‘अलवर ‘ बहादुरी का परिचय देने वाले डीएसटी टीम के जवान को कप्तान ने घर जाकर दी सहायता राशि ‘‘
अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि दिनांक 04.05.2020 को वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के आदेशानुसार श्री दिनेश कुमार एसएचओ थाना बड़ौदा मेव के नेतृत्व में डीएसटी टीम के श्री जान मोहम्मद कानि. 452, श्री इमरान कानि. 1252, श्री बृजेश कानि. 2192, श्री दिलीप कानि. 1972 एवं श्री कानाराम कानि. 2140 तथा क्यू.आर.टी टीम द्वारा मुकदमा नंबर 296/19 धारा 395 आईपीसी थाना बड़ौदा मेव में वांछित अपराधी सुरेंद्र मोराका थाना नगर में दबिश दी गई दौड़ाने दबिश डीएसटी टीम के श्री इमरान कानि. के पैर में फैक्चर आ गया। श्री इमरान कानि. अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं बहादुरी का परिचय देते हुए पैर मे फैक्चर एवं घायल होने के बाबजूद मुलजिमो को दबोचा।
श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर उक्त घटना में घायल हुए डीएसटी टीम के श्री इमरान कानि. 1252 के निवास स्थान पर जाकर कुशलक्षेम पूछी व हौसला अफजाई की गई एवं पुलिस कल्याण निधि से 15000/- रुपये की आर्थिक सहायता राशि कानि. को प्रदान की गई व सराहनीय कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया जावेगा।
---------------------------------------------------------------------------
अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि दिनांक 04.05.2020 को वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के आदेशानुसार श्री दिनेश कुमार एसएचओ थाना बड़ौदा मेव के नेतृत्व में डीएसटी टीम के श्री जान मोहम्मद कानि. 452, श्री इमरान कानि. 1252, श्री बृजेश कानि. 2192, श्री दिलीप कानि. 1972 एवं श्री कानाराम कानि. 2140 तथा क्यू.आर.टी टीम द्वारा मुकदमा नंबर 296/19 धारा 395 आईपीसी थाना बड़ौदा मेव में वांछित अपराधी सुरेंद्र मोराका थाना नगर में दबिश दी गई दौड़ाने दबिश डीएसटी टीम के श्री इमरान कानि. के पैर में फैक्चर आ गया। श्री इमरान कानि. अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं बहादुरी का परिचय देते हुए पैर मे फैक्चर एवं घायल होने के बाबजूद मुलजिमो को दबोचा।
श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर उक्त घटना में घायल हुए डीएसटी टीम के श्री इमरान कानि. 1252 के निवास स्थान पर जाकर कुशलक्षेम पूछी व हौसला अफजाई की गई एवं पुलिस कल्याण निधि से 15000/- रुपये की आर्थिक सहायता राशि कानि. को प्रदान की गई व सराहनीय कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया जावेगा।
---------------------------------------------------------------------------