बड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

बड़मेर सोषल मीडिया पर कोरोना पोजीटिव की झूठी अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

बड़मेर सोषल मीडिया पर कोरोना पोजीटिव की झूठी अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 03.04.2020 को पुलिस थाना गड़रारोड़ में जयसिधर गांव के देवीसिह उर्फ देवेन्द्रसिह जाति राजपुत द्वारा गांव छोटी खडीन के रहवासी सदिग्ध व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होने का स्टेटस अपने वाट्सअप पर लगाया जाकर भ्रामक अफवाह सोषल मीडिया पर फैलाई। उक्त वाटसअप स्टेटस की षिकायत मिलने पर तुरन्त ही श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड को इस सम्बन्ध में जांच करने के निर्देष दिये गये। थानाधिकारी गड़रारोड द्वारा जांच करने पर पाया गया कि उक्त सदिग्ध व्यक्ति का अभी तक कोरोना सम्बधित जांच भी नही की गयी है उसको घर पर ही होम आइसोलेसन में रखा गया था। इस प्रकार देवीसिह उर्फ देवेन्द्रसिह जाति राजपुत निवासी जयसिधर गांव द्वारा कोराना माहमारी के समय भ्रामक व गलत अफवाह फेैलाकर आम जन मे भय कारित करने पर आज दिनांक 04.04.20 को धारा 151/107 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
                पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कठिन दौर में किसी प्रकार की गलत व भ्रामक अफवाह सोषल मीडिया या अन्य किसी भी साधन के माध्यम से नही फैलायी जावें। ऐसी गलत व भ्रामक अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

         ====================================