अजमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अजमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 सितंबर 2019

अजमेर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से भिड़ी निजी यात्री बस, 8 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल

अजमेर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से भिड़ी निजी यात्री बस, 8 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल

अजमेर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से भिड़ी निजी यात्री बस, 8 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल
अजमेर. राजस्थानके अजमेर  जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे  में 8 लोगों की मौतहो गई. निजी यात्री बस ने खड़े ट्रेलर के टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल ( injured) हो गए हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस-प्रशासनमौके पर पहुंच गया है. घायलों को अजमेर और ब्यावरके सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जयपुर से राजकोट जा रही थी निजी बस
जानकारी के अनुसार हादसा मांगलियावास थाना इलाके में रविवार को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे हुआ. उस समय एक निजी यात्री बस बरेली से गुजरात के राजकोट जा रही थी. इसी दौरान मांगलियावास इलाके में बस ने खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबर्दस्त था कि कंडक्टर साइड से बस पूरी तरह से खत्म हो गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई बताई जा रही है, वहीं 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना हो गए.

घायलों को अजमेर और ब्यावर के राजकीय अस्पतालों में कराया भर्ती


घायलों को विभिन्न साधनों से अजमेर और ब्यावर के राजकीय अस्पतालों में ले जाया गया है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके के लिए रवाना हो गए. हादसे की गंभीरता को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल में स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है. आपातकालीन यूनिट में घायलों को अटेंड करने के लिए सभी चिकित्सक अस्पताल में मौजूद हैं. मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उनके पास उपलब्ध कागजात के आधार पर उनकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.

शनिवार, 14 सितंबर 2019

अजमेर : फर्जी आईएएस के झांसे में आये अधिकारी

अजमेर : फर्जी आईएएस के झांसे में आये अधिकारी

तीन युवकों को रिश्तेदार बना कर ठहराया सर्किट हाउस में, क्लॉक टावर थाना पुलिस सरकारी वाहन में लेकर पहुंची थी सर्किट हाउस, खुद को सीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी बताया था झांसेबाज ने।सर्किट हाउस में पेमेंट को लेकर हुआ विवाद तो खुला मामला,पुलिस ने मेहमान बनकर आये तीनों युवकों को किया गिरफ्तार,मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी अजमेर पुलिस।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

अजमेर *गेगल पुलिस ने पकड़ा 23 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिकअप व एस्कॉर्ट रही स्कोडा कार बरामद*

अजमेर *गेगल पुलिस ने पकड़ा 23 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिकअप व एस्कॉर्ट रही स्कोडा कार बरामद*

*अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर गेगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

अजमेर/गेगल- *अजमेर जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप* के निर्देश पर गेगल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चला रखा है। इसी क्रम में मंगलवार को *गेगल थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो* के नेतृत्व में गेगल थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे 8 पर स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप व इसके आगे चल रही स्कोडा गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। इस दौरान पिकअप व स्कोडा गाड़ी के चालको ने गाड़ियों को भगाने का प्रयास किया परन्तु थाने की टीम ने बेरिकेट्स लगाकर दोनों वाहनों को रुकवा लिया और पिकअप गाड़ी की जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को पिकअप गाड़ी से 720 किलो डोडा पोस्त का चूरा कट्टो में भरा हुआ मिला। वही जांच पड़ताल में सामने आया कि स्कोडा गाड़ी डोडा पोस्त के चूरे से भरी पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने डोडा पोस्त का चूरा जप्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक पिकअप व स्कोडा गाड़ी को बरामद किया। थानाधिकारी कमाण्डो ने बताया कि डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये के करीब है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी के चालक आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र मदन सिंह रावत निवासी गुदली पुलिस थाना श्री नगर जिला अजमेर व पिकअप को एस्कॉर्ट कर रहे गणेश पुत्र विजयकरण, रणजीत सिंह पुत्र भागसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिनसे और भी कई अहम खुलासे हो सकते है।

जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अजमेर में पद स्थापित होने के बाद अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
*राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, थानाधिकारी गेगल पुलिस थाना अजमेर*

बुधवार, 17 जुलाई 2019

अजमेर पिक अप में ले जाई जा रही 20 लाख की नशे की खेप जप्त

अजमेर पिक अप में ले जाई जा रही 20 लाख की नशे की खेप जप्त


नवीन वैष्णव अजमेर

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इसी के तहत गेगल थाना पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत का डोडा पोस्त जप्त किया है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिक अप में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस पर पिक अप का पता लगाकर उसका पीछा किया गया तो चालक ने बचने के लिए गति ओर तेज कर दी। जिससे पिक अप थाने के पास पलट गई। चालक भागने में कामयाब हो गया। पिक अप व उसमें रखा 623 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जप्त करके तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच मांगलियावास थानाधिकारी अय्यूब खान द्वारा की जा रही है।

बुधवार, 12 जून 2019

अजमेर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ विषाक्त गटककर किया खुदकुशी का प्रयास

अजमेर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ विषाक्त गटककर किया खुदकुशी का प्रयास
नवीन वैष्णव 

अजमेर

साथ जी नहीं सकते तो साथ मर कर अपना वादा निभाएंगे। यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि अजमेर की तीर्थनगरी पुष्कर के नजदीकी गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने यही सोचकर विषाक्त गटक लिया। दोनों को गोवलिया गांव की स्कूल में बेहोशी की हालत में मिले। स्थानीय लोगों ने दोनों को पुष्कर के राजकीय अस्पताल भिजवाया जहां दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। फिलहाल दोनों का ईलाज चल रहा है। प्रेमी का नाम पुखराज बताया जा रहा है जबकि प्रेमी संजू है। दोनों को चिकित्सक उपचार दे रहे हैं। परिजनों ने इनके रिश्ते के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

सोमवार, 10 जून 2019

अजमेर के इस नामी होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत तीन गिरफ्तार

अजमेर के इस नामी होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत तीन गिरफ्तार

अजमेर पुलिस ने रविवार की देर रात शहर के प्रतिष्ठित होटल न्यू होली डे इन पर छापेमारी कर संगठित रूप से चल रहे अंतर राज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दलाल राजस्थान और बाहर के राज्यों से ठेके पर दस से बारह दिनों के लिए लड़की को बुलाकर होटल में ठहराता था और फिर उनसे देह व्यापार कराता था. पुलिस ने इस कार्रवाई में होटल के मैनेजर, एक युवती और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस कार्रवाई के दौरान दलाल मनीष मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. एएसपी सिटी सरिता सिंह की अगुवाई में डिप्टी एसपी नॉर्थ प्रियंका और स्पेशल टीम के जवानों ने छापे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

बड़ी संख्या में युवक- युवतियां हिरासत में

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में युवकों और युवतियों को पीटा एक्ट के तहत हिरासत में लिया है. पुलिस ने जिस होटल पर कार्रवाई की वह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सूबे सिंह चौधरी का है. पुलिस इस मामले में होटल मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मुखबिर से इस बारे सूचना के बाद सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.

सोमवार, 5 जून 2017

अजमेर समस्या समाधान पर खुद नजर रख रहीं सीएम, संवेदनशील होकर काम करें अधिकारी



अजमेर समस्या समाधान पर खुद नजर रख रहीं सीएम, संवेदनशील होकर काम करें अधिकारी

जिला कलक्टर श्री गोयल ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अपने कामकाज में सकारात्मक बदलाव लाएं विभाग, तकनीक का सहारा लेकर करें काम

जिले में अच्छा काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित

जर्जर भवन तुरन्त करें खाली, बदलेगी विभागों, सर्किट हाउस व डाक बंगलों की सूरत

अजमेर, 05 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि आमजन को और अधिक त्वरित राहत देने के लिए अधिकारियों को ज्यादा सक्रिय होकर काम करना होगा। विभाग अपनी सोच और कामकाज के तरीकों में सकारात्मक बदलाव लाएं और तकनीक का सहारा लेकर काम करें। समस्या समाधान पर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे खुद नजर रख रही हैं। अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अजमेर जिला प्रदेश में प्रथम पंाच जिलों में स्थान बना पाया है। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्रा हैं। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अजमेर जिले में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हाल ही जयपुर में सम्पन्न कलक्टर- एसपी कांफ्रेंस में अजमेर जिले का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में हम प्रदेश के टाॅप 5 जिलों में शामिल रहे है। कामकाज की यह गति हमें बनाए रखनी है। साथ ही अब और ज्यादा सक्रिय होकर काम करने की आवश्यकता है। राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता आमजन को राहत पहुंचाना तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण है। इसके लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं कार्यों की समीक्षा कर रही है। शीघ्र ही मुख्यमंत्राी के स्तर पर एक हैल्पलाइन भी शुरू होगी जहां आमजन अपनी समस्या के निराकरण के लिए सम्पर्क कर सकेंगे। हैल्पलाइन एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज में हमें और अधिक संवेदशील होकर कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों मे ंसफाई, सौंदर्यीकरण, मेंटिनेंस और बेहतर प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। सभी विभागों में कचरा एकत्रिकरण के लिए गीला व सूखा कचरा के अलग-अलग पात्रा रखवाए जाएंगे। शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है। इसके लिए तेजी से काम किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए तेज गति से कार्य कराए जाएंगे।

श्री गोयल ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रा के एक्सपर्ट अधिकारी व कर्मचारी का पूरा उपयोग करने की नीति पर ध्यान दें। कर्मचारियों को उनकी रूचि के अनुसार काम सौंपा जाए ताकि बेहतर परिणाम हासिल हो सके। विभाग नवाचार और नई तकनीक का समावेश अपने कामकाज में करें। कामकाज में मोबाइल एप भी उपयोग करें। आमजन से जुड़े विभाग इस क्षेत्रा में नवाचारों को विशेष महत्व दें ताकि कार्य और अधिक सुचारू हो सके। उन्होंने जर्जर भवनों पर विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जर्जर भवनों में कोई भी सरकारी कार्यालय संचालित नहीं हो। अगर कहीं ऐसा है तो उसे तुरन्त खाली कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। स्थानीय निकाय विभाग आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में जर्जर भवनों को खाली कराए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे चाहती हैं कि कर्मचारी और अधिकारी के अच्छे काम को पहचान और प्रशंसा मिले। इसके लिए सभी विभाग अपने यहां काम करने वाले बेहतरीन कर्मचारियों का चयन करें। इन्हें स्वतंत्राता दिवस व गणतंत्रा दिवस पर भी सम्मानित किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग अपने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जाएगा। सर्किट हाउस, डाक बंगला व विभागीय गेस्ट हाउस का रखरखाव भी अच्छी तरह किया जाए ताकि इनकी उपयोगिता बढ़े।

जिला कलक्टर ने पानी की बर्बादी करने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले के ब्लाॅक डार्क जोन में हैं। बहुत कम भू-जल बचा है ऐसे में कोई भी पानी का दुरूपयोग करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हाईवे पर वाहन धोने वाले सर्विस सेन्टर पूरा दिन पानी बहाते रहते है इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जलदाय विभाग पानी का बेहतर प्रबंधन कर जलापूर्ति सुधारे। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में लेबर रूम पूरी तरह साफ हों। बारिश से पहले मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन के कार्य पूरे किए जाए। सभी विभागों में वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ती शर्मा, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय माथुर, कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा, शिक्षा विभाग के अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

मंगलवार को 5 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर

अजमेर, 5 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत मंगलवार 6 जून को 5 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 6 जून मंगलवार को बूबानी, नून्द्री मेन्द्रातान, बामनहेड़ा, सरगांव एवं मोयणा में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक 8 को

अजमेर, 5 जून। जिले में जल भराव/बाढ़ की संभावना को देखते हुए मानसून पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आगामी 8 जून को प्रातः 11 बजे शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी।




जिला आयोजना समिति की बैठक अब 9 को

अजमेर, 5 जून। जिला आयोजना समिति की बैठक 7 जून को होने वाली बैठक अब 9 जून को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी ने यह जानकारी दी।




दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष 6 को आएंगी
अजमेर, 5 जून। दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला 6 जून को सांय अजमेर पहुंचेगी। वे रात्रि विश्राम यही कर 7 जून को ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर पेश करेंगी तथा दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।




विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 7 को

अजमेर, 5 जून। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में 7 जून बुधवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना पं. दीनदयाल उपध्याय विद्युतिकरण योजना एवं महानरेगा योजनान्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

रविवार, 4 जून 2017

अजमेर दिव्यांगों के जीवन में लाए बदलाव- डाॅ. समित शर्मा



अजमेर दिव्यांगों के जीवन में लाए बदलाव- डाॅ. समित शर्मा

अजमेर, 04 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव डाॅ. समित शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पं. दीनदयाल उपाध्याय विेशेष योग्यजन शिविर-2017 के संदर्भ में आयोजित बैठक में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की प्रारम्भिक अवस्था में पहचान कर सहयोग करने से उनके जीवन में बदलाव लाया जा सकता है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बैठक में दिव्यांगो से जुड़े मुद्दो पर डाॅ. शर्मा के साथ चर्चा की।

डाॅ. शर्मा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के अन्तर्गत जिले के समस्त दिव्यांगों का चिन्हिकरण किया जाकर पंजीयन किया जाएगा। उपयुक्त दिव्यांगों को प्रमाण पत्रा जारी किए जाएंगे। दिव्यांगों को आवश्कतानुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इन शिविरों में दिव्यंागों के यूनिक डिसेबीलिटी आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले दिव्यांगों के लिए पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। दिव्यांगों को स्वरोजगार एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए नियमानुसार ऋण भी दिए जाएंगे। पात्रा विद्यार्थियों को पालनहार योजना से जोड़ने का कार्य भी शिविरों में किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 78 हजार दिव्यांग 2011 की जनगणना के अनुसार होने चाहिए। राज्य में लगभग 15 लाख दिव्यांग अनुमानित है। इनमे से लगभग 4 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े हुए है। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं से वंचित दिव्यांगों का चिन्हिकरण कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अनिनियम 2016 के अन्तर्गत 21 प्रकार की श्रेणियां निर्धारित की गई है। इन समस्त श्रेणियों के दिव्यांगों को शिविरों के दौरान लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए दिव्यांग को ई-मित्रा केन्द्र अथवा अपने मोबाइल द्वारा आॅनलाइन पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत दिव्यांगों को शिविर लगाकर लाभान्वित किया जाएगा।

ये है दिव्यांगों की 21 श्रेणियां

- मानसिक मंदता से ग्रसित व्यक्ति को समझने, बोलने एवं अभिव्यक्त करने में कठिनाई अनुभव होती है।

-आॅटिज्म से ग्रसित व्यक्ति को किसी कार्य में ध्यान केन्द्रित करने में कठिनाई होती है। वह आंखे मिलाकर बात करने से कतराता है और गुमसुम रहना पसंद करता है।

-सेरेब्रल पाल्सी के मरीज को पैरों में जकड़न, चलने में कठिनाई तथा हाथ से काम करने में परेशाननी होती है।

- मानसिक रोगी अस्वाभाविक व्यवहार दर्शाता है। वह खुद से बाते करता रहता है। मतिभ्रम का शिकार होने से अलग ही दुनिया और ख्यालों में खोया रहता है। भ्रमजाल की स्थिति में रहता है। इस प्रकार के व्यक्ति व्यसन एवं नशे के आदि होते है। इन्हें हमेशा किसी का डर एवं भय सताता है और ये गुमसुम रहते है।

- श्रवण बाधित व्यक्ति बहरेपन का शिकार होता है उसे ऊंचा अथवा कम सुनाई देता है।

- मूक निःशक्त व्यक्ति को बोलने में कठिनाई होती है। वह सामान्य बोली से अलग बोलता है। जिसे अन्य व्यक्ति समझने में असमर्थ होते है।

- दृष्टि बाधित व्यक्ति को देखने में कठिनाई होती है और वह पूर्ण दृष्टिहीन होता है।

- अल्प दृष्टि वाले व्यक्ति को कम दिखाई देता है। वह 60 वर्ष से कम आयु की स्थिति में रंगों की पहचान नही कर पाता है।

- चलन निःशक्त व्यक्ति किसी कारण से हाथ या पैर अथवा दोनो से निःशक्त हो जाता है।

- कुष्ठ रोग से मुक्त व्यक्ति के हाथ या पैर अथवा अंगुलियों में विकृति एवं टेढ़ापन आ जाता है। शरीर की त्वचा पर रंगहीन धब्बे बन जाते है। हाथ पैर, अंगुलियां सुन्न होने लगती है।

- बौनापन से ग्रसित वयस्क व्यक्ति का कद 4 फुट 10 इंच ( 147 सेमी) या इससे कम रह जाता है।

- तेजाब हमला पीड़ित व्यक्ति की श्रेणी में शरीर के अंग तेजाब हमले की वजह से प्रभावित व्यक्ति को शामिल किया गया है।

- मांसपेशियों में कमजोरी एवं विकृति को मांसपेशी दुर्विकार श्रेणी में शामिल किया गया है।

- स्पेसिफिक लर्निंग डिसऐबिलिटी से ग्रसित व्यक्ति को बोलने, श्रुत लेख, लेखन, साधारण जोड, बाकी, गुणा, भाग, आकार, भार एवं दूरी आदि को समझने में कठिनाई अनुभव होती है।

- बौद्धिक निःशक्त व्यक्ति को सीखने, समस्या समाधान, तार्किकता, रोजमर्रा के कार्र्याें एवं सामान्य सामाजिक अनुकूलन में कठिनाई आती है।

- मल्टीपल स्कलेरोसिस में दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी के समन्वय में परेशानी आती है।

- पार्किसंस रोगी के हाथ, पांव एवं मांसपेशियों में जकड़न रहती है और तंत्रिका तंत्रा प्रणाली संबंधी कठिनाई होती है।

- हीमोफीलिया अथवा अधि रक्तस्त्राव के मरीज को चोट लगने पर अत्यधिक रक्त स्त्राव होता है जो कि बहना बंद नहीं होता है।

- थैलेसीमिया से ग्रसित व्यक्ति के खून में हीमोग्लोबीन की विकृति होती है। खून की मात्रा कम हो जाती है।

- सिकल सैल बीमारी में खून की अत्यधिक कमी से शरीर के अंग खराब होने लगते है।

- बहु निःशक्तता में दो या दो से अधिक निःशक्तता पायी जाती है।

उन्होंने कहा कि ये विशेष योग्यजन शिविर तीन चरणों में सम्पादित किए जाएंगे। एक जून से 24 सितम्बर तक दिव्यांगों को चिन्हिकरण एवं पंजीयन करवाया जाएगा। यह कार्य ई-मित्रा, अटल सेवा केन्द्र के साथ-साथ पोर्टल पर सीधे ही किया जा सकेगा। द्वितीय चरण के अन्तर्गत 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर तक विधानसभा स्तर पर कैम्प आयोजित कर दिव्यांग व्यक्तियों का प्रमाणिकरण किया जाएगा। तृतीय चरण 13 दिसम्बर से आरम्भ होकर 31 मार्च 2018 तक चलेगा। इसमें जिला स्तर पर कैम्प आयोजित कर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि दिव्यांगों को उनके नजदीकी क्षेत्रा में ही अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। शिविरों में प्रतिदिन की मांग के अनुसार अंग उपकरणों के लिए भारत सरकार के संस्थान एलएमको से अंग उपकरण प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। जिले के समस्त 21 श्रेणियों के दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों एवं समस्त राजकीय विभागों का सहयोग लिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी, अपना अजमेर संस्था के श्री कंवल प्रकाश किशनानी सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 2 जून 2017

अजमेर राजनीतिक दलों की बैठक 6 जून को



अजमेर राजनीतिक दलों की बैठक 6 जून को
अजमेर, 2 जून। आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक जिले में चलने वाले वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान की जानकारी देने के लिए समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 6 जून को शाम 5 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार के कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार चलाए जाने वाले अभिायान की जानकारी दी जाएगी।




जल स्वावलम्बन सप्ताह 5 जून से
अजमेर, 2 जून। प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 5 से 9 जून तक जिले में जल स्वावलम्बन सप्ताह मनाया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस अवधि के दौरान द्वितीय चरण के तहत चयनित गांवों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सप्ताह के तहत 6 जून को प्रत्येक एमजेएसए गांव में ग्रामीणों, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं युवाओं द्वारा जल स्वावलम्बन रैली निकाली जाएगी।




जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 8 जून को
अजमेर, 2 जून। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 8 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




जिला आयोजना समिति की बैठक 7 जून को
अजमेर, 2 जून। जिला आयोजना समिति की बैठक आगामी 7 जून को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में वर्ष 2017-18 की जिला वार्षिक योजना पर चर्चा कर अनुमोदन किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2016-17 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शनिवार को एक ग्राम पंचायत में लगेगा शिविर


अजमेर, 2 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शनिवार को एक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 3 जून शनिवार को जालिया द्वितीय में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

शुक्रवार, 17 मार्च 2017

अजमेर, साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यषाला का दूसरा दिन साइबर क्राइम के बढते खतरों से बचने के गुर सिखाए



अजमेर, साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यषाला का दूसरा दिन

साइबर क्राइम के बढते खतरों से बचने के गुर सिखाए

आज षिक्षामंत्री प्रो. देवनानी कार्यषाला का समापन करेंगे




अजमेर, 17 मार्च। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से स्थानीय राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में चल रही साइबर क्राइम पर जागरूकता केर्यषाला के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले तकनीकी सत्र में विषेषज्ञ राजेष भोजवानी ने साइबर क्राइम के अन्र्तगत विभिन्न प्रकार के खतरों से बचने के उपायों पर चर्चा की। उन्होने विभिन्न प्रकार के माॅलवेयर जैसे वाइरस, ट्रोजन, आर्म एवं लोगर की इत्यादी के बारे में जानकारी प्रदान की उन्होने बताया कि इन मालवेयर के माध्यम से किस प्रकार के साइबर क्राइम किए जा रहे हैं तथा आम जनता इनसे कैसे बच सकती है। उन्होने रेनसमवेयर पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि किस प्रकार ये साइबर क्रिमिनल आम जन को अपने जाल में फसाकर फिरोती की मांग करते हैं तथा फिरोती की राषि बिटकोइन में मांगी जाती है, बिटकोइन अनाधिकृत भुगतान का ऐसा तरीका है जिसमे राषि किसके खाते में जा रही है यह पता करना सम्भव नहीं होता है उन्होन इसके कई उदाहरण भी दिए। दूसरे तकनीकी सत्र में जयपुर से आए विषेषज्ञ मिलिन्द अग्रवाल ने डेबिटकार्ड, मेट्रोकार्ड एवं क्रेडिटकार्ड की कार्यप्रणाली को समझाते हुए इनके माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम एवं इनसे बचने की जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की। उन्होने साइबर क्राइम की विभिन्न तकनीकी जैसे फिषिंग इत्यादि पर भी चर्चा की।

दोपहर बाद के सत्र में सरदार पटेल विष्वविद्यालय जोधपुर से आए विषेषज्ञ अर्जुन चैधरी ने साइबर क्राइम के लिए उपयोग में आ रहे नित नए तरीकों पर चर्चा की। उन्होने डिनाइल आॅफ सर्विस, हैकिंग के लिए उपयुक्त महोल एवं इंटरनेट टाॅफ थिंग्स जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर प्रायोगिक प्रषिक्षण भी प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक प्रोफेसर ज्योति गजरानी ने आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर एवं कार्यषाला कोर्डिनेषन टीम के सदस्य विनेष कुमार जैन ने बताया कि शनिवार को आयोजित तकनीकी सत्रों में अहमदाबाद से डाॅ. परवेज फारूकी एवं दिल्ली से संदीप मनकू के अलावा स्थानीय वक्ता भी होंगे। दोपहर बाद कार्यषाला का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा इसके मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के षिक्षामंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी होंगे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी अपने प्रस्तुतीकरण भी देंगे इनमें से सफल प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए जऐंगे।



शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

अजमेर 805वां उर्स मेला-2017 प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित



805वां उर्स मेला-2017

प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित


अजमेर, 18 फरवरी। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें सालाना उर्स की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्घटना की आशंका, साफ-सफाई तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आनासागर में स्नान प्रतिबंधित किया जाएगा।

प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा में पानी, बिजली एवं सफाई की व्यवस्थाएं चाक चैबंद की जानी चाहिए। मेले के दौरान दरगाह क्षेत्रा में पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति की जाती है। जायरीन की संख्या बढ़ने से मेला क्षेत्रा का फैलाव हुआ है। इस कारण पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति का क्षेत्रा भी बढ़ाया जाना चाहिए। पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए वर्तमान में मेला क्षेत्रा में शामिल क्षेत्रा के साथ-साथ ऋषि उद्यान, झरनेश्वर महादेव, मदार गेट, नला बाजार, डिग्गी बाजार एवं डिग्गी चैक को भी शामिल किया जाना चाहिए। दरगाह के अन्तर्राष्ट्रीय पहचान को कायम रखते हुए विभिन्न विभागों को सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन गम्भीरता के साथ किया जाना चाहिए।

नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि दरगाह पर खोले गए जूतों को जायरीन की सुविधा के लिए कायड़ विश्राम स्थली नगर निगम द्वारा पहुंचाया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि छठी के कुल की रस्म के समय व्यवस्थाओं को मध्यनजर रखते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक दरगाह में निजाम गेट से प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान कायड़ विश्राम स्थली से दरगाह तक की परिवहन की सुविधाओं में भी कटौति की जाएगी। दरगाह कमेटी द्वारा शाहजानी गेट को निजाम गेट के बराबर चैड़ा किया जाएगा। यह कार्य सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अंजाम दिया जाएगा। दुर्घटना की आशंका, साफ-सफाई, पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनासागर झील में स्नान प्रतिबंधित किया गया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा में नगर निगम के माध्यम से प्रभावी पेस्ट कंट्रोल किया जाएगा। दरगाह में दरगाह कमेटी द्वारा यह कार्य सम्पादित होगा। बाहर से आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए निजी कैम्प लगाने का स्थान कायड़ विश्राम स्थली में निर्धारित किया जाएगा। बस में अपने साथ टेन्ट लाकर व्यवस्था करने वालों के लिए यह स्थान निर्धारित किया गया है। इस स्थान के अलावा अन्य जगहों पर टेन्ट लगाने वाले बसों को परिवहन विभाग के दस्ते द्वारा जप्त किया जाएगा। कायड़ विश्राम स्थली के मुख्य द्वार को छोड़कर अन्य छोटे गेटों को सुरक्षा के लिहाज से उर्स पर्यन्त बंद रखा जाएगा। सरकार द्वारा निर्धारित किराए पर रोडवेज बसों के माध्यम से दरगाह आने वाले जायरीन के लिए गेट के पास ही बस की व्यवस्था उपलब्घ करवायी जाएगी। शहर में आने के लिए निजी वाहन मुख्य द्वार से आधा किलोमीटर दूरी पर बनाए गए स्टैण्ड पर खड़े रहेंगे। हिन्दुस्तान जिंक के ट्रोलों को झण्डा चढ़ने से छठी तक वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में सामुदायिक रसोईघर दरगाह कमेटी के माध्यम से स्थापित किया जाएगा। जिला रसद विभाग द्वारा 4 अन्नपूर्णा भण्डार विश्राम स्थली में संचालित किए जाएंगे। दरगाह क्षेत्रा तथा कायड़ विश्राम स्थली के कंट्रोल रूम में ही चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सामग्री टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएगी। खाद्य नमूने का हाथों-हाथ परिक्षण करके तुरन्त परिणाम दिया जाएगा औश्र नमूने सही नहीं पाए जाने पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।




प्रतिबंधित रहेगी कांच की शिशियां

दरगाह तथा दरगाह क्षेत्रा में कांच की शिशियों में इत्रा लाना एवं बेचना प्रतिबंधित रहेगा। कांच की शिशियों से जायरिन के पैरों के चोटिल होने के कारण बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांच की शिशियों के स्थान पर प्लास्टिक अथवा हौम्योपैथिक दवा की फाईबर वाली शिशियों को प्रयोग में लाया जाएगा। इस क्षेत्रा में कांच की शिशियां प्रयोग करने वालों के विरूद्ध जप्ती तथा कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यह प्रतिबंध दरगाह क्षेत्रा तथा कायड़ विश्राम स्थली के एक किलोमीटर के परिक्षेत्रा में लागू रहेगा।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा से नियमित अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए। जेबतराश व अन्य असामाजिक गतिविधयों को अंजाम देने वाले तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा के बारे में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

भारतीय रेलवे के मण्डल आॅपरेशन मैनेजर एवं मेला प्रबंधक श्री विजय सिंह ने कहा कि मदार और दौराई स्टेशन तक लगभग 35 स्पेशल ट्रेने चलायी जाएगी। वर्तमान में संचालित रेलों को मदार व दौराई में अस्थायी ठहराव किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डाॅ. मौहम्मद आदिल, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि एस.एन.चिश्ती, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष शेखजादा हाजी मौहम्मद आरीफ चिश्ती, तारागढ़ दरगाह के अध्यक्ष माॅसीन अली मुल्तानी, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ घनश्याम शर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

अजमेर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित ब्रांड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने किया संबोधित 97 शहरी निकाय प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन



अजमेर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित

ब्रांड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने किया संबोधित

97 शहरी निकाय प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन


अजमेर, 16 फरवरी। स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राजस्थान के ब्रांड एम्बेसेडर डूंगरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष श्री के.क.ेगुप्ता ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र में जिले के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला को संबोधित कर खुले में शौच मुक्त, स्वच्छ एवं सुन्दर नगर बनाने के गुर बताए। कार्यशाला में अजमेर जिले के खुले में शौच मुक्त शहरी वार्डों के 97 पार्षदों का अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि राजस्थान स्वच्छता के क्षेत्रा में कार्य के लिए जाना जाएगा। स्थानीय निकाय तथा जिला प्रशासन आपसी सहयोग से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है। इसमें जन संचार माध्यमों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्राी और मुख्यमंत्राी स्वच्छता के कार्य को गम्भीरता स ेले रहे है। उसी गम्भीरता के साथ शहर तथा वार्ड के प्रथम नागरिक को भी गर्व तथा जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यक्षेत्रा को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को सक्रियता के साथ काम करने की आदत होने से क्षेत्रा से जुड़े प्रशासनिक एवं राजकीय व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।

उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि शहर के विभिन्न मोक्षधामों को बगीचे में रूपान्तरित किए जाने की आवश्यकता है। वहां पर शौचालय, मुत्रालय एवं आरओ प्लान्ट स्थापित करने से शहर का सौंदर्य दुगुना हो जाएगा। शहर के समस्त घरों से कचरा संग्रहण करने के लिए साईकिल एवं ओटो का उपयोग पर्याप्त माॅनिटरिंग के साथ करने से इनकी सार्थकता सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि शिकायत कक्ष के मजबूत होने से शहर की स्वच्छता पर आसानी से निगरानी रखकर सफाई की जा सकती है। नियमित तौर पर सफाई करने से धीरे-धीरे श्किायतों की संख्या में कमी आने लगती है। घर-घर कचरा संग्रहण करने से स्वच्छता का लगभग 60 फीसदी कार्य सम्पन्न हो जाता है। क्योंकि कचरा संग्रहित नहीं होने से व सड़कों तथा खुले स्थानों पर फैलना आरम्भ हो जाता है और सफाई व्यवस्था कमजोर दिखने लगती है। उन्होंने स्थानीय निकायों की आय बढ़ाने के लिए गीले कचरे को अलग से एकत्रा करके जैविक खाद बनाने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि गायों को प्लास्टिक खाने से बचाना भी स्वच्छता का एक भाग है। शहर में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए कपड़े अथवा नोन वूवन बैग सशुल्क वितरित करके थैले की आदत विकसित की जा सकती है। प्लास्टिक कैरीबैग की समय-समय पर जप्ती आवश्यक है।

नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि हाथ मे लिया हुआ कार्य छोटा या बढ़ा नहीं होता है। उसके प्रति लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते है। प्रारम्भ में किसी विषय का मजाक उड़ाकर विरोध किया जाता है और अंत में कार्य की सराहना की जाती है। यही बात स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी लागू हुई और अब यह जन आंदोलन से आगे बढ़कर मन आंदोलन बन गया है। अजमेर नगर निगम द्वारा खुले में शौच मुक्त वार्ड को विकास कार्य के लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट प्रदान किया जाएगा। अजमेर शहर में घर-घर कचरासंग्रहण के लिए 60 आॅटोटिपर कार्यरत है। अप्रेल माह से पीपीपी मोड पर प्रत्येक वार्ड में एक-एक अतिरिक्त आॅटोटिपर लगाए जाएंगे। स्वच्छता एप के माध्यम से लगभग 2 हजार 500 शिकायते प्राप्त हुई उनमें से 900 शिकायते निस्तारित की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि जिले के अधिकतर शहरी निकाय जल्द ही खुले में शौच मुक्त होंगे। पुष्कर खुले में शौच मुक्त होने के पश्चात रबिश फ्री शहर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अजमेर की स्वच्छता की सराहना मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा उत्तरपूर्वी क्षेत्रा के प्रशासनिक अधिकारियों के दल द्वारा की गई है।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त प्रियव्रत पांड्या, उप आयुक्त ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह रलावता, पुष्कर नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित जिले की विभिन्न शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




प्रस्तावित अजमेर बन्द के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 16 फरवरी। शनिवार 18फरवरी को प्रस्तावित अजमेर बन्द के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उत्तरी क्षेत्रा के लिए जिला परिषद के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, दक्षिणी क्षेत्रा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मीना तथा दरगाह क्षेत्रा के लिए अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीणा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

अजमेर मांगलियावास में रात्रि चैपाल आयोजित



अजमेर मांगलियावास में रात्रि चैपाल आयोजित
अजमेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीसांगन पंचायत समिति की मांगलियावास ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करके राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिला परिषद के माध्यम से 38 लाख की राशि से होने वाले नाली निर्माण कार्य के द्वारा अधिकतम परिवारों तथा मौहल्लों को लाभान्वित किया जाए। इसका निर्माण तेजी से किया जाकर ग्रामिणों को सुविधा प्रदान की जाए। गढ़ी अर्जुनपुरा की जीएलआर में पानी दिन के समय सप्लाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीण विष्णुदत्त जाखड़ के प्रार्थना पत्रा पर कार्यवाही करते हुए। मांगलियावास पीसांगन बाईपास पर अतिक्रमण करने से अवरूद्ध रास्ते को शनिवार सुबह ही पुलिस जाप्ते के साथ खुलवाने के लिए स्थानीय तहसीलदार को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों के राशन का गेंहू कम आने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने राशन वितरण की व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि किसी राशन कार्ड धारक द्वारा पिछले महिने का गेंहू नहीं उठाने की स्थिति में अगले महिने उसका शेष बचा गेंहू डीलर के पास जमा रहेगा। इस जमा गेंहू को कम करते हुए अगले महिने का गेंहू जारी किया जाएगा। राशन कार्ड धारक का गेहूं डीलर के पास जमा रहता है पोस मशीन के द्वारा पारदर्शी राशन वितरण व्यवस्था के कारण कार्ड धारक अपना गेंहू इस महिने उठा सकता है।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, स्थानीय सरपंच सीमा चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थि थे।




जिला कलक्टर ने किया पंचायत शिविर का अवलोकन
अजमेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शुक्रवार को मांगलियावास ग्राम पंचायत पर आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी दी तथा लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। उपस्थित ग्रामीणों ने तुरन्त अपने दस्तावेजों के साथ श्रमिक विभाग के काउंटर पर श्रमिक कार्ड के लिए अपना पंजीयन करवाया। शिविर में प्रधानमंत्राी पशु धन बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, स्थानीय सरपंच सीमा चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थि थे।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ



अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ
श्रमिक कार्डो का किया वितरण
अजमेर, 4 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया।

नगर निगम के वार्ड संख्या 44 में शिव चैक से बैरवा बस्ती जाने वाले रास्ते को आनासागर एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर एक एवं कच्छावा गुवाड़ी के पीछे एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर 2 के नवनिर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। रामगंज में बिखरे बालाजी के पास के नाले तथा गोविंद नगर वाले नाले के अन्दर से गुजरने वाली पेयजल की पाइपलाइनों को हटाकर सुरक्षित जगह लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्रा की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल वितरण में सहयोग मिलेगा। रामगंज व्यापारी एसोशिएसन ने इस कार्य के आरम्भ होने पर प्रसन्नता जतायी। रामगंज की पत्थर वाली गली में 15 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शुभारम्भ किया। कच्छावाह गुवाड़ी में नए खोदे गए हैण्डपम्प का उद्घाटन किया। क्षेत्रा के 49 श्रमिकों को श्रमिक कार्डों का वितरण भी किया गया।

श्रीमती भदेल ने क्षेत्रा के लिए नए विकास कार्यों की घोषणा भी की। कंचन नगरी, कच्छावाह गुवाड़ी, चिरमोली का बाड़ा एवं दयाल बीड़ी फैक्ट्री के क्षेत्रा में 13 लाख की लागत से नयी पानी की लाइने बिछाई जाएगी। इसी प्रकार शिव चैक से भरोसा अगरबत्ती की गली, विनय नगर एवं दादाबाड़ी तक 50 लाख की लागत से सड़क बनायी जाएगी।



किया स्मारिका का विमोचन
श्रीमती भदेल ने राजस्थान ग्वाला समाज की स्मारिका ग्वाल पाल का विमोचन किया। विमोचन के समय ग्वाला समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद यादव, सचिव गोविंद राम, स्मारिका के सम्पादक जुगल कच्छावाह एवं समाज के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रा की पूरानी समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। कच्छावा गुवाड़ी और शिव चैक के पुलिया नीचे रहने के कारण नाले में पानी की आवक अधिक होने से दबाव के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर पास के घरों में घूस जाता था। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास निधि से 10 लाख की राशि से यह कार्य करवाए जाएंगे। पुलियों की चैड़ाई सड़क के बराबर होने से वाहन चालकों को भी सुविधा रहेगी साथ ही पर्याप्त ऊचांई पर पुलिया बनने से गंदे पानी का एस्केप चैनल में निकास भी सरल होगा क्षेत्रा में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 5 हैण्डपम्प विधायक कोष से स्वीकृत किए गए थे। इनमे से 4 हैण्डपम्प खोदे गए है। पांचवा हैण्डपम्प एक सप्ताह में आरम्भ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि संनिर्माण एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक काम करने वाले का श्रमिक कार्ड बनाया जाना आवश्यक है। इस कार्ड के माध्यम से बीपीएल से भी ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रार्थी का स्वयं जागरूक होना आवश्यक हैै। योजना की जानकारी प्राप्त करके ई-मित्रा के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। श्रमिक कार्ड का समय-समय पर नवीनीकरण आवश्यक है। सरकार का काम जरूरतमंद पात्रा व्यक्ति को राहत पहुंचाना है। व्यक्तियों को स्वयं आगे आकर योजना का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि ये योजनाएं समाज की आवश्यकता के अनुसार बनायी जाती है।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाना समाज, परिवार एवं व्यक्ति का उत्तरदायित्व है। बेटी बचाने और नशे से दूर रहने का संदेश देने के साथ ही उपस्थित व्यक्तियों को नशे से दूर रहकर बेटी और बेटे का लालन-पालन समान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता परिवार के सिमित होने से है। बच्चे अभिभावकों के द्वारा दिए गए संस्कारों को ही जीवन में अपनाकर व्यवहार करते है। एक पीढ़ी को दिए गए सही संस्कार 7 पीढ़ियों तक प्रभावी रहते है। हम सबकों मिलकर वर्तमान आर्थिक स्तर से ऊपर उठने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से राजश्री योजना तथा प्रधानमंत्राी बीमा योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास के माध्यम से राज्य की बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा से संबंधित 3 माह का आरएससीआईटी का कोर्स निःशुल्क करवाती है। बालिकाओं को इसमें प्रवेश लेकर भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए। महिलाओं को उद्यमी के रूप में स्थापित करने के लिए विभाग द्वारा अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। इससे घर पर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वाली महिलाओं की सामग्री आसानी से बिक जाती है तथा उन्हें नए बाजार मिल जाते है।

स्थानीय पार्षद श्रीमती संतोष मार्या ने कहा कि ग्वाला समाज की सड़कों का निर्माण नगर निगम पार्षद फण्ड से किया जाएगा। वर्तमान सरकार द्वारा विकास की गंगा बाही जा रही है। इससे वार्ड के निवासियों की सुविधाओं में वृद्धि हुई है। वार्ड के निवासियों के श्रमिक कार्ड बनने से उनकों विशेष राहत मिलेगी श्रमिकों में आत्मविश्वास का संचार होगा। प्रथम चरण में 49 श्रमिकों के कार्ड वितरित किए गए है। आगामी चरणों में वार्ड के समस्त संनिर्माण श्रमिकों के कार्ड बनाए जाएंगे।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुड़ी एवं सीमा गोस्वामी, तान सिंह शेखावत और हेमन्त सांखला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

छात्रावृति आवेदनों की अंतिम तिथि 8 फरवरी
अजमेर, 4 फरवरी। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के लिए आॅन लाईन आवेदनों की शिक्षण संस्थानों के स्तर पर स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 8 फरवरी की गई है। जिले की शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर बकाया आवेदनों की शत प्रतिशत स्क्रूटनी निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से कर ले। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमर दराज खान ने दी।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

अजमेर उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस का होगा नियोजन



अजमेर उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस का होगा नियोजन
अजमेर, 3 फरवरी। उतराखण्ड विधानसभा चुनाव में संभावित ड्यूटी के लिए अजमेर जिले के होमगार्डस को नियोजित किया जाएगा।

ग्रह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा एल.एन.एस.राठौर ने बताया कि 7 फरवरी को आयोजित होने वाले उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस की सेवाए लिए जाने की संभावना है। इसके लिए पांच फरवरी को वे होमगार्डस जिनकी फरवरी माह के लिए ड्यूटी नहीं लगी है । पांच फरवरी को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक जिला कार्यालय वे उप केन्द्र कार्यालयों में नियोजन के लिए उपस्थित रहेंगे।

खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति की बैठकें 13 फरवरी से
अजमेर, 3 फरवरी। जिले की वित्तीय वर्ष 2016-17 की तृतीय तिमाही की खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति एवं वसूली समिति की बैठकें अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री आर.के. जांगिड की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

बैंक आॅफ बड़ौदा के सहायक अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री ओ.पी.बालोटिया ने बताया कि अपराह्न तीन बजे सोमवार 13 फरवरी को पंचायत समिति भिनाय, 14 फरवरी को पंचायत समिति अंराई, 15 फरवरी को पंचायत समिति पीसांगन, 16 फरवरी को पंचायत समिति मसूदा एवं शुक्रवार 17 फरवरी को सिलोरा पंचायत समिति की बैठक किशनगढ़ नगर पालिका में खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकें आयोजित होगी। इसी प्रकार, सोमवार 20 फरवरी को पंचायत समिति सरवाड़, 21 फरवरी को पंचायत समिति केकड़ी, 22 फरवरी को पंचायत समिति श्रीनगर तथा 23 फरवरी को पंचायत समिति जवाजा में बैठक होगी। सोमवार 27 फरवरी को अजमेर खण्ड की बैठक अग्रणी बैक कार्यालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के पास आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 की वार्षिक साख योजना में दिसम्बर 2016 तक की तिमाही की ऋण वितरण, राजकीय ऋण योजनाओं, रोडा एक्ट वसूली, किसान के्रडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, बैकिंग कस्र्पाेन्डेन्स, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, ओवर ड्राफ्ट, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।




दस्तकारों एवं शिल्पियों के पंजीयन शिविर 8 एवं 9 फरवरी को
अजमेर, 3 फरवरी। जिले के दस्तकारों एवं शिल्पियों के निशुल्क आॅन लाइन पंजीयन के लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 8 एवं 9 फरवरी को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में शिविर आयोजित किए जाएगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा हस्तशिल्प के क्षेत्रा में कार्य करने वाले शिल्पियों एवं दस्तकारों के विकास के लिए हैण्डमेड इन राजस्थान पोर्टल को विकसित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इनको दी जाने वाली सहायता एवं सुविधा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। पंजीयन के माध्यम से मार्केटिंग एवं बैंक ऋण में सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। अजमेर शहर के शिल्पियों दस्तकारों के लिए आॅनलाइन पंजीयन का शिविर बुधवार 8 फरवरी एवं गुरूवार 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होंगे। विभाग द्वारा मौके पर ही निशुल्क आॅन लाइन पंजीयन किए जाएगे। इसमें मुड्डे बनाने वाले, पेंटिंग, पेचवर्क, पेपरमेसी, आरातारी, क्रोशिया, कशीदाकारी, मिट्टी के खिलौने एवं आॅटिफिशियल ज्वैलरी तथा अन्य दस्तकारी का कार्य करने वाले व्यक्ति लाभ ले सकते है। पंजीयन के लिए भामाशाह कार्ड, बैंक पासबुक एवं राशन कार्ड अनिवार्य है।

विद्यालयों के समय में परिवर्तन
अजमेर, 3 फरवरी। अजमेर जिले में समस्त विद्यालयों के संचालन का समय सोमवार 6 फरवरी से शिक्षा विभाग के नियमानुसार होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि पूर्व में सर्दी के असर के कारण राजकीय एवं निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था। अब सर्दी का असर कम होने के कारण विद्यालयों का संचालन पुनः शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित नियमों एवं पंचांग के अनुसार किया जाएगा।

छात्रावृति आवेदनों की अंतिम तिथि 8 फरवरी
अजमेर, 3 फरवरी। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के लिए आॅन लाईन आवेदनों की शिक्षण संस्थानों के स्तर पर स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 8 फरवरी की गई है। जिले की शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर बकाया आवेदनों की शत प्रतिशत स्क्रूटनी निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से कर ले। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमर दराज खान ने दी।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को



अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को
अजमेर, 02 फरवरी। संयुक्त अस्पताल केरिपुबल अजमेर में 01 विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद की रिक्ति को संविदा आधार पर भरने के लिए संयुक्त अस्पताल ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल कैम्पस, गोल्फ कोर्स रोड, अजमेर (राजस्थान) में आगामी 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल अजमेर के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि योग्य/इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजों ( 5 फोटो डिग्री, आयु व अनुभव प्रमाण पत्रा) की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पद का नाम दर्शाते हुए आवेदन पत्रा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। विस्तृत विवरण के लिए फोन नम्बर - 0145-2671791 पर सम्पर्क अथवा वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट जीओवी डाॅट इन और डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट एनआईसी डाॅट इन का अवलोकन किया जा सकता है।




विधानसभा उपाध्यक्ष कल पुष्कर आएंगे
अजमेर, 02 फरवरी। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 3 फरवरी को सायं 4 बजे जयपुर से रवाना होकर सायं पुष्कर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दूसरे दिन 4 फरवरी को जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




सहकारी भूमि विकास बैंक नए परिसर में
अजमेर, 02 फरवरी। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड लोहागल रोड शास्त्राी नगर से नए परिसर सिद्धि विनायक भवन, रतन बिल्डिंग पटेल, स्टेडियम के सामने, जिला परिषद के पास स्थानान्तरित हो गया है।

मणिपुर की राज्यपाल कल अजमेर आएगी
अजमेर, 02 फरवरी। मणिपुर की राज्यपाल डाॅ. नजमा हैपतुल्ला 3 फरवरी को प्रातः जयपुर से कार द्वारा रवाना होकर प्रातः 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। वे यहां अजमेर दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाएगी तथा पुनः 10.30 जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

पालनहार योजना का भुगतान आॅनलाइन पोर्टल से होगा
अजमेर, 02 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 में माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

विभाग की उप निदेशक ने बताया कि आॅनलाइन भुगतान के लिए वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।


अदेयता प्रमाण पत्रा के लिए अभियान जारी
अजमेर, 02 फरवरी। जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी जिन्होंने वाहन ऋण व भवन ऋण अग्रिम जिला कलक्टर अजमेर से ले रखा है। उनके अदेयता प्रमाण पत्रा जारी करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्होंने अग्रिम ऋण ले रखा है वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्रा मय आवश्यक दस्तावेज कोष कार्यालय में जमा करवाकर अदेयता प्रमाण पत्रा प्राप्त कर सकते है।




सुराज एक्सप्रेस कर रही है प्रचार-प्रसार
अजमेर, 02 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार मोबाईल वैन सुराज एक्सप्रेस के माध्यम से किया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के दो रथ जिले में प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि केकड़ी पंचायत समिति में 3 फरवरी को सावंर एवं चितिवास ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जबकि 4 फरवरी को कुशायता एवं गोरधा में, 5 फरवरी को पीपलाज एवं मेहरूकलां में, 6 फरवरी को कादेड़ा एवं भीमड़ावास में, 7 फरवरी को प्रानहेड़ा एवं खवास में, 8 फरवरी को आलोली एवं सदारा में, 9 फरवरी को टाकावास एवं गुलगांव में तथा 10 फरवरी को पारा ग्राम पंचायत में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जवाजा पंचायत समिति में 3 फरवरी को रावतमाल एवं तारागढ़ में, 4 फरवरी को बामहेड़ा एवं बडाखेड़ा में, 5 फरवरी को बंजारी एवं आसन में, 6 फरवरी को बराखन एवं टाटगढ़ में, 7 फरवरी को मालातों की बेर एवं मेडिया में, 8 फरवरी को बडकोचरा एवं देवाता में, 9 फरवरी को सरविना एवं काबरा में, 10 फरवरी को सुरडिया में एवं नाईकलां में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

अजमेर बनेंगे समस्त निर्माण श्रमिकों के श्रमिक कार्ड



अजमेर  बनेंगे समस्त निर्माण श्रमिकों के श्रमिक कार्ड
अजमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों को जिले के समस्त निर्माण श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के जिला स्तरीय तथा ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं प्रबंधकों को ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायतों का उत्तरदायित्व सौपा जाएगा। ये स्थानीय विकास अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक ग्राम में श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन भरवाकर मौके पर ही हाथो-हाथ आॅनलाइन फीड करके कार्ड जारी करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कम से कम दो सौ पात्रा श्रमिकों के कार्ड बनवाए जाएंगे। प्रत्येक श्रमिक से पंजीयन के पच्चीस रूपए तथा पंाच वर्षों का प्रति माह एक रूपया कुल 85 रूपए लेकर तुरन्त कार्ड जारी किए जाए। पात्रा श्रमिकों को कार्ड जारी होने का प्रमाएा पत्रा देना होगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर को नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेन के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर से पूर्व सोमवार एवं मंगलवार को समस्त विभगों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत में प्री कैम्प गतिविधिया आयोजित कर आशार्थियों के प्रकरण तैयार कर लिए जाने चाहिए। इनकी स्वीकृति पंचायत शिविर में जारी की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। उनके लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए शनिवार को फोलोअप कैम्प आयोजित होंगे। फोलोअप कैम्प की प्रगति को विकास अधिकारी के माध्यम से आॅनलाइन जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में पाॅस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री वितरण में कमी वाले डिलर्स की जांच की जाए। गत तीन माह से अधिक समय से गेंहू का उठाव नहीं करने वाले परिवारों की पात्राता उपखण्ड स्तर पर जांची जाएगी। महात्मा गांधी नरेगा की मजदूरी का वितरण आधार संख्या के साथ जुड़े बैंक खातों के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र आरम्भ किया जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्टर सभागार में बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न विभागों की दिसम्बर माह तक की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि विभागों को निर्धारित लक्ष्य तय समयावधि में पूर्ण करने चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपसित थे।




कांजी हाउस को भी मिलेगी सहायता
अजमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को गोपालन समिति की बैठक में जिले के कांजी हाउस को भी सहायता उपलब्घ के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने कहा कि अजमेर नगर निगम तथा समस्त नगरीय निकायों द्वारा संचालित कांजी हाउस को भी राजकीय सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके प्रस्ताव संबंधित निकायों से पशुपालन विभाग द्वारा एकत्रा किए जाकर आगामी बैठक में रखे जाएंगे। जिनमें गौशालाओं के पशुओं प्रबंधकों के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण उपरान्त टेगींग का शपथपत्रा देने पर दी सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।

इस अवर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.एस चंदावत उपस्थित थे।







दो मिनट का मौन रखा
अजमेर, 30 जनवरी। सोमवार को शहीद दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं समस्त विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। कलेक्ट्रेट में इस मौके पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

अजमेर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत करेंगे 2 फरवरी को जनसुनवाई



अजमेर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत करेंगे 2 फरवरी को जनसुनवाई
अजमेर, 27 जनवरी। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत गुरूवार 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में जनप्रतिनिधियों के साथ जनसुनवाई की जाएगी। इसमें जिलेवासी अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकते है। इसकेे पश्चात अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले के जन अभाव अभियोग निराकरण से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती की समीक्षा भी की जाएगी।




बीससूत्राी कार्यक्रम की बैठक 30 जनवरी को
अजमेर, 27 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में बीससूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तर समिति की बैठक सोमवार 30 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने बताया कि इस बैठक में दिसम्बर 2016 तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।




मुद्रांक शुल्क के ब्याज एवं जुर्माने में शत प्रतिशत रियायत 31 जनवरी तक
अजमेर 27 जनवरी। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के मुद्रांक शुल्क बकाया प्रकरणों में राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार 30 नवम्बर 2016 से जारी ब्याज एवं शास्ति में दी जा रही शत-प्रतिशत पूर्ण रियायत की अवधि 31 जनवरी 2017 को समाप्त हो रही है।

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक श्री नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि मुद्रांक प्रकरणों में ब्याज एवं शास्ति की इस एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत कलक्टर स्टाम्प न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, वसूली के लिए निर्णित प्रकरणों एवं उच्च न्यायालय तथा कर बोर्ड से स्टे शुदा प्रकरणों में भी यह एमेनेस्टी योजना प्रभावी है। माह फरवरी में ब्याज एवं शास्ति में यह छूट 75 प्रतिशत की ही प्रभावी रहेगी।

उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेश में लगभग 2500 प्रकरणों में विभिन्न पक्षकारों ने राषि जमा कराकर लाभ प्राप्त किया है। वंचित पक्षकार 31 जनवरी तक राशि जमा कराकर एमनेस्टी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। संबंधित उप महानिरीक्षकों द्वारा उप पंजीयक कार्यालयों में कैम्प आयोजित किये जा रहे है। जो पक्षकार निर्धारित अवधि में राशि जमा नहीं करायेगें उनकी चल एवं अचल सम्पत्ति अथवा विक्रित सम्पत्ति अथवा बैंक खाते को चिन्हित किया जा रहा है। इन्हें कुर्क किया जा सकता है। माह फरवरी में ऐसे बकायादारों की सम्पत्ति को कुर्क करने का अभियान चलाने की तैयारिया की जा रही है।

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

अजमेर,गणतंत्रा दिवस समारोह -2017 शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 137 जनों का सम्मान



अजमेर,गणतंत्रा दिवस समारोह -2017

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 137 जनों का सम्मान

अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्रा दिवस का जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परैड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने पढ़कर सुनाया वहीं जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं तथा कार्य करने वाले 137 जनों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, भाषा विभाग, ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग तथा इसके अधीनस्थ प्राथमिक शिक्षा का स्वतंत्रा प्रभार मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने गणतंत्रा दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को लोकतंत्रा के सच्चे स्वरूप को समझकर लोकतंत्रा का प्रहरी बनना चाहिए। हमारे देश के साथ-साथ ही कई ओर देश भी आजाद हुए भारत ने लोकतंत्रा को अपनाकर विश्व में अलग मुकाम हासिल किया है। भारत का संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है। संविधान ने नागरिकों को अधिकार प्रदान किए है। जिनका लोकतंत्रा को विकसित करने में विशेष योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्रा गणतंत्रा है यहां पूरा सिस्टम गण अर्थात जनता के लिए कार्य करता है तथा उसी की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सरकार के तीनों अंग न्यायापालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका मिलकर आपसी समन्वय के के साथ जनता की सेवा करने का कार्य करते है। इनके द्वारा सम्मिलित रूप से कार्य करने से ही आमजन को राहत मिलती है। भारतीय लोकतंत्रा में जनता को सर्वोपरि माना गया है। संविधान के द्वारा जनता को अधिकार प्रदान करने से भारतीय लोकतंत्रा विकसित होकर नए आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिष्ठा विश्व में स्थापित करने में हमारे सभी प्रधानमंत्रियों ने विशेष योगदान प्रदान किया है। वर्तमान प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की योग परम्परा की पहचान विश्व के 176 देशों से कराई है। इससे भारत की गरिमा में और अधिक वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वागीण विकास हुआ है। आमजन को न्याय आपके द्वार, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर जैसे कार्यों से आमजन को राहत प्रदान की गई है। साथ ही गौरव पथ जैसी योजनाओं से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास के अनगिनत कार्य करवाए गए है। भामाशाह प्लेटफार्म के साथ आरोग्य को जोड़ने से राजस्थान की अलग पहचान बनी है। विकास कार्यों की रफ्तार में राजस्थान को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया है। वर्तमान सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्रा में अभुतपूर्व क्रान्ति लायी गई है। राजथ्सान के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना वर्चस्व कायम किया है।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिला राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी होने के साथ ही राजस्थान को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान दे रहा है। अजमेर जिले के नवाचारों बुक बैंक, सैनेटरी नैपकीन वैण्डिंग मशीन, कपड़ा बैंक, टाॅय बैंक मोबाईल लाईब्रेरी को अन्य जिलो ने भी आरम्भ किया है। अजमेर में स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, सिटी आईकाॅन, प्रसाद योजना के माध्यम से विकास होने से अजमेर शहर आधुनिक एवं हैरिटेज का सम्मिलित स्वरूप वाला शहर बनेगा। आरओबी जैसी करोड़ों रूपए की परियोजनाओं से जिलेवासियों को सुविधाएं प्राप्त होगी। पुष्कर में रोपवे तथा टेम्पल टाउन, किशनगढ़ में पेयजल आपूर्ति, ब्यावर के लिए स्वीकृत परियोजनाओं के द्वारा विकास को नई दिशा दी जा रही है। अजमेर जिले को ओवर आॅल रैंकिंग में प्रथम आने तथा निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

स्वतंत्राता सैनानियों का किया अभिनन्दन

गणतंत्रा दिवस समार¨ह म­ शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जिले के स्वतंत्राता सैनानिय¨ं ईसर सिंह बेदी तथा श¨भाराम गहरवार एवं सैनानिय¨ं के परिजन¨ं जानकी टी. ग¨खलानी, शांति देवी तंवर, नर्मदा देवी वर्मा, लेखा गुप्ता का श¦ल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

हाड़ी रानी महिला बाटालियन की प्लाटून रही परैड में प्रथम

गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में आयोजित परैड में 10 प्लाटूनों ने भाग लिया। इनमें से प्लाटून कमांडर जाहीदा के नेतृत्व में हाड़ी रानी महिला बटालियन प्रथम, उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस प्लाटून पुरूष द्वितीय तथा ऋषभ अग्रवाल के नेत्तव में राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी प्लाटून तृतीय स्थान पर रही। उप निरीक्षक रचना ने राजस्थान पुलिस प्लाटून महिला, उप निरीक्षक नारायण सिंह ने राजस्थान रेलवे पुलिस, प्लाटून कमांडर ओमप्रकाश गहलोत ने होगार्ड पुरूष, प्लाटून कमांडर महमूद अली पठान ने होमगार्ड महिला, भूपेश यादव ने राष्ट्रीय मिलट्री स्कूल स्काउट, भावना परिहार ने हरिसुन्दर बालिका विद्यालय तथा कौशल ने राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय स्काउट की प्लाटून का नेतृत्व किया।

सेंट स्टीफन का बैण्ड रहा प्रथम

समारोह के दौरान आयोजित बैण्ड वादन से सोमेश राम रखियानी के नेतृत्व ने सेंट स्टीफन स्कूल का बैण्ड प्रथम, चेष्टा के नेतृत्व में गुरूकुल स्कूल का द्वितीय तथा वर्षा के नेतृत्व में सोफिया स्कूल का बैण्ड तृतीय स्थान पर रहा। राजस्थान पुलिस बैण्ड अशोक कुमार, हरिसुन्दर बालिका स्कूल का बैण्ड हर्षा सोनी, सेंट पाॅल स्कूल का बैण्ड हेमन्त तिवारी, एचकेएच स्कूल का बैण्ड राजदीप चक्रवर्ती के द्वारा निर्देशित किया गया।

जिला परिषद की झांकी रही अव्वल

समारोह में जिला परिषद की झांकी प्रथम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की द्वितीय तथा वन विभाग की तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा एनसीसी और नगर निगम ने भी संदेश परख झांकिया निकाली।

इस मौके पर शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 231 छात्रा-छात्राओं द्वारा कौमी तारानों की धुनों पर सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सामुहिक नृत्य रहा। इसमें 14 विद्यालयों की 300 बालिकाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, एडीए के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, उप महापौर श्री संपत सांखला, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री ओ.पी.सैनी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्ल्लग्गन, एडीए उपायुक्त श्री कृष्णावतार त्रिवेदी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा उपस्थित थे।




विभिन्न कार्यालयों में हुआ झण्डारोहण

अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्रा दिवस के अवसर पर जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में झण्डारोहण किया गया।

संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज वरिष्ठ कार्मिक श्री रामस्वरूप ने उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा के साथ फहराया। आरपीएससी में सराहनीय कार्यों के लिए 8 व्यक्तियों को सम्मनित किया गया। इस अवसर पर आयोग के सचिव श्री गिरीराज सिंह कुशवाह सहित समस्त सदस्य उपस्थित थे।



गणतंत दिवस के अवसर पर हुए सम्मानित

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के कार्मिकों को मिला सम्मान

अजमेर, 26 जनवरी। सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के दो कार्मिकों को गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।

सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री संतोष कुमार प्रजापति को राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लगन से निष्पादन करने तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री विजय सिंह सोलंकी को कतरन पूंज उपलब्ध करवाने एवं विभागीय प्रदर्शनियों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया।

बुधवार, 25 जनवरी 2017

अजमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह ओटीएस जयपुर में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित



स्कूल मैनेजमेंट कमेटी करेगी विद्यालयों का विकास- प्रो. देवनानी
जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन
अजमेर, 25 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को विद्यालयों के विकास के लिए सशक्त बनाया है। कमेटियों को विद्यालय के विकास के सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज तोपदड़ा स्कूल में जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष व सचिवों के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों को सशक्त बनाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को भी ताकतवर बनाया है। एसएमसी को स्कूल विकास में पूरा सहयोग देना चाहिए। विद्यालय के विकास के लिए सरकार द्वारा प्राप्त राशि जो विद्यालय की एसएमसी को स्थानान्तरित होती है। उसका भरपुर सदुपयोग करने के लिए एवं कार्यों की माॅनिटरिंग की जाए। एसएमसी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जिला स्तर के अधिकारियों से सम्पर्क कर समाधान करवाया जाए।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा अब एक नए प्रगति पथ पर चल पड़ी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यह बच्चे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की मेरिट में भी स्थान बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की शिक्षा सकारात्मक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। पिछले तीन सालों में राज्य सरकार ने शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। शिक्षकों की ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की गई है। अब शिक्षक भी पूरे मनोयोग के साथ बच्चों को पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम को जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने भी संबोधित किया।




अजमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह ओटीएस जयपुर में

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित


अजमेर, 25 जनवरी। सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल को निर्वाचन संबंधी कार्य निष्ठा एवं समर्पण के साथ कराये जाने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जयपुर में हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को आयोजित समारोह में निर्वाचन संबंधी कार्य समय पर कराये जाने वाले जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं रिटर्निग अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्रा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री रामलुभाया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पदेन महानिदेशक एचसीएम रीपा सुश्री गुरजोत कौर, संभागीय आयुक्त जयपुर श्री राजेश्वर सिंह एवं जिला कलक्टर जयपुर श्री सिद्धार्थ महाजन उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य स्तर पर मिले इस सम्मान के हकदार चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी जिनमें समस्त ब्लाॅक लेवल आॅफिसर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, समस्त स्टाफ तथा विशेष रूप से समस्त मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में गत 3 माह के दौरान गुणात्मक दृष्टि से काफी सुधार हुआ है ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में हो तथा व अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इन आधारों पर किया गया श्री गोयल को सम्मानित

- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में कुल 376438 डेमोग्राफिक सिमीलर एन्ट्री चिन्हित की गई थी। इनमें शत प्रतिशत फोटो मैचिंग का कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर अपडेट कराया गया।

- जिले में 77.32 प्रतिशत त्राुटियों का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया। शेष त्राुटियां फोटो पहचान पत्रा से संबंधित है।

-संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 13771 एएसडी मतदाता थे जिनका ईआरएमएस पर संबंधित ईआरओ द्वारा निस्तारण किया गया।

- मतदान केन्द्र की फ्रन्ट फोटो, गुगल मेप व्यू एवं अन्य सूचनाएं भी इसीआईएनईटी पर अपलोड की गई। जिले के सभी 1860 मतदान केन्द्रों के फोटो अपलोड करने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

- जिले में नियुक्त सभी 1860 बीएलओ एवं 172 सुपरवाइजर की फीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

- समस्त 1860 मतदान केन्द्रों की केएमएल फाईल पोर्टल पर अपलोड की गई तथा एएमएफ फीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया।

- मतदान केन्द्रो के युक्तिकरण कार्य के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 172 मतदान केन्द्र नव सृजित किए गए।

- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित नए मतदान केन्द्रों के अनुसार मतदाता सूचियों की चैक लिस्ट अनुबंधित फर्म के माध्यम से मुद्रित करवाई गई। इसकी जांच निर्धारित समय में करवाकर प्रारूप मतदाता सूची 2017 का सैट प्राप्त किया गया।

- मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त अभियान 2017 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 18.11.2016 को प्रारूप प्रकाशन करवाया गया एवं प्राप्त दावें-आपत्तियों का निस्तारण ईआरएमएस साॅफ्टवेयर के माध्यम से करवाकर मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 16.01.2017 को करवाया गया।