गश्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गश्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जुलाई 2020

जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर

  जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर


जैसलमेर जैसलमेर शहर की विभिन कॉलोनियों में चोरी की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने जैसलमेर शहर में रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के लिए नफरी बढ़ने के साथ जिम्मेदारियां तय कर ली ,पिछले दिनों एक कॉलोनी में तीन बड़े वाहनों की एक ही रात में चोरी हो गयी ,लॉक डाउन के बाद चोरो के होंसले बुलंद हैं ,लगातार चोरियों को अंजाम दिया जा रहा हैं ,चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी को टोचन करके चुराकर ले जा रहे हैं। ।शहर में रात में चोरी की  घटनाओं  पर रोक और बदमाशों की सक्रियता पर पुलिस का शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह रात्रि डेढ़ बजे शहर की गश्त पर निकले ,टाइगर  ने शहर में पुलिस गश्त का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां देखकर बदलाव करने के लिए था। एसपी ने गश्त के तरीके में बदलाव किया और  बदलाव को नियमित रूप से चेक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए   । अब पुलिस अधिकारी नियमित रूप शहर के भीतरी और बाहरी क्षेत्रो का टास्क तय कर गश्त व चेकिंग करेंगे।  टाइगर ने पुरे शहर और बहरी कॉलोनियो में गश्त पर लगी टीमों की आकस्मिक चेकिंग की ,सभी को स्पष्ट निर्देश दिए की गश्त पूरी सजगता और सतर्कता से करे ,रात्रि को संदिग्ध लोगो पर पूरी नजर रखे ,गश्त में लगे जवान बीत स्थान पर बैठे या सोये नहीं ,घूमते हुए गश्त को अंजाम दे। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान किसी भी संदिग्ध को देखने पर पुलिस वाहन में बिठाकर लोक आप ले जाने के निर्देश दिए, उन्होंने गश्त प्रभारियों को  गश्त की गतिविधि रजिस्टर पर दर्ज करने के निर्देश दिए

दो दिन से लगातार रात्रि गश्त पर निकल रहे एस पी ,मिली सफलता

टाइगर खुद पिछले दो दिनों से रात्रि गश्त पर निकल रहे हैं ,साथ ही रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं,इसका नतीजा यह हुआ की पुलिस को दो वाहन चोरों को दस्तयाब करने में कामयाबी मिली ,इन चोरों ने बड़ी वारदातें कबूली  हैं,जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक करेंगे ,


शहर में चोरी की लगातार वारदातों को गंभीरता से लेकर रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही हैं ,पुलिस के अधिकारी भी रात्रि को गश्त की मॉनिटरिंग करेंगे ,ताकि गश्त को प्रभावी बनाया जाये ,चोरो और बदमाशों की गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी ,डॉ अजय सिंह पुलिस अधीक्षक

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------