परिस देशमुख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परिस देशमुख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 7 जून 2020

अलवर पुलिस कार्यवाही व राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने करने वाला वांछित मुलजिम गिरफ्तार

             अलवर    पुलिस कार्यवाही व राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने करने वाला वांछित मुलजिम गिरफ्तार


अलवर , परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्री विशनाराम विश्नीई अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया सहाण् पुलिस अधीक्षक वृत्ताधकारी वृत थानागाजी के निर्देशन में पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी श्री हनुमान सहाय उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

 घटना क्रमः.  दिनांक 01ण्06ण्2020 को जरिये टेलीफोन सूचना मिली दी गई कि ग्राम निजरा में एक व्यक्ति कुए में गिर कर मर गया है इस इतला से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर  पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी हनुमान सहाय एसआई मय जाप्ता व थानाधिकारी थाना टहला मय जाप्ता मय थाना टहला जाप्ता थाना जाप्ता नारायणपुर ए थाना थानागाजी जाप्ता के गांव निजरा पहुंचा जहां आरोपीयान द्वारा जानबूझकर पुलिज जाप्ता को बुलाकर पुलिस बल के साथ मारपीट करने की योजना बनाई गई । तथा शक्स हजारी पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा को कुए में पूर्व में उतार कर पुलिस को बुला लिया । जहां काफी लोग इकडे हो रहे थे । कुए में उतरे हुए शक्स को गाँव वालो व पुलिस जाप्ता की मदद से बाहर निकाला और नाम पता पुछा तो अपना नाम हजारी पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा होना बताया जिससे नाम पता पुछने के बाद वहाँ पर मौजुद लोगो को व अपने भाई को आवाज देकर कहा कि पुलिस वालो की गाँव मे आने की हिम्मत कैसे हो गई । अब एक भी पुलिस वाला बचकर नही जाने चाहिये । पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी द्वारा हजारी को इलाज हेतू एम्बूलैन्स से अस्पताल भेजने के लिए बिठाने लगे तो गाँव के कुछ व्यक्तियो द्वारा हजारी को इलाज के लिए लाने मे बाधा पहुंचाने लगे और एम्बुलैन्स के आगे रास्ता रोककर खडे हो गये । तथा वहाँ पर खडे लोग पुलिस पर पथराव करने लग गये पुलिस जाप्ता द्वारा पथराव का बमुश्किल बचाव किया तथा बाबूलाल एएसआईए सियाराम कानिण्नण् 1484 के साथ धक्का मुक्की की। जिनका पीछा कर स्वंय को बचाते हुये पुलिस जाप्ता द्वारा दो व्यक्तियो को पकडा जिनका नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम कालूराम पुत्र श्री बद्रीप्रसाद जाति मीणा निवासी निजरा तथा दुसरे ने अपना नाम सुकराम पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति मीणा निवासी निजरा होना बताया जिनसे पुछताछ की गई तो बताया कि हमने पुर्व नियोजित प्लान के मुताबिक हजारी को पाईप के जरिये कुये मे उतार दिया तथा  हमने पुलिस पर धक्का देकर कुये में गिराने का आरोप लगाकर पुलिस को मौके पर बुलाकर गाँव के लोगो व कालापाडा के लोगो के खिलाफ कल जो मुकदमा दर्ज हुआ था तथा आये दिन शराब की भट्टियाँ तोड कर जाने व शराब के मुकदमे के मुलजिमान को गिरफ्तार नहीं करने देने के लिए हमने पुलिस के साथ गाँव मे बुलाकर मारपीट करने की योजना बनाई थी । पकड़े गये व्यक्ति व थाने के जाप्ता से कानिण्राजेशए सियाराम ने बताया कि पथराव करने वाले व राज कार्य मे बाधा डालने वाले सुरदास पुत्र लल्लूराम निवासी निजराए पुष्पेन्द्र निवासी कालापाडाए छोटू पुत्र कानाराम निवासी निजराए सुकराम उर्फ बघेरा पुत्र हरफूल जाति मीणा निवासी निजराए अजयराम उर्फ बघेरा पुत्र हरफूल जाति मीणा निवासी निजरा थाना प्रतापगढ जिला अलवर व अन्य लोग थे जो भाग गये । वापसी पर उक्त मुलजिमान के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा न ण्101ध् 2020 धारा 332ए 353ए 120 बी आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी थाना थानागाजी के जुम्मे की गई । व मुलजिमान 1ण्कालूराम पुत्र श्री बद्रीप्रसाद जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा 2ण्सुकराम पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी निजरा थाना प्रतापगढ को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे दिनांक 01ण्06ण्2020 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है।

कार्यवाहीः. मुकदमा नम्बर 101ध् 2020 धारा 332ए 353ए 120 बी आईपीसी में वांछित चल रहे मुलजिम पुष्येन्द्र पुत्र हनुमान सहाय उम्र 25 साल निवासी कालापारा थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर राज ए को दस्तयाब किया जाकर व थाना थानागाजी को सुपुर्द किया गया । जिसे मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया ।

बुधवार, 20 मई 2020

अलवर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस अधिकारी की वर्दी में दबोचा, फर्जी आईडी व मोहरे बरामद


अलवर   फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस अधिकारी की वर्दी में दबोचा, फर्जी आईडी व मोहरे बरामद

उक्त मुलजिम के विरूद्व फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पूर्व में ठगी हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व है

 
    अलवर  परिस देश
मुख, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु0नि0 के नेतृत्व टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरण:- 
मुलजिम रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर परिवादी दिनेश पुत्र रधुवीरसिंह प्रजापत निवासी पिपली थाना मुण्डावर जिला अलवर को राजस्थान पुलिस में 3,00,000/-रूपये में कानि0 के रूप में भर्ती कराने के नाम पर 5 हजार रूपये ले लिए व एक फर्जी आईडी पुलिस अधीक्षक बीकानेर की मोहर लगाकर दी व पुलिस कानि0 की वर्दी का सामान दिलाया।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही:-
                 गठित टीम द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी मुलजिम रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर की संभावित स्थानों पर व मोबाईल टाॅवर लोकेशन के आधार पर तलाश आरम्भ की गई। टीम द्वारा उक्त फर्जी पुलिस अधिकारी को पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए पुलिस लाईन अलवर के पास से टेलर की दुकान से गिरफतार किया एवं मुल्जिम से फर्जी आईडी व पुलिस अधीक्षक बीकानेर की मोहरे बरामद की। प्रकरण हाजा में अब तक के अनुसंधान से पाया गया है कि उक्त मुलजिम बहुत ही शातिर प्रवृति का है जो बेरोजगार नवयुवकों को उच्च अधिकारी बताकर नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगता है। पूर्व में पुलिस थाना साहलावास जिला रेवाडी हरियाणा, पुलिस थाना बहरोड, मुण्डावर, मालाखेडा जिला अलवर में इसी प्रकार फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करते हुए गिरफतार हो चुका है। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।     

मुल्जिम का नामः-
रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर


--------------------------------------------------------

शनिवार, 2 मई 2020

अलवर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो बचने वाले गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

   अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 09 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 16 वाहनों का चालान किया गया एवं 07 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

========================================
लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो  बचने वाले गिरफ्तार

       अलवर परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री श्री पुष्पेन्द्र सिह राठोड  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध जिला अलवर एवं वृताधिकारी वृत उत्तर शहर के सुपरविजन मे पुलिस थाना षिवाजी पार्क के थाना इंचार्ज श्री मालीराम उनि मय टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाहीः- टीम द्वारा दिनांक 01ण्05ण्2020 को संाय करीब 08.00 बजे जरिये टेलीफोन कन्ट्रौल रुम अलवर से सूचना मिली कि एरोड्रम रोड रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो पर बेच रहे है जिस पर थाना इंचार्ज मय जाप्ता के रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर पहुँचा तो दुकान के बाहर लगे काउन्ट पर दो गत्ते के छोटे.छोटे कार्टून व एक प्लासिटक की थैली रखी हुई मिली गत्ते के कार्टूनो को चैक किया तो कार्टूनो मे 11 पैकेट गोल्ड फ्लैकए 2 पैकेट क्लासिकए1 पैकेट फोर स्कावायरए 5 पैकेट माल बोरौए 2 पैकेट टोटल सिगरेट के व प्लास्टिक की पन्नी मे 45 रजनी गन्धा पान मसाला की पुडिया मिली दुकान व काउन्ट पर काम करने वाले तीनो व्यक्तिये से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 35 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर दूसरे ने अपना नाम मनीष दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 38 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर व तीसरे ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र श्री बिलेस्वर जाति रविदास उम्र 24 साल निवासी देसुला थाना एमआईए अलवर होना बताया हम तीनो मिलकर लाँक डाउन के दौरान चुपचाप ग्राहको को सिगरेट व गुटखा बेचते है हमारे मे से एक पुलिस अधीकारी व प्रशासनिक अधिकारीयो का आने जाने का ध्यान रखता है और तीनो मिलकर अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा बेचते है। शख्सो से लाँक डाउन के दौरान तम्बाकु उतपादन सामग्री बेचने बाबत लाईसैन्श या परिमीशन बाबत पूछा तो नही होना बताया । उपरोक्त शख्सो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लाँक डाउन के दौरान धुम्रपान साम्रगी अपने कब्जे मे रखकर के विक्रय करना अपराध धारा 9ध्11 राजस्थान धुम्रपान निषेध व अधुम्रपाई व्यक्तियो के स्वास्थय का संरक्षण अधिनियम 2000 का घटित होना पाया जाने पर शक्सो के पास मिली उपयुक्त धुम्रपान सामग्री को बतौर वजह सबुत जरिये फर्द जब्त किया व तीनो शक्सो  को उनके जुर्म से आगाह कर धारा उपरोक्त मे जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया

 --------------------------------------------------------------
लाँकडाउन मे अवैध हथकड शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही दृ 12 लीटर अवैध शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

 अलवर   कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा सुपुर्ण भारत मे लोकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी  की पूर्ण पालना व लाँकडाउन के दोरान अवेध हथकड शराब की धरपकड हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानासर श्री पुष्पेन्द्रसिह राठौड अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री दीपक शर्मा आरपीएस उप अधीक्षक वृत दक्षिण शहर अलवर के नेतृत्व मे मोहनसिह एसआई थानाधिकारी थाना नौगावा अलवर  द्वारा टीम का गठन किया गया ।

सक्षिप्त विवरण
      दिनाक 01ण्05ण्2020 को टीम द्वारा थाने से लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही की तलाश करता हुआ लालदास गेट पहुचा जहा पर जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर के सामने अवैध शराब बैच रहा है । आदि सुचना पर मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर पहुचा तो एक व्यक्ति रबड टयूब लेकर बेचता दिखाई दिया ।  जिसे टीम की मदद से पकड कर रबड टयूब को चैक किया तो रबड टयूब जिसमे तरल पदार्थ भरा हुआ मिला जिसे सूघा व चखा व चैक किया तो रबड टयूब मे करीब 12 लीटर हथकढ शराब भरी हुई मिली । उक्त शख्स से नाम पता पूछा तो अपना नाम पूरणसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति रायसिक्ख उम्र 45 साल निवासी मुबारिकपुर थाना नोगावा जिला अलवर होना बतायाए जिसके कब्जे में मिली हथकढ शराब अपने कब्जे मे रखने का लाईसेन्स पुछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नही होना बताया इस प्रकार शक्स द्वारा अपने कब्जे मे हथकढ शराब रखना धारा 16ध्54 आबकारी एक्ट की तारीफ मे आना पाया जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 
-------------------------------------------------------------------------------

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 240 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 54 वाहनों का चालान किया गया एवं  12  व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

================================
जिला पुलिस द्वारा गरीब व असहाय परिवारों को भोजन एवं खाध सामग्री का वितरण
             

 अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं गरीब व असहाय लोगों तथा चिकित्सालय में आये बीमार व्यक्तियों के परिजनों को भोजन एवं खाध सामग्री के किट वितरित किये गये । जिसमें थाना अरावली विहार में थानाधिकारी द्वारा करीब 250 भोजन पैकेट वितरित किये गये इसी प्रकार थाना राजगढ में 60 राशन किटए थाना बडौदामेव में प्रशासन के सहयोग से 750 मास्कए थाना एनईबी में 100 भोजन पैकेटए थाना खेडली में 250 भोजन पैकेटए थाना नारायणपुर में 600 भोजन पैकेट वितरित किये गये ।