बाड़मेर बीजेपी जिला प्रभारी डॉ महेंद्र राठोड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का रिफायनरी के लिए आभार जताया
बाड़मेर बीजेपी के जिला प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठोड के नेतृत्व में बाड़मेर जिले के विधायकों ने बाड़मेर में रिफायनरी का एम् ओ यू करने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया ,डॉ महेंद्र सिंह ने बताया की बाड़मेर जिले में राजस्थान सरकार और #HPCL के बीच #बाड़मेर में 9 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता की #रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए आज आधिकारिक समझौता होना हमारे जनता को किये गए वादों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन आज जो निर्णय लिया गया है वो 8 करोड़ राजस्थानियों के भविष्य को सँवारने में कारगर साबित होगा।
हमें विरासत में रिफाइनरी नहीं छलावा मिला – 2013 में चुनावी वर्ष में सिर्फ़ 36 घंटों में इतना बड़ा निर्णय बिना उचित शोध, बिना विवेक के ले लिया गया। राजनीतिक लाभ के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने जो निर्णय लिए उनसे ऐसा नुक्सान उठाना पड़ता जो राजस्थान के इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी के प्रयासों और केंद्र सरकार के सहयोग का ही नतीजा है की हम #राजस्थान की जनता की मेहनत की कमाई के 40000 करोड़ रूपए बचा सके। एम् ओ यू के बाद जन प्रतिनिधियों सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला अध्यक्ष जलम सिंह ,विधायक कैलाश चौधरी ,हमीर सिंह भायल ,लादूराम विश्नोई ,तरुण कागा ,अमराराम चौधरी सहित यु डी एच मंत्री श्री चंद कृपलानी ने भी मुख्यमंत्री को फूल मालाओ से लाद आभार जताया
बाड़मेर बीजेपी के जिला प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठोड के नेतृत्व में बाड़मेर जिले के विधायकों ने बाड़मेर में रिफायनरी का एम् ओ यू करने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया ,डॉ महेंद्र सिंह ने बताया की बाड़मेर जिले में राजस्थान सरकार और #HPCL के बीच #बाड़मेर में 9 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता की #रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए आज आधिकारिक समझौता होना हमारे जनता को किये गए वादों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन आज जो निर्णय लिया गया है वो 8 करोड़ राजस्थानियों के भविष्य को सँवारने में कारगर साबित होगा।
हमें विरासत में रिफाइनरी नहीं छलावा मिला – 2013 में चुनावी वर्ष में सिर्फ़ 36 घंटों में इतना बड़ा निर्णय बिना उचित शोध, बिना विवेक के ले लिया गया। राजनीतिक लाभ के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने जो निर्णय लिए उनसे ऐसा नुक्सान उठाना पड़ता जो राजस्थान के इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी के प्रयासों और केंद्र सरकार के सहयोग का ही नतीजा है की हम #राजस्थान की जनता की मेहनत की कमाई के 40000 करोड़ रूपए बचा सके। एम् ओ यू के बाद जन प्रतिनिधियों सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला अध्यक्ष जलम सिंह ,विधायक कैलाश चौधरी ,हमीर सिंह भायल ,लादूराम विश्नोई ,तरुण कागा ,अमराराम चौधरी सहित यु डी एच मंत्री श्री चंद कृपलानी ने भी मुख्यमंत्री को फूल मालाओ से लाद आभार जताया