हनुमानगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हनुमानगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 6 नवंबर 2019

हनुमानगढ़ बच्ची का शव छिपाने का प्लान बनाने वाली आरोपी की मां कांता सोनी को पांच साल की सजा

हनुमानगढ़  बच्ची का शव छिपाने का प्लान बनाने वाली आरोपी की मां कांता सोनी को पांच साल की सजा


श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के अाराेपी हेमंत साेनी काे कोर्ट ने अाजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही बच्ची का शव छिपाने का प्लान बनाने वाली आरोपी की मां कांता सोनी को पांच साल की सजा दी है। उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश मसरूर आलम खान ने मंगलवार को फैसला सुनाया। विशिष्ट लोक अभियोजक विनोद डूडी ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने 22 दिसंबर 2015 को सादुलशहर थाने में मासूम के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन बाद मासूम का शव पड़ोसी के घर में कूलर के अंदर मिला था। इस पर पुलिस ने पड़ोसी हेमंत सोनी व उसकी मां कांता सोनी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी हेमंत मासूम को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और शव कूलर के अंदर छुपा दिया। आरोपी की मां कांता को हत्या का पता चला तो उसने मकान के पास गड्ढा खोदकर शव को दफनाने का प्लान बनाया। इसी बीच पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पहले तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे। बाद में आरोप कबूल कर लिए।

रविवार, 15 सितंबर 2019

हनुमानगढ़ 1700 कैप्सूल व 3115 नशीली टेबलेट सहित दो मुलजिम गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त*

हनुमानगढ़ 1700 कैप्सूल व 3115 नशीली टेबलेट सहित दो मुलजिम गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त*

जयपुर 15 सितम्बर। हनुमानगढ़ जिले की थाना पीलीबंगा पुलिस ने रविवार को मेडिकल नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित 3115 नशीली टेबलेट व 1700 कैप्सूल बरामद कर एक मोटरसाइकिल जप्त की है।
     उपमहानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर श्री जोंस मोहन व पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ श्री कालूराम रावत के निर्देशन में चलाए जा रहे मेडिकल नशे के विरुद्ध अभियान के तहत वृताधिकारी रावतसर श्री रणवीर सिंह के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी पीलीबंगा श्री लक्ष्मण सिंह व टीम ने आज रविवार को मंडी पीलीबंगा निवासी अभियुक्त काका सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह बाजीगर (32) व जसवीर सिंह उर्फ जगसीर उर्फ सीरा पुत्र महेंद्र सिंह (30) को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 3115 नशीली टेबलेट व 1700 कैप्सूल बरामद कर एक बाइक जप्त की है।
       आरोपियों के पास से प्रतिबंधित मेडिकल नशे की खेप मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी सदर हनुमानगढ़ द्वारा किया जा रहा है

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

हनुमानगढ़:पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,निलंबित

हनुमानगढ़:पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,निलंबित
suspended के लिए इमेज परिणाम
SP कालूराम रावत ने 2सिपाहियों को किया निलंबित,जंक्शन थाना के सिपाही कालूराम,भवानीप्रताप निलंबित,पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाकर वापस भेजे थे कोर्ट को

राजस्थान: हनी ट्रैप में फंसा जेल प्रहरी, अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप

राजस्थान: हनी ट्रैप में फंसा जेल प्रहरी, अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में एक जेल प्रहरी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है. हनी ट्रैप में फंसे जेल प्रहरी ने नशीला पदार्थ पिलाकर एक महिला के साथ अश्लील तस्वीरें खींच लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित जेल प्रहरी निहाल सिंह ने घटना के संबंध में हनुमानगढ़ के टाउन थाने में नामजद तहरीर दे दी है.

टाउन थाने की पुलिस को 54 वर्षीय निहाल सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार को उनके मोबाइल पर एक जानकार अनवर का फोन आया. बातों के दौरान अनवर ने उनसे कहा कि आज मैं आपको पार्टी दूंगा. यह कहते हुए अनवर ने उन्हें एक पैलेस में बुलाया.

निहाल सिंह के अनुसार वह अनवर की बातों में आ गए और फिर पैलेस पहुंच गए. वहां पर पहले से ही मिर्जा भी मौजूद था. मिर्जा और अनवर उन्हें गाड़ी में बैठा कर गाहड़ू गांव ले गए. जेल प्रहरी ने बताया है कि वहां पर पहले से ही एक महिला मौजूद थी. फिर पार्टी के नाम पर उन्हें नशीला पदार्थ पिला दिया गया.

निहाल सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें नशीला पदार्थ पिलाने के बाद मिर्जा और अनवर ने वहां मौजूद महिला के साथ मेरी अश्लील तस्वीरें खींच ली. उन्होंने कहा कि जब उन्हें होश आया, तब अनवर और मिर्जा के साथ महिला ने उन्हें ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये की मांग शुरू कर दी.

जेल प्रहरी सिंह ने आरोप लगाया कि तीनों ने उनकी मांग के अनुरूप तीन लाख रुपये न देने की स्थिति में वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें रेप का मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी गई. परेशान जेल प्रहरी ने पुलिस को तहरीर दे दी है.

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

हनुमानगढ़ में बर्बरता: खाना नहीं खिलाने पर पति ने शराबी दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को निवस्त्र कर पीटा


हनुमानगढ़ में बर्बरता: खाना नहीं खिलाने पर पति ने शराबी दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को निवस्त्र कर पीटा

हनुमानगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां एक शराबी पति ने अपने शराबी दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को निवस्त्र कर महज इसलिए निर्दयतापूर्वक लाठियों से पीटा की उसने उनको खाना बनाकर खिलाने से मना कर दिया था. हैवानियत हद पार करते हुए पति और उसके दोस्त पीड़िता को मरणासन्न हालत में कमरे में बंद करके फरार हो गए. सुबह पीड़िता के परिजनों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

अमरसिंहवाला गांव की घटना

बर्बरता की यह वारदात गोलूवाला पुलिस थाने इलाके के अमरसिंहवाला गांव में गुरुवार रात को हुई. पुलिस और महिला के पिता के मुताबिक रात को पीड़िता का पति जगसीर सिंह और उसके चार-पांच साथी शराब पी रहे थे. उन्होंने उसे खाना बनाने के लिए कहा. इस पर महिला ने शराबियों के लिए खाना बनाने से मना कर दिया. इससे जगसीर और उसके शराबी साथ आक्रोशित हो गए. उसके बाद जगसीर और उसके साथियों ने महिला को निर्वस्त्र कर लाठियों से उसकी बुरी तरह से पिटाई की.

श्रीगंगानगर में भर्ती है पीड़िता

बाद में उसे अधमरा कर कमरे में बंद कर दिया और वहां से भाग छूटे. शुक्रवार को सुबह पड़ोसियों की सूचना पर महिला के परिजन वहां पहुंचे और बेटी को कमरे से बाहर निकाला. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए श्रीगंगानगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. महिला के साथ बर्बरतापूर्वक की गई मारपीट के कारण उसका शरीर जगह-जगह से नीला पड़ गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शुक्रवार, 24 जून 2016

हनुमानगढ़ खाली थाली ले पहुंच गए कलक्टर के द्वार, कहा साहब रोटी दो

हनुमानगढ़  खाली थाली ले पहुंच गए कलक्टर के द्वार, कहा साहब रोटी दो
खाली थाली ले पहुंच गए कलक्टर के द्वार, कहा साहब रोटी दो

हनुमानगढ़. सहकारी स्पिनिंग मिल के श्रमिक गुरुवार को खाली थाली लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। दोनों मुख्य गेटों पर भारी पुलिस जाब्ता देख श्रमिकों ने रास्ता बदल लिया और वकीलों के चैम्बर के पास से निकलकर सभी कलक्ट्रेट के पिछले गेट पर पहुंच गए। वहां कई देर तक थाली बजाकर श्रमिकों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया। समझाइश के लिए डीएसपी अतर सिंह आए और उन्होंने धूप अधिक होने का कह कलक्ट्रेट पार्क में जाकर प्रदर्शन करने का सुझाव दिया।

इसे मिल बचाओ संघर्ष समिति ने मान लिया और नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट के सामने धरना लगाकर बैठ गए। कई दौर की वार्ता के बाद भी श्रमिक नहीं माने और शाम छह बजे तक कलक्ट्रेट में डटे रहे। शाम पांच बजे के करीब कलक्टर ने वार्ता के लिए प्रतिनिधि मंडल को बुलाया। इसमें समिति सदस्यों ने मिल चलने तक श्रमिक परिवारों को 35 किलो गेहूं, दाल व चीनी जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करवाने की मांग की। कलक्टर ने इन मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही व मिल श्रमिकों का बीपीएल कार्ड बनवाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस पर सभी मान गए और धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिड़ासरा, आप नेता शंकर सोनी, समाजसेवी सुमन चावला, माकपा नेता रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, कांग्र्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, ओबीसी विभाग अध्यक्ष गुरदीप चहल, सौरभ राठौड़, एडवोकेट विजय सिंह चौहान, परमेंदर सिहाग, पूर्व पार्षद मनोज विनोचा, बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद अशोक यादव, श्रमिक नेता भागीरथ डूडी, महावीर सिंह राठौड़, मूलचंद चौधरी, शिवकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

मिलके लड़ेंगे लड़ाई

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने कहा कि हनुमानगढ़ का इतिहास रहा है कि, शहर हित में सभी ने मिलकर लड़ाई लड़ी है। स्पिनिंग मिल मामले में सभी पार्टी एक है। सत्ता पक्ष की जो गरिमा है, उसमें रहकर सभी मिल की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस, माकपा सभी मिलकर मिल बचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि मिल हर हाल में चलेगी। इस बारे में सरकार से वार्ता जारी है।