शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने 5 करोड़ की योजनाएं जनता को समर्पित की








शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह  ने 5 करोड़ की योजनाएं जनता को समर्पित की



बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने बुधवार को शिव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 5 करोड़ की लागत से बनी विघुत और पेयजल परियोजनाएं जनता को समर्पित की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानवेन्‍द्र ने कहा कि जनता को बिजली-पानी-सड़क और स्‍वास्‍थ्‍य जैसी मूलभुत सुविधाएं उपलब्‍ध करवाना उनकी प्राथमिकता है और तत्‍काल प्रभाव से क्षेत्र के हर वर्ग को यह सुविधाएं मुहैया करवानें के पूरजोर प्रयास किए जाएगें। शिव विधायक ने बुधवार को धारवीकला और राजडा़ल में 2-2 करोड़ की लागत से बने जीएसएस को लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किए।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि इन जीएसएस के लोकापर्ण से आस-पास के इलाकों के बिजली की समस्‍या हल होगी। शिव विधायक ने राजस्‍थान की वसुंधरा सरकार ने आने वाले समय में सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्‍ध करवानें का वादा किया है और उस दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। उन्‍होनें कहा कि निर्धारित लक्ष्‍य अवधि में लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्‍ध करवानें का वादा पूरा किया जाएगा।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र में रूपाससरिया, नागड़दा और असाड़ी में भी जीएसएस स्‍वीकृत हो चुके है और मई तक उनका काम पुरा हो जाएगा। विधायक ने कहा कि बालासर में भी जीएसएस निमार्ण की स्‍वीकृती अंतिम चरण में और संभवत इसी माह के अंत तक बालासर में भी जीएसएस स्‍वीकृत हो जाएगा। शिव विधायक ने बुधवार को बीसुकला में 60 लाख और बलाई में 40 लाख की लागत से बनी मीठे पानी की परियोजना का भी लोकापर्ण कर उन्‍हें जनता को समर्पित किए।



इस मौके पर जोधपुर डिस्‍कॉम के मुख्‍य अभियंता पी.एम.खत्री, अधीक्षण अभियंता प्रेम‍जीत धोबी, अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट, सहायक अभियंता-सिविल जगदीश सेठिया, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंतासोनामराम चौधरी और हंजारीमल, उपखण्‍ड अधिकारी शिव मोहनसिंह राजपुरोहित,



विकास अधिकारी किशनलाल विश्‍नोई, ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी अमरदान चारण, शिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, शिव मण्‍डल अध्‍यक्ष गिरधरसिंह और भाजपा नेता कानसिंह राजपुरोहित उपस्थित थे।

रविवार, 29 दिसंबर 2013

भाजपा का एक ही एंजेडा विकास और सुशासन : मानवेन्‍द्र





भाजपा का एक ही एंजेडा विकास और सुशासन : मानवेन्‍द्र

धन्‍यवाद यात्रा और जनसुनवाई के दौरान आम जनता से हुए रूबरू

बाड़मेर। धन्‍यवाद यात्रा के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों के दौरे के दौरान शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने रविवार को कई ग्राम पंचायत मुख्‍यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान जनता का आभार जताते हुए मानवेन्‍द्रसिंह ने कहा कि लोगों ने जिस तरह उन्‍हें सहयोग किया है, इसके लिए वे सदैव आभारी रहेगें। मानवेन्‍द्र ने कहा कि उनके सांसद काल के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को पूरी प्राथमिकता दी गयी थी, लेकिन कांग्रेस राज के दौरान पिछले पांच वर्षो में शिव का विकास अवरूद्व हो गया था। लेकिन अब एक बार फिर से शिव विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा।

मानवेन्‍द्र ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही एंजेडा है विकास और सुशासन। इसी आधार पर शिव और समग्र जिले के सभी क्षेत्रों के सभी लोगों और वर्गो को विकास के समान अवसर प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जाएगें। धन्‍यवाद यात्रा के दौरानन लोगों का आभार जताते हुए जनता के सुख दुख की हर घड़ी में खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्वता दोहराते हुए कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्‍याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्‍यालय पर सुनवाई के दौरान मानवेन्‍द्र ने अधिकारियों को जन समस्‍याओं के प्रति गंभीर रहने की हिदायत दी। मानवेन्‍द्र ने कहा कि अधिकारी निष्‍पक्षता के साथ आम जनता की समस्‍याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करे।

विधायक ने निजी सचिव ने बताया कि रविवार को शिव विधायक ने धन्‍यवाद यात्रा के दौरान निम्‍बला,नागड़दा, मौखाब, काश्‍मीर, उण्‍डु, राजबेरा, कानासर, आरंग, चोचरा और भियांड़ गांवों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ ब्‍लॉक अध्‍यक्ष गिरधरसिंह, हेमंत गोदारा, रणजीत चौधरी, कानसिंह राजगुरू सहित कई लोग थे।

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

धन्‍यवाद यात्रा के दौरान सरहदी गांवों में पहुंचे मानवेन्‍द्र



धन्‍यवाद यात्रा के दौरान सरहदी गांवों में पहुंचे मानवेन्‍द्र

सभी वर्गो को विकास के समान अवसर प्रदान किए जाएगें : मानवेन्‍द्र

बाड़मेर। धन्‍यवाद यात्रा के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों के दौरे के दौरान शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने लोगों का आभार जताते हुए जनता के सुख दुख की हर घड़ी में खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्वता दोहराते हुए कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभुत सुविधाओं के साथ प्राथमिकता के आधार पर पूरे क्षेत्र का समग्र विकास करवाया जाएगा।

मानवेन्‍द्र ने आरोप लगाया कि पूर्ववती कांग्रेस राज में जन योजनाओं में भी पक्षपात किया गया था, लेकिन भाजपा की ऐसी परिपाटी नहीं है। शिव विधायक ने कहा कि भाजपा राज पारदर्शिता और निष्‍पक्षता से सभी लोगों और वर्गो को विकास के समान अवसर प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जाएगें। धन्‍यवाद यात्रा के दौरार मानवेन्‍द्र ने शनिवार को फोगेरा, विशाला, दुधोड़ा, जानसिंह की बेरी, तिबनियार आदि गांवों का दौरा किया।

इस दौरान विशाला में ग्रामीणों द्वारा शिव विधायक का भव्‍य स्‍वागत किया गया। शनिवार को मानवेन्‍द्र ने फोगेरा में नारायणसिंह की स्‍मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भी उदघाटन किया।