आई एस आई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आई एस आई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 सितंबर 2019

बाड़मेर आई एस आई ने भेजा पश्चिमी सरहद पर सेना की टोह लेने नाबालिग को ,पूछताछ में खुलासा

बाड़मेर आई एस आई ने भेजा पश्चिमी सरहद पर सेना की टोह लेने नाबालिग को ,पूछताछ में खुलासा 

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे पाक नागरिक ने बड़ा खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि पाक नागरिक भारतीय छावनियां और सैनिकों की तैनाती पता करने भारतीय सीमा में घुसा था।


उससे  पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया है। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पकड़े गए पाक नागरिक भागचंद को पूछताछ के बाद बीएसएफ ने मंगलवार शाम गडरारोड पुलिस को सौंपा, जहां आज उसे बाड़मेर लाया गया हैं । बाड़मेर में भारतीय सुरक्षा एंजेसियां नागरिक से संयुक्त पूछताछ करेगी।


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पाक नागरिक पूरी तैयारी के साथ भारतीय सरहद में चौकसी करने के लिए ही आया था। पाक युवक ने गहरे हरे रंग की सलवार कमीज पहनकर योजनाबद्ध तरीके सीमा में घुसपैठ की। तारबंदी के पास उगी हरी घास का और गहरे हरे रंग के कपड़ों की आड़ लेकर सुबह के समय भारतीय सरहद में घुसा। लेकिन बीएसएफ के जवानों की नजरों से नही बच सका। जवानों के ललकारने पर वह वहां से तुरंत भाग गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।


थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि अभी यह पूरी जांच का विषय है। फिलहाल की गई पूछताछ में युवक ने सही जानकारी नहीं दे रहा है। अभी तक हुई पूछताछ में युवक ने बताया कि सलीमखान पठान नाम के व्यक्ति ने इसे पता लगाने भेजा था कि भारतीय सरहद में कितनी छावनियां हैं, और कितने आदमी तैनात हैं। यह पाकिस्तान के गांव पीरकोट ,तहसील छोर जिला अमरकोट, सिंध का रहने वाला है।



 

गुरुवार, 2 मई 2013

ख़ास खबर तो आई एस आई का अगला शिकार कुलदीप यादव और कुलदीप सिंह होंगे ?

फोटो लखपत जेल पाक में भारतीय कैदी ....तीसरे नंबर कर कुलदीप यादव 
तो आई एस आई का अगला शिकार कुलदीप यादव और कुलदीप सिंह होंगे ?

इसी साल चमेल सिंह की भी जेल में पिट पिट कर हत्या की थी

कोट लखपत में दो भारतीय नागरिको की जान दांव पर

चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर लगभग सौलह साल से लाहौर (पाकिस्तान) की जेल में बंद एक भारतीय ने जेल अधिकारियों पर यातनाएं देने का आरोप लगाया है। अहमदाबाद, गुजरात निवासी 41 वर्षीय कुलदीप कुमार यादव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान ने कैद कर रखा है। सरबजीत को कैदियों से हमला करवा मौत देने की साजिस में आई एस आई कामयाब हो गया .आई एस आए की नज़र अब लखपत जेल में पचीस पचीस साल की सज़ा भुगत रहे गुजरात निवासी कुलदीप कुमार और कश्मीर जम्मू निवासी कुलदीप सिंह पर हें .आई एस आई इन पर भी कभी भी हमला करवा सकती हें ,यह खुलासा इनके साथ तीन साल तक लखपत जेल में रहे बाड़मेर जिले के रासबानी गाँव निवासी जुम्मा खान ने विशेष बातचीत में किया .जुम्मा खान तीन साल पहले पाकिस्तान से रिहा होक वतन लौटा हें .

जुम्मा खान ने बताया कि कोट लखपत जेल से कुलदीप ने राजकोट निवासी अपने वकील एम. के. पॉल को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मुझे यातनाएं दी जा रही हैं। मैं अब और यातनाएं सहन नहीं कर सकता। मैं इस पत्र में यह बताने की स्थिति में नहीं हूं कि मुझे किस तरह की यातनाएं दी जा रही हैं। भारत सरकार मेरी रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए कोई ईमानदार पहल नहीं कर रही। सरकार ने अहमदाबाद में रहने वाले मेरे परिवार को कोई मुआवजा भी नहीं दिया है।

पॉल ने बताया कि यादव 23 मार्च 1994 से पाकिस्तान में बंद है। कुलदीप की 76 वर्षीय मां मायादेवी जब अपने बेटे के बारे में बात करती हैं तो उनकी आंखों के आंसू नहीं थमते। अहमदाबाद के चांदखेड़ा में रहने वाली मायादेवी ने कहा कि कुलदीप 1989 में यह कहकर हमें छोड़कर चला गया कि मैं नई दिल्ली नौकरी के लिए जा रहा हूं। उसने यह नहीं बताया कि उसे कहां नौकरी मिली है और वह किसके लिए काम कर रहा है। कुलदीप ने गुजरात यूनिवर्सिटी से वकालत पढ़ी है। मायादेवी के मुताबिक कुलदीप के पाकिस्तान की जेल में होने के बारे में उन्हें कुछ साल पहले पता चला था। उसके बाद हमने उसकी रिहाई के लिए खूब भागदौड़ की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बेटे के बारे में सोचते-सोचते उसके पिता नानकचंद की वर्ष 2000 में मौत हो गई।

1 फरवरी, 2007 को भारतीय उच्चायोग द्वारा भेजा गया खत कुलदीप के पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में होने का पुख्ता सबूत मिले थे । इस खत में न सिर्फ कुलदीप के वहां होने की पुष्टि की गई है, बल्कि यह भी कहा गया है कि उनकी जल्द रिहाई के प्रयास जारी हैं। मगर इन दिनों कुलदीप को भारतीय सरकार ने भुला दिया .उनके साथ कुलदीप सिंह भी हे जिसे पचीस साल की सज़ा मिली हें उनकी सज़ा के सत्रह सत्रह साल पूर्ण हो चुके हें मगर उनकी रिहाई की कोई उम्मीद नज़र नहीं आती सरबजीत की मौत के बाद आई एस आई चुप बैठेगी ऐसा नहीं लगता क्योंकि पाकिस्तानी जिलो में समस्त गतिविधिया आई एस आई चलती हें .आई एस आई दोनों कुल्दीपो को मौत की सज़ा दिलाना चाहती थी मगर पाकिस्तान न्यायालय ने उन्हें पचीस पचीस साल की सज़ा सुनाई थी ,उनकी सात सात साल की सज़ा शेष हें ,ऐसे में दोनों कुलदीप की जिंदगियां लखपत जेल में सुरक्षित हें कहा नहीं जा सकता .क्योंकि इसी साल पाक जेल में बंद चमेल सिंह की भी चोबीस जनवरी को पिट पिट कर बुरी तरह घायल कर दिया था बाद में उसे जिन्ना अस्पताल में भारती कराया था जन्हा उसमने दम तोड़ दिया था कर दी थी
जम्मू-कश्मीर के प्रगवाल निवासी सिंह को 2008 में पाकिस्तान में जासूसी करने का दोषी ठहराया गया था .चमेल सिंह पर भी जासूसी का आरोप लगाया था .इसी तरह पाक जेल में बंद सतपाल सिंह की भी मौत जेल में पिटाई के कारन हुई थी
--

ख़ास रिपोर्ट सरबजीत की लखपत जेल की कहानी उसके दोस्त जुम्मा खान की जुबानी




ख़ास रिपोर्ट  सरबजीत की लखपत जेल की कहानी उसके दोस्त जुम्मा खान की जुबानी

सरबजीत को वतन वापसी की उमीदो पर भारत सरकार ने फेरा था पानी चन्दन सिंह भाटी 

बाड़मेर पाकिस्तान की लाहौर की लखपत जेल में जानलेवा हमले में पिछले सप्ताह गंभीर रूप से घायल हुए सरबजीत सिंह ने आख़िरकार जिन्ना अस्पताल में देर रत दम तोड़ दिया .सरब्ज्त के साथ विश्वासघात आई एस आए ने किया .सरबजीत पर हमला आई एस आई ने कट्टरपंथी आंतकवादी संगठनो ने लखपत जेल में बंद कैदियों से हमला करवा जान से मार डाला . लेकिन हम आपको सरबजीत के लखपत जेल की तीन साल कहानी से रूबरू करते है जिसने सबजीत के साथ जेल में पुरे तीन साल गुजारे है इस शख्स से सबजीत अपने दिल की बाते करता था अब जब इस शख्स को इस बात से खबर मिली कि सबजीत पर जेल में हमला हो गया है तो यह शख्स हर पल आल्हा से यह दुआ कर रहा है कि सबजीत अपनी जिन्दगी की जग जीत जाए।जुम्मा की दुआ भी आज बेअसर हो गई सरबजीत ने दान तोड़ दिया .जुम्मा की आँखे सरबजीत की मौत के बाद सुनी सी हो गयी .,
पिछले कई दिनों से पुरे देश में सरबजीत को लेकर दुआए को दौर जारी है लेकिन एक ऐसा शख्स है जिसने सरबजीत के साथ अपनी जिन्दगी के अहम तीन साल एक साथ गुजारे है और जब राजस्थान के बाड़मेर जिले भारत -पाक पर रहने वाले जुमे खान को इस बात की खबर मिला की उसके दोस्त सरबजीत पर
पाक की लखपत जेल में हमला हुआ तो जुमे खान के पेरो तलो जमीन खिसक गई ओए जुमे खान को अब तक इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उसके दोस्त जिन्दगी की आखिर जग लड़ रहा है अब जुमे खान को हर वो पल पल रह रह कर याद आ आरहे है जो उसने सरबजीत के साथ बिताए थे जुमे खान अब हर वक्त अपने अलाह से यह दुआ कर रहा है कि सरबजीत का इलाज दुसरे देश में हो और जब वो अपनी जिन्दगी की जंग जीत जाए तो रिहा होकर अपने मुल्क वापिस अपने घर लोट आए मगर ऐसा नहीं हो सका .
सबजीत के साथ जेल में रहने वाला भारतीय कैदी
..जुमे खान के अनुसार सबजीत को इस बात का यकीन हो गया था कि उससे अब फासी नहीं होगी इस बात को लेकर वो हमेशा खुश रहता था और सबजीत हेमशा यह कहता था कि वह निर्दोष है उसने पाक में कोई भी ब्लास्ट नहीं किया है वो तो रेहड़ी पर सामान बेचते हुए पकड़ा गया था उसके बाद आई एस आई ने उससे फसा दिया गया था में सबजीत से जेल में महीने में एक दो बार मिलते रहते थे जुमे खान के अनुसार अब जो हमला जेल हुआ है वो किसी भी कैदी नहीं किया है जेल में जो भी केडी रहते है वो भाई की तरह रहते है यह हमला तो कसाब की फासी का बदला लेने के लिए पाक की खुफिया एजेंसी आई एस आई ने करवाया है मुझे इसी बात का बड़ा दुख है कि सबजीत पर पाक में जेल में हमला करवाया कर उसे मोट के घाट उतारने की कोशशि की है इससे तो अच्छा होता कि जब सरबजीत को फाशी की सजा सुनाई गयी थी उसी वक्त फासी पर चढ़ा देते इस तरीके से पाक ने सरबजीत के साथ धोखा दिया है
.जुमे खान पाक की लखपत जेल से दो साल पहले रिहा हुआ था जुमे खान पशु चराते हुए सीमा के उस पार चला गया था उसके बाद पाक ने उसे जासूस के आरोप में दस साल की सजा सुनाई थी और जुमे खान ने सजा पुरे होने के बाद तीन साल २007 से 2010 तक लखपत जेल में सरबजीत के साथ बिताए थे अब जुमे खान को इस बात कि चिंता सता रही है कि पाक की खुफिया एजेंसी आई एस आई अजमल कसब और अफजल गुरु का बदला लेने के लिए और किसी भी भारतीय पर जेल में हमला करवाकर मोत के घाट उतार सकती है .आई एस आई कसब और अफज़ल गुरु की मौत का बदल भारत से लेना चाहता था सरबजीत को मौत देकर बदल ले लिया .