चरण पादुका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चरण पादुका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

foto....जैसलमेर 264 नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ,चरण पादुका को सराहा विधायक ने









जैसलमेर 264 नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ,चरण पादुका को सराहा विधायक ने

जैसलमेर में डॉ जितेंद्र सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका को सराहा विधायक ने

पहले चरण में दस स्कूल के बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे


जैसलमेर राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका अभियान के तहत गुरुवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या तीन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक छोटू सिंह भाटी ,अध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना,विशिष्ठ अतिथि भामाशाह इनाम फाउंडेशन के प्रमुख मोइनुल हक़,मुकेश गज्जा और सत्यजीत खत्री के द्वारा 264 नंगे पेरो को चरण पादुकाएं पहना राहत प्रदान की।आज के कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गफ्फूर भट्टा,और दो आंगनवाड़ी के छात्र छात्राए शामिल थी।

अभियान के दूसरे चरण में 264 बच्चों को विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना,मोइनुल हक,मुकेश गज्जा,सत्यजीत खत्री के हाथो नंगे पाँव बालक बालिकाओ को जूते पहना कर किया ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिवारों के करीब दौ सौ चोसठ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह मोइनुल हक,डॉ अशोक तंवर,भंवर सिंह साधना,हरीश धनदे,अनिल शर्मा,विवेक भाटिया,दलवीर सिंह भाटी,जितेन्द्र कुमार खत्री,पंकज तंवर,शिवनारायण भाटी, देवेन्द्र परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,ओम भाटिया,दीपक भाटिया,पुखराज सोनी,राजेन्द्र सिंह चौहान,अमित व्यास,आनंद व्यास,मनोहर सिंह चौहान,सनोफ़र अली,रवि तिलवानी,जोरावर सिंह तंवर ,कैलाश दान,शरद भाटिया,फैजल हक,सुभान चनिया,जितेंद्र सिंह भाटी,नवीन वाधवानी सहित बाड़मेर टीम के अक्षयदान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर ,स्वरुप सिंह भाटी,दिलीप सिंह गोगादेव, उपस्थित थे।।


गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज उन्हें चरण पादुकाओं के रूप में खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स और इनाम फाउंडेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा की

जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज जैसलमेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भावनाऔर निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगाना अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।भाटी ने कहा की पीपुल्स ग्रुप की जैसलमेर को जरुरत हे जो सच्ची सेवा भावना से अपना फर्ज निभाते हे।आज बच्चों के चेहरों पर खुशिया और मुस्कराहट दिख रही हे वो सच्चा सकून देता हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप नशा विरोधी और परंपरागत पेयजल स्रोत श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित करे।

विधायक ने कहा की वो ग्रुप के साथ आजीवन सेवा में साथी रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह भाटी नाचना ने कहा की मुझे ग्रुप से जुड़ का फख्र महसूस होता हैं।दीनहीन की सेवा युवाओ की सोच को देख गर्व महसूस होता हैं।उन्होंने कहा की वो ग्रुप के साथ जुड़ आम जन की सेवा का विश्वास दिलाते हैं।


भामाशाह मोइनुल हक़ ने कहा की आज के युवाओ की सेवा भावना की सोच कल्पनीय लगती थी।मगर मैं ग्रुप के सदस्य के रूप में रूबरू देख रहा हूँ।मानव सेवा सच्ची सेवा हैं।उन्होंने कहा की सेवा का कोई दायरा नही होता कही भी की जासकती हैं।युवाओ को सलाम जैसलमेर के जो सेवा कार्य से जुड़े।


मुकेश गज्जा ने कहा ग्रुप की सोच सेवा और विकास को लेकर सकरात्मक हे जो युवा वर्ग में ऊर्जा भरने के लिये पर्याप्त हैं ।उन्होंने कहा की ग्रुप मिशन के तौर पर कार्य कर रहा हैं।कम समय में नेकनीयती और सेवा भाव से जैसलमेर बाड़मेर के लोगो के दिलोदिमाग पर छ गया।




भंवर सिंह भाटी साधना ने कहा की युवाओ की सोच बदल रही हैं।ग्रुप सेवा भाव के कार्य प्राथमिकता से कर रहे हैं।यहाँ कोई राजनीत्ति नही होती जो बड़ी बात हे।ग्रुप के मंच पर एक भाव हे वो भाव सेवा का हैं।इस ग्रुप के साथ ताउम्र काम करेंगे।




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की यह दोस्तों का ग्रुप हे जो सेवा भाव के लिए एक साथ हैं।आगामी दिनों में नेहरू पार्क और मूल तलाई में श्रमदान के कार्यक्रम तय हैं।वहीँ जून प्रथम सप्ताह में मेगा चिकित्सा शिविर का फिर आयोजन किया जाएगा।।




चरण पादुका अभियान में विद्यालय मुख्य अध्यापिक गीता चुरा ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,


अतिथियों ने सराहा
गफ्फूर भट्टा और जैसलमेर शहर और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




इनाम फाउंडेशन को सराहा
स्वतंत्रता सैनानी मौलाना इनामुदिन हक स्मृति संसथान इनाम फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को चरण पादुकाएँ उपलब्ध कराने पर विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना ,मुकेश गज्जा,भंवर सिंह भाटी,हरीश धनदे,अक्षयदान बारहट ,विद्यालय प्रबंधन शोभा पुरोहित,महताब सिंह,डॉ अशोक तंवर ने मोइनुल हक की सराहना की।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों और भामाशाह का साफा और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया ।अंत में संजय चुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।

गुरुवार, 31 मार्च 2016

बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने


बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

पहले चरण में दस हज़ार बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे

बाड़मेर। राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ राजस्थान दिवस पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने महात्मा ईशर दास की पावन धरा से पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो नंगे पाँव विकलांग बालक को जूते पहना कर किया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश परिवारों के करीब डेढ़ सौ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह अक्षयदान बारहट ,विशिष्ठ अतिथि अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,कार्यक्रम अध्यक्ष जैसलमेर से आये समाजसेवी मनोहर पाबड़ा ,विशिष्ठ अतिथि महिला सदस्य सिनोफर अली ,देवेन्द्र परिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मिश्रीमल मौर्य ,सहित गाँव के कई लोग उपस्थित थे ,




डेढ़ सौ छात्रों को चरण पादुकाएं पहनाई गयी

भादरेश स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज जूते खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर जिले में चरण पादुका अभियान का आगाज़ पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो कराया ,




ग्रुप के धरातल कार्यो से गौरवनित महसूस। उज्जवल

चरण पादुका अभियान का आगाज़ करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल ने कहा की जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज बाड़मेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भवन और निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगन अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।







विकलांग छात्र को पहना चरण पादुका पहनाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकश उज्जवल में विकलांग छात्र सुरेश कुमार को अपना सफा और माल पहना पहली चरण पादुका उसे पहनाई ,छात्र गदगद हो गया ,ग्रुप सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रों को चरण पादकाे अपने हाथो से पहनाई।




एक दिन में चालीस नामांकन बढे


चरण पादुका अभियान के आगाज़ के साथ इस विद्यालय में चालीस नए नामांकन आज ही किये गए ,विद्यालय मुख्य अध्यापिका जया ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,




ग्रामीणों ने सराहा


भद्रेश और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




प्रथम चरण में दस हज़ार नंगे पांवों में होगी चरण पादुकाएं


ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भर्ती ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स दानदाताओं के सहयोग से प्रथम चरण में दस हजार नंगे पाँव छात्र छात्रों को चरण पहननएगा ,इसके लिए जिले में सघन अभियान चलेगा ,उन्होंने कहा कोई भी दानदाता इसमें सहयोग कर सकता हैं




ये थे उपस्थित


चरण पादुका अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के देवेन्द्र परिहार , ,नविन वाधवानी सहित बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव ,करणीदान बारहट ,संजय जैन ,वीराराम ,फत्तूराम ,जयपाल दान ,मगराम कुम्हार ,राणाराम कुम्हार ,शोभाराम मेघवाल ,मदनदान विद्यालय प्रभारी दिलीप कुमार बारहठ जया कुमारी ,सरिता कुमारी ,सिंपल कुमारी ,यशवंत श्रृंगी ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

शनिवार, 23 जनवरी 2016

जालोर भामाशाह परिहार ने वितरित किये चरण पादुकाए

जालोर भामाशाह परिहार ने वितरित किये चरण पादुकाए


--भामाशाह महेन्द्र परिहार ने कलेक्टर के अभियान की मेंगलवा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में की शरुआत
-- कलेक्टर के की अगुआई में भामाशाह दे रहे भरपूर सहयोग
--प्रधान,एसडीएम सहित ग्रामीण रहे उपस्थित
गरीब बच्चों को जूते पहनाए भामाशाह ने


जेताराम परिहार तालियाना


जीवाणा । मेंगलवा के युवा व एल एस ए महेन्द्र कुमार ने जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी से पर्रेणा लेकर अपने खुद के ग्राम के विधालय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में शनिवार सुबह मेहन्द्र कुमार परिहार ने उपखंड के अधिकारियो और जन प्रतिनिधियो की उपस्थति में विधालय के कमजोर तबको को छात्रों को चरण पादुकाए वितरित कर कलेक्टर के अभियान का सायला क्षेत्र से आगाज किया ! इस दौरान परिहार द्वारा विधालय के 200 छात्र- छात्रोंओ को कलक्टर के द्वारा चलाये जा रहे चरण पादुकाए वितरित की गयी ! इस दौरान सायला प्रधान जबर सिंह तुरा, अध्यक्षता के नाते सायला उपखंड अधिकारी संजय वासू, वही विशिस्थ अतिथि के नाते सरपंच अर्जुन डांगी,प्रधनाचार्य,एसएमसी अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, मोहित राजपुरोहित , हीराराम पंचाल, राणाराम परिहार, मोमताराम,सहित ग्राम के प्रबुद्जन सहित अनेको लोग उपस्थित थे ! 

अभियान एक नजर ----

सर्दी में सरकारी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को नंगे पांव ठिठुरते एक आईएएस अधिकारी को सहन नहीं हुआ और उन्हें अपने साथ ले जाकर बाजार से जूते दिला दिए ! सिलसिला यहां खत्म नहीं हुआ बल्कि शुरू हुआ और आज ये शख्स 25,000 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जूते पहनाने जा रहा है. वो भी बिना सरकारी मदद और बिना कोई टैक्स लगाये !
जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जालोर जिले की और ये जिम्मा उठाने वाले शख्स हैं यहां के जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी. गणतंत्र दिवस से पहले-पहले जिलेभर के 25 हजार गरीब बच्चों को जूते उपलब्ध कराने की ठान चुके हैं. यही नहीं सोनी की इस कोशिश में दानदाता और बहुत से शिक्षक भी जुट गए हैं और अपने स्कूल, कस्बे और शहर के ऐसे बच्चों के लिए खुलकर आर्थिक सहयोग दे रहे हैं.

ऐसे हुई शुरुआत:

पिछले साल दिसंबर में कलेक्टर सामान्य दौरे पर एक सरकारी स्कूल पहुंचे थे. वहां कुछ बच्चों को नंगे पांव ठिठरते देखा तो उन्होंने वहीं से जूते खरीद उन्हें पहना दिए. लेकिन इसी के साथ उन्होंने ऐसे अन्य स्कूली बच्चों के बारे में सोचा और एक अभियान की रूपरेखा तैयार की ! उन्होंने जालोर जिले के तमाम सरकारी स्कूलों का हाल जानना चाहा और फिर मदद के लिए भी तैयार लोगों का भी सहयोग मांगा !

तैयार हुई 'चरण पादुका योजना'
कलेक्टर सोनी ने जिले की 274 ग्राम पंचायतें और तीन नगर पालिकाओं के तमाम सरकारी स्कूलों से ऐसे गरीब बच्चों की जानकारी मांगी जो बिना जूते स्कूल आते हैं. जल्द ही आंकड़ा सामने था, जिले में 25 हजार बच्चे ऐसे हालात में मिले जिनके लिए कलेक्टर ने चरण पादुका योजना तैयार की ! इसके तहत उन्होंने दानदाताओं और संस्थाओं को मदद के लिए आमंत्रित किया और नतीजतन नंगे पांवों तक जूत पहुंचने लगे !

गणतंत्र दिवस तक सभी बच्चों तक जूते:-
सोनी के अनुसार उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले-पहले सभी जरूरतमंद बच्चों तक जूते पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ! यह काम तेजी से हो रहा है. और उम्मीद है इस गणतंत्र दिवस पर कोई गरीब बच्चा सर्दी में नंगे पांव ठिठुरता हुआ स्कूल नहीं पहुंचेगा !