बाटिका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाटिका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 जून 2020

जैसलमेर ,प्रेरणादायी बदलाव उजाड़ जमीन को गुलिस्तां में बदल दिया भुवन भारती ने ,ग्रुप फॉर पीपल बना प्रेरणास्रोत

जैसलमेर ,प्रेरणादायी बदलाव

उजाड़ जमीन को गुलिस्तां में बदल दिया भुवन भारती ने ,ग्रुप फॉर पीपल बना प्रेरणास्रोत






जैसलमेर किसी नेक काम  प्रति निस्वार्थ भावना और लगन जुड़ जाये तो उस  चार चाँद लग जाते हैं ,वर्ष 2017 में उजाड़ पड़ी गफ्फूर भट्टा वार्ड 31 वर्तमान वार्ड 10 में वाटिका को ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा नीम महोत्सव के तहत इस बाटिका में पौधरोपण किया था।वक़्त पौधरोपण पूरी वाटिका गन्दगी ,और पत्थरो से भरी थी ,कार्यक्रम से पहले इसमें सफाई करवाई गयी थी ,इस कार्यक्रम में तत्कालीन जिला कलेक्टर के सी मीणा,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने नीम का पौधरोपण किया था।।तब इस वार्ड के सेवा भावी नागरिक भुवन भारती ने ग्रुप फॉर पीपल की प्रेरणा  से इस पोधारोपण के देखरेख की जिम्मेदारी उठाई थी।भवन भारती को इस वाटिका को निखारने की ऐसी लगन लगी की प्रतिदिन सुबह तीन घंटे वाटिका में सफाई ,प्रतिदिन पौधे लगाना ,घास लगाना ,पोधो को पानी देना ,पोधो की गुड़ाई करना अपनी आदत में शुमार कर लिया ,देखते देखते उजाड़ वाटिका उद्यान में बदलने लगी ,कच्ची बस्ती में इस तरह के सार्वजनिक बगीचे की कल्पना करना बेमानी हैं ,मगर भुवनभारती की निष्ठा ,लग्न और मेहनत का नतीजा है कि चार साल में उजाड़ वाटिका फूलों की बहार में तब्दील हो गई।भुवन भारती ने मेहनत कर प्रतिदिन पौधों को सींचा,घास लगाई,फल और फूलों के पौधे अपने खर्च से लगा कर आज इसे सुंदर सा रूप दिया है।।ग्रुप फ़ॉर पीपल की प्रेरणा से उजाड़ वाटिका जिसमे गंदगी भरी थी आज स्वर्ग से सुंदर बगीचा तैयार हो गया।आज पूरी बस्ती के लोग घूमने आते  घड़ी का शकुन पाने ,बेहद सुंदर पौधे और फुलवारी बच्चो को खूब लुभा रही  हैं वर्तमान में जेसलमेर शहर की सबसे सुंदर फुलवारी से भरी वाटिका है।।आज मोहल्ले वालों ने ग्रुप फ़ॉर पीपल का आभार व्यक्त किया।।संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,तत्कालीन पार्षद पर्वत सिंह भाटी,भीख भारती ने  भुवन भारती की मेहनत और लगन को अलौकिक बताते हुए सराहना की।।

फोटो उजाड़ से उजास गुलिस्तां बनी वाटिका
----------------------------------------------