स्काउट गाइड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्काउट गाइड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 सितंबर 2021

राज्य स्तरीय स्काउट गाइड कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह जैसलमेर में होगा:-हरिवल्लभ कल्ला

 राज्य स्तरीय स्काउट गाइड

कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह जैसलमेर में होगा:-हरिवल्लभ कल्ला



जैसलमेर, नगरपरिषद सभापति हरिवलभ कल्ला ने स्काउट गाइड मुख्य सरक्षक के रूप में एक लाख रुपए धनराशि का सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह जैसलमेर में किया जाएगा तथा स्काउट परिवार की सहायता से इसे सफल बनाया जाएगा।  इस संबंध में भंवरलाल भाटिया ने 51 हजार रूपये का सहयोग प्रदान कर सरक्षक के रूप में पद ग्रहण किया। जो स्वयं राजस्थान की 1954 की जयपुर राष्ट्रीय जंबूरी में भाग ले चुके है। जिला स्काउट गाइड मुख्यालय जैसलमेर पर जिला एसोसिएशन की प्रथम बैठक रखी गई जिसमें सभी कार्यकारणी सदस्य ने भाग लिया एवं उन्होंने अपने अपने विचार रखें।

इस दौरान जिला मुख्य आयुक्त लक्ष्मण सिंह तंवर ने अपने उद्बोधन में नवीन योजना रखी जिसमें विशेष रूप से सम्मान समारोह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में निशुल्क करवाने की आवश्यकता जताई , जिसमें सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। इसके बाद जिला  सचिव पी.एस  रजावत द्वारा जिले  के 6 स्थानीय संघ सचिव के कार्य में सहयोग व  उनकी गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला और इसे अधिकाधिक बेहतरीन और सक्रिय करने के लिए कटिबद्ध किया।

इस अवसर पर स्काउट गतिविधियों के संबंध में में सीओ गाइड निशु कंवर ने विस्तारपूर्वक सदन में चर्चा की व बताया कि आने वाले समय में स्काउट गाइड की क्या स्थिति होगी, इस संदर्भ में उन्होंने बिन्दुवार विस्तृत प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान कोषाध्यक्ष आनंद जगानी ने बताया की इसमें भाग लेने वालों में मुख्य रूप से चांदमोहम्मद, जिला ससचिव श्रीमती विमला, संयुक्त सचिव ओम भारती, जिला प्रशिक्षण आऊक्त प्रमोद भाटिया, हेडक्वाटर कमिश्नर कैलाश व्यास, जिला आयुक्त वयस्क मुकेश जी गज्जा व प्रतीक्ष चांडक  जिला आयुक्त श्रीमती नेनु देवी,  जिला आयुक्त बुलबुल पारुल भाटी ने भी अपने विचार रखे। भोजराज वैष्णव देवीकोट इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित थे सेवानिवृत्त पूर्व जिला सचिव ओम जी हर्ष का भी इस मौके पर मुख्य आयुक्त द्वारा सम्मान किया गया और सभी ने अपने विचार रखें। अंत में सीबीआई ने यहां पधारे हुए सभी महानुभव का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।