जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया ध्वजारोहण
जैसलमेर, 15 अगस्त/स्वतंत्रता दिवस बुधवार को जैसलमेर जिले भर में समारोहपूर्वक मनाया गया।
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड़ का निरीक्षण किया, मार्चपास्ट की सलामी ली और उल्लेखनीय सेवाओें के लिए 18 जनों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। महामहिम राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने किया।
घूमर नृत्य ने गुंजाया स्टेडियम
समारोह में स्थानीय श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक की लगभग 150 छात्राओं ने साँस्कृतिक समूह नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति पर मन मोह लिया। इन छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्यों की मनोहारी प्रस्तुतियाें से पूरा स्टेडियम गूंजा दिया।
छात्राओं के मनभावन नृत्यों से अभिभूत होते हुए जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी ने बालिकाओं के लिए इक्कीस सौ-इक्कीस सौ रुपए नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने भी परिषद की ओर से नृत्य प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को पांच हजार एक सौ रुपए पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।
समारोह में क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला, मुलतानाराम बारूपाल एवं किशनसिंह भाटी, जैसलमेर प्रधान मूलाराम चौधरी सहित कई जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे। समारोह में उद्घोषक का दायित्व मनोहर महेचा, विजय बल्लाणी एवं हरिवल्लभ बोहरा ने निभाया।
---000---
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कलेक्ट्रेट पर फहराया तिरंगा
जैसलमेर, 15 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारियों के साथ ही कलक्ट्री तथा परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद जिला कलक्टर की ओर से सभी को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा करवाया गया।