बाडमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाडमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 अगस्त 2020

बाडमेर में कोरोना विस्फोट 48 कोरोना पीजिटिव*

बाडमेर में कोरोना विस्फोट 48  कोरोना पीजिटिव*

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेज़ी से बढ़ता जा रहा ,शनिवार सुबह की मेडिकल रिपोर्ट में जिले में 48 कोरोना पोजिटि आये जिसमे 31 बाड़मेर और 17 बालोतरा उप खंड में पॉजिटिव आये
डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज दिनाक 1.8.2020 को कोविड-19  राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर  पातःकालीन  जांच रिर्पोट में  56 निगेटिव  , 31 पोजिटिव ,बकाया सैम्पल 0 हैं । पोजिटिव केस बाडमेर शहर मे 26 सहित एम् पी टी नागाणा 3, नोखडा, कुरजां फाटा  से  1-1 केस है।बालोतरा उप खण्ड में 17 पॉजिटिव ,16 बालोतरा कस्बे से एक जसोल से*


---------------------------------------------------------


शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बाडमेर एसीबी की कार्यवाही की दो बड़ी कार्यवाही

बाडमेर एसीबी की कार्यवाही की दो बड़ी कार्यवाही 


बाड़मेर बाड़मेर जिले में भरष्टाचार निरोधक विभाग ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए बालोतरा उप खंड और दूसरा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ट्रेप की कार्यवाही की ,पहली कार्यवाही बाडमेर  पंचायत समिति  पाटोदी में लिपिक जबराराम को 4500 की रिश्वत लेते दबोचा, जोधपुर उप महानिदेशक डॉ विष्णुकांत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी की अगुवाई में कार्यवाही  अंजाम दिया गया ,जबराराम के खिलाफ परिवादी सांवलराम ने परिवाद पेश किया था की उसके टांका निर्माण कराया था जिसका भुगतान होना बाकि था ,इस राशि के भुगतान के लिए लिपिक ने साढ़े चार हजार रूपये की रिश्वत की मांग की ,ब्यूरो ने परिवाद सत्यापित कर शुक्रवार को   राशि परिवादी से लेते हुए गिरफ्तार किया,बाडमेर ए सी बी का दूसरा ट्रेप*
 जिला  मुख्यालय पर भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो  ने समाजकल्याण अधिकारी मुखराम चौधरी को  5000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ,चौधरी समाजकल्याण अधिकारी मुख राम को किया गिरफ्तार, गाड़ी लगवाने व लॉन पास करवाने की एवज मांगी थी रिश्वत,बाड़मेर ब्यूरो के  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।





बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाडमेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाडमेर जिले में  कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाड़मेर। सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण की धमचक जारी हैं ,बुधवार प्रातः आई मेडिकल रिपोर्ट में जिले में तैंतीस  नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ,बाड़मेर में पच्चीस और बालोतरा उप खंड में आठ पॉजिटिव मामले आये ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 56 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट में से 31 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं पोजिटिव की संख्या 25 है। जो कि 02 चौहटन, 02 पनघट रोड़, 07 गायत्री चोक, 05 मेगा उत्तरलाई, 01 थुंबली, 01 गडरा रोड़, 02 ढाणी बाजार, 01 राय कोलॉनी, 01 राम नगर, 01 गूंगा, 02 काऊ खेड़ा कवास के है। बारमेर में मंगलवार को ५६ कोरोना पॉजिटिव आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज   कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बाड़मेर  पातः कालीन जांच रिर्पोट में 13 निगेटिव  , 8 पोजिटिव हैं । पोजिटिव केस बालोतरा  शहर से 7 है तथा पचपदरा से 1 केस है।

सोमवार, 20 जुलाई 2020

बाडमेर ग्रामीण क्षेत्रों मंे की जा जा रही है वृहद स्तर पर सैम्पलिंग- सीएमएचओ

बाडमेर  ग्रामीण क्षेत्रों मंे की जा जा रही है वृहद स्तर पर सैम्पलिंग- सीएमएचओ


 बाडमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने  बताया कि जिले मंे मिशन लिसा एप से सर्वे का कार्य किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों से मिशन लीसा के अन्तर्गत चयनित व्यक्तियों समेत प्रतिदिन तकरीबन 100 सेम्पल  लिये जा रहे है। डाॅ. चैधरी ने जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों के लेब टेक्नीशियन को आरटीपीसीआर में अपना रजिस्टेªशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।जिससे मिशन लिसा के अन्तर्गत स्क्रीनिंग कार्य को २ात-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ करना सुनिश्चित किया जा सके।
सीएमएचओ ने जिलेभर में निरीक्षण कर कोविड-19 रोकथाम व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने कोविड-19 की के बढते संक्रमण को देखते हुये जिले के बालोतरा जसोल पचपदरा, अराबा, असाडा, आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर कोविड-19 की रोकथाम के लिये विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया एवं कोविड केयर सेन्टर बालोतरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। वहां पर पहुंचकर कोविड मरीजों से रुबरु हुये व व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोविड केयर सेन्टर पर कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की सेवा एवं कोविड केयर सेन्टर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। डाॅ. चैधरी ने डाॅ. बी.एस. सिंह पंवार, डाॅ. राणूलाल खत्री एवं अन्य चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक कर २ाहर में होम आईशोलेशन पर रखे गये मरीजों का प्रतिदिन मेडिकल चैकअप तथा कोविड-19 के प्रोटोकोल अनुसार ईलाज सुनिश्चित करने एवं मरीज से जरुरत अनुसार 24ग्7 विडियों काॅल के माध्यम से उपब्लब्ध रहने हेतु निर्देशित किया। साथ ही 10 दिन के होम आईसोलेशन समयावधि में कोई लक्षण नहीं होने पर मरीज को होम आईसोलेशन से अगले 7 दिवस तक होम कोरेन्टाईन रखने के निर्देश दिये । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने  सीएचसी पचपदरा एवं जसोल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी जसोल एवं पचपदरा में इसीजी सुचारु उपयोग होना नहीं पाया गया जिसे तुरन्त २ाुरु करने के निर्देश दिये गये जिससे हद्य के मरीजों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा/जांच योजना के सभी मरीजों के मरीजों की लाईनलिस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप योजना निरोगी योजना के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। डाॅ. चैधरी ने जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना करते हुये सभी कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ आमजन से अपील की कि यथा संभव धार्मिक समारोह/आयोजन से परहेज करे जिससे बाड़मेर में कोरोना को २ाीघ्र नियंत्रित किया जा सके।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा पहुंचे, कोविड नियंत्रण, वीपीडी सर्विलेन्स एवं खण्ड बैठक में दिये चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी के निर्देशानुसार बालोतरा २ाहर में कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुये जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, एसएमओ डब्लूएचओ डाॅ. पंकज ने बालोतरा पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोविड-19 के बढते संक्रमण के नियंत्रण व रोकथाम हेतु खण्ड के चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर २ाहर में कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्य एवं विभाग द्वारा जारी दिशा निर्र्देशों की पालना एवं कार्ययोजना की समीक्षा की। 
बालोतरा खण्ड स्तरीय बैठक में डाॅ. प्रीत मोहिन्दर सिंह वीपीडी सर्विलेन्स के बारे जानकारी देते हुये बताया कि पांच बीमारियों एएफपी, मिजल्स, डिप्थीरिया, परटूसिस, न्यूनेटल टिटनेस आदि के बारे में बताते हुये सर्विलेन्स कार्यो के लक्ष्यों को २ात-प्रतिशत अर्जित करने हेतु निर्देशित किया। डाॅ. सिंह ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को सेक्टर मिटिंग के समयबद्ध आयोजन कर मिटिंग के माध्यम से सभी एलएचवी, एएनएम, आशा आदि को कोविड-19 नियंत्रण दिशा निर्देश, वीपीडी सर्विलेन्स, एमसीएचएन मोनिटरिंग आदि करने हेतु निर्देशित किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव द्वारा खण्ड स्तर पर एएनसी, संस्थागत प्रसव में किये गये कार्याे की समीक्षा कर लक्ष्य अर्जित करने हेतु निर्देशित किया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रासाराम सुथार ने चिकित्सा अधिकारियों को अनटाईड फण्ड के उपयोग, टभ्ैब् में खाते खुलवाने व मिशन लीसा के अन्तर्गत लीसा एप के माध्यम से स्क्रीनिंग कार्य को संचालित करने एवं 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की कोविड-19 के प्राथमिकता के आधार पर सेम्पलिंग करने के निर्देश प्रदान किये।





शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

बाडमेर 46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता*

बाडमेर  46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता*

                बाडमेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री भंवराराम    उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर मुलजिम देवाराम पुत्र गजाराम जाति जाट निवासी धीरोणियों की ढाणी, रतेऊ के रहवासी घर के पास बने चारे के बाडे में छुपाकर रखे गये 46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर आरोपी देवाराम को गिरफतार कर अभियुक्त के विरूद पुलिस थाना गिडा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*33 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 6100 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई*

                 बाडमेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 28 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 5600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 500 रूपये का जुर्माना किया गया।
               इस अधिनियम के तहत अब तक 2059 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 4,32,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।
                

सोमवार, 15 जून 2020

बाडमेर में दस नए कोरोना पॉजिटिव केस आये,राजकीय अस्पताल के डॉ गोरधन चौधरी हुए पॉजिटिव कुल 142 पहुंची संख्या,

बाडमेर  में दस नए कोरोना पॉजिटिव केस आये,राजकीय अस्पताल के डॉ गोरधन चौधरी हुए पॉजिटिव कुल 142 पहुंची संख्या,

*बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में कोरोना का बूम जारी है ।आज प्रातःकालीन रिपोर्ट में आठ नए पॉजिटिव केस आये।।ये सभी सिवाना क्षेत्र के हैं।शाम की रिपोर्ट में बालोतरा से एक न्य केस सामने आया व्ही बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव का  वाले चिकित्सक डॉ गोरधन चौधरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,डॉ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने  अस्पताल में हड़कंप मच गया ,क्यूंकि चौधरी की ओ पी दी सबसे ज्यादा , उनके संपर्क में आये लोगो की तलाश की जा रही हैं ।बालोतरा में एक युवती पॉजिटिव आई हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि आज कोविड -19 के कुल पोजिटिव केस 9 आये है जिसमे सभी बीसीएमओ सिवाना के एरीये के है । ग्राम मोखणडी के 5, सिलोर के 2 , रानीदेशीपुरा व 1 है। इनमे से 6 मेल व 3 फीमेल है।रविवार को जिले में छह सीमा सुरक्षा बल के जवानों सहित 11 नए पॉजिटिव आये थे।।दो दिन में इक्कीस नए केस सामने आए।।
  


मंगलवार, 2 जून 2020

बाडमेर भामाशाहों द्वारा दी सामग्री को खरीद बता दिया,बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण के नाम पर घोटाले की बू*

*बाडमेर भामाशाहों द्वारा दी सामग्री को खरीद बता दिया,बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण के नाम पर घोटाले की बू*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए देश थम गया।भामाशाहों ने आगे आकर हर सम्भव मदद कर आमजन को राहत देने का प्रयास किया।ये भामाशाह ही थे जिनके बदौलत कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे है।।बाडमेर में स्वास्थ्य विभाग  कोरोना संक्रमण काल मे भी हेराफेरी से बाज़ नही आया।।एक गोपनीय रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को गई है जिसमे खुलासा किया गया कि भामाशाहों द्वारा बड़ी मात्रा में स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई सामग्री मसलन मास्क ,95 मास्क,सेनेट्राइजर,का उल्लेख   दस्तावेजों में खरीद का बताकर भुगतान उठाने का अंदेशा व्यक्त किया गया।।खुफिया रिपोर्ट में  अंदेशा व्यक्त किया है कि भामाशाहों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए मास्क,सेनेट्राइज का इंद्राज दस्तावेजों में कही नहीं है।।भामाशाहों द्वारा उपलब्ध सामग्री को खरीद किया दस्तावेजों में दर्ज किया है।अगर ऐसा है तो यह एक गंभीर मामला है।यह केवल भरष्टाचार ही नही बल्कि राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।।बाडमेर का दुर्भाग्य है कि बाडमेर के हाकिम की स्वास्थ्य विभाग पर कोई पकड़ नही है।जिसका फायदा उठाकर स्वास्थ्य विभाग के कारिंदे बेख़ौफ़ है।।करोना संक्रमन को जो विभाग हेंडल कर रहा है।जिसकी मुख्य जिम्मेदारी है वो ही गैर जिम्मेदाराना हरकते कर रहा है।।जिला कलेक्टर को प्रसंज्ञान लेकर इस मामले की प्रशासनिक जांच करवानी चाहिए कि कोविड 19 के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्या क्या कहाँ से अति आवश्यक सामग्री खरीदी गई।।स्वास्थ्य विभाग को आशा सहयोगिनियों ने भी बड़ी संख्या में मास्क बनाकर भेंट किये गए थे।जिला प्रशासन को जांच कमिटी से इसकी जांच करवानी चाहिए नहीं तो राज्य सरकार को राज्य स्तरीय विशेष टीम गठित कर बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोविड 19 काल की संस्त गतिविधियों की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। भामाशाहों द्वारा पैसा खर्च कर जनसेवा के जज़्बे से सामग्री भेंट की थी।स्वास्थ्य विभाग के कारनामो की जांच होनी चाहिए।।बाडमेर का दुर्भाग्य है कि एक दो अधिकारियों को छोड़ दमदार अधिकारी नहीं है।।जिला कलेक्टर की प्रशासन और मातहतों पर कमज़ोर पकड़ साफ नजर आ रही है।।खुफिया रिपोर्टें केंद्र और राज्य सरकारों तक पहुंच गई होगी।।राज्य सरकार कोविड काल मे स्वास्थ्य विभाग बाडमेर द्वारा किये संभावित घोटाले की जांच किस स्तर पर कराती है यह भविष्य के गर्भ में मगर जिला कलेक्टर स्थानीय प्रशासनिक अद्धिकारियो की टीम से बारीकी से जांच करवा सकते है।




शुक्रवार, 22 मई 2020

बाडमेर में फिर कोरोना धमाका,14 पॉजिटिव,सभी प्रवासी

बाडमेर में फिर कोरोना धमाका,14 पॉजिटिव,सभी प्रवासी

बाडमेर बाडमेर में शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में एक साथ 14 कोरोना पीजिटिव केस सामने आए।।ये सभी जोधपुर से लगते कल्याणपुर क्षेत्र से है।।करोना अब गांव गांव दस्तक देने लगा हैं।।मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डाक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले के कल्याणपुर एरीये के आज कुल 14 पोजिटिव केस आये है । रानीदेशीपुरा 1,बागलोप 1,चारलाई 1,कल्याणपुर 4,रावलो की ढाणी 1,बानदरो की ढाणी 1,देमो की ढाणी 1,मूल की ढाणी 3,मालाणी ढाणी 1 के है। उन्होंने बताया कि यह सब प्रवासी है, जो मुंबई से आये हुए है।

रविवार, 17 मई 2020

बाडमेर ,अवैध खनन के दौरान विस्फोट से हादसा, एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल :-*

धोरीमन्ना से बड़ी खबर* 
बाडमेर ,अवैध खनन के दौरान विस्फोट से हादसा, एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल :-*

बाडमेर जिले के धोरीमन्ना पहाड़ी में देर रात पत्थर तोड़ने के लिए बारूद से विस्फोट के दौरान हुआ हादसा, दो लोग हुए गम्भीर घायल, दोनों को धोरीमन्ना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर किया रैफर, सांचौर ले जाने के दौरान बीच रास्ते में प्रभु राम पुत्र भगवाना राम निवासी नेङीनाडी की हुई मौत, दूसरा घायल युवक खमा राम की हालत गम्भीर, धोरीमन्ना पहाड़ी में पिछले कई वर्षो से अवैध खनन जारी, स्थानीय प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मौन,घटना के बाद खनन माफियों में मचा हड़कंप !

बाडमेर शहर में तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित

बाडमेर शहर में तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज इंदिरा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के नमूने की
जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह तीसरा
कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 20 कोरोना पोजिटिव आ चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको
राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर
की इंदिरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड
अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।।इंदिरा
कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे
इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना
संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड
अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे
है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा
कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,

बाडमेर तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित ,कॉलोनी में कर्फ्यू

बाडमेर तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित ,कॉलोनी में कर्फ्यू 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज इंदिरा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के नमूने की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह तीसरा कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 20 कोरोना पोजिटिव आ चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर की इंदिरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।।इंदिरा कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,

शुक्रवार, 15 मई 2020

बाडमेर, कोविड केयर सेन्टरों की मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाडमेर,   कोविड केयर सेन्टरों की मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाडमेर, 15 मई। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं लोगों के प्रवेश के मद्देनजर संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को संबंधित उपखण्ड क्षेत्र पर ही समुचित व्यवस्था करवाने हेतु कोविड केयर सेन्टर स्थापित किए गए है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त कोविड-19 केयर सेन्टरों की समुचित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार संबंधित क्षेत्रों में स्थापित कोविड-19 केयर सेन्टरों पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्था करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त विकास अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्रों के लिए आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा को सहायता प्रभारी अधिकारी तथा कोविड-19 केयर सेन्टरों पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार चिकित्सा संबंधी आवश्यक व्यवस्था करवाने हेतु समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को चिकित्सा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 केयर सेन्टरों का युक्तियुक्त चिन्हीकरण एवं समुचित आवश्यक व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

बाहर से आने वाले प्रवासियों के क्वारनटीन के लिए दिशा-निर्देश जारी

बाड़मेर, 15 मई। राज्यभर में देश एवं विदेश से अनेक प्रवासियों का आगमन हुआ है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिले में आ चुके एवं आगामी दिनों में आने वाले समस्त प्रवासियों के लिए क्वारनटीन अवधि सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त प्रवासियों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनका पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। उन्होने बताया कि स्क्रीनिंग में कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर उन प्रवासियों को क्वारनटीन अवधि अथवा स्वस्थ होने तक कोविड केयर सेन्टर में रखा जाएगा। उन्होने बताया कि आने वाले प्रवासियों में लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्हें अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन किया जाएगा। जिनको होम क्वारेंटीन करना संभव नहीं होगा उनको निवास स्थान के निकटतक स्थापित क्वारनटीन केन्द्रों में 14 दिनों के क्वारनटीन के लिए रखा जाएगा। उन्होने इन सब की समय-समय पर चिकित्सा दल द्वारा जांच किए जाने के निर्देश दिए है।
-0-

बाडमेर, जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति का गठन

बाडमेर,    जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति का गठन


बाडमेर, 15 मई। गृह विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों के तहत राज्य में हाल ही में आये हुए अथवा आने वाले प्रवासियों के लिए राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज ऑडिर्नेस 2020 के अन्तर्गत अनिवार्य क्वारनटीन करने के निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा द्वारा आदेश जारी कर जिले में होम क्वारनटीन की व्यवस्था को सुचारू रूप संे क्रियान्वित करने हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति में क्षैत्रीय सांसद (लोक सभा), जिले के विधायकगण, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रधान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलक्टर द्वारा नामित अन्य अधिकारी/जनप्रतिनिधी सदस्य तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद समन्वयक होंगे।
जारी आदेश के मुताबिक उक्त जिला स्तरीय क्वाटरटीन समिति जिला/ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेन्टर चिन्हित कर स्थापित करना, जिला मुख्यालय पर कोविड केयर सेन्टर की प्रबन्धकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना, जिले के शेष कोविड केयर सेन्टर की प्रबन्धकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जिले में प्रवासियों के आगमन, पंजीकरण, स्क्रीनिंग एवं होम क्वारनटीन की समीक्षा, होम क्वारनटीन केन्द्र के उल्लंघन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा, दैनिक आधार पर सूचना राज्य स्तर पर प्रेषित करना, राज्य स्तरीय समिति के निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर की अनुपस्थिति में समन्वयक द्वारा समिति की बैठक की अध्यक्षता की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोविड-19 का प्रकोप होने के कारण गृह विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार हाल ही मेे आये हुए अथवा आने वाले प्रवासियों के लिए राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेस ऑडिर्नेस 2020 के अन्तर्गत अनिवार्य क्वारनटीन करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार जिले में होम क्वारनटीन व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करना अति आवश्यक है, इसके मद्देनजर जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति तथा वार्ड स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्ध समिति (नगरीय क्षेत्र) कमेटी का गठन किया गया है।
उन्होने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज ऑडिर्नेस 2020 के अन्तर्गत अनिवार्य क्वारनटीन करने के निर्देशों की पालना में प्रवासियों के क्वारनटीन की समस्त देख-रेख एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में समस्त क्वारनटीन हेतु गठित प्रबन्धन समितियों की बैठक शनिवार 16 मई को समीक्षा जरिये विडियो कॉफ्रेंस की जाएगी। उक्त विडियो कांफ्रेंस में समस्त क्वारनटीन प्रबन्धन समिति भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

बाडमेर शहर के गांधीनगर तथा तहसील समदडी के करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कर्फ्यु,

बाडमेर शहर के गांधीनगर तथा तहसील समदडी के करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कर्फ्यु,

कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित

बाड़मेर, 15 मई। जिले में बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 25 गांधीनगर तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा बाडमेर शहर के सम्पूर्ण गांधीनगर के चारों ओर की समस्त सीमा (जिसकी सीमा रेलवे पटरी से जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 कृषि मण्डी रोड होते हुए, कृषि मण्डी रोड से चामुण्डा चौराहा जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 होते हुए चामुण्डा चौराहा से सीसी रोड़ गांधीनगर, तनसिंह गैरेज रोड से होते हुए रेलवे पटरी तक) तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिला कलक्टर द्वारा बाडमेर शहर के सम्पूर्ण गांधीनगर के चारों ओर की समस्त सीमा (जिसकी सीमा रेलवे पटरी से जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 कृषि मण्डी रोड होते हुए, कृषि मण्डी रोड से चामुण्डा चौराहा जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 होते हुए चामुण्डा चौराहा से सीसी रोड़ गांधी नगर, तनसिंह गैरेज रोड से होते हुए रेलवे पटरी तक) तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर की राजस्व सीमा को निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

*बिग ब्रेकिंग* *बाडमेर शहर में पहुंचा कोरोना, गांधी नगर में आया पीजिटिव,संख्या पहुंची 17

*बिग ब्रेकिंग*
*बाडमेर शहर में पहुंचा कोरोना, गांधी नगर में आया पीजिटिव,संख्या पहुंची 17

*बाडमेर अब तक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा बाडमेर शहर आखिरकार कोरोना संक्रमण की जद में आ गया।।आज आई रिपोर्ट में बाडमेर शहर के गांधी नगर इलाके से करोना पीजिटिव मिला।।पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही मेडिकल टीम गांधी नगर इलाके में पहुंच गई है।यह मरीज राजकीय अस्पताल में आइसोलेट है पहले से। बाडमेर शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद  शहर में हड़कम्प मच गया।।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट खंगालने में जुट गई है ।बाडमेर में बड़ी तादाद में आये प्रवासियों के प्रवेश के साथ कोरोनो का कहर शुरू हो गया।यह युवक मुबई के कांदिवली क्षेत्र से 10 मई को बाडमेर जेसलमेर में आये तीन पॉजिटिव युवकों के साथ मिनी बस में आया था।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने की पुष्टि।।

*बाडमेर ,12 तब्लीगी जमात के सदस्य दिल्ली हुए रवाना,14 दिन दिल्ली में रहना होगा कवरेन्टीन*

*बाडमेर ,12 तब्लीगी जमात के सदस्य दिल्ली हुए रवाना,14 दिन दिल्ली में रहना होगा कवरेन्टीन*

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में 14 दिन के कवरेन्टीन खत्म होने के लगभग एक
माह बाद दिल्ली सरकार ने 12 तब्लीगी जमात के सदस्यो को दिल्ली आने की
सशर्त स्वीकृति देने के बाद गुरुवार   को उन्हें बरियादा शिव उप खण्ड के
कवरेन्टीन से बस में रवाना कर दिया।।

शिव उप खण्ड अधिकारी आईएएस प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के
अलीपुर डिस्ट्रिक्ट के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बरियादा में कवरेन्टीन
दिल्ली के निवासी 12 तब्लीगी जमात के सदस्यो को स शर्त दिल्ली भेजने की
अनुमति दे दी थी।जिस पर कार्यवाही कर गुरुवार को एक बस में 12 तब्लीगी
जमात के सदस्यो को दिल्ली रवाना कर  दिया।।दिल्ली में ये स्वामी श्रदान
कॉलेज अलीपुर दिल्ली में उपस्थित होकर मेडिकल चेक अप कराएंगे।।गाईडलाइन
के अनुसार दिल्ली में 14 दिन होम आईसोलेसन में रहना होगा।।तब्लीगी जमात
के सदस्यो के  रवानगी के समय घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी।।

मंगलवार, 12 मई 2020

बाडमेर, सड़क हादसों के पीड़ितों को एक-एक लाख की सहायता

 बाडमेर, सड़क हादसों के पीड़ितों को एक-एक लाख की सहायता

बाडमेर, 12 मई। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की
मृत्यु हो जाने एवं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण
मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख
रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र में डउकियों
की ढाणी मातासर, भुरटिया निवासी स्व. भोमाराम पुत्र अणदाराम जाट एवं
सिणधरी तहसील क्षेत्र में सारणों का तला निवासी स्व. थानाराम पुत्र
गोमाराम जाट की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को
राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता
राशि स्वीकृत की गई है।
    जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से
दुर्घटना के प्रकरणो में मृतक के आश्रितों को सहायता देने हेतु समय सीमा
दुर्घटना की दिनांक से अधिकतम छः माह निर्धारित की गई है। प्रमुख सचिव
मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान जयपुर से प्रदत्त निर्देशों के क्रम में
छः माह से अधिक अवधि के प्रकरणों में संतुष्टी के आधार पर शिथिलता देने
की छुट की पालना में तहसीलदार बाडमेर एवं सिणधरी से प्राप्त उक्त
प्रकरणों में विलम्ब के कारणों से सन्तुष्टी के आधार पर मृतकों के
आश्रितों को सहायता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

सोमवार, 11 मई 2020

बाडमेर, राजस्व मंत्री चौधरी ने कर्फ्यूग्रस्त भोजासर क्षेत्र का दौरा कर हालात की जानकारी ली

 बाडमेर,  राजस्व मंत्री चौधरी ने कर्फ्यूग्रस्त भोजासर क्षेत्र का दौरा कर हालात की जानकारी ली


बाडमेर, 11 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र के भोजासर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर कोरोना के वर्तमान हालातों का जायजा लिया। उन्होने उपस्थित सभी कोरोना वारियर्स से कोरोना नियन्त्रण के लिए जमीनी स्तर पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा कोरोना वारियर्स का उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने पिछले दिनों भोजासर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कोरोना वारियर्स ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है। राजस्व मंत्री ने भोजासर के सभी जागरूक ग्रामीणों, जिन्होने प्रशासन का पूरा सहयोग कर बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन कर गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने में अपना योगदान देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने उपस्थित लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अक्षरतः पालना करने, मॉस्क एवं सेटराइजर का उपयोग करने तथा सोशियल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना करने को कहा। उन्होने कहा कि यधपि सरकार द्वारा प्रशासन के माध्यम से संकट की इस घड़ी में सहायता में कोई कमी नही रखी जा रही है फिर भी इस समय हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह कोरोना महामारी के मुकाबला करने के इस अभियान में अपनी ओर से हर सम्भव मदद करें। इस दौरान बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास एवं पूर्व प्रधान सिमरथाराम भी साथ रहे।  

शनिवार, 9 मई 2020

बाडमेर , लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 6 व शांति भंग करते पाये जाने पर 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बाडमेर ,  लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 6 व शांति भंग करते पाये जाने पर 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

            बाडमेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने एवं अकारण घुमते पाये जाने तथा शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 09.05.20 को 2 व्यक्तियों को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर तथा 9 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
थाना गिड़ा:- 1. नखताराम पुत्र बाबुलाल जाति ब्राहमण निवासी गिड़ा 2. जयसिंह पुत्र सुलतानसिंह जाति राजपूत निवासी गिड़ा 3. शैतानराम पुत्र तेजाराम जाति दर्जी निवासी मानपुरा गिड़ा 4.दीपाराम पुत्र खीयाराम जाति जाट निवासी मानपुरा गिड़ा 5.चैनसिंह पुत्र विजयसिंह जाति राजपूत निवासी गिड़ा। 
थाना सिवाना़:- गल्लाराम पुत्र पुराराम जाति भील निवासी थापन।
पुलिस थाना नागाणा:- अलसाराम पुत्र बांकाराम जाति जाट निवासी खानजी का तला नागाणा
पुलिस थाना रासमर:- रूपसिंह पुत्र रणछोड़सिंह जाति राजपूत निवासी चाडी
 

एमवी एक्ट के तहत 82 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9800 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 4 वाहन को किया जब्त

             श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 82 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9800 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 4 वाहन को सीज किया गया।
   

बाडमेर होम क्वांरटीन व्यक्ति के नियमो का उल्लधन कर बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

 बाडमेर  होम क्वांरटीन व्यक्ति के नियमो का उल्लधन कर बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

      बाडमेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज दिनांक 09.05.2020 को कोविड-19 निगरानी कमेटी जैसिन्धर स्टेषन गडरारोड़ से लिखित षिकायत मिलने पर अमोलखराम पुत्र उमेदाराम जाति मेगवाल निवासी जैसिन्धर स्टेषन जो दिनांक 03.05.20 को जिला झालावाड़ से गांव आया था जिसको 14 दिवस तक होम क्वांरटीन हेतु रखा गया था।, मगर उक्त व्यक्ति द्वारा बार बार होम क्वांरटीन नियमो का उल्लघन भंयकर महामारी के समय होम क्वांरटीन मे नही रहकर बार बार बाहर घुमकर महामारी को फेलाने का प्रयास करते पाये जाने पर अमोलखराम को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्ातार कर तहसीलदार गडरारोड़ के समक्ष पेष करके होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर कस्तुरबा गांधी विधालय हरसाणी मे क्वांरटीन किया गया। 
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वांरटीन किये गये व्यक्ति नियमो का पालन करते हुए अपने होम क्वांरटीन में नियमो के अधीन रहें तथा उनके पड़ोसियो से अपील की जाती है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वांरटीन किये गये है वह अगर नियमो की अवहेलना करते है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना पर अवष्य दे ताकि उनके विरूद्व कठोर कानुनी कार्यवाही की जा सके।

----------------------------------------------------------------------