ने कहा,यूपी को टुकड़ों में बांटने का सही वक्त

कांग्रेस ने भी दंगे के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य को छोटे हिस्सों में बांट दिया जाए। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यूपी को हिस्सों में बांट देना चाहिए। इसके लिए यह सही वक्त है। कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर हिंसक झड़प रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यूपी में साम्प्रदायिक हिंसा और असामाजिक तत्वों की कोई जगह नहीं है। अगर विपक्षी दलों ने इसका राजनीतिकरण कोशिश की तो कानून अपना काम करेगा।

जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसा

दंगा शनिवार को उस वक्त शुरू हुआ जब मुस्लिमों को सूचना मिली कि कुतुबशेर इलाके में कथित विवादित स्थल पर सिख समुदाय के लोगों ने निर्माण शुरू कर दिया है। मुस्लिमों ने इसका विरोध किया। मुस्लिम गुरूद्वारे के बाहर एकत्रित हो गए और पथराव किया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। जमीन को लेकर विवाद चार साल पहले शुरू हुआ था।

इलाके में रहने वाले सिख गुरूद्वारे के इलाके को बढ़ाना चाहते थे। इलाके से 200 मीटर दूर रहने वाले मुस्लिमों का कहना है कि स्पॉट के पास पिछले 10 साल से मस्जिद है। मामला कोर्ट में पहुंचा। निचली अदालत ने सिखों के पक्ष में फैसला सुनाया। मुस्लिम समुदाय के सदस्य इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए। हालांकि बाद में केस वापस ले लिया।

  

दहेज की झूठी शिकायत करने वालों को भी होगी सजा!


Shariat courts have no legal sanction and no one is bound to accept a fatwa: Supreme Court

नई दिल्ली। दहेज विरोधी कानून के दुरूपयोग की शिकायतों के चलते केन्द्र सरकार अधिनियम में ऎसे दण्डनीय प्रावधान जोड़ने पर विचार कर रही है जिसमें झूठे आरोप लगाने वालों को सजा मिल सके या उन पर जुर्माना लगाया जा सके। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय दहेज रोकनाथ अधिनियम के मौजूदा प्रावधानों को भी और कड़ा करने पर विचार कर रही है। साथ ही मंत्रालय दहेज की परिभाषा को और विस्तारित करने पर विचार कर रही है।

मंत्रालय के ध्यान में दहेज विरोधी कानून के दुरूपयोग की घटनाएं सामने आई है। कुछ मामलों में महिलाओं ने अन्य कारणों से अपने पति और ससुराल वालों को गलत तरीके से फंसा दिया। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगर आरोप झूठे साबित होते हैं तो मामला बंद होना चाहिए,इसलिए कुछ प्रावधानों में बदलाव करने पर विचार चल रहा है ताकि कानून का दुरूपयोग करने वालों को सजा मिल सके या उन पर जुर्माना लगाया जा सके।

अधिकारी ने बताया कि संशोधनों में दहेज की परिभाषा को और व्यापक किया जाएगा। शादी के संबंध में,शादी के पहले दिए जाने वाले,शादी के वक्त,शादी के बाद कभी भी जैसे शब्दों में बदलाव कर दहेज की परिभाषा को व्यापक बनाया जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि तुरंत राहत के लिए घरेलू हिंसा कानून के प्रावधानों को दहेज विरोधी कानून से जोड़े जाने का भी प्रस्ताव है। शादी में दिए और लिए जाने वाले उपहारों की सूची की जानकारी को अनिवार्य किया जाएगा।

अगर सूची नहीं दी जाती है तो न केवल दुल्हे और दुल्हन बल्कि उनके माता-पिता को भी तीन साल तक की सजा या जुर्माना लग सकता है। अधिकारी ने बताया कि उपहारों की सूची को अनिवार्य किए जाने के बाद इस तरह के दावों पर लगाम लगेगी जिनमें शादी से पहले दिए जाने वाले उपहारों को भी दहेज बता दिया जाता है। इसके अलावा एक नया क्लॉज भी शामिल किया जा सकता है। इसमें असंतुष्ट या खिन्न महिला को यह अवसर मिलेगा कि जहां अपराध हुआ है वहां केस फाइल कर पाए या जहां वह अस्थायी या स्थायी रूप से रहती है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी दहेज रोकथाम अधिनियम 2009 में संशोधन के लिए सिफारिशें की है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि आईपीसी की धारा 498 ए के तहत दर्ज होने वाले मामले में तुरंत गिरफ्तारी ना हो। गिरफ्तारी तभी हो जब जांच अधिकारी संतुष्ट हो जाए। गिरफ्तारी आपराधिक दंड संहिता की धारा 41 के तहत तय मानक के हिसाब से हो। निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने असंतुष्ट पत्नियों की ओर से अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज विरोधी कानून के दुरूपयोग पर गहरी चिंता प्रकट की थी। सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि दहेज विरोधी कानून का उपयोग ससुराल वालों को प्रताडित करने के लिए कि या जा रहा है।

 

बाड़मेर जल चेतना के लिए जाग रहा है हर गाव

 जल चेतना के लिए जाग रहा है हर गाव  



- जिले के बच्चों के लिए ख़ास आयोेजन 
- बचत की बात रैली और चित्रकला से  
बाड़मेर

देश के आने वाले कल का ऑफर कहे जाने वाले बच्चे इन दिनों पानी की बचत पर गंभीर नजर आ रहे है। जिले भर में कई आयोेजनो के माध्यम से मासूम अपनी बात आम जनता के सामने रख रहे है।  अपने मासूम हाथो से जहा बच्चे पानी को लेकर अपनी चिंता को को रंग दे रहे है वही हर गाव मे रैली का आयोेजन कर यही बच्चे गली-गली जल बचाओ का नारा बुलंद कर रहे है और इन सभी का आधार बन रहा हैसरकार का राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म। 
सीसीडीयू
हर गाव से एक विजेता 
जिले के हर गाव मे आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के इन आयोजनो की श्रेणी मे आयोजित की जा रही चित्रकला प्रतियोगिता मे विधलय स्तर पर प्रथम आने वाले विधार्थियो को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है साथ ही इन आयोजनो के समापन पर सभी चित्रो मे से एक सर्वश्रेष्ठ चित्र को जिले का प्रथम पुरुष्कार दिया जायेगा साथ ही उस प्रविष्टि को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा जिनमे से राज्य का सबसे उम्दा चित्र को  जिसे जयपुर मे आयोजित  होने वाले समारोह मे सम्मानित किया जायेगा।  
हर समूह तक चेतना की बात 
 राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म से हर गाव में  पानी की उपलब्धता हो इसके लिए  काम कर रही सरकार इस बात का विशेष ध्यान दे रही है की हर गाव  वाले दिनों में पानी को लेकर शुरू होने  वाले काम में जनता की सक्रीय भागीदारी है। इस लिए हर गाव में गाव चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस चौपाल में गाव वालो से ही इस बात की जानकारी ली जा रही है की गाव में पानी के स्रोत कौन कौन  से है और गाव में मौजूदा पानी के हालत क्या है।  आने वाले दिनों में सदूर  ग्रामीण इलाके तक आम जनता के साथ साथ पशुधन के लिए भी बेहतर पानी की आवश्यकता कैसे पूरी हो इसके लिए सभी  बाते गाव वालो से ही पूछी जा रही है जो है की  हर गाव के लिए आने वाले दिनों में बेहतर योजना को धरा पर उतरा जा पाये। 
प्रभावी निरक्षण बना ख़ास 
इस कार्यकर्म को जनता के बीच पहुचने के साथ साथ इस कार्यकर्म की गुणवत्ता और जन संवाद पर बल दिया जा रह है।राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के अंतर्ग्रत बाड़मेर  380 ग्राम पंचायतो पर किये जा रहे काम की गुणवत्ता और सही मायने में काम की सफलता के लिए पुरे प्रयाश किये जा रहे है।बाड़मेर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ओ पी व्यास द्वारा इस योजना का गहनता से ध्यान दिया जा रहा है साथ ही विभाग के कारिंदो और अधिकारियो के साथ साथ सी सी डी यू की जिला इकाई के परामर्श दाताओ द्वारा निरक्षण किया जा रहा है।


इनका कहना है -
बाड़मेर जिले में फिल्म प्रदर्शन , नुक्क्ड़ नाटक और समूह चर्चा से गाव वालो में जल चेतना की बात मुखर की जा रही है उसी कर्म मे अब जिले के कई गावो मे स्कुल रैली और चित्रकला प्रतियोगिताओ का आयोेजन किया जा रहा है।  इन आयोेजनो के  साथ ही गाव वालो को उनले अपने मौजूद जल आधारो के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है साथ ही में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का सटीक निरक्षण किया जा रहा है। 
- हुकुमसिंह राजपुरोहित
राज्य परामर्शदाता,  जल गुणवत्ता सीसीडीयू
राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के अंतरगर्त जिले के कई ब्लाक मे इन आयोेजनो को किया जा रहा है।  इन आयोेजन से हर वर्ग हर तबके को जोड़ा गया है  जिससे जल चेतना की बात प्रभावी तरीके किसी तक पहुंच रही है साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास की देखरेख प्रभावी नजर आ रहे है ।इस योजना में गाव-गाव जाकर जनता को पानी को लेकर जनजागरण का कार्य सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा किया जा रहा है। 
- अशोकसिंह राजपुरोहित
आईईसी  परामर्शदाता, सीसीडीयू

बाड़मेरदलित गर्भवती महिला के साथ मारपीट,घायल गर्भवती महिला बाड़मेर रेफर

बाड़मेर दलित गर्भवती महिला के साथ मारपीट,घायल गर्भवती महिला  बाड़मेर रेफर


बायतू--बाड़मेर जिले के बायतू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवनियाला गांव में शनिवार को भूमि विवाद में एक गर्भवती महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिससे महिला घायल हो गई। उसे उपचार के लिये बायतू सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां से बाड़मेर रैफर कर दिया।

बायतू थानाधिकारी मनोज मूंढ ने बताया कि किशना राम पुत्र राऊ राम मेगवाल निवासी सेवनियाला ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी बादली देवी के साथ खेत पर काम कर रहा था तभी वहाँ पर एक महिला सहित पांच लोग लाठी व धारदार हथियार लेकर आए। उन्होंने खेत में प्रवेश कर उससे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। उसकी पत्नी बादली देवी गर्भवती होने की वजह से गम्भीर घायल हो गई। जहाँ से उसे बाडमेर रैफर कर दिया। पुलिस ने मारपीट लज्जाभंग व एससी,एसटी ़एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।

ओएमजी! इस शख्स के पास महिला-पुरूष दोनों के गुप्तांग -



बीजिंग। भला क्या ऎसा भी हो सकता है कि किसी मर्द के महिला और पुरूष दोनों के गुप्तांग हो, लेकिन यह सच है! जी हां चीन के जीयाजियांग प्रांहत में रहने वाले 44 वर्षीय चेन एक ऎसे इंसान है जिनके स्त्री और पुरूष दोनों के गुप्तांग है।
A man in china is a woman
डेली मेल के अनुसार चेन को अपनी इस अनोखी स्थिति के बारे में तब पता चलता जब उन्हें पेट में दर्द की रहने लगी और वो अस्पताल पहुंच गए। चेन ने डॉक्टरों को बताया कि उसके पेट में तेज दर्द उठ रहा है और पैरों में भी सूजन आ गई है।

लेकिन चेन जैसे ही अस्पताल पहुंचे उन्हें वही पर पीरियड्स आने शुरू हो गए। इस अजीबोगरीब घटना को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। इस घटना से सकते में आए डॉक्टरों ने चेन की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए। डॉक्टरों ने पाया कि चेन को वाकई महिलाओं की तरह पीरयड्स हो रहें हैं।

इसके बाद आगे की जांच की गई तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला वाकया सामने आया जिसे देखकर तो डॉक्टरों के होश ही उड़ गए। डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि चेन के पेनिस तो मर्द की ही तरह है लेकिन अंदर से औरतों जैसा रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हैं। इसका मतलब चेन एक ऎसे शख्स हैं जिनके पेनिस भी है और अंदर से महिलाओं की तरह वैजाइना भी।

इसमें चौकाने वाली एक और बात सामने आई कि अपनी इस अजीबोगरी स्थिति के साथ चेन पिछले 10 सालों से शादीशुदा जीवन का पूरा आनंद उठा रहे हैं क्योंकि सेक्स के दौरान उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।

हांलाकि, डॉक्टरों का कहना है कि चेन का मेडिकल केस पर अभी और ज्यादा स्टडी करने की जरूरत है, लेकिन उन्होंने चेन के गुप्तांग को कोई नया टाइप देने से फिलहाल मना दिया।

हालांकी आपको बता दें कि चेन के इस केस को मेडिकल की भाषा में इंटरसेक्स कहा जाता है। इस बीमारी को कंजेनिटल अडरीनल हाइपरप्लासिया कहा जाता है।

ऎसी स्थिति लिए अमेरिका में हर 2000 बच्चों में ऎसा एक बच्चा ऎसा ही पैदा होता है जिसके पास मर्द और औरत दोनों के ही गुप्तांग होते हैं।

इसमें हैरत की बात तो ये होती है कि ऎसे लोग दिखने में तो मर्द ही लगते हैं, लेकिन जेनिटिकली अंदरूनी तौर पर वो महिला होते हैं।

अब केवल साढ़े तीन साल में हो सकेगी आईआईटी से बीटेक



खड़गपुर। आईआईटी में नए क्रेडिट स्कोर सिस्टम के लागू होते ही स्टूडेंट्स केवल साढ़े तीन साल में ही बीटेक की डिग्री हासिल कर सकेंगे। यह सिस्टम वर्ष 2016 से लागू होने की उम्मीद है। वर्तमान में बीटेक की डिग्री चार साल के कोर्स के बाद मिलती है। वहीं वर्ष 2016-17 अकेडमिक सैशन से के्रडिट स्कोर सिस्टम सभी आईआईटी में लागू हो जाएगा।
IITs plan to fast-track degrees with credit system from 2016
इसकी घोषणा आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती ने संस्थान के 60वें कोनवोकेशन के दौरान की। अमरीकी सिस्टम का अनुसरण करते हुए अब आईआईटी में स्टूडेंट्स को बीटेक के लिए फ्लेक्सिबल समयसीमा मिलेगी। नए सिस्टम के तहत छात्रों को कुछ तय क्रेडिट स्कोर करने होंगे। इसमें क्लास लेक्चर, लैब, वर्कशॉप और फील्ड वर्क शामिल होगा। इसके तहत छात्रों को सुविधा होगी कि वे इन क्रेडिट स्कोर्स के लिए अपने हिसाब से समय ले सकेंगे।


इन्हें पूरा करने के लिए छात्रों के पास अधिकतम 8 साल का समय होगा जिससे छात्रों पर दबाव घटेगा। वहीं जो छात्र जल्दी यह क्रेडिट स्कोर हसिल करना चाहेंगे वे कम से कम सात सेमिस्टर में 176 से 182 क्रेडिट हासिल कर लेंगे। ऎसे छात्रों के पास बचे हुए छह माह में अपनी इच्छा का कोई प्रोजेक्ट चुनने, नौकरी करने या स्टार्ट-अप शुरू करने की आजादी होगी ताकि वे पढ़ाई के दौरान अनुभव भी हासिल कर सकें। हालांकि डिक्री कोनवोकेशन में ही मिलेगी, लेकिन साढ़े तीन साल बाद उन्हें एक प्रोविजनल मार्कशीद दे दी जाएगी। एमआईटी, स्टैनफर्ड और हार्वर्ड से प्रोरित यह सिस्टम चार चारणें में लागू होगा।

-  

अमरीका ने करवाई नितिन गडकरी की जासूसी, बेडरूम में मिले डिवाइस! -



नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कथित जासूसी की घटना सामने आई है। एक अंग्रेजी सामचार पत्र के मुताबिक गडकरी के 13 तीन मूर्ति लेन स्थित घर में उच्च क्षमता वाले लिसलिंग डिवाइसेज पाए गए हैं। दुर्घटवाश हुई खोज के बाद छुपे हुए माइक हटाने का आदेश दिया गया।
Secret bugs found in Nitin Gadkari`s bedroom
समाचार पत्र ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से बताया कि गडकरी के घर लगातार और डिवाइसेज पाए गए। गडकरी ने तुरंत घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को जानकारी दी। शुरूआती जांच के मुताबिक विदेशी एजेंसी ने गडकरी के घर में बग्स प्लांट किए थे। विदेशी एजेंसियों के ऑपरेटिव्स ही परिष्कृत लिसनिंग डिवाइस का इस्तेमाल करती है। खासतौर पर सीआईए और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी।

वाशिंगटन पोस्ट ने 30 जून को एडवर्ड स्नोडन के हवाले से खुलासा किया था कि अमरीकी की प्रमुख जासूसी एजेंसी ने भाजपा नेताओं की जासूसी करवाई थी। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि गडकरी के अलावा भाजपा के किन अन्य नेताओं की जासूसी की जा रही थी। समाचार पत्र के मुताबिक उसने घटना के बारे में प्रतिक्रिया के लिए कई बार गडकरी से संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

गडकरी के एग्जिूक्यूटिव वैभव डांगे ने कहा कि उसे इस तरह की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब डांगे से गडकरी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उसने कहा,मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि 2011 के बाद से गडकरी भाजपा के महत्वपूर्ण नेता हो गए थे। गडकरी की संघ के वरिष्ठ नेताओं से नजदीकी के बारे में सभी को पता है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक लिसलिंग अपवाद स्वरूप उच्च क्वालिटी के हैं,जो भारत में इस्तेमाल नहीं किए जाते।

-  

रांची में अस्पताल के कर्मचारी ने लड़की के कपाड़े उतारकर फिल्म बनाई -



रांची। झारखण्ड की राजधानी रांची में एक लड़की पर यौन हमले का मामला सामने आया है। शहर के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कर्मचारी ने 17 वर्षीय लड़की के कपड़े उतार दिए। उसने लड़की के पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर फिल्म बनाई।
Employee of Ranchi hospital filmed girl in nude
पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई को देखने अस्पताल गई थी,जो पिछले एक महीने से ऑर्थोपेडिक्स वॉर्ड में भर्ती है। पीडिता के मुताबिक वह अपने रिश्तेदार के साथ कपड़े सूखाने छत पर गई। इस दौरान 20 साल का एक व्यक्ति वहां आया। उसके हाथ में चाबियों का गुच्छा था। उसने हम दोनों को छत से जाने के लिए कहा और पुलिसिया कार्रवाई की धमकी दी।

बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति अस्पताल में ठेके पर रखा गया कर्मचारी था। उसने पीडिता के रिश्तेदार की पिटाई कर दी। बकौल पीडिता,जब मेरा रिश्तेदार छत से चला गया तो आरोपी मुझे खींचकर एक कमरे में ले गया और मेरे कपड़े उतार दिए। उसने नग्नावस्था में मेरी तस्वीरें खींची और वीडियो फिल्म बनाई। बरियातु पुलिस थाने के इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि जब पीडिता के रिश्तेदार ने अस्पताल के कुछ गार्ड को अलर्ट किया तो वे छत पर गए लेकिन वे आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हुए। विनोद कुमार ने ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

विनोद कुमार के मुताबिक आरोपी को अस्पताल की रख रखाव शाखा में ठेके पर रखा गया था। रांची के डीवाईएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि इस बात का पता चल सके कि उस पर किस तरह का यौन हमला हुआ था। घटना को लेकर रख-रखाव विभाग के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। 20 जुलाई को अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने एक मरीज के साथी के कपड़े उतार दिए थे। मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।