आयरन लेडी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आयरन लेडी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

*झालावाड़ पुलिस की कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के निर्देशन में 50 लाख की स्मैक बरामद और अफीम बरामद*

*झालावाड़ पुलिस की कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के निर्देशन में 50 लाख की स्मैक बरामद और अफीम बरामद*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*झालावाड़ झालावाड़ पुलिस ने गुरुवार को आयरन लेडी पुलिस कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और भवानीमंडी उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में 2 किलोग्राम 400 ग्राम अफीम और 400 ग्राम स्मैक की खेफ तस्करी करते हुए बरामद करने में सफलता हासिल की।।सिंद्धु ने बताया कि भवानीमंडी में दोपहर को जुल्मी तिराहा पर नाकेबंदी के दौरान गिरिराज मदान पुत्र मनोहरलाल मदान 48 वर्ष और शरीफ खान पुत्र कल्लू खान पठान मुसलमान उम्र 44 को कार में रोक तलाशी के दौरान बरामदगी की गई।बरामद मादक नशीले पदार्थो की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत पचास लाख रुपये आंकी गई।।अभियुक्तों ने अवेफह मादक पदार्थ डिक्की की फाटक के अंदर की साइड में लगे कवर को हटाकर उसमें रखे थे।पुलिस की तत्परता से बरामदगी की गई।।*

रविवार, 10 मई 2020

जैसलमेर सबसे सफल पुलिस अधीक्षक आयरन लेडी डॉ किरण कंग सिद्धि विश्व मातृ दिवस पर भी बेटी को दुलार नहीं

जैसलमेर  सबसे सफल पुलिस अधीक्षक आयरन लेडी डॉ किरण कंग सिद्धू विश्व मातृ दिवस पर भी बेटी को दुलार नहीं 

मां की ममता पर फर्ज भारी ,बेटी से घर में ही  दुरी मजबूरी 

जैसलमेर जैसलमेर जिले की अब तक सबसे सफल  अध्यक्ष डॉ  किरण कंग सिद्धू आयरन लेडी के रूप में पहचानी जाती हैं ,आयरन लेडी के दिल के एक कोने में माँ की ममता का दुलार हैं ,मां व बेटी का अनमोल  रिश्ता है, इस अनमोल रिश्ते में दोनों एक दूसरे की परिस्थिति को बिना बताए ही अच्छी तरह समझ जाती है। इस कोमल रिश्ते में शायद ही कभी दरार पड़ती होगी। मदर्स डे पर जैसलमेर एसपी किरण कंग सिद्धू से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि इस मुश्किल परिस्थिति में वह अपनी नन्हीं बेटी को कैसे संभालती है। डाॅ. किरण कंग के पति आदर्श सिद्दू भी आईपीएस है और वर्तमान में रेड जोन टोंक जिले में तैनात है। कोरोना के चलते वे भी दो माह से अपने जिले में कर्तव्य निभा रहे हैं।फोन पर ही एक दूसरे के हालचाल पूछ लेते हैं ,


सहज, बहुत कुछ समझती है

डॉ किरण कंग के अनुसार मेरी बेटी सिर्फ चार साल की है और इन चार सालों में उसने अपने मम्मी पापा को कई तरह की ड्यूटी करते हुए देख लिया है। हमें कई बार उसे लेकर चिंता होती है कि उसको समय नहीं दे पाते या फिर उतना प्यार नहीं दे पाते जितने दूसरे माता पिता देते हैं। लेकिन सहज बहुत कुछ समझती है। समय नहीं दे पाने को लेकर कई बार निराशा होती है लेकिन जब भी मौका मिलता है उसके साथ समय बिताती हूं और खेलती भी हूं।

रात में अकेले सोते हुए छोड़ना पड़ता है

मेरी बेटी सहज 4 साल की है लेकिन वह मेरे कर्तव्य को समझती है। कई बार ऐसा हुआ है कि देर रात बड़ी घटना हो गई तो उसे चुपचाप अकेले सोते हुए छोड़कर जाना पड़ता है। सुबह उसको इसकी जानकारी हो जाती है लेकिन वह कुछ नहीं कहती।

ड्यूटी के चलते समय नहीं दे पाती हूं

हमारी ड्यूटी ऐसी ही है कि 24 घंटे चौकस रहना पड़ता है। वर्तमान में कोरोना में जिले भर में नाकेबंदी है और पूरी नफरी की मॉनिटरिंग करनी पड़ती है। कोरोना के अलावा भी कई बार बड़ी दुर्घटना में मौके पर जाना पड़ता है। वापस आते आते रात के दो तीन भी बज जाते हैं। ड्यूटी के चलते बेटी को समय नहीं दे पाती हूं।

घर में रहते हुए भी बेटी से दूरी बनानी पड़ती है, मां और पिता दोनों का प्यार देती हूं

एसपी किरण कंग ने बताया कि कोरोना के बाद हालात बदले हैं। बेटी को लेकर ज्यादा चिंतित रहती हूं, क्योंकि मेरी फील्ड में ज्यादा मौजूदगी है। पोकरण हॉट स्पॉट बना उसके बाद रोजाना पोकरण जाना पड़ता है,पोकरण कोरोना का हॉटस्पॉट हैं  ऐसे में वापस घर आने पर बेटी से दूरी ही बनाए रखनी पड़ती है। चाहकर भी उसके पास नहीं जा सकती। मन में थोड़ा भय रहता है। किरण कंग ने बताया कि उनके पति भी आईपीएस है। ऐसे में कई बार अलग अलग जिलों में रहे हैं। इस दौरान बेटी मेरे पास ही रहती है और मुझे उसे मां और पिता दोनों का प्यार देना पड़ता है।


-----------------------------------------------------------------------------------

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कोरोना वारियर्स जैसलमेर पुलिस रियल हीरो,जैसलमेर वासियो के दिलो में बस गई पुलिस* आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिंद्धु ने

कोरोना वारियर्स जैसलमेर पुलिस रियल हीरो,जैसलमेर वासियो के दिलो में बस गई पुलिस*

आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिंद्धु ने

चंदन सिंह  भाटी
डॉ किरण कंग सिंद्धु


जैसलमेर  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब से जंग का ऐलान लॉक
डाउन के माध्यम से स्वर्ण नगरी में हुआ है पहले दिन से कोरोना वारियर्स
के रूप में स्वर्ण नगरी वासियो के दिल जीत पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग
सिद्धू के कुशल नेतृत्व में जेसलमेर पुलिस एक नम्बत पायदान पर बनी हुई
है।।आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिद्धू ने।।


जनता कर्फ्यू के साथ शुरू हुई जेसलमेर पुलिस की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक
की बेहतरीन टीम ने लॉक डाउन और पोकरण में कर्फ्यू के दौरान बखूबी
निभाई।यही वजह है कि जेसलमेर वासी आज जैसलमेर पुलिस को एक वास्विक नायक
के रूप में सलाम कर रहे है।।जैसलमेर पुलिस के कर्तव्य के प्रति निष्ठा
,लग्न और जज़्बे को जेसलमेर के युवा ,वरिष्ठ ,महिलाएं सोसल मीडिया पर न
केवल सराह रहे बल्कि जेसलमेर पुलिस को आदर्श पुलिस के रूप में आभार प्रकट
कर रहे है।यही वजह से जेसलमेर पुलिस को द रियल हीरो का तमगा भी जनता ने
दे दिया।।

जेसलमेर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग अपनी पुलिस टीम के साथ अपने परिवार
और छोटे बच्चों की परवाह किये बगैर कानून व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने
में जुटी रहती है।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युवा तुर्क राकेश बैरवा,पुलिस
उप अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह,सिटी कोतवाल किशन सिंह चारण, पोकरण उप
अधीक्षक मोटाराम चौधरी सहित जेसलमेर पुलिस के समर्पित महिला और पुरुष
पुलिसकर्मियों ने जिस निष्ठा के साथ अपना फर्ज कोरोना जंग में निभाया वह
सालों तक याद रखा जाएगा ।जजेसलमेर की जनता ने भी जेसलमेर पुलिस का सम्मान
रखते हुए हर कदम पर पूर्ण सहयोग दिया।।जजेसलमेर में गत 22 दिनों में एक
भी दिन ऐसा नही आया जब पुलिस को लोगो के साथ सख्ती और आक्रामक होना पड़ा
हो।।लॉक डाउन सफल होने में यदि सबसे बड़ा योगदान किसी का है तो वह जेसलमेर
की प्रतिभाशाली टीम है जिन्होंने अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी
निभाई।।पुलिस ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी निरंतर निभा
रहे।।असहाय ,जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट अपने हाथों से उपलब्ध करवा रहे
तो सेनेटाइजर और मास्क भी इन्होंने अपने खर्चे से उपलब्ध कराए।।कोरोना
वायरस को लेकर जो जिम्मेदारी पुलिस ने  निभाई वह इतिहास बनेगी।।पुलिस
अधिक्षक खुद जिला कलेक्टर के साथ मध्य रात्रि को दूर दराज के गांवो में
व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़ती है तो पोकरण में कोरोना संक्रमित केस
आने के बावजूद बिना किसी ख़ौफ़ के पोकरण को जिस तरह पुलिस का चक्रव्यूह रच
लॉक किया वह काबिल ए तारीफ है।।पुलिसकर्मी 14 से 16 घंटे अपना कर्तव्य
पालन कर रहे हे तो अधिकारियो ने अपने आपको चौबीस घंटे उपलब्ध रखा हैं
,साइबर सेल  कार्मिको का ज़ज़्बा भी कम नहीं हे ड्रोन के माध्यम से चौबीस
घंटे पुरे शहरी क्षेत्र निगाह रखे हैं

ग्रामीण क्षत्रो चाहे मोहनगढ़ हो या नाचना या रामगढ़ या फतेहगढ़ सभी जगह
जेसलमेर पुलिस मुस्तैदी से अपना राष्ट्र धर्म और फर्ज निभाते नजर
आएंगे।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा मध्य रात्रि को ही अपने
जवानों की टोह लेने पैदल निकल पड़ते है बिना किसी लवाजमे के।।तो पुलिस उप
अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह लोगो को अच्छे से समझाईस कर रहे है वही सिटी
कोतवाल किशन सिंह चारण शहर की व्यवस्थाओं का जिम्मा बखूबी निभाये हुए
है।।दिन रात की गश्त के बावजूद जेसलमेर पुलिस के किसी भी वॉरियर के चेहरे
पे शिकन नही।।संकट की इस घड़ी में जेसलमेर पुलिस अपने कर्तव्य परायणता
,निष्ठा ,लगन और अपनेपन के चलते लोगो के दिलो दिमाग पे छा गए।।पुलिस की
सबसे बड़ी सफलता और इनाम यही है कि लोग जेसलमेर पुलिस का सम्मान दिल से
करते है उनका मान रखते है।।जिसके चलते आपसी सौहार्द बना हुआ है।।

कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन सफल बनाने के साथ साथ आमजन के संकट
की इस घड़ी में जैसलमेर पुलिस एक परिवार की तरह जज्बे और निष्ठां के साथ
खड़ी हैं,आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो यह हमारा प्रथम दायित्व हे
जिसे टीम पूरी निष्ठां के साथ निभा रही हैं,आमजन का पुलिस को पूरा सहयोग
और सम्मान मिल रहा हे जो हमे और जिम्मेदार बनता हैं ,डॉ किरण कंग सिद्धू
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर

मंगलवार, 3 मार्च 2020

जैसलमेर दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहुंची आयरन लेडी डॉ किरण* *दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहली बार कोई पुलिस अधीक्षक पहुंची लोगो के बीच*

जैसलमेर  दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहुंची आयरन लेडी डॉ किरण*

*दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहली बार कोई पुलिस अधीक्षक पहुंची लोगो के बीच*









जैसलमेर भारत पाक सीमा पर बसा जेसलमेर का ग्रामीण अंचल लम्बे ऊंचे मीलों तक फैले रेगिस्तान के बीच पसरा है। इन गांवो तक आम आदमी पहुंच नहीं पाता।।इस बार पहली बार दुर्गम सरहदी गांवो में सड़के भले न पहुंची मगर इस बार जिले की आयरन लेडी पुलिस कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु लोगो की कानूनी समस्याएं सुनने पहुंच गई।।मिलो तक पसरे धोरे।।दूर दूर तक कोई आबादी नही।।विकास से वंचित इन गांवो की सुध डॉ किरंग कंग ने ली।।किरण कंग  दूरस्थ और दुर्गम  झिंझानीयली,म्याजलार सहित धोरों के बीच बसे   पोछिना जैसे गांव में पहुंची।।जंहा उन्होंने ग्रामीणों के बीच  बिना औपचारिकता के दरी पर बैठकर समस्याएं सुनी।।लोग पुलिस अधीक्षक वो भी महिला देख बड़े आश्चर्यचकित हो गए।इस इलाके में अधिकारीयों का आना तो दूर आने के बारे में सोचा भी नहीं करते लोग ।

झिझनियाली  में ली बैठक 

झिझनियाली एवं पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट किया जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गयाा पुलिस थाना एवं चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए तथा पुलिस प्राथमिकता 2020 की अक्षरत पालना करने के निर्देश दिये गये. थाना एवं चौकी पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने करने के निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियोए स्थाई वारंटियों की गिरफतारी के निर्देश दिये गये गयेा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा रात में 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर पूर्णत रोक लगाने के निर्देश दिये गयेा विजिट के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार उपस्थित रहेा

राजपूती साफा पहना किया  कप्तान का अभिनंदन 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट कर आमजन की जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया ा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग का राजपूती साफा पहनाकर स्वागत किया गयाा। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की शिकायतों एवं परामर्श को सुना गया तथा संबंधित को समाधान के निर्देश दिये गयेा पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपसी मेलमिलाप रखने तथा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गईा

 पोछीणा में लोगो के बीच पहुंची 

पोछीणा जैसलमेर का सबसे दुर्गम गांव हैं जहाँ किसी  वक़्त आम आदमी के पहुंचने की कल्पना भर कर सकते थे ,दुर्गम रेगिस्तान के बीच बसा यह गांव पोछीणा जिसके चारों और रेगिस्तान ही रेगिस्तान पसरा हैं ,पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण परिवेश को नजदीक से देखा तथा यहाँ के लोक संस्कृति ,परम्परा ,रीती रिवाज और रहन सहन की जानकारी ली ,कंग  कच्चे घरो में सिंध शैली की खूबसूरत सजावट देख अचंभित हुई , धोरों के बीच बसा यह गांव बेहद खूबसूरत लग रहा था ,इस गांव  सरकारी अधिकारी पहुंचना तो दूर पहुँचने की सोचते तक नहीं,ऐसे में महिला पुलिस अधीक्षक को अपने बीच देख ग्रामीण खासकर बच्चे और महिलाऐं बड़ी खुश हुई,


भारत मला प्रोजेक्ट की ली जानकारी 

सरहद पर भारत मला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़को के कार्य को देखने के प्रोजेक्ट के अधिकारियो के साथ कानून व्यवस्था की चर्चा की ,प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओ के बारे में विस्तृत चर्चा की , 

सोमवार, 2 मार्च 2020

जैसलमेर सरहद के अंतिम गांवों तक पहुंची आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक ,लोगो की समस्याओ को नजदीक से देखा

जैसलमेर  सरहद के अंतिम गांवों तक पहुंची आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक ,लोगो की समस्याओ को नजदीक से देखा 

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना झिझनियाली एवं चौकी म्याजलार का विजिट पुलिस चौकी में ली गई सीएलजी मीटिंग गॉव पोछिना के पास भारत माला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिलेए कार्य में आने वाली अड़चनों  के बारे में ली जानकारी गॉव पोछिना में रहवासी मकानों एवं रहनसहन को देखाए गॉमीणों की ली मीटिंग

        जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध़्दू पुलिस थाना झिझनियाली एवं पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट किया जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गयाा पुलिस थाना एवं चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए तथा पुलिस प्राथमिकता 2020 की अक्षरत पालना करने के निर्देश दिये गयेए थाना एवं चौकी पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने करने के निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियोए स्थाई वारंटियों की गिरफतारी के निर्देश दिये गये गयेा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा रात में 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर पूर्णत रोक लगाने के निर्देश दिये गयेा विजिट के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार उपस्थित रहेा
पुलिस चौकी में ली गई सीएलजी मीटिंग
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट कर आमजन की जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया ा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक का साफा पहनाकर स्वागत किया गयाा पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की शिकायतों एवं परामर्श को सुना गया तथा संबंधित को निर्देश दिये गयेा पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपसी मेलमिलाप रखने तथा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गईा

गॉव पोछिना के पास भारत माला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिलेए कार्य में आने वाली अड़चनों  के बारे में ली जानकारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव पोछिणा पहॅूच वहॉ चल रहे भारत माता प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिले तथा प्रोजेक्ट में आने वाली दिक्कतो के बारे में जानकारी ली गई तथा संबंधित को निर्देश दिेयेा

गॉव पोछिना में रहवासी मकानों एवं रहनसहन को देखाए गॉमीणों की ली मीटिंग
पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव पोछिणा पहॅूच गॉव वालों के साथ मीटिंग ली गई तथा आमजन की समस्याओं को सुना तथा गॉव पोछिणा के रहनसहन को नजदीक से देखा तथा ग्रामीणों से मुलाकात की

बुधवार, 15 जनवरी 2020

जैसलमेर पुलिस के बदलते दोस्ताना चेहरे की पहचान बनी आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु*
























































पुलिस के बदलते दोस्ताना चेहरे की पहचान बनी आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु*

चंदन सिंह भाटी 



*जैसलमेर पुलिस का मतलब ख़ौफ़।।बेशक अपराधियो में।।यह पुलिस अधिकारी की क्षमता पर निर्भर करता है कि जिले का मुखिया अपने पद का कितना डेकोरम रखता है साथ ही अपने अधीनस्थ अद्धिकारियो और कार्मिकों पर कितना विश्वास रखता है पुलिस अधीक्षक की सफलता इसी पे निर्भर होती है।।जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु इस मायने में खरी उतरी।।जेसलमेर में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था,साल भर में जघन्य अपराधों पे अंकुश ,अपराधियो की धरपकड़,आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखना,जनता के साथ सीधा संवाद, पर्यटकों के लिए आरामदेह माहौल,शहर की यातायात व्यवस्था,कार्मिकों के साथ आत्मीयता,अद्धिकारियो का बिश्वास, सामाजिक सरोकार में भागीदारी,यह सब विशेषताएं जेसलमेर की वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग पर फिट बैठती है।।किरण कंग ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के साथ सफलता का दामन थाम लिया था जो अनवरत चल रहा है।।कानून व्यवस्था की बात करे तो उनके नेतृत्व में कई जघन्य अपराधों का पर्दाफाश हुआ।।नशीले और मादक पदार्थो के खिलाफ अभियानों में बड़ी सफलताएं मिली।वाहन चोरों की धरपकड़ बड़े पैमाने पर हुई।।शहर में चाक चौबंद व्यवस्थाएं, पुलिस गश्त ,अलर्ट सिपाही यह साबित करता है कि पुलिस अधीक्षक के रूप में किरण कंग का कोई सानी नहीं।।शांत स्वभाव,धीर गंभीर दिखने वाली किरण कंग ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।।जेसलमेर शहर में पहली बार पीटा एक्ट की कार्यवाही,पोक्सो एक्ट में त्वरित कार्यवाही ,मादक पदार्थो के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्यवाहियां,शराब की दुकानों पर जिला कलेक्टर के साथ छापेमारी,टूरिस्ट सीजन में स्वयं के नेतृत्व में शहर की गश्त,व्यवस्थाओं का निरीक्षण,इस भरपूर सर्दी में जनता के लिए अलर्ट रहना ,बालिकाओ के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण,गरीब जरुरतमंदो को कंबल वितरण,साबित करता है, किरण कंग आने वाले वक्त में राजस्थान के लीडिंग पुलिस अद्धिकारियो में सुमार होगी।।पुलिसकर्मियों के लिए नवाचार अक्सर करते रहते है। ।सबसे बड़ी बात पुलिसकर्मी अपने अधिकारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।।जैसलमेर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार की बात करे तो इन दिनों हनुमान सर्किल से अमर सागर प्रोल की सुखद स्थति आंखों से देख सकते है।।एक महिला अधिकारी के लिए बहुत सी चुनोतियाँ होती है कार्यकाल को सफल बनाने में।।किरण कंग ने अपने आपको साबित किया है कि वह दमदार पुलिस अधिकारी है।।पिछले दिनों पुलिस महानिरीक्षकों की विजिट थी।संयोगवश हवा सिंह घुमरिया और विपिन पांडे से पुराने तालुकात के चलते मुलाकातें हुई।।दोनो ने किरण कंग के प्रयासों को सराहा।।रामदेवरा मेला हो या अन्य वी वी आई पी विजिट उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया।।नव वर्ष को राज्यपाल विजिट पे थे तो जेसलमेर पर्यटकों की रेलमपेल से हरा भरा था।किरण कंग की शहर में जो व्यवस्थाएं धरातल पर उतारी वह काबिल ए तारीफ थी।।सड़क हादसों के प्रति जागरूकता के उनके प्रयास निसंदेह बेहतर रहे।।कार्मिकों की हौसला अफजाई के लिए कई मर्तबा पुलिस अधीक्षक उनके बीच दाद देने पहुँची।पुलिकर्मियों के लिए खास टूर से नेत्र जाँच और हार्ट स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन के साथ पूर्व पुलिसकर्मियों को उनके घर जाकर सम्मानित करने जैसे कई कार्य उनके द्वारा किये गए जो उनको अन्य पुलिस अधिकारियो से उन्हें जुदा बनती हैं ,।जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक के रूप में निसंदेह डॉ किरण कंग का कार्यकाल श्रेष्ट रहा हैं ,