साईकिल यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साईकिल यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 सितंबर 2019

बाड़मेर साईकिल यात्रा का सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत

बाड़मेर साईकिल यात्रा का सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत 


आज दिनांक 15 सितम्बर 2019 को राषट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म तिथी की स्मृति दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न कैन्द्रिय सशस्त्र बलों के द्वारा की जा रही साईकिल यात्रा ग्लोबल शिक्षा संस्थान सांचोर से 0850 बजे श्री जीतराम पुर्व विधायक सांचोर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तहसीलदार सांचोर श्री पीताम्बर राठी, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, कमान्डेंट 115 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल और श्री ए के तिवारी, कमान्डेंट 109 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल उपस्थित रहे।

इसके बाद 1055 बजे साईकिल यात्रा राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मिठी मे आगवन पर मुख्य अतिथि श्री पदमाराम मेघवाल, विधायक चौहटन, श्री शयाम सुन्दर, उप खण्ड अधिकारी, धोरीमन्ना, श्री नरेन्द्र साहु विकास अधिकारी, धोरीमन्ना, श्री नरेश चर्तुवेदी, कमान्डेंट, 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, श्री मनोज कुमार, उप कमाण्डेट (सामान्य) सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर, श्री जगरुपाराम सरपंच सुधा की बेरी व अन्य गणमान्य नागरिकों ओर स्थानिय विधालय के प्रधानाध्यापक श्री जगमाला राम चौधरी, 08 अध्यापकों o 50 विधार्थीयों और भारी संख्या मे आस पास के ग्रामीण जन समुह की उपस्थिती मे साईकिल प्रतिभागीयो का तिलक व फुलमाला पहनाकर  पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
ये रैली जिसमे कैन्द्रिय सुरक्षा बल के 500 अधिकारी, अ/khन्सथ अधिकारी और जवान शामिल है। यह साईकिल यात्रा पोरबंदर गुजरात से राजघाट नई दिल्ली तक कुल 1700 किलोमीटर की दुरी तय करेंगी इस यात्रा का उद्देश्य अहिंसा, स्वच्छता और नशा विरोधी दवाओ के दुरुपयोग पर संदेश आम जनो तक पहुंचाना तथा उन्हे जागरुक करना है
यह  रैली भोजन के उपरान्त दो बजे अगले गन्तवय स्थल लव कुष महाविधालय दुधु के लिये रवाना हुई और 1515 बजे पहुचने  पर डा० खरताराम चौधरी निदेषक लव कुष महाविधालय दुध, श्री केशाराम प्रिंसीपल, श्री अचलाराम, श्री सी बी राम द्बितीय कमान अधिकारी 50वीं और श्री राहूल रंजन उप कमाण्डेट 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत किया गया।
यह कार्यक्रम सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर और 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित किया गया।