विवाहिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विवाहिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 अगस्त 2014

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र से दस रोज पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को पुलिस ने सोमवार को बस स्टेण्ड  दस्तयाब कर  हॉस्पिटल पुलिस चौकी लाया गया जहां पुलिस ने उसके दस्तयाब होने  उसके पति को भी दी। पति के चौकी पहुंचते ही विवाहिता ने हंगामा खड़ा कर दिया ,महिला के हंगामे के चलते चौकी पर सेकड़ो को तमाशबीन बन गए। 

विवाहिता को पति ने अपने साथ घर चलने को कहा तो विवाहिता ने पति के साथ जाने से मन कर दिया ,विवाहिता जोर जोर से चिल्ला पति को नपुंशक बता रही थी ,विवाहिता ने पुलिस को बताया की वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ गयी क्यूंकि उसका पति उसे पति सुख देने में नाकाम था। 


उलेखनीय हे कि जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरसर नेतराड गाँव में दस दिन पूर्व घर से भागी विवहिता अपने प्रेमी के साथ बाड़मेर के बस स्टेण्ड पर पकड़ी गई जिसके बाद आस पास के लोगो की भारी भीड़ उमड़ गई और अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने मोके पर पहुँच कर दोनों को हिरासत में लिया दर असल चोह्टन थाने में चौथाराम जाट ने दस दिन पूर्व मामला दर्ज करवाया की पोकरा सर नेतराड निवासी हनुमानराम पुत्र डालूराम मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगा ले गया.

पुलिस के सामने दुविधा कड़ी हो गयी की विवाहिता को किसके साथ भेजे ,पति से साथ वह जाना नहीं चाहती और प्रेमी के साथ कानूनन भेज नहीं सकते ,

शनिवार, 21 मई 2011

विवाहिता कोउसकी पुत्री के साथ हत्या


विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज 
बाड़मेरगुड़ामालानी  थानांतर्गत एक विवाहिता कोउसकी पुत्री  के साथ हत्या कर टांके में डालने का मामला दर्जहुआ है।पुलिस सूत्रों के अनुसार घेवरचंद निवासी बाटाडू ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री झीमा देवी (22) का विवाह 2 वर्ष पूर्व धोरानाडा निवासी देवीलाल सोनी के साथ किया था।गुरुवार शाम को करीब 5 बजे उसके पति देवीलाल, ससुर हुकमाराम, सास कसूंबी व दादी सास ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।हत्या के बाद झीमा व उसकी 6 माह की पुत्री पार्वती को घर में बने टांके में डाल दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह टांके से दोनों शवों को निकाल पोस्टमार्टम करवाया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता के साथ मारपीट की पुष्टि हुई। पुलिस ने धारा ३०४ में मामला दर्ज किया है। वहीं मामले की जांच बाड़मेर सीओ नाजिम अली को सौंपी है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल 

बाड़मेर गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे फलोदी-रामजी का गोल मेगा स्टेट हाइवे पर तहसील के समीप गुरुवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के आगे चल रहे वाहन से भिड़ जाने के कारण दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे हाइवे पर गुरुवार रात तहसील के पास एक मोटरसाइकिल आगे चल रहे वाहन से टकरा गई।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार हनुमानाराम पुत्र विरमाराम विश्नोई (15) निवासी फातरला व भजनलाल पुत्र मोहनलाल विश्नोई(18) निवासी कुंडकी सांचौर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय लाया गया।यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ही सांचौर रेफर किया गया।जहां उपचार के दौरान गंभीर घायल हनुमानराम की मौत हो गई।