हाई अलर्ट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हाई अलर्ट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर हाई अलर्ट पर,विधायको मंत्रियों का जयपुर पलायन,डोटासरा की नई टीम पर माथा पच्ची


जैसलमेर हाई अलर्ट पर,विधायको मंत्रियों का जयपुर पलायन,डोटासरा की नई टीम पर माथा पच्ची

*चप्पे चप्पे पे पुलिस बल तैनात,हरियाणा अलवर की गाड़ियों पर विशेष निगाहे*

जैसलमेर स्वर्ण नगरी जैसलमेर की दो होटलों में कांग्रेस की किलेबंदी कमज़ोर पड़ती नजर आ रही।।आज जैसलमेर जिला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट पर है।।यहां तक कि बसपा के विधायक राजेन्द्र सिंह गुडा की धर्म पत्नी पति से मिलने सूर्यागढ़ पहुंची मगर कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें मिलने नही दिया। आखिर हारकर उन्हें सूर्यागढ़ से लौटने को बाध्य होना पड़ा।।शुक्रवार से शहर से सूर्यागढ़ के बीच अलवर और हरियाणा के वाहनों की आवाजाही कुछ ज्यादा बढ़ गई।।विधानसभा सत्र का दिन नजदीक आते आते भाजपा की तरफ से भी पोरबंदर में बाड़ेबंदी की खबर के बीच कांग्रेस ने अपनी किलेबंदी मजबूत कर सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया।।शुक्रबार को सूर्यागढ़ में विधायकों के फोन टेप होने की सूचना के बाद विधायक असहज हो गए शुक्रवार को मंत्री प्रमोद जैन,प्रशान्त बैरवा,संयम लोढा जयपुर चले गए।खेल युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना भी कल से गायब है।।सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जेसलमेर आने के कार्यक्रम पिछले चार दिनों से बार बार स्थगित हो रहे हैं।।जबकि केंद्रीय नेतृत्व की टीम के वेणुगोपाल और अजय माकन शुक्रवार दोपहर पहुंच विधायको की अहम बैठक की।।इस बैठक को अत्यंत गोपनीय रखा गया।विधायको को कमरे से बाहर निकलने देने की इजाज़त नही है।।इधर सूर्यागढ़ में नेट की समस्या और अधिक हो गई।।बताया जा रहा है सूर्यागढ़ में लगे जैमर की रेंज कुछ और बढ़ा जिसके चलते विधायको के फोन पर कोई कॉल न आ रही न ही जार रही है।सूत्रानुसार सुरक्षा व्यवस्था डी आई जी राहुल प्रकाश, जयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार,जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह के जिम्मे है।।सूर्यागढ़ कैम्प में चपे चपे पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को लगाया है।।अलवर पासिंग वाहन कल से लगतार नजर आ रहे है।अशौक गहलोत चार दिन से जेसलमेर नही आ रहे।।

वेणुगोपाल दिल्ली रवाना ,सम्भवत नेतृत्व परिवर्तन पर रायसुमारी की

राजयसभा सांसद और हाई कमान द्वारा भेजे गए खास दूत वेणुगोपाल आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए ,वेणुगोपाल और अजय माकन शुक्रवार को जैसलमेर आये थे ,तब से लगातार विधायकों से एक एक करके मिल रहे थे ,कुछ ख़ास मुद्दे पर सभी विधायकों की राय अलग अलग से ले रहे थे ,बाद में उन्होंने अविनाश पांडे ,विवेक बंसल से भी वर्तमान हालात को देख कर चर्चा की ,वेणुगोपाल नेतृत्व परिवर्तन पर सम्भवतः विधायकों और मंत्रियो से राय सुमरि करने आये थे ,उन्होंने हरीश चौधरी ,शांति धारीवाल जैसे नेताओ से भी खुलकर बात की ,शनिवार शाम को गोविन्द सिंह डोटासरा उन्हें हवाई अड्डे तक छोड़ने आये थे ,

डोटासरा की नई टीम पर माथा पच्ची

कांग्रेस के नए नवेले दूल्हे गोविन्द सिंह डोटासरा सूर्यगढ़ में  बनाने को लेकर माथा पच्ची कर रहे हैं ,इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्षों से भी नाम मांगे हैं ,डोटासरा ने अविनाश पांडे  और विवेक बंसल से इस संबंध में चर्चा की

तनोट माता के किये दर्शन 

राजस्थान के सह प्रभारी विवेक बंसल ,शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह गुडा सहित कुछ विधायक पहुंचे माता तनोट के दरबार में ,राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी भी थी साथ ,युवा नेता विकास व्यास रहे साथ



बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

पश्चिमी सरहद हाई अलर्ट पर ,गांव खाली कराये जा सकते हे चेतावनी जारी

पश्चिमी सरहद हाई अलर्ट पर ,गांव खाली कराये जा सकते हे चेतावनी जारी 


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सोमवार रात भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की मौत हो गई. इधर, हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर रखा गया है. राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के बॉर्डर इलाके हाई अलर्ट मोड पर हैं.सरहदी गांव कभी भी खाली कराये जा सकते हे ,सेना ने ग्राम सरपंचो को सूचित किया हे ,

जैसलमेर में भारत के PoK में जैश के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई के बाद भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. सैन्य सूत्रों के अनुसार, सभी सुरक्षा एजेंसियां बीती रात से हाई अलर्ट पर हैं. जानकारी के अनुसार, बीती रात से सारी डिफेंस हाई अलर्ट पर है. पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई का जवाब देने को लेकर सभी तैयार है. सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है सीमापार की हर नापाक गतिविधि को मुंहतोड़ जवाब देने को डिफेन्स तैयार. BSF, आर्मी, IAF सभी अलर्ट पर है.बीकानेर बॉर्डर पर भी सुरक्षा एजेंसियां और सेना हाई अलर्ट पर हैं. सीमा क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियां बढ़ गई हैं. बॉर्डर की ओर हो मूवमेंट और अलर्ट को लेकर ग्रामीणों में कौतुहल बना हुआ है. श्रीगंगानगर, बीकानेर जिलों के बॉर्डर से सटे गांवो में लोगों में सेना की कार्रवाई पर कौतुहल की स्थित बनी हुई है.


बाड़मेर में POK में वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया. सीमा के उस पार किसी भी तरह की हलचल पर निगाह रखी गई है. बॉर्डर पर BSF ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है और प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह अलर्ट के मोड पर है.

शुक्रवार, 4 जुलाई 2014

बाड़मेर सहित राजस्थान दस रेलवे स्टेसन उड़ाने की धमकी ,हाई अलर्ट पर राजस्थान

बाड़मेर सहित राजस्थान दस रेलवे स्टेसन उड़ाने की धमकी ,हाई अलर्ट पर राजस्थान


बाड़मेर आंतकवादी संगठन ने राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर सहित दस रेलवे स्टेसनो को उड़ने का धमकी भरा पत्र भेजा ,इस पात्र के बाद राजस्थान में हड़कम्प मच गया ,सरकार ने राजस्थान के समस्त जिलो की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर हाई अलर्ट पर रखा हैं ,बाड़मेर के रेलवे स्टेसन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी हैं।

लश्कर-ए तोयबा के एरिया कमांडर करीम अंसारी ने पंजाब को खून से रंग देने की धमकी देकर सुरक्षा एजेंसियों की एक बार फिर नींद उड़ा दी है। फिरोजपुर डिवीजन के रेलवे मैनेजर एनसी गोयल को 30 जून को भेजे पत्र में उसने पंजाब और राजस्थान के प्रमुख स्टेशनों और जालंधर के देवी तालाब मंदिर समेत प्रमुख धार्मिक स्थानों को एक सप्ताह के भीतर उड़ा देने की धमकी दी है।

अंतर्देशीय पत्र के माध्यम से फिरोजपुर कार्यालय को भेजे अपने पत्र में करीम अंसारी ने पंजाब के दो दर्जन प्रमुख स्थानों का नाम लिया है। उसने लिखा है कि आगामी 10 जुलाई को फिरोजपुर छावनी समेत दर्जन भर प्रमुख स्टेशनों को विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा और 12 जुलाई को जालंधर के प्रमुख मंदिर देवी तालाब समेत दर्जन भर प्रमुख मंदिरों को उड़ा दिया जाएगा।

अंत में उसने लिखा है कि पंजाब को खून से रंग देने पर ही उसे सुकून मिलेगा। फिरोजपुर कार्यालय में पहुंचने के बाद से ही रेलवे ने जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट करते हुए फिरोजपुर, फरीदकोट, भटिंडा, पटियाला, नवांशहर और गुरुदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मांगी है। पत्र में पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश का भी जिक्र है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम करीम अंसारी, एरिया कमांडर, आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा, करांची पाकिस्तान लिखा है।

- पंजाब में फिरोजपुर छावनी, बठिंडा, फरीदकोट, धूली, जोखल, हिसार, पटियाला और राजस्थान में जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर, कोटा, जोधपुर, अलवर और नामची स्टेशनों को 10 जुलाई को उड़ाने की धमकी। इसके साथ ही बठिंडा, फरीदकोट, पटियाला के प्रमुख मंदिर, जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर, लुधियाना का वेद मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, फगवाड़ा का हनुमान गढ़ी, पा रावण, अमृतसर का काली मंदिर, रामतीर्थ, बटाला और गुरुदासपुर के प्रमुख मंदिरों को 12 जुलाई को उड़ाने की धमकी दी।

- विभागीय सूत्र बताते हैं कि करीम अंसारी की पिछले दस सालों में यह पांचवीं धमकी है। हर बार वह तरह-तरह से धमकी देकर सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा देता है, लेकिन दूसरी ओर पिछले दस सालों से भारत की खुफिया ब्यूरो उसका पता नहीं लगा पा रही है।

- जीआरपी के एसपी आरएस घुम्मण ने कहा कि सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। प्लेटफार्म पर और गाड़ियों में रैंडम चेकिंग करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

- उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखाई देने पर उसकी सूचना तत्काल नजदीकी जीआरपी, आरपीएफ जवान या रेलवे कर्मचारी या फिर 100 नंबर पर दें। जालंधर सिटी स्टेशन समेत आसपास के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।