निरोगी राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
निरोगी राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

बाड़मेर, निरोगी राजस्थान सामाजिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण योजना - विधायक मेवाराम जैन

 बाड़मेर, निरोगी राजस्थान सामाजिक सुरक्षा  की महत्वपूर्ण योजना -  विधायक मेवाराम जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचार पर अपनी बात रखी ।


जयपुर 17 फरवरी 2020
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में मुख्यमंत्री जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम निरोगी राजस्थान पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया की सोच है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ रहे,निरोगी रहे इस हेतु एक मुहिम के तौर पर सरकार ने निरोगी राजस्थान कार्यक्रम 18 दिसम्बर 2019 को शुरू किया ,जो प्रदेश ही नही देश में अपने आप में ऐसा पहला कार्यक्रम है ।सरकार की सोच सरकार के जनहितैषी कार्यक्रमों से परिलक्षित होती है।
देश में प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जो कि न केवल मनुष्यों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है अपितु पशुओं के लिए भी निःशुल्क इलाज कर रही है ।मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए जनता क्लिनिक खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया जिसके कारण गली,मौहल्लों में स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है ।
बाड़मेर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बने- जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में बाड़मेर में बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के फलस्वरूप सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की है जिसको उक्त बजट में शामिल कर उक्त कार्य को गति दी जाये ताकि बाड़मेर के आम अवाम को इसका फायदा मिल सके।इस हेतु सरकार जिले में कार्य कर रही जेएसडब्ल्यू एवम केयर्न वेदन्ता कम्पनियों के सीएसआर फंड के माध्यम से इस कार्य को गति मिल सकती है।
जिला हॉस्पिटल बाड़मेर में बेडो का विस्तार कर 500 बेड के करने की मांग की ।
जैन ने कहा कि जिला मुख्यालय का राजकीय हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग की स्वीकृति सरकार जारी करे जिसके की ह्रदय रोग के मरीजों को फायदा हो सके साथ ही हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन का पदस्थापन किया जाए ताकि न्यूरो पेसेंट जो कि रेफर किये जाते है उनका इलाज बाड़मेर में हो सके।
विधायक जैन ने कहा कि बाड़मेर जिला सुदूर सीमावर्ती रेगिस्तानी जिला है जहाँ पर ढाणियों की बसावट दूर दूर है सरकार उपस्वास्थ्य केंद्र जहाँ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के काफी पड़ रिक्त पड़े है उन रिक्त पदों पर पदस्थापन करावे ताकि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिल सके।
जैन ने कहा कि राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में NHM,MNJY योजना में करीबन 2 करोड़ से ज्यादा भुगतान बकाया चल रहा है सरकार उक्त बकाया भुगतान हेतु शीघ्र बजट का आवंटन करे ।
विधायक जैन ने निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़,कॉन्फ्रेंस,खाद्य पदार्थो में मिलावटों के खिलाफ़ अभियान चलाए,जनजागरण करे इस सभी मे हम सभी प्रमुखता से भागीदारी निभाये ताकि यह कार्यक्रम सफल हो सके।