बाड़मेर शहीद प्रेम सिंह की वीरांगना रैना सारण ने किया सार्वजनिक ध्वजारोहण अहिंसा सर्किल पर।।*
*ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा सार्वजनिक ध्वजारोहण।*
*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक ध्वजारोहण आयोजित किया।शहीद प्रेम सिंह सारण की वीरांगना रैना सारण और ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ध्वज फहराया।।*
*ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा दो वर्ष पूर्व सार्वजनिक ध्वजारोहण की परमोरा शुरू की थी.71 वें स्वतंत्रता दिवस पर अहिंसा सर्किल पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में रैना सारण और आज़ाद सिंह राठौड़ ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात ध्वज फहराया।इस अवसर पर ग्रुप सदस्य चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,मदन बारूपाल,नरेंद्र खत्री,छोटू सिंह पंवार ,रमेश सिंह इन्दा,छोटू सिंह पंवार,दिग्विजय सिंह चुली,भुवनेश शर्मा,जय परमार,मनीष जैन,अशोक मंगस,विरमाराम ,मुकेश जैन अमन , बलबीर माली, सहित पुलिकर्मी और आम नागरिक बड़ी तादाद में शिरकत की।इस अवसर पर शहीद की वीरांगना रैना सारण ने कहा कि सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण से आम नागरिकों में राष्ट्र भक्ति का जज्बा जागेगा।उन्होंने कहा कि देश बदलाव में दौर में है।युवाओ को आगे आकर देश हित के लिए आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि भारत चीन और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए युवा जज्बे की देश को जरूरत हैं।उन्होंने युवाओ से अपील की की सोसल मीडिया में नकारात्मक पोज़त दल देश और जवानों को हतोत्साहित नही करें।इस वक़्त देश की सेना को आपके जज्बे की जरूरत हैं।सेना का मनोबल बनाये तोड़े नही।आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि युवा सोच देश मे बदलाव लाएगी।देश के प्रति आपकी भी जिम्मीदरी है।युवाओ को देश के प्रति सोच सकारात्मक रखे।।राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करे।
*!इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने शहीद की वीरांगना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।*
*ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा सार्वजनिक ध्वजारोहण।*
*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक ध्वजारोहण आयोजित किया।शहीद प्रेम सिंह सारण की वीरांगना रैना सारण और ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ध्वज फहराया।।*
*ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा दो वर्ष पूर्व सार्वजनिक ध्वजारोहण की परमोरा शुरू की थी.71 वें स्वतंत्रता दिवस पर अहिंसा सर्किल पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में रैना सारण और आज़ाद सिंह राठौड़ ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात ध्वज फहराया।इस अवसर पर ग्रुप सदस्य चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,मदन बारूपाल,नरेंद्र खत्री,छोटू सिंह पंवार ,रमेश सिंह इन्दा,छोटू सिंह पंवार,दिग्विजय सिंह चुली,भुवनेश शर्मा,जय परमार,मनीष जैन,अशोक मंगस,विरमाराम ,मुकेश जैन अमन , बलबीर माली, सहित पुलिकर्मी और आम नागरिक बड़ी तादाद में शिरकत की।इस अवसर पर शहीद की वीरांगना रैना सारण ने कहा कि सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण से आम नागरिकों में राष्ट्र भक्ति का जज्बा जागेगा।उन्होंने कहा कि देश बदलाव में दौर में है।युवाओ को आगे आकर देश हित के लिए आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि भारत चीन और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए युवा जज्बे की देश को जरूरत हैं।उन्होंने युवाओ से अपील की की सोसल मीडिया में नकारात्मक पोज़त दल देश और जवानों को हतोत्साहित नही करें।इस वक़्त देश की सेना को आपके जज्बे की जरूरत हैं।सेना का मनोबल बनाये तोड़े नही।आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि युवा सोच देश मे बदलाव लाएगी।देश के प्रति आपकी भी जिम्मीदरी है।युवाओ को देश के प्रति सोच सकारात्मक रखे।।राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करे।
*!इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने शहीद की वीरांगना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।*