तेल की चोरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तेल की चोरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 12 अक्टूबर 2014

exclusive बाड़मेर केयर्न में अरबो रुपयो के तेल की चोरी टेंकर ठेकेदारो द्वारा,बाड़मेर में ही स्थापित हे तेल सोधक ,चोरी के तेल को खुले आम बेच रहे

exclusive बाड़मेर केयर्न में  अरबो रुपयो के तेल की चोरी टेंकर ठेकेदारो द्वारा,बाड़मेर में ही स्थापित हे तेल सोधक ,चोरी के तेल को खुले आम बेच रहे




बाड़मेर रेगिस्तानी धरा में तेल खोजने में कामयाब रही केयर्न इंडिया को उनके ही ठेकेदार अब तक अरबो रुपयो का चुना लगा चुके हे मगर केयर्न को इसकी भनक तक नहीं ,तेल चोरी के के इस  बाड़मेर जिले के कई सफ़ेद पॉश शामिल हे मजे की बात हे यह सबी सफेदपोश केयर्न इंडिया के अधिकृत ठेकेदार हे ,


इन सफेदपोशो का दुःसाहस ही हे की चोरी के तेल को साफ़ करने के लिए तेज शोधक का मिनी प्लांट बाड़मेर मुख्यालय पर ही स्थापित कर दिया जिसमे क्रूड आयल को साफ़ कर खुले बाज़ार में सस्ते दामो में बेचा जा रहा हैं

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने पुरे घटना क्रम को बारीकी से देखने के बाद इसका खुलासा करने का निर्णय लिया


कैसे होता हे क्रूड आयल

बाड़मेर के एम पी टी नागाणा में केयर्न का सबसे बड़ा तेल कुआ मंगला स्थापित हे ,इसी कुए से गुजरात के  सलाया तक  लाइन के जरिये तेल शोधक कारखाने पहुँचाने का काम होता हैं ,

केयर्न के अन्य तेल कुए भाडखा ,नगर ,गुड़ा ,आडेल आदि स्थानो पर हे ,इन कुओ का तेल टेंकरों के जरिये मंगला तक पहुँचाया जाता हैं ,टेंकर उपलब्ध करने का ठेका गुजरात के गांधीधाम के अग्रवाल इस रोडलिने और बाड़मेर के इन आर रोडलिने को दे रखा ,यह ठेकेदार केयर्न को टेंकर उपलब्ध करते हैं।


क्रूड तेल की चोरी का खेल

बाड़मेर के विभिन स्थानो पर स्थित केयर्न के तेल कुओ से तेल टेंकर प्रतिदिन भरे जाते हैं करीब सौ से डेढ़ सौ  भरे जाते हैंजिसमे केयर्न के भाडखा के समीप स्थित भाग्यम आयल फील्ड से करीब अस्सी टेंकर प्रतिदिन भरे जाते हे जिन्हे मंगला नागाणा एम पी टी में खली करना होता हैं। वाही गुड़ा नगर क्षेत्र से भी सरस्वती रागेश्वरी सहित अन्य कुओं से भी इतने ही टेंकर भरे जाते हैं ,टेंकरों की उपलब्धता का काम गांधीधान गुजरात की ट्रांसपोर्ट अग्गरवाल स रोडलिने और दूसरी बाड़मेर के लोकल फर्म को दे रखा हैं। 

भाग्यमसे भरे  टेंकर भाडखा भीमड़ा रोड पर तेल के बड़े बड़े तीन स्टोरेज चोरी से बनाये हुए जिन्हे बाड़मेर के एक व्यापारी द्वारा दो स्टोरेज औए एक स्टोरेज गुजरात के एक  संचालित किया जा रहा हैं। 

इन व्यापारियों की केयर्न के मंगला आयल फील्ड के अधिकारी वर्ग से पूरी तरह सांठ गाँठ कर प्रति टेंकर बीस हज़ार लीटर क्रूड आयल में से करीब पन्द्र हज़ार लीटर क्रूड आयल इन निजी स्टोरेज में खली होता हैं ,इन्हे प्रति टेंकर ढाई से तीन लाख रुपये देने की पुख्ता जानकारी मिली ,इसी तर गुड़ा नगर से आने वाले टेंकर बाड़मेर धोरीमन्ना हाई रोड पर स्थित खेत सिंह की प्याऊ के आस पास बने निजी तेल स्टोरेज में खाली होते हैं 
यह तेल स्टोरेज भी बाड़मेर के ही एक व्यापारी का हैं ,

करोडो के तेल की चोरी प्रतिदिन 

केयर्न की साइट से रात को करीब आठ बजे टेंकर भर कर  निजी स्टोरेज में करीब रात दस बजे के बाद खाली होते हैं यह गोरख धंधा रात भर चलता हैं ताकि किसी को भनक ना लगे ,सुबह तीन चार बजे तक यहाँ केयर्न के टेंकर खाली होते हैं ,इन टेंकरों के चालकों को इसके लिए अतिरिक्त पैसा मिलता हे जो प्रति टेंकर पांच से दस हज़ार रुपये होता हैं ,एक दिन में चारो स्थानो पर करीब डेढ़ सौ टेंकरों से तेल चोरी किया जाता हैं 

तेल रिफाइन के लिए मिनी प्लांट की स्थापना 

बाड़मेर के व्यापारी द्वारा चोरी के तेल खरीदे जाने के बाद उसे बाड़मेर में रिफाइन करने के लिए रिफाइन का मिनी प्लांट स्थापित किया हैं ,यह प्लांट बाड़मेर डिगडा रोड पर होना बताया जा रहा हैं ,इस प्लांट में तेल साफ होता था बाद में इसे बाज़ार की डॉ से काम कीमत में फैक्टरियों और क्रेसरो सहित कई स्थानो पर आपूर्ति की जाती थी। 

बेखबर केयर्न 

इस तेल के खेल की भनक केयर्न को नहीं थीइस क्रूड आयल चोरी से बेखबर केयर्न निश्चिन्त थी की उनकी कंपनी के सबसे ईमानदार व्यक्ति की देख रेख में तेल आपूर्ति का काम हो रहा था ,मगर ईमानदारी की आड़ में प्रतिदिन करोडो रुपयो के क्रूड आयल की हेरा फेरी की जा रही थी 

केयर्न  घटना से हतप्रभ जांच शुरू 

केयर्न को जब इस गोरख धंधे की जानकारी मिली तो सहसा उन्हें विश्वास नहीं हुआ मगर प्रारंभिक जांच में ही इस क्रूड तेल चोरी का मामला बड़े  सामने आना शुरू हुआ तो कंपनी नेस्थनीय पुलिस के साथ मिल कर पुरे मामले की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रही हैं 

टेंकर पक्से जाने के बाद तेल चोरी फिलहाल रोकी 


गत दिनों सिणधरी पुलिस ने करीब पेंशथ हज़ार लीटर क्रूड आयल से भरे टेंकर पकडे ,यह वाकया लगभग एक  हुआ ,इस टेंकर के पकडे जाने के बाद क्रूड चोरी में जुटे व्यापारियों ने मामला ठंडा होने तक तेल चोरी का काम रोक दिया। वाही नगर क्षेत्र में बीच रस्ते में टेंकर खाली करे जाने की पुख्ता जानकारी मिली हैं 

केयर्न का बयान 

केयर्न के डी जी एम कॉर्पोरेट कम्मुनिकेशन अयोध्या प्रसाद गौड़ ने बताया की इस मामले की जानकारी मिली हे पुलिस के साथ मिल कर हम पुरे मामले की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं ,इसमे दोषी पाये जाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।