प्रेम प्रसंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रेम प्रसंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

बाड़मेर/*दो प्रेमिकाओ को साथ लेकर एक युवक ने की सामूहिक आत्महत्या,मामला प्रेम प्रसंग का*

बाड़मेर/*दो प्रेमिकाओ को साथ लेकर एक युवक ने की सामूहिक आत्महत्या,मामला प्रेम प्रसंग का*

बाड़मेर/ जिले में सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं थम नहीं पा रही है. मंगलवार को सिणधरी में दो महिलाओं और एक युवक ने एक दूसरे को दुपट्टे से बांध लिया और तालाब में कूदकर सामूहिक रूप से आ त्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवा लिया है. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
*तीनों रिश्तेदारों में था प्रेम प्रसंग*

पुलिस के अनुसार सामूहिक आत्महत्या की घटना सिणधरी थाना इलाके के सणफा मानजी गांव में सुबह हुई. वहां दो महिलाओं हवली और देऊ तथा उनके दूर के रिश्तेदार युवक पूनमाराम सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. हवली और देऊ नणद-भोजाई थी. तीनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते तीनों ने एक दूसरे को एक ही दुपट्टे में बांध लिया और तालाब में कूद गए. डूबने से तीनों की मौत हो गई.

*शवों को रखवाया स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में*

सामूहिक आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने तीनों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उल्लेखनीय कि बाड़मेर जिले में सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इनमें अधिकतर मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े हुए पाए जा रहे हैं.

शनिवार, 29 जून 2019

बाड़मेर लीलसर कांड में प्रेमी युगल को देशी काटते उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर लीलसर कांड में प्रेमी युगल को देशी काटते उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर बारह  जून  की रात्रि में ग्राम लीलसर में शंकर उर्फ राकेष पुत्र भंवराराम जाट व अंजु पुत्री टीकमाराम जाति सुथार निवासी लीलसर द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते देषी कटा पिस्टल से गोली चलाकर आत्महत्या करना पाया गया उक्त घटना के संबध में मृतकाa अंजु के भाई नरेष कुमार ने अपनी बहिन अंजु के साथ सामुहिक बलात्कार करने व हत्या करने के संबध में रिपोर्ट पेष की जिस पर प्रकरण संख्या 140/2019 धारा 376डी,302 भादस व 3/25 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना चैहटन में दर्ज किया जाकर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदया बाडमेर के निर्देषन मेें वृताधिकारी वृत चैहटन व थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन द्वारा टीम गठित कर मृतक शंकर उर्फ राकेष के पास मिले दो देषी कटा पिस्टल के संबध में तफ्तीष कर मुखबीर मामुर कर संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई तो पुनमाराम उर्फ पीसी पुत्र लिछमणाराम जाति जाट, लालाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट निवासीगण मुकने का तला लीलसर व जयकिषन पुत्र विरमाराम जाति जाट निवासी उडासर द्वारा उक्त देषी कटा पिस्टल शंकर को सप्लाई देना बताया जिस पर उक्त तीनों को आज दिनांक 29.06.2019 को गिरफ्तार किये गये उक्त मुल्जिमानों द्वारा शंकर उर्फ राकेष को उपलब्ध करवाये गये देषी कटा पिस्टल भैराराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी सोडियार से खरीदना बताया गया भैराराम थाना चैहटन का हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधी है जो वर्तमान में जैल मे है आईन्दा उक्त भैराराम को प्रोडेक्षन वारंट पर प्राप्त कर तफ्तीष की जावेगी।