समदड़ी में ग्रुप फॉर पीपुल्स का पौधरोपण अभियान ,
सुनील दवे
बाड़मेर समदड़ी ग्रुप फॉर पीपूल्स(समदड़ी)के समर्पित सदस्यों द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत समदड़ी स्टेशन पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमे मुक्तिधाम (श्मशान घाट), रेल्वे स्टेशन से समदड़ी गांव को जाने वाली मैन रोड़,मोगा कॉलोनी जहाँ एक भी वृक्ष छांयां के लिए भी नहीं है, और खेतेश्वर गैस एजेंसी (भारत गैस) रेल्वे स्टेशन ,मैन रोड के एक तरफ, वृक्षारोपण किया गया, आज इस अभियान में श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपुरोहित (भारत गैस,समदड़ी) ने भी अपने हाथों वृक्ष लगा इस अभियान एवम् किये जा रहे कार्य की प्रसंसा की साथ ह साथ ही उन्होंने इस अभियान में एक सदस्य के रूप में सहयोग करने की भी इच्छा व्यक्त की,,,
आज के इस पावन कार्य में हमारे बुजुर्ग सदस्य श्री ईश्वर दान जी रावल साहब (उसरपंच,समदड़ी स्टेशन) एवम् संयोजक सुनील दवे,जगदीश डी रावल,धर्मेन्द्र जाट,रमेश नाथ,धर्मेन्द्र चौधरी,नवनीत,कुंपा राम,चिंटू पुरी, अकरम,राजू मेंहर,राजेश गिरी,सतीश राजपुरोहित,भैराराम राठोड़ ओर अन्य सभी कर्मठ सदस्यों ने तन मन और धन से अथक श्रमदान के साथ स्वयं के हाथों से इस कार्य को किया, इनके अनुसार यदि इस अभियान से क्षेत्र के निवासियों में थोड़ी भी जागरूकता आती हे,तो ये क्षेत्र हरा भरा पूर्व की भाँती हो सकता हे,और यही इस ग्रुप और इस अभियान के जो लक्ष्य रखे गए हे उनमे से एक सफल होगा ।
आज के इस पावन कार्य में हमारे बुजुर्ग सदस्य श्री ईश्वर दान जी रावल साहब (उसरपंच,समदड़ी स्टेशन) एवम् संयोजक सुनील दवे,जगदीश डी रावल,धर्मेन्द्र जाट,रमेश नाथ,धर्मेन्द्र चौधरी,नवनीत,कुंपा राम,चिंटू पुरी, अकरम,राजू मेंहर,राजेश गिरी,सतीश राजपुरोहित,भैराराम राठोड़ ओर अन्य सभी कर्मठ सदस्यों ने तन मन और धन से अथक श्रमदान के साथ स्वयं के हाथों से इस कार्य को किया, इनके अनुसार यदि इस अभियान से क्षेत्र के निवासियों में थोड़ी भी जागरूकता आती हे,तो ये क्षेत्र हरा भरा पूर्व की भाँती हो सकता हे,और यही इस ग्रुप और इस अभियान के जो लक्ष्य रखे गए हे उनमे से एक सफल होगा ।