टाउन हॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टाउन हॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

जैसलमेर तेरह करोड़ का टाउन हॉल हुआ २२ करोड़ का फिर भी अधूरा

तेरह करोड़ का टाउन हॉल हुआ २२ करोड़ का फिर भी अधूरा 

राज्य सरकार ने भेजा विशेषग्यो का दल,टाउन हॉल की कर रहे री वेल्युशन


जैसलमेर लम्बे समय से विवादो में पड़े नगर परिषद के निर्माणाधीन टाउन हॉल में भरष्टाचार का मामला राज्य सरकार तक पहुंचने पर राज्य सरकार द्वारा तकनीकी विशेषग्यो की बिशेष टीम जेसलमेर भेजी।इस टीम में अधिशाषी अभियंता,अधीक्षण अभियंता  जेयपुर से आये इनके साथ नगर परिषद जेसलमेर के तकनीकी अधिकारी,सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारी शामिल है।यह टीम निर्माणाधीन टाउन हॉल की री वेल्युशन करेंगे।जिसमे अब तक टाउन हॉल निर्माण में व्यय  राशी के साथ इसको पूरा करने में लगने वाली राशि  की वैल्यू निकालेंगे ।।इसी आधार पर वर्तमान ठेकेदार के बकाया भुगतान पर निर्णय होगा।।राज्य सरकार ने बजट में जेसलमेर में टाउन हॉल की  घोषणा कर रखी है।।स्वायत शासन बिभाग ने इसे प्राथमिकता से लिया तथा जयपुर से बिशेष दल भेज दिया जो टाउन हॉल का अवलोकन के साथ इस पर अब तक किये खर्च का तकमीना तैयार करने के साथ   इसे पूरा करने में लगने वाले व्यय की राशि का ऑस्टिमेन्ट तैयार करेंगे।।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार ने जेसलमेर में टाउन हॉल निर्माण की घोषणा की थी।।वर्तमान में टाउन हॉल निर्माणाधीन है।जिसकी अनियमितताओं की  शिकायते थी।जयपुर सचिवालय से तकनीकी विशेषग्यो की टीम टाउन हॉल का तकनीकी निरिक्षण कर इसकी री वेल्युशन निकालेंगे।इस दल की रिपोर्ट के आधार पर टाउन हॉल को पूरा करने का कार्य किया जाएगा।।इस दल में नगर परिषद और सार्वजनिक बिभाग के तकनीकी अधिकारी भी शामिल है।।


 अब मुख्यमंत्री बजट घोषणा में इसे जल्द से जल्द पूरा करने की घोषणा की गई है। इसके तहत नए सिरे से काम शुरू कर टाउन हॉल का निर्माण पूरा किया जाएगा। नए सिरे से बने तकमीना में अब टाउन हॉल पहले से भी बेहतर होगा। यहां एमपी थियेटर, लेंड स्केपिंग, आर्ट गैलेरी, 12 आधुनिक कमरे और 800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। अब शहरवासियों को आगामी साल में टाउन हॉल की सौगात मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2018 में अतिरिक्त कार्य के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की और कमेटी ने मामले की पूरी जांच की।

अतिरिक्त तकनीकी स्वीकृति चाही गई तो हुई जांच

13.06 करोड़ की जगह संपूर्ण लागत 22.35 करोड़ हो जाने पर 2016 में टाउन हॉल निर्माण कार्य के अतिरिक्त एवं अधिक आयटमों की अंतरिम तकनीकी स्वीकृति चाही गई। यहां प्रस्तावित कार्य से अधिक कार्य 70 प्रतिशत अधिक था। इस पर विभाग द्वारा मूल डिजाइन में परिवर्तन करने एवं निर्माण कार्य में की गई अनियमितताओं की जांच करवाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ साथ मूल ड्राइंग व डिजाइन में परिवर्तन करने व निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितताओं के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई व न्यायिक जांच भी होगी।

13 करोड़ के टाउन हॉल को अपने स्तर पर 22.35 करोड़ का कर दिया

वर्ष 2013 में टाउन हॉल का निर्माण शुरू हुआ। शुरुआत में 13.6 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हुई। लेकिन नगरपरिषद ने अपने स्तर पर टाउन हॉल के निर्माण स्थल में परिवर्तन करने एवं भवन की मूल ड्राइंग व डिजाइन में परिवर्तन कर दिया, जिससे मूल तकमीना लागत में बढ़ोतरी हो गई। बाद में पूरी लागत 22.35 करोड़ हो गई। मूल डिजाइन में परिवर्तन करने से संपूर्ण लागत 22.35 करोड़ हो गई। जांच के दौरान सामने आया कि अब तक काम पूरा नहीं हुआ है और भुगतान 9.36 करोड़ ही हुआ है। ऐसे में अब इसी स्तर पर काम को नए सिरे से आगामी निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया।