कोरोना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

पाली, कोरोना हुआ काबू में ,आज 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, कोरोना हुआ काबू में ,आज 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 28 जुलाई। जिले में मंगलवार सायं 6 बजे तक 85 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 2427 कोरोना पाॅजिटिव में से 1957 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 442 केस एक्टिव हैं। जिले में अब तक 28 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना महामारी से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि मंगलवार को 15 पाॅजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 9, पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र रोहट में एक, जैतारण में 2, बाली में एक तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में एक सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। मंगलवार को रिकवरी के बाद 31 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। जिसमें पाली शहर से 16, पाली ग्रामीण से 2, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से 3, सोजत से 3, मारवाड़ जंक्शन से 6, सुमेरपुर से एक तथा उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर से एक व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 1957 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 616, पाली ग्रामीण के 118, उपखण्ड़ रोहट के 92, सोजत के 144, देसूरी के 159, रायपुर के 56, जैतारण के 112, मारवाड़ जंक्शन के 126, बाली के 170, सुमेरपुर के 269 तथा उपखण्ड़ रानी के 95 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
उन्होंने बताया कि जिले मे मंगलवार को 1120 सैम्पल लिए गए है। जिसमें पाली शहर के 179, पाली ग्रामीण के 45, रोहट उखण्ड क्षेत्र के 122, सोजत के 37, देसूरी के 172, रायपुर के 162, जैतारण के 76, बाली के 75, सुमेरपुर के 122 एवं उपखण्ड क्षेत्र रानी के 130 सैम्पल लिए गए है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 442 एक्टिव केस हैं। जिनमें से पाली शहर के 79, पाली ग्रामीण के 16, उपखण्ड़ रोहट के 14, सोजत के 73, देसूरी के 18, रायपुर के 41, जैतारण के 55, मारवाड़ जंक्शन के 22, बाली के 45, सुमेरपुर के 66 तथा उपखण्ड़ रानी के 13 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में अब तक कुल 66 हजार 266 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 60 हजार 203 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 2312 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 37, सोजत अस्पताल में 5 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 167 मरीज वर्तमान में भर्ती है। मंगलवार को 85 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 29756 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं।

बीकानेर,अपराधी को बैरक मंे पहुंचाने से पहले उसकी कोरोना की जांच हो-मेहता

बीकानेर,अपराधी को बैरक मंे पहुंचाने से पहले उसकी कोरोना की जांच हो-मेहता
कोरोना जांच को और बेहत्तर बनाने के लिए संसाधनों के प्रस्ताव बनाए
कोलायत मुख्यालय पर होगा कोरोना पाॅजिटिव रोगी का उपचार

बीकानेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आवश्यक रूप से मिल जानी चाहिए। विशेषकर अपराधियों को बैरक में पहुंचाने से पहले उनकी जांच करवाकर,उसकी जांच रिपोर्ट भी प्राथमिकता से प्राप्त की जाए। कोलायत उपखंड क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज गुरुवार से कोलायत मुख्यालय पर बने कोविड-19 केयर सेन्टर में ही किया जाए, इस क्षेत्र के रोगियों को बीकानेर नहीं लाया जाए।
मेहता मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 प्रबंधन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग लेने के बाद तत्काल रिपोर्ट आ जाए ताकि पॉजिटिव रोगियों को जल्दी से घर से कोविड-19 केयर सेन्टर तथा जरूरत के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर उपचार प्रारंभ हो सके। तत्काल शिफ्ट होने से पॉजिटिव रोगी अधिक लोगों के संपर्क में नही आएगा। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद सलीम से कहा कि पुलिस द्वारा अनुसंधान के लिए तथा अपराध करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने में अथवा जेल में रखती है, ऐसे में इन लोगों की जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर कर ली जाए। यह अपराधी रिपोर्ट आने तक थाने और जेल में अन्य लोगों के सम्पर्क मंे आता है, ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मंे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए रिपोर्ट तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी को बताई जाए ताकि अपराधी अगर पॉजिटिव हो तो उसे अलग रखा जा सके।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोलायत ब्लॉक सीएमओ के साथ बैठकर यह प्लान बना लें कि गुरुवार से कोलायत उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 केयर सेंटर पूरे सिस्टम के साथ कार्य प्रारंभ कर दें और जहां पर आसपास के गांव के कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि इसके पीछे प्रशासन की मंशा रोगियों को उनके घर के पास ही इलाज उपलब्ध कराना है।
तीनों अधिकारी बेहतर व्यवस्था बनाएं
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रभारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र मिले, इसके लिए बेहतर जांच की व्यवस्था की जाए। साथ ही तीनों अधिकारी प्रतिदिन बैठकर कार्यों की समीक्षा करेंगे और उस में क्या सुधार हो सकता है, यह भी बताएंगे ताकि व्यवस्था में और गुणात्मक सुधार हो सके। साथ ही यह भी बताएं कि जांच के लिए और क्या कुछ उपकरण राज्य सरकार स्तर से प्राप्त किए जाने है, ताकि जांच की व्यवस्था और बेहतर हो सके, जांच में देरी के चलते किसी तरह की परेशानी ना हो, यह हम सब का नैतिक दायित्व बनता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त चंद्र सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा, सहायक कलक्टर अर्चना व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा

 जैसलमेर  जिला जैसलमेर में पोकरण कस्बा में 34 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण कारण लगातार कस्बें में लाॅकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की जा रही है। आमजन को घरो से बाहर निकलने की पूर्णतः पाबंदी है। पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानोे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुऐ है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आज दिनंाक 21.04.2020 को श्रीमान् नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा कस्बा पोकरण का दौरा किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले तथा आवष्यक निर्देष दिये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के साथ वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, उप अधीक्षक पुलिस, नरेन्द्रसिंह देवडा, गजेन्द्रसिंह एवं आनंदसिंह तथा थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
श्रीमान्जी द्वारा सम्पूर्ण पुलिस अधिकारियों के साथ कस्बा पोकरण के विभिन्न स्थलों में वाहनों द्वारा रूट मार्च किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। आमजन को कोरोना वायरस से अपना एवं अपनों के बचाव के संबंध में संदेष दिया गया। 

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा अपने विजिट के दौरान विभिन्न नाकों एवं स्थलों पर लगे जाब्ते से मिले तथा उनकी हौसला अफजाई की जाकर उनकी समस्याओं को सुना व आवष्यक निर्देष दिये गये। 

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस थाना पोकरण में समस्त अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया तथा विभिन्न पहलूओं के बारे में विचारविमर्ष करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा सभी को ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देष दिये गये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा
 महानिरीक्षक पुलिस द्वारा रामदेवरा पहॅूच कर, रामदेवरा में प्रवासी मजदूरों के ठहराये हुए कैम्प पहॅूच कर वहाॅ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देष दिये गये। 

त्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्र

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बाड़मेर, कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा

 बाड़मेर, कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा




बाड़मेर,03 अप्रैल। कोरोना से निपटने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। लाॅक डाउन के निर्देशांे की समुचित पालना करवाई जा रही है। एहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाने के साथ जरूरतमंदांे को त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए,इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोई भी भामाशाह एवं समाजसेवी राशन सामग्री के सूखे पैकेट देना चाहे तो वो नगर परिषद आयुक्त या रसद अधिकारी से संपर्क कर सकते है। राज्य सरकार आमजन के साथ है और किसी भी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियांे को अप्रैल एवं मई माह का गेहूं निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसके तहत अत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताआंे को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम एवं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताआंे को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेहूं का वितरण किया जाना है। जिला कलक्टर मीणा के मुताबिक उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि गेहूं वितरण करते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। गेहूं का वितरण करते समय राशन डीलर तथा उपभोक्ता के मध्य एक मीटर की दूरी रखी जाए। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकान खुलने का समय प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 7 बजे तक रहेगा। इस दौरान 1 से 2 बजे तक विश्राम काल रहेगा। उचित मूल्य की दुकानें पूरे माह खुली रहेगी। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो माह की पेंशन भी एक साथ लाभार्थियांे के खाते मंे जमा कराई गई है। उनके मुताबिक उचित मूल्य दुकानों पर केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को ही राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। अन्य नोन एनएफएसए राशन कार्ड धारियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों के अलावा अन्य राशन कार्डधारी कोराना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अनावश्यक रूप से उचित मूल्य दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं करें। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को पूरे माह उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के ऐसे खाताधारक, जिनकी खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 है, ऐसे लाभार्थी 3 अप्रैल, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 2 और 3 है, वे 4 अप्रैल,जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 4 और 5 है, वे 7 अप्रैल को, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 6 और 7 है, वे 8 अप्रैल को तथा जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 8 और 9 है, वे 9 अप्रैल को अपने बैंक से पैसों की निकासी कर सकते हैं। इसी तरह 9 अप्रैल के बाद राशि निकासी के लिए लाभार्थी किसी भी तारीख को सामान्य बैंकिंग अवधि के अनुसार शाखा या बीसी से संपर्क कर सकते हैं। उनके मुताबिक लाॅक डाउन के दौरान आटा, दाल, तेल एवं अन्य खाद्यान्न की वस्तुओं के थोेक विक्रेता एवं सप्लायर्स को नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम को खोलने के निर्देश दिए है। आमजन दैनिक खाद्य आपूर्ति की वस्तुएं थोक विक्रेता, मालिक एवं सप्लायर्स नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम से क्रय विक्रय एवं वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्राधिकरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। किराणा एवं अन्य आवश्यक वस्तुआंे की दुकानांे पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई है। बाड़मेर समेत बड़े कस्बांे मंे दूरभाष पर आॅर्डर के बाद किराणा व्यापारियांे की ओर से उनके घर पर सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्हांेने बताया कि केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के समस्त उपभोक्ताआंे के लिए अगले तीन माह तक मुफ्त रिफिल की घोषणा की है। इसके तहत 01 अप्रैल से 30 जून 2020 तक लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार है। अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण खुदरा मूल्य अग्रिम रूप से उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए ग्राहक इस राशि का इस्तेमाल कर सकते है। पीएमयूवाई ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। उनके मुताबिक लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाईल नंबर के माध्यम से की जा सकती है। ग्राहकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं, जरूरत के मुताबिक गैस की बुकिंग करें। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना देने के साथ जानकारी लेने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए आॅनलाइन संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित थानाधिकारी स्तर पर भी पास के लिए आवेदन किया जा सकता है। खाद्य सामग्री एवं पशुआंे एवं पक्षियांे के आहार परिवहन वाले वाहनांे की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। उन्हांेने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालना करें। कोरोना के खिलाफ लडाई घर पर रहने से ही जीती जा सकती है। उन्हांेने बताया कि ग्रामीण इलाकांे मंे ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, शिक्षक एवं अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ घर मंे रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। आमजन धैर्य रखंे, घबराएं नहीं। सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहते हुए अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखे।



कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा

बाड़मेर,03 अप्रैल। बाड़मेर जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए यु़द्ध स्तर पर जुटा है। एहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाने के साथ जरूरतमंदांे को त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है। आमजन की सहुलियत एवं शंका समाधान के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा से विशेष बातचीत।
प्रश्न-जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए है।
उतर-कोरोना से निपटने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन,चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। लाॅक डाउन के निर्देशांे की समुचित पालना करवाई जा रही है। गुजरात एवं अन्य जिलांे से लगती हुई सीमाएं सील कर दी गई है। जरूरंतमंदांे को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एवं भामाशाहांे की ओर से राशन सामग्री एवं भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है।
प्रश्न-जरूरतमंदांे को राहत पहुंचाने के लिए क्या कदम उठाए गए है।
उत्तर-लॉकडाउन के चलते कोई भी गरीब,असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोई भी भामाशाह एवं समाजसेवी राशन सामग्री के सूखे पैकेट देना चाहे तो वो नगर परिषद आयुक्त या रसद अधिकारी से संपर्क कर सकते है। राज्य सरकार आमजन के साथ है और किसी भी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्रश्न-राशन सामग्री वितरित करने के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियांे को अप्रैल एवं मई माह का गेहूं निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसके तहत अत्योदय, बीपीएल,स्टेट बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताआंे को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम एवं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताआंे को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेहूं का वितरण किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि वे गेहूं वितरण करते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। गेहूं का वितरण करते समय राशन डीलर तथा उपभोक्ता के मध्य एक मीटर की दूरी रखी जाए। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकान खुलने का समय प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 7 बजे तक रहेगा। पात्र लाभार्थियों को पूरे माह उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करवाई जाएगी। इस दौरान 1 से 2 बजे तक विश्राम काल रहेगा। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो माह की पेंशन भी एक साथ लाभार्थियांे के खाते मंे जमा कराई गई है।
प्रश्न-राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए कौन-कौन व्यक्ति पात्र है।
उतर-उचित मूल्य दुकानों पर केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को ही राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। अन्य नोन एनएफएसए राशन कार्ड धारियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों के अलावा अन्य राशन कार्डधारी कोराना वायरस के मद्देनजर अनावश्यक रूप से उचित मूल्य दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं करें। 
प्रश्न-प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खातांे से राशि की निकासी के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-प्रधानमंत्री जनधन योजना के ऐसे खाताधारक, जिनकी खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 है, ऐसे लाभार्थी 3 अप्रैल, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 2 और 3 है, वे 4 अप्रैल,जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 4 और 5 है, वे 7 अप्रैल को, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 6 और 7 है, वे 8 अप्रैल को तथा जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 8 और 9 है, वे 9 अप्रैल को अपने बैंक से पैसों की निकासी कर सकते हैं। इसी तरह 9 अप्रैल के बाद राशि निकासी के लिए लाभार्थी किसी भी तारीख को सामान्य बैंकिंग अवधि के अनुसार शाखा या बीसी से संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न-लाॅक डाउन के दौरान खाद्य वस्तुआंे की आपूर्ति के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-लाॅक डाउन के दौरान आटा, दाल, तेल एवं अन्य खाद्यान्न की वस्तुओं के थोेक विक्रेता एवं सप्लायर्स को नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम को खोलने के निर्देश दिए गए है। उनको निर्देशित किया गया है कि आमजन को दैनिक खाद्य आपूर्ति की वस्तुएं थोक विक्रेता, मालिक एवं सप्लायर्स नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम से क्रय विक्रय एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्राधिकरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। किराणा एवं अन्य आवश्यक वस्तुआंे की दुकानांे पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई है। बाड़मेर समेत बड़े कस्बांे मंे दूरभाष पर आॅर्डर के बाद किराणा व्यापारियांे की ओर से उनके घर पर सामग्री पहुंचाई जा रही है।
प्रश्न-उज्जवला योजना के लाभार्थियांे के लिए गैस बुकिंग संबंधित क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के समस्त उपभोक्ताआंे के लिए अगले तीन माह तक मुफ्त रिफिल की घोषणा की है। इसके तहत 01 अप्रैल से 30 जून 2020 तक लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार होंगे। अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण खुदरा मूल्य अग्रिम रूप से उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए ग्राहक इस राशि का इस्तेमाल कर सकते है। पीएमयूवाई ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाईल नंबर के माध्यम से की जा सकती है। ग्राहकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं, जरूरत के मुताबिक गैस की बुकिंग करें।
प्रश्न-किसी भी प्रकार की जानकारी लेने अथवा सूचना देने के लिए कहां संपर्क किया जा सकता है।
उतर-जिला मुख्यालय पर किसी भी प्रकार की सूचना देने के साथ जानकारी लेने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रश्न-आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए पास जारी करवाने की क्या प्रकिया निर्धारित की गई है।
उतर-आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए आॅनलाइन संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित थानाधिकारी स्तर पर भी पास के लिए आवेदन किया जा सकता है। खाद्य सामग्री एवं पशुआंे एवं पक्षियांे के आहार परिवहन वाले वाहनांे की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है।
प्रश्न-आप आमजन से क्या अपील करना चाहेंगे।
उतर-कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालना करें। कोरोना के खिलाफ लडाई घर पर रहने से ही जीती जा सकती है। ग्रामीण इलाकांे मंे ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, शिक्षक एवं अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ घर मंे रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। आमजन धैर्य रखंे,घबराएं नहीं। सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहते हुए अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखे।

रविवार, 22 मार्च 2020

जोधपुर / शहर में मिला पहला कोरोना पीड़ित मरीज, तीन दिन पूर्व ही परिवार सहित तुर्की से लौटा था शास्त्री नगर निवासी युवक

जोधपुर / शहर में मिला पहला कोरोना पीड़ित मरीज, तीन दिन पूर्व ही परिवार सहित तुर्की से लौटा था शास्त्री नगर निवासी युवक

जोधपुर. शहर में रविवार को जनता कर्फ्य शुरू होने के साथ ही कोरोना का पहला मरीज मिला है। शास्त्री नगर निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराए गया यह युवक हाल ही तुर्की की यात्रा से लौटा है। इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर शास्त्री नगर में युवक के मकान के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया। वहीं तुर्की से लौटे परिवार के अन्य सदस्यों की गहन जाच की जा रही है।

जोधपुर संभाग का यह दूसरा करोना पॉजिटिव मरीज है। शनिवार को पाली में भर्ती एक युवक की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। यह युवक पाली में भर्ती है। शास्त्री नगर निवासी 36 वर्षीय एक युवक को कोरोना संदिग्ध मान भर्ती किया गया था। उसे खांसी, बुखार व जुकान की शिकायत थी। यह युवक 8 से 17 मार्च तक तुर्की में रहा था। 19 मार्च को यह जोधपुर लौटा था। आज सुबह इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसका कोरोना से निपटने का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टर इसे एमडीएम अस्पताल में बिलकुल अलग रख देखरेख कर रहे है।

छह सदस्य लौटे थे तुर्की से

कोरोना पीड़ित पाए गए युवक का पूरा परिवार ही तुर्की की यात्रा पर गया था। इस परिवार में दो पुरुष, तीन महिलाएं व एक बच्ची शामिल है। युवक के पॉजिटिव पाए जाने पर परिवार के अन्य सदस्यों को आज सुबह एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। इन सभी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

पूरा क्षेत्र सील
वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर इस युवक के मकान के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। जनता कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र के लोग पहले से घरों में बैठे है। वहीं पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव कर लोगों की स्क्रिनिंग की जाएगी। पीड़ित के घर पर निगम की टीम दवा का छिड़काव कर चुकी है. अब पड़ोस के मकानों में भी छिड़काव किया जाएगा।

संपर्क में आए लोगों की भी होगी जांच

वहीं चिकित्सा विभाग पता लगा रहा है कि तुर्की से लौटने के बाद कितने लोग इस युवक के संपर्क में आए। उनकी लिस्ट बनाकर विशेष जांच अभियान शुरू करने की तैयारी है। तुर्की से भारत लौटने के बाद इस परिवार के लोग कहां-कहां गए और कितने लोगों से मिले इसके बारे में पता किया जा रहा है। इसके बाद इन सभी लोगों की जांच की जाएगी

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

बाडमेर 38 संदिग्धों में से 18 का आइसोलेशन पूर्ण ,20 अभी भी आइसोलेटेड

बाडमेर 38 संदिग्धों में से 18 का आइसोलेशन पूर्ण ,20 अभी भी आइसोलेटेड

कोरोना से नहीं डरे, स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद - डाॅ. कमलेश चैधरी

बाडमेर कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के मध्येनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। जिला प्रशासन एवं सभी विभागों से सामजस्य स्थापित कर चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में विदेशों से आये 38 बाड़मेर निवासी लोगों को गृह आईशोलेसन पर रखा गया है। जिसम सें लगभग 18 लोगों का 28 दिनों का गृह आईशोलेसन पूरा हो गया है, एवं वे पूर्णतया स्वस्थ है। बाकी 20 लोगों के गृह आईशोलेसन मंे होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन उनकी देखभाल की जा रही है और अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये है।
साथ ही टीम द्वारा उनको घर पर ही रहने तथा समुदाय में न जाने की सलाह दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने भी अपील की है कि गृह आईशोलेसन में रह रहे लोग अपने घर से बाहर न निकले एवं आम जन से निवेदन है कि अगर कोई गृह आईशोलेसन मरीज है घर से बाहर पाया जाता है तो विभाग के कन्ट्रोल रुम नं. 230462 पर सूचना दे ताकि समय रहते विभाग द्वारा कार्यवाही की जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने लोगों को सावचेत रहने एवं कोरोना संक्रमण से नहीं घबराने की अपील करते हुये कहां कि खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जांच करावें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में सम्पूर्ण लाॅजिस्टिक (मास्क, सेनेटाईजर, सोडियम हाइपोक्लोराईट साॅल्यूशन आदि) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, सामुदायिक भवन आदि का समय≤ पर साफ-सफाई करते रहे।
 साथ ही बताया कि मास्क केवल कोरोना संक्रमण, खांसी, जुकाम आदि लक्षण होने पर एवं उनकी देखभाल करने वाले के लिये ही आवश्यक है। अतः आमजन को मास्क लगाने की जरुरत नहीं है। साथ ही सभी से साबुन सेे समय≤ पर हाथ धोने एवं साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखे। डाॅ. कमलेश चैधरी ने आशा जताई कि आमजन कोरोना संक्रमण से लड़ने में चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग करेगा 

बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले,

बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले,
corona cairn vedanta के लिए इमेज नतीजे
बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले, दोनो को किया राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, चिकित्सा महकमा पूरी तैयारी के साथ, मरीजो का कर रहा है इलाज, एक संदिग्ध की विदेश यात्रा की है हिस्ट्री, दुबई से लौटा है कोरोना का संदिग्ध, वही दूसरा मरीज है तेल उत्पादन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी का इंजीनियर,

बाड़मेर केयर्न वेदांता की कोरोना को लेकर लापरवाही आई सामने,कम्पनी का इंजीनियर मिला संदिग्ध

बाड़मेर  केयर्न वेदांता की कोरोना  को लेकर लापरवाही आई सामने,कम्पनी का इंजीनियर मिला संदिग्ध
corona cairn vedanta के लिए इमेज नतीजे

बाड़मेर -वेदांता कैयर्न कंपनी की आई लापरवाही सामने, वेदांता कैयर्न का इंजीनियर कोरोना का मिला संदिग्ध, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो-चार दिन पहले मीटिंग में भाग लेना गया था मुंबई, मीटिंग के बाद कितने दिन कंपनी में किया काम, कंपनी ने क्योंकि लापरवाही जिसके चलते इंजीनियर हुआ संदिग्ध इन कंपनियों की साइट्स पर कई विदेशी नागरिक कर रहे हैं काम लेकिन अभी तक भी किसी भी प्रकार की प्रशासन की ओर से नहीं की गई कार्रवाई ! कंपनी में काम करने वाले कई कर्मचारी शहर के विभिन्न रहवासी इलाकों में रह रहे हैं जिसके चलते कई लोग आ सकते हैं चपेट में, जिम्मेदार अधिकारियों ने समय रहते नहीं उठाया कोई कदम तो महामारी का रूप ले सकता है बाड़मेर में कोराना