हिरासत में मौत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिरासत में मौत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

बाडमेर ,हिरासत में मौत* *पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा,गलती हुई पुलिस से* सर्किट हाउस में पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता जारी,

बाडमेर ,हिरासत में मौत*

*पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा,गलती हुई पुलिस से*

सर्किट हाउस में पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता जारी,

*बाडमेर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बाडमेर में गुरुवार को ग्रामीण थाना में हिरासत में दलित युवक की मौत पर बोले कि पुलिस ने अवैध हिरासत में युवक को रखा,निश्चित रूप से पुलिस से गलती हुई।उन्होंने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि मामले की जांच सी आई डी सी बी के पास है जल्द न्यायिक जांच होगी।।प्रकरण जांच अधीन है इसपे ज्यादा बोलना उचित नही ,मगर जांच में दोषी पाए जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।।उन्होंने बताया कि पुलिस सदैव जनमित्र रही है।।गलतियां होती है।मगर जानबूझ के जो गलतियां करते है उन्हें बख्सा नहीं जाएगा।।उन्होंने कहा कि पुलिस तंत्र में सुधार की प्रक्रिया जारी है।।उस मामले में परिजनों के साथ न्याय होगा।।उन्होंने बताया की मृतक के परिजन सरकारी नॉकरी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।।जब तक जांच नही होती इसमे कुछ कहना जल्द बाज़ी होगी।।उन्होंने कहा कि बाडमेर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो प्रयास किया जाएगा।।इधर पीड़ित पक्ष के साथ दूसरे दौर की वार्ता सर्किट हाउस बाडमेर में चल रही है।समाचार लिखे जाने तक कोई नतीजा वार्ता का निहि आया।