डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 अगस्त 2017

अजमेर विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित



अजमेर  विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित
अजमेर 12 अगस्त। विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ के जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए नई दिल्ली के ली मैरेडियन होटल में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।

10वें विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है। नामी शिक्षाविद¨ं और शिक्षामंत्रिय¨ं ने इस सम्मेलन म­ भाग लिया था। श्रीलंका के शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वीएस राधाकृष्णन ने यह अर्वाड झालावाड़ कलक्टर ड¦. जितेन्द्र कुमार स¨नी क¨ प्रदान किया।

डाॅ स¨नी क¨ ट्राॅफी भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्राी श्री फग्गन सिंह कुलास्ते तथा शिक्षा विकास, ज्ञान एवं मानव संसाधन विकास प्राधिकरण, दुबई की कार्यकारी निदेशक कलथूम अल बलूनी ने प्रदान की। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 21 जुलाई 2016 क¨ यह ई-ज्ञान केन्द्र लांच किया था। इस नवाचार क¨ प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र म¨दी द्वारा सिविल स£वस डे 2017 पर जारी पुस्तक न्यू बिगनिंग म­ भी शामिल किया गया था। तेलंगाना सरकार ने इस नवाचार के लिए फरवरी 2017 में उन्हें लिडरशिप अवार्ड भी प्रदान किया था।

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

foto...झालावाड़ जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण किया








झालावाड़ जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण किया
झालावाड़ 2 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मुहल्लों, पार्कों, सुलभ शौचालयों, बावड़ी तथा स्कूलों का निरीक्षण किया और लोगों से विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने इंदिरा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, पंचमुखी बालाजी रोड, जामा मस्जिद एरिया, वार्ड नम्बर 9, वार्ड नम्बर 11, वार्ड नम्बर 17, रूपनगर, फोर्ट परिसर के आसपास की बस्ती सहित अनेक मौहल्लों का निरीक्षण किया तथा लोगों के घर जाकर उनसे जलापूर्ति, मौहल्ले की सफाई व्यवस्था तथा सीवरेज कनैक्श की स्थिति की जानकारी ली।

खड्डा खोदकर वापस नहीं भरने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया के यदि वे मौहल्लों में या सड़क पर गड्ढा खोदें तो उसे 48 घण्टे में भरने की कार्यवाही करें अन्यथा गड्ढा खोदने वाले के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।

बावड़ी परिसर खाली करवाया

जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान मंगलपुरा में स्थित बावड़ी का अवलोकन किया तथा वहां एक दुकानदार द्वारा अनाधिकृत रूप से रखे गये सामान को खाली करवाया। जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि वे यहां बुजर्गों के लिये बैंच लगवायें तथा वाटर कूलर अथवा प्याऊ की भी व्यवस्था करें।

परिण्डों की जांच की

जिला कलक्टर ने गढ़ परिसर के निकट स्थित पार्क में लगे परिण्डों की जांच की तथा वहां बैठे बुजुर्गों से अपील की कि वे पार्क में लगे परिण्डों में पक्षियों के लिये पानी डालें। जिला कलक्टर की जांच के दौरान कुछ परिण्डों में बाजरी तो मिली लेकिन पानी किसी भी परिण्डे में नहीं था। कलक्टर ने विवेकानंद राजकीय विद्यालय की अध्यापिकाओं से कहा कि वे भी अपने स्कूल के आसपास परिण्डे लगायें तथा अपने वेतन में से पक्षियों के लिये बाजरी तथा पानी की व्यवस्था करें।

धूम्रपान करने वाला का चालान काटा

जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए देखा तो निगम कमिश्नर से कहकर उसका 100 रुपये का चालान कटवाया।

कलक्टर ने पाॅलीथीन जब्त करवाई

जिला कलक्टर ने गढ़ परिसर के निकट फल एवं सब्जी विक्रेताओं के यहां तलाशी लेकर पाॅलीथीन जब्त करवाई तथा फल एवं सब्जी विक्रेताओं को भविष्य में पाॅलिथीन में सब्जी नहीं बेचने के लिये पाबंद किया।

जगमग झालावाड़ पर आई समस्याओं का किया निदान

जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के फेसबुक पेज जगमग झालावाड़ पर समस्याओं के बारे में जानकारी देने वाले आदिलखां तथा विष्णुदयाल आदि लोगों के घर जाकर सम्पर्क किया तथा उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करवाने के लिये पीएचईडी, आरयूआईडीपी तथा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

चैबीस घण्टे खुले सुलभ शौचालय

जिला कलक्टर ने गढ़ पार्क के निकट स्थित सुलभ शौचालय का दौरा किया तथा वहां स्थित सफाई व्यवस्था की तारीफ की। कलक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी सुलभ शौचाालय रात में बंद नहीं रहे। प्रत्येक सुलभ शौचालय चैबीसों घण्टे खुले।

चमकते हुए मिले बच्चों के झूले

जिला कलक्टर को खण्डिया के निकट स्थित पार्क में लगे बच्चों के झूले रंग-रोगन से चमकते हुए मिले जिस पर उन्होंने निगम आयुक्त को शाबासी भी दी। ज्ञातव्य है कि लगभग 10 दिन पहले कलक्टर ने इस पार्क का भ्रमण किया था तथा बच्चों के झूलों पर रंग-रोगन एवं सफाई करवाने के निर्देश दिये थे। जिला कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि वे शहर के प्रत्येक पार्क में बच्चों के लिये कम से कम दो सी-सा झूले लगवायें।

पूरी गैस मिली टंकी में

जिला कलक्टर ने आज मार्ग में एक लोडिंग टैक्सी रुकवाकर उसमें भरी हुई गैस की टंकी का वजन करवाया। टंकी में पूरी गैस मिली तथा कोई भी सिलेण्डर एक्सपायरी डेट का नहीं मिला।

पानी के बिल में जोड़कर भेजें सीवर चार्ज

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उन लगभग 900 घरों के पानी के बिल में सीवर चार्ज जोड़कर भेजें जिनके सीवर प्रोपर्टी कनैक्शन कर दिये गये हैं।

ये रहे भ्रमण में साथ

जिला कलक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त रामनाराण बड़गूजर, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम सिंघल, आरयूडीआईपी के अधिशासी अभियंता पी. सी. मीना सहित अन्य अधिकारी भी थे।

--00--

उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं बीडीओ के नेतृत्व में श्रमदान आयोजित

झालावाड़ 2 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज जिले के समस्त उपखण्डों, तहसीलों एवं पंचायत समितियों में स्थान-स्थान पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत श्रमदान आयोजित किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह के नेतृत्व में मंगलनाथ की डूंगररी पर श्रमदान आयोजित हुआ जिसमें उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए। पिड़ावा पंचायत समिति में ओसाव में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीना के नेतृत्व में श्रमदान का आयोजन हुआ। खानपुर उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पखराना के बांसखेड़ा ग्राम में श्रमदान का आयोजन हुआ। बीडीओ झालरापाटन राजेन्द्र गुप्ता ने डूंगरगांव ग्राम पंचायत के कंवरपुरा में श्रमदान का आयोजन करवाया।

सेमली खाम में स्वच्छ भारत की अलख

पिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेमलीखाम में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीना, तहसीलदार राजेन्द्र कुमार तथा विकास अधिकारी ने आज जल्दी सुबह पहुंचकर ग्रामवासियों को खुले में शौच न जाने के लिये प्रेरित किया।

बंद मिला उपस्वास्थ्य केन्द्र नैनोर

विकास अधिकारी एम. एस. फौजदार ने आज उपस्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा किया जिसके दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र नैनोर बंद मिला।

प्रशासनिक अधिकारियों ने देखे गेहूं खरीद केन्द्र

जिला कलक्टर के निर्देश पर आज जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित तथा जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने गेहूं खरीद केन्द्रों का दौरा कर वहां चल रही प्रक्रिया का अवलोकन किया।

--00--




बुधवार, 12 अगस्त 2015

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना



रक्षा बन्धन पर भाई देगा बहिना को शौचालय का उपहार

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना

जालोर 12 अगस्त - रक्षा बन्धन जैसे पवित्रा त्यौहार पर बहिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्रा बांधती है तो भाई भी अपनी बहिना को स्नेहवश अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान कर इस पवित्रा त्यौहार को खुशियों व उमंग के साथ मनाते है लेकिन इस बार जालोर जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर भाई अपनी बहिना के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए शौचालय का उपहार प्रदान कर उसके खुले में शौच करने से मुक्ति दिलानें में अपनी अहम् भूमिका निभायेगा।

जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में यह एक अनूठी एवं अभिनव ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ शौचालय उपहार योजना बनाई है जिसमें रक्षा बन्धन पर भाई अपनी अविवाहित बहन को अपने घर पर तथा विवाहित बहिना को उसके ससुराल में शौचालय बनाकर देगा। योजना के तहत बकायदा जिला प्रशासन द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही शेष सभी पंजीकृत भाईयों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जायेगा ।

----000---

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भाई 29 अगस्त तक कर सकेगे आवेदन

जालोर 12 अगस्त - सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत जिन बहिनों के घर व ससुराल में शौचालय नही है तथा बहिनें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है वे भाई आगामी 29 नवम्बर तक जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय में सादे कागज पर अपनी बहिना को उपहार दिए जाने का प्रार्थना पत्रा मय जानकारी के प्रस्तुत कर सकेगें तथा ऐसे भाईयों को आगामी 15 सितम्बर, 2015 तक शौचालय का अनिवार्य रूप से निर्माण करवाना होगा ।

सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत इच्छुक भाई उक्त स्थानों के अतिरिक्त वाटॅस्अप पर भी नम्बर 7597082993 पर अथवा ई-मेर्ल चरंसवतमऋदइं/ तमकपििउंपसण्बवउ पर भी आवेदन कर सकेगें। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2015 तक सत्यापन करवाया जायेगा तत्पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

----000---

जिला कलेक्टर ने शौचालय उपहार योजना के लिए किया आग्रह

जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के ऐसे सभी भाईयों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है इस बार के रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर अपनी बहिन के आत्म रक्षा के सम्मान के लिए वे उसे शौचालय का उपहार देकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के उन सभी भाईयों से जिनके घरों में अथवा बहिनों के सुसराल में शौचालय नही है उनसे आग्रह किया है कि वे इस योजना में भाग लेकर अपनी बहिन के खुले में शौच करने से उसकी मुक्ति दिलवाये जिससे न केवल बहिन का सम्मान बढेगा अपितु वह खुले में शौच के समय होने वाली शर्मिन्दगी से भी बच सकेगी। इसलिए भाई अपनी बहिना को इस बार यह अनूठा उपहार देने के लिए अवश्य ही इस प्रतियोगिता में भाग ले जिससे जिले में स्वच्छ भारत अभियान सार्थकता प्राप्त कर सकें।