योगेश आचार्य |
जोधपुर जोन का पहला कोरोना मरीज ठीक होकर सुमेरपुर से गया
जैसलमेर कर्मशील व्यक्ति कहीं रुकते नहीं ,सेवा का अवसर किसी भी हालत में नहीं छोड़ते ,ऐसे ही कोरोना संक्रमण काल में सुमेरपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य ने अपनी निष्ठां। लगन और ज़ज़्बे से सेवा कार्य कर एक नायक की तरह उभरे ,मुलतःबाड़मेर निवासी योगेश आचार्य सुमेरपुर में कार्यरत हैं ,कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के दौरान उनके द्वारा सुमेरपुर में किये गए कार्य लोगो की जुबान पर हैं ,राजस्थान में सबसे पहले मुख्यमंत्री जनता रसोई का शुभारम्भ सुमेरपुर में आचार्य ने किया ,लॉक डाउन अवधि में करीब पचास हज़ार से अधिक सूखे राशन किट वितरित किये एवं जनता रसोई के माध्यम से प्रतिदिन जरूरतमंदों को तैयार भोजन दो वक़्त खिलाकर अपना फर्ज अदा कर रहे थे ,आचार्य द्वारा सुमेरपुर की समस्त बैंक ,सार्वजनिक स्थानों को पांच बार सेनेटाइज करवा कोरोना संक्रमण को मात देने में मदद की ,कोविड 19 का उलंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवही करने के साथ पचास हजार से अधिक राशि का जुरमाना वसूल किया ,आचार्य नगर परिषद के बेहतर अधिकारियो में शुमार हैं ,कोरोना संक्रमित पहला मरीज जोधपुर ज़ोन से ठीक होकर सुमेरपुर से घर गया ,उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अनूठे अऊर नवाचार युक्त जागरूकता कार्यक्रम सुमेरपुर में चला कर लोगो को जागरूक किया ,व्ही पालिका के कर्मठ स्वच्छता योद्धाओ का भी बहुमान करवा उनकी हौसला अफ़ज़ाई की ,उनके द्वारा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में ट्रांजिट कैंप की स्थापना कर व्यवस्थाओ का अंजाम दिया तो सी एल जी सोल्लगे में लगातार 47 दिन 114 प्रवासियों को ठहरा कर उनके लिए भोजन चाय और नास्ते के उचित प्रबंध किये सोसल डिस्टेंसिंग की पालना प्राथमिकता से करवा लोगो को जागरूक किया ,प्रवासियों केमनोरंजन के लिए एल ई डी टी वी की व्यवस्था के साथ प्रत्येक कक्ष में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करने वाले पहले अधिकारी बने ,सुमेरपुर तीन जिलों से घिरा होने के कारन केंद्रीय बस अड्डे पर पाली ,जालोर और सिरोही के यात्रियों की स्क्रीनिंग व्यवस्था के साथ यात्रियों को पाथेय भोजन पैकेट तक उपलब्ध कराये गए ,कई बार रात भर जाग क्र कार्य करना होता था ,पाली जिला हॉटस्पॉट होने के कारन पूर्ण एहतियात रख अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे , बासिंदों ने योगेश आचार्य का कोरोना योद्धा के रूप में बहुमान क्र उनके कार्यो पर मोहर लगा दी ,
फोटो योगेश आचार्य अधिशासी अधिकारी सुमेरपुर पाली