क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

बाड़मेर से बड़ी खबर* *क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण के मामले के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने अपने कब्जे में ली*

बाड़मेर से बड़ी खबर*

*क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण के मामले के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने अपने कब्जे में ली*
सरगना समेत अब तक 34 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
बाड़मेर @- बाड़मेर में हुए बहुचर्चित क्रूड ऑयल तेल चोरी प्रकरण  के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति को ईडी ने अटैच करने के बाद अब अपने कब्जे में ले लिया है तथा इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बाड़मेर के बहुचर्चित क्रूड ऑयल प्रकरण के चोरी के मामले में मुख्य आरोपी भूरसिंह ने धोरीमना रोड पर अपनी एक फैक्ट्री के अंदर केयर्न वेदांता कम्पनी की विभिन्न तेल साइटों से नागाणा जाने वाले क्रूड ऑयल से भरे टैंकर से चोरी करवाता था तथा उसके बाद चोरी की क्रूड ऑयल को ऊंची कीमत में उद्योगों को बेच देता था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर सरकार ने के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के उपनिदेशक द्वारा जारी 18 मार्च 2019 को कुर्की का आदेश संख्या 4/ 2019 नई दिल्ली के मूल परिवाद संख्या 1120/2019 में जारी आदेश की दिनांक 11 सितंबर 2019 से पुष्टि हो जाने पर उनकी विभिन्न संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 की धारा 8(4) के अंतर्गत निदेशालय ने कब्जे में ले ली है। इसमें उनकी निम्नलिखित संपतिया शामिल की गई है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपी भूरसिंह की संपत्ति में लोरटी हाइट उण्डखा हाथीतला स्थित 9 बीघा कृषि भूमि, बाड़मेर गादान स्थित फैक्ट्री की दो बीघा जमीन, बाड़मेर सिटी स्थित लक्ष्मी बाजार मे वाणिज्यिक दुकान, आदर्श उण्डखा हाथीतला बाड़मेर के खसरा संख्या 582 मे फैक्ट्री की दो बीघा जमीन,  नगर पालिका बाड़मेर मेंं 217 वर्गफीट प्लॉट, आदर्श उण्डखा हाथीतला बाड़मेर के खसरा संख्या 580 में  फैक्ट्री की 2 बीघा जमीन,

पचपदरा बाड़मेर 1000 में वर्ग मीटर की औद्योगिक भूमि, 36 बीघा पूषड़ शिव की कृषि भूमि, पन्नावास शिव बाड़मेर की 52 बीघा कृषि भूमि,  बालखड़ी प्याला सिणधरी में 7 बीघा कृषि भूमि, बाड़मेर  गादान की 10 बीघा परमेश्वरी देवी के हिस्से  की कृषि भूमि, महाबार बाड़मेर की 18 बीघा कृषि भूमि को निदेशालय कब्जे में ले लिया है। इस आशय का 31 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं।