बिग ब्रेकिंग बाड़मेर तीन बच्चो के साथ माँ टांके में कूदी ,चारो की मौत
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक माँ अपने तीन मासूम बच्चो के साथ पानी से भरे टांके में कूद गयी जिससे चारो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रानुसार सिणधरी के खारा महेचान गांव में नई जाति एक पेंतीस वर्षीय विवाहिता अपने तीन मासूम बच्चो एक पुत्री ,दो पुत्रो के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर सामूहिक आत्महत्या कर ली ,पुलिस सूत्रों ने बताया की जिस वक़्त महिला टांके में कूदी उस वक़्त घर पर ससुर और पति दोनों नहीं थे ,पति जब घर आया तो पत्न्नी और बच्चो को घर में नहीं देख तलाशने लगा इस दौरान उसे उनके शव टांके में तैरते दिखे तो पुलिस को इत्तला दी ,पुलिस को सुचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची हैं ,पुलीस ने विवाहिता के पीहर जो बायतु उप खंड के सेवनियाली गांव में हे को सुचना देकर बुला लिया हैं ,विवाहिता की बड़ी बेटी अपने ननिहाल रहने से हादसे का शिकार होने से बच गयी ,समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवों को टांके से बाहर निकलने में जुटी थी ,
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक माँ अपने तीन मासूम बच्चो के साथ पानी से भरे टांके में कूद गयी जिससे चारो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रानुसार सिणधरी के खारा महेचान गांव में नई जाति एक पेंतीस वर्षीय विवाहिता अपने तीन मासूम बच्चो एक पुत्री ,दो पुत्रो के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर सामूहिक आत्महत्या कर ली ,पुलिस सूत्रों ने बताया की जिस वक़्त महिला टांके में कूदी उस वक़्त घर पर ससुर और पति दोनों नहीं थे ,पति जब घर आया तो पत्न्नी और बच्चो को घर में नहीं देख तलाशने लगा इस दौरान उसे उनके शव टांके में तैरते दिखे तो पुलिस को इत्तला दी ,पुलिस को सुचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची हैं ,पुलीस ने विवाहिता के पीहर जो बायतु उप खंड के सेवनियाली गांव में हे को सुचना देकर बुला लिया हैं ,विवाहिता की बड़ी बेटी अपने ननिहाल रहने से हादसे का शिकार होने से बच गयी ,समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवों को टांके से बाहर निकलने में जुटी थी ,