युवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
युवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 17 अगस्त 2020

बाड़मेर,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड .जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया

बाड़मेर युवा आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया ,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड 







बाड़मेर युवा आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया ,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के युवा उद्दयमी ,राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष ,कांग्रेस के नेता ,समाजसेवी आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन बारमेर की जनता और युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया ,उनके जन्मदिन पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,राजनीती के सचिन पायलट के बेहद करीबी आज़ाद सिंह ने दिग्गज जाट नेता हेमाराम चौधरी से राजनीत्ति बारीकियां सीखी ,उनके बाद संभाग स्तर पर खुद को स्थापित किया ,

युवाओं द्वारा स्थानीय गोशाला में चारा ,गुड़ वितरण ,स्थानीय राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में युवाओ द्वारा रक्तदान किया गया व्ही महाबार में ग्रामीणों ने आज़ाद सिंह के सफल जीवन और कोरोना मुक्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन बाड़मेर के रावत त्रिभुवन सिंह और आज़ाद सिंह राठोड की उपस्थिति में किया गया ,वहीँ मूक बघिर स्कूल में बच्चों को भोजन और सामग्री वितरत की गयी ,उनके जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय संजय क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट मच और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बास्केटबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इससे पहले आज़ाद सिंह के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा केक काटकर शुभकामनाएं दी गयी ,वहीँ इंटक द्वारा स्थानीय डाक बंगलो में आज़ाद सिंह का बहुमान किया गया ,युवाओ ने आज़ाद के जन्मदिन पर दिन भर विभिन कार्यक्रम आयोजित किये ,

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2013

थार की चुनावी धार। बाड़मेर की राजनीती में युवाओं का योगदान


थार की चुनावी धार। बाड़मेर की राजनीती में युवाओं का योगदान 
बाड़मेर की राजनीती में बेदम। ।युवाओ को बहुत कम मिले अवसर
बाड़मेर। रेगिस्तान की राजनीति में युवाओ को चुनाव लड़ने का अवसर मिला और उन्होंने इतनी लंबी पारी खेली कि नईपीढ़ी के लिए अवसर ही नहीं मिला।अब एक बार फिर उनके उम्रदराज होने से युवाओं को मौके का वक्त आ गया है। 

युवाओं का राजनीति में आने की पैरवी हर ओर से हो रही है। जिले में इस वर्ष 29 हजार युवा मतदाता जुड़े है और 21 से 35 की उम्र के करीब चार लाख से अधिक मतदाता है। उम्रदराज मतदाताओं का सपना भी यही है कि उनके घर की रीढ़ की हड्डी यानि युवा का भविष्य सुधरे।

दशकों तक युवा इंतजार करते रहे

गंगाराम चौधरी, हेमाराम चौधरी, अब्दुल हादी, वृद्धिचंद जैन, मदनकौर, अमीनखां, अमराराम चौधरी ऎसे नाम है जो बाड़मेर की राजनीति में ऎसे आकर जमे कि फिर इनको उखाड़ने के कम ही अवसर आए। युवा उम्र में आए इन विधायकों ने अपनी पूरी उम्र राजनीतिक पारी में गुजार दी।

एक ही युवती

महिलाओं में विधायक के तौर पर श्रीमती मदनकौर 1962 में 37 साल की उम्र में विधायक बनी और इसके बाद चार बार विधायक रही है। अन्य कोई महिला विधायक बनी ही नहीं। हालांकि इसी उम्र में पिछले चुनाव में मृदुरेखा चौधरी ने किस्मत आजमाई, लेकिन वे असफल रही।

इस बार दौड़ में सशक्त युवा

शम्मा खान- शिव से दावेदारी करने वाली कांगे्रस की शम्माखां की उम्र 30 वर्ष है।
बाड़मेर से भाजपा की दावेदार प्रियंका चौधरी की उम्र 40 वर्ष है।
बाड़मेर से भाजपा की दावेदार मृदुरेखा चौधरी 42 वर्ष की है।
बायतु से भाजपा के दावेदार कैलाश चौधरी 38 वर्ष के है।
पचपदरा से मदन प्रजापत 37 वर्ष के है।
सिवाना से कांग्रेस से दावेदार महेन्द्र टाईगर 46 वर्ष के है।
कॉलेज की राजनीति से कौन-कौन
जिले में महाविद्यालय की राजनीति से विधायक बनने वालों में जोधपुर विश्वविद्यालय में अध्यक्ष रहे डा. जालमसिंह रावलोत रहे।
सांसद हरीश चौधरी भी जोधपुर विश्वविद्यालय से अध्यक्ष रह चुके है।
दलीय व्यवस्था में युवा संगठन
भाजपा का युवाओं के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चासंगठन है, जिसका मौजूदा समय में कोई अध्यक्ष नहीं है।
कांग्रेस का युवाओं के लिए युवक कांगे्रस संगठन है,जिसमें अब चुनाव करवाए जा रहे है। ठाकराराम माली बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष है।

प्रमुख विधायक

नाम पहली जीत उम्र
श्रीमती मदनकौर 1962 37
हेमाराम चौधरी 1980 32
अमीनखां 1980 41
गंगाराम चौधरी 1962 40
अमराराम चौधरी 1980 37
मदन प्रजापत 2008 33
गोपाराम मेघवाल 1998 36
जालमसिंह रावलोत 2003 38

मौजूदा विधायकों की उम्र

बाड़मेर मेवाराम जैन 60
शिव अमीन खां 74
बायतु कर्नल सोनाराम 68
पचपदरा मदन प्रजापत 37
गुड़ामालानी हेमाराम चौधरी 65
सिवाना कानसिंह कोटड़ी 72
चौहटन पदमाराम 50

इस बार जुड़े युवा मतदाता
शिव 1706
बाड़मेर 5430
बायतु 1903
पचपदरा 4501
सिवाना 3569
गुड़ामालानी 3006
चौहटन 4717
कुल 24832

युवाओं को कमान मिले

देश में 50 प्रतिशत युवा है। यह हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति है। युवा ही युवाओं की समस्याओं को समझ सकता है। आज का युवा पढ़ा लिखा है। शिक्षा और विज्ञान की क्रांति की समझ रखता है। राजनीति में आने वालों का पहला उद्देश्य ही क्षेत्र के साथ देश का विकास है। जमाने के साथ दौड़ने और विकसित राष्ट्र की कल्पना के लिए युवाओं को अवसर दिए जाने चाहिए। - डॉ. हुकमाराम सुथार, प्रवक्ता, राजनीति विज्ञान