ईद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ईद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी

 जैसलमेर  घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी



जैसलमेर कोरोना संक्रमण के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने इस बार ईद विधायकों के साथ होटल सूर्यगढ़ में ही मनाई ,होटल में ही ईद की नमाज अदा की ,धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ने अपने गांव भागू का गांव में ईद के पर्व में आने वाले शुभ चिंतको को भी दिल पर हाथ रख कर मुबारकबाद दी ,इस बार मंत्री के गांव में सोसल डिस्टेंसिंग का खास असर देखा गया , आगंतुक निश्चित दुरी  के साथ फ़क़ीर  परिवार को ईद मुबारक दे रहे थे तो फ़क़ीर उन्हें दुआएं नवाज रहे थे ,शहरी क्षेत्र में भी मस्जिदे वीरान रही ,मुस्लिम भाइयो ने घरो में ही ईद की नमाज अदा की

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में  नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही। मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।  जैसलमेर से सभापति ,  उप सभापति खीम सिंह राठोड ,गोविन्द भार्गव कई लोगो ने भाग का गांव में पहुँच गाज़ी फ़क़ीर को ईद की शुभकामनाएं दी ,गौतलब हे गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी सरहद के सिंधी मुस्लिमो के धर्म गुरु हे ,ईद के दिन हज़ारो की तादाद में ग्रामीण अंचलो से लोग गाज़ी फ़क़ीर को ईद का नजराना पेश करने पहुँचते हैं मगर इस बार कोरोना संक्रमण  के चलते ग्रामीणों को घरो में ही रहने की अपील गाज़ी फ़क़ीर और शाले मोहम्मद ने की थी , फ़क़ीर परिवार में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर ,पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष पिराणा खान ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ने लॉक डाउन की पलना करते हुए सादगी से ईद मनाई ,

 फोटो id gazifakir ,id bhagukaganv .,id bhagukaganv1
-----------------------------------------------------------


सोमवार, 25 मई 2020

जैसलमेर , कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी

जैसलमेर , कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद,कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी 


जैसलमेर लॉक डाउन के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने गांव भागू का गांव में ईद के पर्व में आने वाले शुभ चिंतको को भी दिल पर हाथ रख कर मुबारकबाद दी ,इस बार मंत्री के गांव में सोसल दिसतेसिंग का खास असर देखा गया , आगंतुक निश्चित दुरु के साथ मंत्री परिवार को ईद मुबारक दे रहे थे तो मंत्री उनका अभिवादन दिल पर हाथ रखकर कर रहे थे। 

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में नीफिल नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही। मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।  जैसलमेर से सभापति , पूर्व सभापति अशोक तंवर ,पूर्व  प्रमुख अंजना मेघवाल,पार्षद देवी सिंह चौहान ,उप सभापति खीम सिंह राठोड ,राजेंद्र सिंह चौहान कई लोगो ने भाग का गांव में पहुँच मंत्री शाले मोहम्मद को ईद की शुभकामनाएं दी ,गौतलब हे केबिनेट मंत्री के पिताजी गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी सरहद के सिंधी मुस्लिमो के धर्म गुरु हे ,ईद के दिन हज़ारो की तादाद में ग्रामीण अंचलो से लोग गाज़ी फ़क़ीर को ईद का नजराना पेश करने पहुँचते हैं मगर इस बार कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते ग्रामीणों को घरो में ही रहने की अपील गाज़ी फ़क़ीर और शाले मोहम्मद ने की थी , फ़क़ीर परिवार में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर ,प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष पिराणा खान ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ने लॉक डाउन की पलना करते हुए सादगी से ईद मनाई ,

शनिवार, 23 मई 2020

जैसलमेर, ईद के मद्देनज़र जैसलमेर जिले में क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त, जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किए आदेश

जैसलमेर,   ईद के मद्देनज़र जैसलमेर जिले में क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त,

जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 23 मर्ई/जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर आगामी 25 मई को ईद-उल-फितर के त्योहार (चाँद दिखाई देने) के अवसर के मद्देनज़र जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखे जाने हेतु तथा जिले के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सतत् निगरानी व्यवस्था स्थापित किये जाने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर /पोकरण/ फतेहगढ़/ भणियाणा को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवम् शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवम् दायित्व निर्वहन किये जाने हेतु एतद् द्वारा निर्दिष्ट किया जाता हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में इन सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स को विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अनुसार ईद के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाने एवं केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के सन्दर्भ में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा लगायी गयीे निषेधाज्ञा एवं लॉकडाउन आदेशों की सख्ती से पालना की जाए।

ईद के त्यौहार के दौरान समुदाय के लोग एक साथ इकट्ठे न हाें, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाये, साथ ही मुस्लिम समुदाय के नेताओं/धार्मिक प्रमुखों को साथ में लेकर ईद के अवसर पर घरों में ही नमाज अदा करने हेतु समुदाय के लोगों को समझाईश कर प्रोत्साहित कराया जाए।

आदेश में कहा गया है कि लॉक डाउन के संबंध में जिले में जारी पूर्ववर्ती निषेधाज्ञा धारा 144 की पूर्ण पालना की जावे अर्थात किसी भी प्रकार का सामूहिक प्रीतिभोज/ समारोह का आयोजन नहीं किया जावे। सभी धार्मिक स्थलों में आमजन के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध है, उनमें प्रबंधन द्वारा धार्मिक स्थल की साफ-सफाई एवं रख-रखाव हेतु नियुक्त व्यक्ति द्वारा ही की जावे, इसकी भी पालना की जाए।

आदेश के अनुसार इस अवसर पर विशेष तौर पर साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील एवं हाईपर सेन्सेटिव क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए एवं सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक एवं ईश निंदा सम्बन्धी सामग्री प्रचारित नहीं हो पाये, इसके लिए पर्याप्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाये, साथ ही मुस्लिम समुदाय के नेताओं/धार्मिक प्रमुखों को साथ में लेकर ईद के अवसर पर घरों में ही नमाज अदा करने हेतु समुदाय के लोगों को समझाईश कर प्रोत्साहित कराया जावे, ताकि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनज़र सामाजिक दूरी के लिए जारी की गई गाईड लाईन्स की अनुपालना सुनिश्चित हो सके।

   उपखण्ड मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ तहसीलदार/नायब तहसीलदार की सेवाऎं/सहयोग प्राप्त कर क्षेत्र की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में समस्त निरोधात्मक कदम उठाएं।

सोमवार, 12 सितंबर 2016

बाड़मेर सरहद पर भारत ने पाक रेंजर्स को ईद की शुभकामनाओ के साथ भेंट की मिठाई

बाड़मेर सरहद पर भारत ने पाक रेंजर्स को ईद की शुभकामनाओ के साथ भेंट की मिठाई 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के मुनाबाव सीमा से आज ईद की पूर्व संध्या पर सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर को मिठाई भेंट  शुभकामनाए दी ,

 ईद-उल्-जुहा के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी मुनाबाव के सीमा स्तंभ 814 के पास महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल व विशेष महानिदेशक(पश्चिम),सीमा सुरक्षा बल की तरफ से मिठाई की टोकरी महानिदेशक पाकिस्तान रेंजर्स सिंध को भेंट की व ईद की शुभ कामनाएं दी।
कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल की तरफ से सीमा चौकी गडरा के सीमा स्तंभ 839/2 के पास विंग कमांडर, क़ासिम रेंजर्स को मिठाई भेंट की गई व ईद की शुभ कामनाए दी।

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

बाड़मेर दुआ में उठे हाथ, सजदे में झुके सिर, कहा ईद मुबारक


बाड़मेर  दुआ में उठे हाथ, सजदे में झुके सिर, कहा ईद मुबारक

बाड़मेर मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को ईदुल फि तर का त्योहार उत्साह व उमंग पूर्वक मनाया। बड़ी ईदगाह में गुरुवार को ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई। शहर की मस्जिदों में सुबह ईद की मुख्य नमाज अदा की गई।

समाजजनों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। इस मीठी ईद पर मुस्लिम घरों में सेंवइयों से मुंह मीठे किए गए तो कई अन्य पकवान भी बनाए गए।

बड़ों ने बच्चों को ईदी देकर उनका उत्साह बढ़ाया। बुधवार को 30 वां रोजा मुकम्मल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को ईद मनाई। बुधवार को बाजार में ईद की खरीदारी से गुलजार रहे।

कपड़ों से लेकर खाने-पीने के सामान की दुकानों पर रेलमपेल लगी रही। लोगों ने जमकर ईद की खरीदारी की। कई लोगों ने अपने परिचितों, रिश्तेदारों और बच्चों को देने के लिए उपहार भी खरीदे।

सोमवार, 21 जुलाई 2014

सरहद पर ईद को मीठा करने के लिए सेंवइयाँ बनाने में जुटे मुस्लिम परिवार

ईद का मतलब लज़ीज़ सेवईंयों से भी है. सेवईंयां पकाने के कई तरीक़े तो आप भी जानते होंगे, लेकिन ये सेवईंयां बनती कैसे है..



ईद में मिठास घोले सेवईंयां

ईद में मिठास घोले सेवईंयां




 ईद में मिठास घोले सेवईंयां


 ईद में मिठास घोले सेवईंयां



 ईद में मिठास घोले सेवईंयां



ईद में मिठास घोले सेवईंयां 
 सरहद पर ईद को मीठा करने के लिए सेंवइयाँ बनाने में जुटे मुस्लिम परिवार 

रमजान के मुबारक महीने को लेकर सरहदी क्षेत्रो में जबरदस्त उत्साह हैं। ईद की तैयारियों को  परिवार अभी से जुट गए हैं। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में घर घर में सामूहिक रूप से सेंवइया बनाने का काम चल रहा हैं। घर की महिलाए सामूहिक रूप से आते की सेंवइयाँ बनाने  जुटी हैं ,ईद को मीठी करने के लिए घर घर में इसे बनाया जा रहा हैं ,ईद वाले दिन सेंवइयो से खीर बनाई जाएगी तो सुखी सेंवइया भी देशी घी में बना कर परोसी जाएगी ,ईद से पहले सेंवइयाँ बनाने के परंपरा बहुत पुरानी हैं जो सदियों से चली आ रही हैं। कहने को इन पर भी आधुनिकता का रंग चढ़ा हैं। शहरी क्षेत्रो के पढ़े लिखे लोग बाजार से तैयार सेंवइयाँ अमूमन ले आते हैं मगर ग्रामीण इलाको में  घर पर बनाया जाता हैं। सरहदी गांव मीठे का टला में  महिलाए सेंवइयाँ बनाने में जुटी थी ,केसर ने बताया की हर साल ईद से पहले घर में सेंवइयाँ बनाते हैं ,यह गेंहू और मैदा के आते से बनती हैं ,इसके बनाने से घर में बरकत आती हैं ,पुरे गांव की महिलाए एक दूसरे के परिवार में सेंवइयाँ बनाने में मदद करती हैं। पूर्व में ईद और रक्षा बंधन का पर्व आस पास होने के कारन हिन्दू परिवारो में भी चाव के साथ सेंवइयाँ बनाई जाती थी ,मगर अब हिन्दू परिवारो में धीरे धीरे रुझान काम हो गया हैं। सेंवइयाँ खाने में बहुत स्वादिष्ट होती। हैं