छात्रसंघ अध्यक्ष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छात्रसंघ अध्यक्ष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

बाड़मेर छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह द्वारा बिना स्वीकृति के जिले कीे सीमा में प्रवेष करने पर मुक़दमा दर्ज

 बाड़मेर  छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह द्वारा बिना स्वीकृति के  जिले कीे सीमा में प्रवेष करने पर मुक़दमा दर्ज 

            बाड़मेर लॉक डाउन के दौरान बिना प्रशासनिक स्वीकृति के जिले में प्रवेश करना जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र संगफ अध्यक्ष को भारी पड़ा। जैसलमेर सीमा से बारमेर में अनधिकृत प्रवेश करने पर बाड़मेर पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ,आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 28.04.2020 को श्री रामसिंह़ तहसीलदार षिव द्वारा पुलिस थाना षिव पर रिपोर्ट प्रेषित की कि चैक पोस्ट राजबेरा तहसील शिव के ड्यूटीरत कार्मिकों के द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 26.04.2020 को जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी दूधोङा तहसील गडरारोड जो कि बिना किसी परमिशन के अनाधिकृत रूप से जोधपुर से राजबेरा होते हुऐ बाङमेर जिले की सीमा में प्रवेश किया है। उक्त रविन्द्रसिंह के द्वारा बिना किसी परमिशन या अनुज्ञा के बाङमेर जिले में प्रवेश करने के कारण महामारी कोविड 2019 को रोकथाम में भारी अङचन आयी तथा धारा 144 का उल्लंघन किया है। वगैरा रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर धारा 188, 269 भादसं व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री श्यामसिंह उ.नि. पुलिस थाना षिव द्वारा किया जा रहा है।
           जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एक जिम्मेवार नागरिक होते हुए पुलिस, प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे। अति-आवष्यक होने पर नियमानुसार ई-पास प्राप्त कर यात्रा करे। बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से आवागमन नही करे तथा लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी की पालना सुनिष्चित करें।   ----------------------------------------------------------------------------