अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 सितंबर 2019

जैसलमेर ,गहलोत का सपना जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो,हम सपना पूरा करेंगे*:---साले मोहम्मद

जैसलमेर ,गहलोत का सपना जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो,हम सपना पूरा करेंगे*:---साले मोहम्मद

*मेडिकल कॉलेज के प्रयास सफल रहे*

*मदरसों के आधुनिकरण योजना का जिला मुख्यालय पर हुआ शुभारंभ*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*







जैसलमेर  पंचायत समिति जेसलमेर परिसर में आज राज्य की महत्वकांक्षी मदरसा आधुनिकरण योजना का अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने भव्य समारोह में शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,प्रधान अमरदीन फकीर,उषा सुरेंद्र सिंह,पूर्व अध्यक्ष सुमार खान,छोटू खान कन्धारी,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद भार्गव अतिथि के रूप में उपस्थित थे।।समारोह में साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे ने मदरसों में कम्प्यूटर सेट भेंट किया।बाद में मदरसों के पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान जेसलमेर के पंजीकृत मदरसों में फर्नीचर भी भेंट कर योजना को मूर्त रूप दिया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्प समय मे मदरसों के आधुनिकरण की योजना को मूर्त रूप दिया।।उन्होंने कहा कि राज्य भर के पंजीकृत मदरसे इस योजना से जोड़े जाएंगे सभी मदरसों में छात्रों की संख्त के अनुपात में कम्प्यूटर,फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अल्पसंख्यक छात्रों को दीनी तालीम के साथ साथ सरकारी पाठ्यक्रम का भी लाभ मिले उच्च शिक्षा ग्रहण करे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो। इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे।।उन्होंने कहा कि प्रथम प्रयासो में मेडिकल कॉलेज जेसलमेर को मिला।।मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन चिन्हीकरण का कार्य शुरू हो गया।शीघ्र राज्य सरकार केंद्र सरकार को ओरस्तव भिजवाएगी। उन्होंने कहा कि जेसलमेर के लिए कई योजनाए बनाई है इनके धरातल पर उतरने के बाद जेसलमेर का कायाकल्प होगा।।उन्होंने कहा की अल्पसंनखय बाहुल्य क्षेत्रो में आवासीय छात्रावास खोले जा रहे है।साथ ही जेसलमेर मुख्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है जिसका बजट आवंटन हो चुका है।।उन्होंने जेसलमेर वासियो को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान के लिए योजनाए लाई गई हैं। शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में काफी सुधार आया है।उन्होंने कहा कि जिले के पिछड़े,अनुसूचित जाति और सल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे है।।उन्होंने कहा कि एक समय मे सभी के कार्य करना सम्भव नही।पांच साल सरकार है तो सबके काम होंगे। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जिले में आज भी अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा की स्थति चिंताजनक है।खासकर बालिका शिक्षा में हम बहुत पिछड़े है। राज्य सरकार की इन प्रभावी योजनाओं का जिले वासियो को लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि मदरसों के आधुनिकरण योजना से जिले में शिक्षा की क्रांति आएगी।।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे रही हैं।।इस अवसर पर प्रधान अमरदीन फकीर ने भी संबोधित किया।।अल्पसंख्यक अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान अतिथियों ने मदरसों के आधुनिक रण के लिए आये मॉडर्न फर्नीचर का अवलोकन किया।।इस अवसर पर विकास अधिकारी हीरालाल कलबी,सेवादल अध्यक्ष खट्टन खान,प्रवक्ता कांग्रेस अमीन खान,चन्द्र शेखर पुरोहित,सहित ग्रामीण क्षेत्रो से आये मदरसा संचालक और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 21 जून 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा

   जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा

     जैसलमेर 21 जून। अल्पसंख्यक मामलात ,वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर राहत प्रबंधों की जानकारी ली और ग्रामीणजनों के धैर्यपूर्वक अभाव-अभियोग सुने।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने सर्वप्रथम ग्रामपंचायत रातड़िया के बागथल गांव तथा धौलासर का सघन दौरा किया। बागथल में ग्रामीणजनों ने विद्यालय में अध्यापक लगाने की सामुहिक मांग रखी तो इस संबंध में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने स्कूली बच्चों की महत्वाकांक्षी षिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यथाषीघ्र सरकार से तत्काल आवष्यक कार्यवाही करवाने को कहा एवं अध्यापक लगाने का विष्वास दिलाया।

        उन्होंने यहां राज्य सरकार द्वारा संचालित किए गये राहत प्रबंधनों की जानकारी ली तथा ग्रामीणजनों से चारा व पानी प्रबंध के बारे में पूछताछ की। इस पर ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की किल्लत तथा चारे की कमी की समस्या बताई। इस पर अल्पसंख्यक मन्त्री ने इस संबंध में उचित निराकरण करवाने का आष्वासन दिया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता अकाल राहत प्रबंधन है एवं किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में चारे तथा पानी की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चारे की कमी से एक भी पषुधन को मरने नहीं दिया जाएगा तथा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन कर ग्रामीण क्षैत्रों में पानी की आपूर्ति की जाएगी।

       उन्होंने कहा कि अकाल के हालात को लेकर सरकार चिंतित है एवं उचित प्रबंधन के लिये जिला कलक्टरों को निर्देष दिए गये है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि जिले के दूर-दराज क्षैत्रों में मांग के अनुरुप पर्याप्त संख्या में पषुषिविर और चारा डिपो स्वीकृत किए जाएगें।

       अल्पसंख्यक मन्त्री ने कहा कि रेगिस्तानी जिला जैसलमेर में लोग विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूती से समस्याओं का सामना करते है, उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियाॅं अत्यंत चुनौतीपूर्ण है लेकिन सरकार आमजन के साथ खड़ी है एवं चारे -पानी के प्रबंध में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

     ग्रामपंचायत धौलासर का किया विधिव्त उद्घाटन

      अल्पसंख्यक मन्त्री शाले मोहम्मद ने अपने भ्रमण के दौरान ग्रामपंचायत धौलासर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष , पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,प्रधान वहीदउल्ला मेहर ,उप प्रधान इन्द्रसिंह जोधा , विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा नारायणलाल सुथार , प्रषिक्षण समन्वयक जिला परिषद कासमखान चानिया ,कांग्रेस ,कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष सांकड़ा चेतनराम मेघवाल ,रुपाराम लेघा बागथल ,षालूराम मेघवाल सरपंच ग्रामपंचायत धौलासर तथा चैथाराम भील ,ग्राम विकास अधिकारी ग्रामपंचायत धौलासर के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे

     जिला स्तरीय टास्कफोर्स कमेटी

की बैठक 28 जून शुक्रवार को

      जैसलमेर, 21 जून। जिले में प्रधानमंत्री रोजगगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्कफोर्स कमेटी की आगामी 28 जून , शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

       महाप्रबंधक ,जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर ने बताया कि इस बैठक के दौरान जैसलमेर जिले के सम्बन्धित जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर , राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जोधपुर तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग बीकानेर को आॅनलाईन ऋण आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। इसलिए संबंधित जिला अधिकारियों को बैठक में नियत तिथि को समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होने के लिये आग्रह किया गया है।

----000----