विक्रम उर्फ पपला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विक्रम उर्फ पपला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर सदस्य गिरफ्तार*

हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर सदस्य गिरफ्तार*

जयपुर 10 सितम्बर। बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था। जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है। फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल होने वाले विनोद स्वामी और कैलाश चंद को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण के अनुसंधान में इस गैंग के तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
        श्री पालीवाल ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला को पुलिस हिरासत से फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल खरोला थाना खैरथल,अलवर निवासी जगन खटाना पुत्र बनवारीलाल खटाना (22), महिपाल पुत्र लेखराज (19) व तथा तरवाला थाना किशनगढ़ बास अलवर हाल खरोला थाना खैरथल निवासी सुभाष पुत्र भरत सिंह (21) को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अन्य मुलजिमो के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
      श्री पालीवाल ने बताया कि पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहर लाल निवासी खारोली, थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है जिसके विरुद्ध हत्या, अवैध हथियार के 8 मुकदमे दर्ज हैं।  आरोपी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। पूर्व में 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से भगा कर ले गए थे तभी से ये फरार चल रहा था।
       उन्होंने बताया कि 5-6 सितंबर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड़ पुलिस द्वारा विक्रम गुर्जर को एक स्कॉर्पियो व 31 लाख 90 हजार रुपये के साथ पकड़ा था। 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला


हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला
हरियाणा गैंग का बहरोड़ थाने पर हमला, गैंगस्टर पपला गुज्जर को ले गए छुड़ा कर, पढ़ें- कौन है विक्रम उर्फ पपला

अलवर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की गिरफ्त में आए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के 1 लाख रुपए के ईनामी वांटेड बदमाश विक्रम उर्फ गैंगस्टर पपला गुज्जर (Papla Gujjar) को उसके गुर्गों ने शुक्रवार को अलवर के बहरोड़  थाने (Police Station Behror) से छुड़ा लिया. लॉकअप में बंद पपला को फिल्मी स्टाइल में बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुलिस की नाक के नीचे से लेकर फरार हो गए. अवलर पुलिस (Alwar Police) के लिए ये चौंकाने वाली घटना थी लेकिन पपला गुज्जर गैंग के लिए पुलिस पर फायरिंग कर उसकी गिरफ्त से बदमाश को छुड़ाना नई बात नहीं है. दो साल पहले सितंबर 2017 में भी पपला गुज्जर को उसकी गैंग के साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर छुड़ा लिया था. तब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने पहुंची थी. बदमाशों की फायरिंग में तब हरियाणा पुलिस के 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

कौन है विक्रम उर्फ पपला गुज्जर?
पड़ोसी राज्य हरियाणा के रेवाड़ी रेंज के कई जिलों में आतंक का पयार्य बना गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुज्जर कुछ साल पहले ही अपराध की दुनिया में चर्चा में आया था. बताया जाता है कि अपने गुरु शक्ति गुज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए पपला ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद देखते ही देखते विक्रम उर्फ पपला गुज्जर ने अपने दोस्त वीरेन साथ मिलकर हरियाणा में 4 हत्याओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. हरियाणा पुलिस की नाक में दम करने वाला पपला जल्द ही हथियारों से लैस एक पूरी गैंग का सरगना बन गया. पुलिस ने भी उसकी धरपकड़ तेज कर दी.

एक लाख के ईनाम की घोषणा, 4 हत्या, दर्जनों अन्य केस दर्ज
पुलिस ने पपला के आतंक से परेशान होकर उसके ऊपर एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की. नतीजा भी जल्द ही मिला और फरवरी 2016 में पुलिस का सूचना मिली की पपला अपने गांव में देखा गया है. हरियाणा पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए दबिश दी और उसके गांव से दबोच लिया. गिरफ्तारी के समय पुलिस को पपला के पास से दो पिस्टल भी बरामद हुई. विक्रम उर्फ पपला पर हत्या के 4 मुकदमें, हत्या की कोशिश और लड़ाई-झगड़े के एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

2017 में कोर्ट में पेशी के दौरान छुड़ाया गया
पुलिस की गिरफ्त में भी पपला अपनी गैंग के जरिए अपराध की दुनिया में चर्चित रहा. जेल से अपने गुर्गों के जरिए पपला अपनी गुंडागर्दी चलाता रहा. सितंबर 2017 में विक्रम उर्फ पपला खरौली महेंद्रगढ़ में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को गोली मारकर घायल कर भाग गया था. इस गोलीबारी में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और पपला अपने एक गुर्गे के साथ जो कोर्ट के बाहर पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था, फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने करीब एक महीने बाद ही पपला को छुड़ाने वाले एक गुर्गे पवन को गिरफ्तार कर लिया था.