आरडीजी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आरडीजी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर   आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम के सम्बंध में दो प्रकरण पंजिबद्व, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार, कैम्प में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर पुर्णतया शांति व्यवस्था कायम

             

बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27.07.2020 की आरडीजी कैम्प सरहद रावलीनाडी में मजदुर राजुकमाुर पुत्र हरेराम जाति मेहतो निवासी विनोदपुर जिला बेगुसराय राज्य बिहार की हाईड्रो टेस्ट्रिंग के समय अचानक पाईप फटने से घायल होकर जैर ईलाज बाडमेर मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनो से बाडमेर में दिनांक 28.07.2020 को कम्पनी प्रतिनिधियो के साथ वार्ता उपरांत मुआवजा की मांग मानकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द करने पर परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गये।

             आज दिनांक 29.07.2020 को सुबह 9.30 से 10.00 बजे कम्पनी में कार्यरत अन्य श्रमिको ने मुआवजा राषि के कम होने की षिकायत के साथ आरडीजी कैम्प में कम्पनी के मजदुरो ने गेट के पास एकत्र होकर तोड फोड एव पथराव करने लगे। इस सुचना पर थाना प्रभारी हरीराम सउनि मय जाब्ता जरिये प्राईवेट वाहन आरजे 04 पीए 5848 के कैम्प के गैट पर पहुचकर श्रमिको को समझाईस की गई। कैम्प के बाहर 150-200 श्रमिको के होने से तथा पुलिस जाब्ता कम होने पुलिस के प्राईवेट वाहन पर पथराव कर दिया एव प्राईवेट वाहन को क्षतिग्रस्त कर उलट दिया। कैम्प के गेट पर बने गार्ड रूम पर पथराव कर शीषे तोड दिये। पुलिस जाब्ते वाहन से निकल कर अपनी जान बचाई। पथराव से कम्पनी के कार्यालय का शीषा भी टुट गया। सुचना पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , पुलिस अधीक्षक गुडामालानी कैम्प पर पहुच कर रिथति को नियत्रित किया गया। उक्त घटना में पुलिस ने कैम्प परिसर के आस पास क्षेत्र से उपद्रव कर रहे 55 लोगो को श्ंाातिंभग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी के समक्ष पेष किया गया।

          उक्त घटनाक्रम के सम्बध में कार्यवाहक थानाप्रभारी हरीराम की रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 83/2020 धारा 147,148,149,307,427,323,336,332,353 भादस में मुलजिमान हरजितसिंह पुत्र गुरमेजसिह जाति मजबी सिक्ख उम्र 28 साल निवासी सेखुकरपुला बाटाला पंजाब पुलिस थाना सदर 02. मांगाराम पुत्र देवाराम जाति भील( माजिराणा) उम्र 50 साल निवासी नयानगर 03. जगदीष विष्नोई पंवार पुत्र शंकरलाल निवासी मालियो की ढाणी नगर 04. ओमप्रकाष जाति जाट (बलियारा) निवासी रावलीनाडी 05. सुखदेव पुत्र मोहनलाल जाति विष्नोई(खीचड) निवासी आदर्ष नगर 06. दिनेष विष्नोई (सारण) निवासी जानीयाणा 07. मोहनलाल जाति जाट(बलीयारा) निवासी रावलीनाडी 08. गोकलराम जाति जाट (लेगा) निवासी रावलीनाडी नगर 09. रणछाराम पुत्र प्रभुराम जाति माली निवासी मालियो की ढाणी नगर ,10. कन्हैया कुमार के विरूद्व पजीबद्व कर अनुसंधान थानाधिकारी रागैष्वरी श्री भाखरराम उ.नि. को सुपुर्द किया गया ।

            कैम्प परिसर के गार्ड रूम एव कम्पनी कार्यालय में तोडफोड के सम्बध में रिपोर्ट श्री बिनी जाय उडयन कईल हाल प्रषासन अधिकारी न्यु स्ेटटो कन्टेक्षन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा पेष करने पर प्रकरण सख्या 84/2020 धारा 147,148,149,323,341,427,384,327 भादस में पजिबंद्व कर अनुसधान थानाधिकरी रागैष्वरी को सुपुर्द किया गया। मोके पर व रागेष्वरी स्थित गैस प्लांट पर पुर्णतया शांितं है। उक्त तोडफोड की घटना निर्माणाधीन आरडीजी कैम्प पर हुई जिसमें कम्पनी गैट पर गार्ड रूम के शीषे टुटने की घटना हुई है। वारदात मे सरिक आरोपीगणो की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो का गठन कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।