लॉकडाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लॉकडाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 मई 2020

जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते 22 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं


 जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते 22 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

पुलिस थाना जैसलमेर पोकरण द्वारा 14ए रामगढ द्वारा 08  व्‍यक्तियों  के
खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर  कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान
सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की
पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के
समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में
मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व
वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह तथा वृताधिकारी वृत पोकरण
मोटाराम के सुपरविजन थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण  के नेतृत्‍व में शहर
पोकरण में 08 व्‍यक्तियों 01ण्मोडाराम पुत्र गोविन्‍दराम जाति गवारिया
उम्र 30साल निवासी गुरूद्वारे के पीछे पुलिस थाना पोकरण 02ण् प्रियदर्शन
पुत्र आेमप्रकाश जाति राणाराजपूत उम्र 19साल निवासी दर्जीयों का
मौहल्‍ल्‍ाा घोडाचौक पोकरण पुलिस थाना पोकरण 03ण् गोपाल पुत्र योगेशगिरी
जाति गोस्‍वामी उम्र 18साल निवासी जाटावास कस्‍बा पोकरण 4ण् गोमद राम
पुत्र रामचन्‍द्र जाति गवारिया उम्र 25 भवानीपुरा पुलिस थाना पोकरण 5ण्
श्री लीलाधर माली पुत्र राजेश कुमार जाति माली उम्र 19सिणला पोकरण 6ण्
लीलाराम पुत्र रुगाराम जाति भील उम्र 20 निवासी कैलाश टेकरी पुलिस थाना
पोकरण जिला जैसलमेर 07ण्बंजरगसिह पुत्र सुमेरसिह जाति राजपुत उम्र 34 साल
निवासी पाचौडी नागौर 08ण् श्री विक्रमसिह पुत्र सुमेरसिह जाति राजपुत
उम्र 26 साल निवासी पाचौडी नागौर धारा 107ध्151  सीआरपीसी में गिरफ्तार
किया गया।
इस प्रकार थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ के नेतृत्‍व में रामगढ बाजार मे
घुमते 14 व्‍यक्तियों 01ण् ललीतसिंह पुत्र मगसिह जाति राजपूत उम्र 18 साल
निवासी भोजराज की ढाणीए रामगढए 02ण् सांवलाराम पुत्र सिमरथाराम जाति
मेघवाल उम्र 62 साल निवासी किशनगढ मोहल्‍ला रामगढए 03ण् गेमरसिंह पुत्र
खेतसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी राघवा पुथा रामगढए 04ण् मनोहर
लाल पुत्र चम्‍पालाल जाति भार्गव उम्र 25 साल निवासी आन्‍नदपुरा रामगढए
05ण् बिशनराम पुत्र दौलाराम जाति भाट उम्र 22 साल निवासी भाटों की ढाणीए
रामगढए 06ण् बाबुसिंह पुत्र आम्‍बसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी
साधनाए 07ण् रविन्‍द्रसिंह पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत उम्र भोजराज की
ढाणी रामगढए 08ण् महावीर पुत्र चिमनाराम जाति बावरी उम्र 33 साल निवासी
रावला मण्‍डी पुथा घडसाना जिला गंगानगरए 09ण् महेश कुमार पुत्र गजानंद
जाति खत्री उम्र 35 साल निवासी रामगढए 10ण् बाबु खां पुत्र मंजुर खां
जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी गिरी पाडाए रामगढए 11ण् जाफर खां पुत्र
शाह मोहम्‍मद खां मुसलमान उम्र 25 साल निवासी सतार की ढाणीए रामगढए 12ण्
लीलुसिंह पुत्र आसूसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी राघवा पुथा
रामगढए 13ण् जितेन्‍द्रसिंह पुत्र उतमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल
निवासी साधनाए 14ण् शैलूराम पुत्र बाबुराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल
निवासी रायमला पुथा रामगढ जिला जैसलमेर को धारा 107ध्151 सीआरपीसी में
गिरफतार किया गया।

सोमवार, 4 मई 2020

बाड़मेर, तेरह हजार प्रवासी लौटे घर क्वारेंटाईन की कड़ाई से पालना ही मात्र बचाव - मीणा

 बाड़मेर,  तेरह हजार प्रवासी लौटे घर
क्वारेंटाईन की कड़ाई से पालना ही मात्र बचाव - मीणा


बाड़मेर, 4 मई। देशभर से जिले में प्रवासियों के आगमन के मद्देनजर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने क्वारेंटाईन की कड़ाई से पालना करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होने बताया कि यही एकमात्र जरिया है, जिससे जिले को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सकता है। वह सोमवार सांय विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिले में लॉकडाउन 3 की पालना की समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि 4 मई से लॉकडाउन 3 जारी हो चुका है एवं जिले के ऑरेन्ज जॉन में होने के कारण काफी रियायतें प्रदान की गई है। लेकिन इसमें प्रतिबंधों का भी समावेश है, जिनकी कड़ाई से पालना करवाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि दुकानें प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक ही खुलेगी तथा सांय 7 बजे से लेकर प्रातः 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसकी पालना जिले भर में सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि ऑरेन्ज जॉन की छूट को सावधानी के साथ प्रयोग किया जाए। दुकानदार मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अनिवार्यतः करें एवं बिना मास्क खरीददारी करने आए ग्राहकों को सामान नहीं बेंचे तथा दुकान पर 5 से अधिक ग्राहक एकत्र नहीं हो पाएं आदि नियमों की अत्यंत कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए। 

उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 10 हजार से अधिक प्रवासियों का आमगन हो चुका है। लोक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे राज्य के प्रवासियों की वापसी तथा अन्य राज्यों के वासियों को पहुंचाने का कार्यजारी है। सोमवार को जिले में कुल 2865 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ। साथ ही 103 लोगों को अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान करवाया गया। सोमवार को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उतरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ, केरल, दमनदीप एवं तेलंगाना से राज्य के प्रवासियों एवं श्रमिकों को जिले कि सीमा में प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को गुजरात से 2425, महाराष्ट्र से 363, मध्यप्रदेश से 10, उतरप्रदेश से 8, कर्नाटक से 18, दिल्ली से 7, आंध्र प्रदेश से 6, पश्चिम बंगाल से 1, छतीसगढ से 6, केरल से 4, दमनदीप से 1, पंजाब से 1 तथा तेलंगाना से 15 को मिलाकर कुल 2865 राज्य के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 10647 प्रवासियों का आगमन हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों से भेजा भी जा रहा है। जिले से सोमवार को मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली तथा उत्तराखंड के लिए कुल 103 श्रमिकों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 2470 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
स्वास्थ्य मानक हो पुरे

उन्होने बसों की रवानगी से पूर्व सभी यात्रियों की चिकित्सा जांच कर केवल स्वस्थ यात्रियों को भेजने को कहा। वहीं जिले में आने वाले हर यात्री या प्रवासी की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके।
क्वारेंटाइन का कड़ाई से पालन

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के बाहर से आने प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना होगा। किसी भी कीमत पर क्वारेंटाइन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक क्वारेंटाईन वाले घर के बाहर लाल रंग में नोटिस चस्पा करवाया जाए, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जानकारी मिल सके। साथ ही क्वारेंटाईन की प्रतिदिन निगरानी समिति द्वारा मॉनिटरिंग करवाई जाए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने वृताधिकारी के साथ उपखण्ड के व्यापार संघों से बात कर एक रणनीति तैयार कर दुकाने खुलवाएं ताकि बाजार में कम से कम भीड़ हो। वहीं आवश्यक वस्तुओं को छोडकर अन्य दुकानों का समय दिन में निर्धारित कर दिया जाए ताकि लोग जरूरत पडने पर खरीददारी कर सकें।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने उपखण्ड अधिकारियों से लॉकडाउन 3 की गाईडलाईन की बिन्दुवर समीक्षा की। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों की समीक्षा की।
-0-

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

लॉकडाउन पर फैसला / राजस्थान के 14 इलाके रेड कैटेगरी में, ग्रीन और येलाे कैटेगरी वाली 18 जगहों पर मिलेगी राहत

लॉकडाउन पर फैसला / राजस्थान के 14 इलाके रेड कैटेगरी में, ग्रीन और येलाे कैटेगरी वाली 18 जगहों पर मिलेगी राहत


 आज लॉकडाउन का आखिरी दिन है। ऐसे में अगर 15 अप्रैल से यहां मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया जाता है तो उसके लिए प्रदेश को चार जोन में बांटा जा सकता है। ऐसे इलाके जो हाॅटस्पाॅट बने हुए हैं और बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों और शहरों को रेड कैटेगरी के तहत रखा जाएगा। यानी वहां लाॅकडाउन पूर्व की तरह लागू रहेगा। वहीं, जिन इलाकों में अब तक कोई भी रोगी नहीं आया है, वहां राहत दी जा सकती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके लॉकडाउन को लेकर स्मार्ट समाधान खोजने की बात कही है, ऐसे में राजस्थान उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है....

रेड कैटेगरी - जयपुर, बांसवाड़ा, टोंक, भरतपुर में वैर और बयाना, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर का पोकरण, झालावाड़ का पिड़ावा, झुंझुनू का गुढ़ा गौड़जी और मंडावा, दौसा, कोटा और चूरू।

रेड कैटेगरी में क्याें?- यहां अब तक 10 से ज्यादा पाॅजिटिव केस आ चुके हैं। हर जगह क्वारेन्टाइन में 100 से ज्यादा लोग रखे गए हैं।

आगे क्या : चूंकि यहां अब भी खतरा बना हुआ है, ऐसे में लॉकडाउन और कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा। हाई रिस्क जोन में रहने वाले लोगों को दफ्तर सहित सभी गतिविधियाें पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके अलावा जो कर्मचारी हार्ट, कैंसर या किड़नी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें दफ्तर नहीं बुलाया जाएगा। उनके लिए सरकार एडवाइजारी जारी करेगी।

ऑरेंज कैटेगरी - अलवर, डूंगरपुर, नागौर, खेतड़ी, अजमेर।
क्याें- इन 5 सिटी में कुल पाॅजिटिव की संख्या 5 से 10 के बीच है। डूंगरपुर को छोड़कर सभी जगह 100 से अधिक क्वारैन्टाइन हैं।
आगे क्या : यहां चूंकि हालात बहुत खराब नहीं हैं, इसलिए फेजवाइज छूट देने पर विचार किया जा रहा है। कुछ  छोटे उद्योगों को रियायत दी जा सकती है। इस बारे में सीएम गहलोत आज ऐलान कर सकते हैं।

येलो कैटेगरी:  धौलपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, करौली, पाली, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़।
क्याें- इस सभी जिलों में 85 दिन में 5 से कम कोरोना पाॅजिटिव हैं। इनमें नए संक्रमित लोग भी सामने नहीं आ रहे हैं। 10 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना का फैलाव बहुत धीमा है। इनमें एक से लेकर 2 या 3 तक कुल पाॅजिटिव केस हैं।
आगे क्या : दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ऑड-ईवन जैसा फाॅर्मूला लागू किया जा सकता है। आधे-आधे कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर बुलाया जाएगा।

ग्रीन कैटेगरी:  श्रीगंगानगर, बारां, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जालौर, सिरोही।
क्याें? : ये वे जिले और सिटी हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना रोगी नहीं मिला। न किसी पॉकेट विशेष में संक्रमण भड़का है। इन 8 जिलों में बाजार खोले जा सकते हैं।
आगे क्या : यहां सरकारी और प्राइवेट संस्थान, उद्योगों को लॉकडाउन में फेज वाइज छूट दी जाएगी, लेकिन यह छूट भी सशर्त होगी। शर्त यह होगी कि काम करने वाले स्थानीय लोग ही होंगे। इन कर्मचारियों की उम्र भी 50 साल से ज्यादा नहीं होगी। इसके अलावा उद्योगों में सैनिटाइजेशन, मास्क जैसी चीजों की अनिवार्यता भी रखी जाएगी।

अब तक 11 राज्य लाॅकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा चुके हैं

प्रधानमंत्री की घोषणा से पहले ही देश के 11 राज्यों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ चुका है। ये राज्य हैं- दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी, मिजाेरम।

काेराेना मामलाें के हिसाब से राज्याें का आकलन
यहां संघर्ष: महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश
सुधार की राह पर: आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, केरल, तेलंगाना
अनिश्चितता बरकरार: कर्नाटक, तमिलनाडु। तमिलनाडु के 1173 मामलाें में से 31 की उम्र 10 वर्ष से कम है।
केंद्र के लिए लाॅकडाउन में छूट के ये 3 आधार संभव

यानी काेराेना के अत्यधिक मामले
जिस जिले में काेराेना संक्रमण के 15 से अधिक मामले हाेंगे या हाॅटस्पाॅट घाेषित हाेंगे, उसे रेड जाेन माना जाएगा। यहां सारी गतिविधियाें पर लाॅकडाउन की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं जैसे दूध, दवा, सब्जी की सुविधा मिलेगी।

यानी काेराेना के सीमित मामले
जिन जिलों में काेराेना के सीमित यानी 15 से कम केस हैं और संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ी, वे ऑरेंज जोन में रखे जा सकते हैं। यहां गतिविधियाें के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशाें का पालन करना हाेगा। सीमित सार्वजनिक परिवहन शुरू हाे सकेगा।

यानी काेराेना का एक भी मामला नहीं
जिस जिले में एक भी संक्रमण का केस नहीं हाेगा, उसे ग्रीन जाेन माना जाएगा। ग्रीन और ऑरेंज जोन में एेसे 276 जिले हैं। यहां बाहर से आने वालों पर रोक लगाते हुए स्थानीय गतिविधियाें को छूट मिल सकती है। लघु एवं मध्यम उद्याेग शुरू हाे सकेेंगे।

काम पर न लौटने वाले कामगारों का वेतन काटने की छूट मिले
उद्योग मंत्रालय ने एक सिफारिश यह भी की है कि जिन उद्योगों को शुरू करने की मंजूरी मिले, वह अपने कामगारों को भी वापस बुलाएं। बुलाए जाने पर भी अगर कोई कामगार ड्यूटी पर नहीं लौटता है, तो नियोक्ता को उसके पारिश्रमिक का भुगतान न करने की छूट भी दी जाए। 

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

बाड़मेर के गरीबों में राशन बांट रहे बीएसएफ जवान, कही दिल को छू लेने वाली बात

बाड़मेर के गरीबों में राशन बांट रहे बीएसएफ जवान, कही दिल को छू लेने वाली बात
   
संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है और संपूर्ण भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है।

बाड़मेर। चीन से निकले कोरोनावायरस ने पूरे विश्व को चपेट में ले लिया। भारत में भी तेजी से वायरस पैर पसार रहा है, जिसके केंद्र और राज्य की सरकार लगातार रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।


मूल्यांकन में लॉकडाउन के 19 दिन पूरे हो चुके हैं। बॉर्डर पर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान अब इस महामारी में भी भारत-पाक सीमा से सटे गाँवों में खाद्य सामग्री दे रहे हैं, जो अपने आप का निले तारीफ है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में इन गांवों में रहने वाले लोगों ने सेना के जवानों के साथ भी कंधे से कंधे मिलाकर युद्ध लड़ने में मदद की थी। अब बीएसएफ की अलग-अलग बटालियन इन दर्जनों गांवों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भी सोशल डिस्टेंस के साथ बांट रहे हैं।


सीमा सटे दर्जनों गांवों में खाद्य सामग्री वितरण की। बीएसएफ जवानों के मुताबिक, पूरे विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है और पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत की केंद्र, राज्य सरकारें, संस्थाए, संगठन, हर व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद करते हुए खाद्य सामग्री और अन्य वस्तुओं तक पहुंच रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल ने भी सीमा से सटे गांव जुम्मे की बस्ती, अकली सहित दर्जनो गांव में खाद्य सामग्री दी और कहा कि हमारी फर्ज भी बन जाती है कि इस विकट परिस्थितियों में हमें जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।


गौरतलब है कि सरकारों की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और देशभर के भामाशाहो से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी में आगे आकर अपने धन का सदुपयोग करें। सीमा प्रहरी भी इसमें पीछे नहीं है।

सोमवार, 30 मार्च 2020

बाड़मेर, लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के निर्देश

लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के निर्देश

बाड़मेर, 30 मार्च। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर लोकडाउन की घोषणा की गई है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारी को आवश्यक सेवाओं से जुडी सामग्री की कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करे के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) विश्राम मीणा ने लॉकडाउन के दौरान आमजन के लिए आवश्यक सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार में आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए व्यापारियों द्वारा सामग्री की अधिक दर वसूले, कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करेंगे। उन्होने शिकायत मिलने पर जांच कर पुष्टि होने पर संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
-0-

राजस्व ग्राम वार निगरानी सर्तकता टीमें गठित होंगीबाड़मेर, 30 मार्च। लॉकडाउन के दौरान जिले में अन्य जिलो एवं राज्यों से आने वाले लोगों को चिकित्सीय परामर्श उपरान्त होम क्वारेंटाईन के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारेंटाईन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए राजस्व ग्राम वार टीम के गठन के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर समस्त इन्सीडेन्ट कमाण्डरर्स (उपखण्ड अधिकारी) को अपने स्तर पर राजस्व ग्राम वार गठित निगरानी सर्तकता टीम में एक हल्का पटवारी या ग्राम विकास अधिकारी, दो राजकीय क्रमचारी तथा एक एएनएम या आशा सहयोगी को शामिल करने के निर्देश दिए गए है। आदेशानुसार बड़े राजस्व ग्रामों में आवश्यकतानुसार टीम में सदस्यों की वृद्वि की जा सकती है।
-0-

लॉकडाउन में समस्याओं के निराकरण को त्वरित प्रतिक्रिया टीम गठितबाड़मेर, 30 मार्च। जिले में लॉकडाउन के दौरान आने वाल समस्याओं के निराकरण एवं व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर जिले में लॉकडाउन के दौरान समस्याओं के निराकरण एवं व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया है। आदेशानुसार इस टीम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, नगर सुधार न्यास सचिव सुरेन्द्रसिंह मीणा, लोक सेवाएं के सहायक निदेशक के के गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मंसूरिया, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर नीतिन बोहरा, जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर, कृषि उपज मंडी सचिव सरेश मंगल, राज. दुग्ध उत्पादन डेयरी के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश सुखाडिया, नगर परिषद बाड़मेर आयुक्त प्रमोद जांगिड, रा.रा.प.प.नि. के मुख्य प्रबंधक यशवंत सिंगारिया तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगाधन शर्मा शामिल है।
उक्त आदेशानुसार त्वरित प्रतिक्रिया टीम कोरोना संक्रमण के संबंधी सूचना अविलम्ब जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त जारी आदेशों के तहत दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही राज्य सरकारी से प्राप्त होने वाल एडवाइजरी  एवं दिशा निर्देशों की अक्षरक्ष पालना सुनिश्चित करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा आवश्यकता होने पर अविलम्ब नियत स्थल पर उपस्थित होगे।
-0-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनाअप्रेल व मई माह में निःशुल्क वितरित होंगे गेंहूबाड़मेर, 30 मार्च। कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के म़द्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को उचित मुल्य दुकानों पर अप्रेल तथा मई माह में गेंहू निःशुल्क वितरण किये जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अप्रेल तथा मई माह में निःशुल्क गेंहू निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जिले के समस्त उचित मुल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना के पात्र परिवारों को अप्रेल तथा मई माह में गेंहू निःशुल्क वितरित करेंगे। उन्होने बताया कि यदि किसी उचित मूल्य दुकानदान द्वारा पात्र उपभोक्ता से राशि वसूल करना पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जावेगी।
-0-

अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूल करने वाली फर्म पर लगाया पांच हजार का जुर्मानाबाड़मेर, 30 मार्च। जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं पर अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर संयुक्त जांच दल द्वारा कृर्षि मण्डी स्थित फर्म पर पांच हजार का जुर्माना वसूल किया गया।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि लोकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी तथा जमाखोरी के निरिक्षण के लिए प्रवर्तन निरीक्षक राधे श्याम दास के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा कृर्षि मण्डी स्थित फमों की जांच की गई। उन्होने बताया कि आकस्मिक जांच के दौरान कृषि मण्डी स्थित मैसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए 25 किलोग्राम के शक्ति भोग आटे पर 650 अंकित मूल्य के स्थान पर फर्म मालिक द्वारा 675 रूपये वसूलने की पुष्टि पर जांच दल द्वारा विधिक बाट-माप अधिनियम के तहत पांच हजार का जुर्माना वसूला गया।
-0-

शनिवार, 28 मार्च 2020

जैसलमेर ,लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस सख्त*

जैसलमेर ,लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस सख्त*

 जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन पालन नही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया, 383 वाहन किये जब्त किये गए*

  कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं बचाव के लिए दिनांक 22-03-2020 से जिले को लॉकडाउन किया गया। जिसके बाद सम्पूर्ण जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले का समस्त थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना करवाने हेतु जाब्ता एवं नाके लगाए गए। आदेशों की पालना में जिले के समस्त थानों द्वारा सख्ताई से लिया जाकर कार्यवाही करते हुए लॉकडाउन की पालना नही करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान अपने वाहनों को बिना किसी कार्य के घूमने पर 383 वाहनों को जब्त किया गया।

*जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश*
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियो से अपील की है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना करे। जिससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। अगर किसी व्यक्ति द्वारा लॉकडाउन की पालना नही की गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमलमे लाई जावेगी।


  *

*लॉकडाउन के आदेशों को अवहेलना कर शराब की दुकान खोलने वाले के खिलाफ पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा प्रकरण दर्ज*

          निवेदन है कि दिनांक 27.03.2020 को जिला मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लोकडाउन(बंद) के दौरान मोहनगढ शराब ठेके से पीछे की खिडकी में से चोरी छिपे शराब बिक्री हो रही है जिसके फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है।
                जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार  सूचना की तस्दीक हेतु थाना से विशनसिंह उ0नि0 मय जाब्ता को मौका पर भेजा गया तो सत्यापन हुआ कि मोहनगढ स्थित कालिका वाईन्स शराब की दुकान के पीछे की तरफ एक छोटी खिडकी है। जिससे आज दिनांक 27.03.2020 को वक्त 08.00 पीएम से पूर्व ग्राहकों को सेल्समैन भंवरसिंह पुत्र मदनसिंह, जाति राजपूत, निवासी भगतपुरा, पुलिस थाना लोसल, जिला सीकर द्वारा शराब बिक्री कर कोरोना महामारी के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के तहत धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया जा रहा था। जिस पर  थाना से मुख्य बाजार में गश्त में रवानासुद्वा जाब्ता भजनलाल हैड कानि0 मय कैलाश कानि0 द्वारा शराब के ठेके की पीछे की खिडकी के पास एकत्रित चार-पांच लोगों को वहां से भगाया गया तो सेल्समैन भंवरसिंह ने पुलिस जाब्ता को देखकर खिडकी बन्द कर ली तथा पुलिस जाब्ता के जाने के बाद वापिस खिडकी खोलकर शराब बिक्री की जाने लगी। वगैरा की पुलिस जाब्ता से भी सत्यापन किया गया तथा इस प्रकार कालिका वाईन्स लाईसेन्सी अंग्रेजी व देशी मदीरा की दुकान मोहनगढ की पीछे की खिडकी पर भीड इक्कठी कर सेल्समैन भंवरसिंह द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लोकडाउन(बंद) के दौरान लोगों को चोरी छुपे शराब बिक्री कर धारा 144 का उल्लंघन  करना, 05-07 लोगों को एकत्रित कर उपेक्षापूर्ण व परिद्वेषपूर्ण कार्य करना जिससे कोरोना महामारी का संक्रमण फेलना संम्भाव्य था उक्त कृत्य जुर्म धारा 188,269,270 भादस में प्रकरण दर्ज कर तफतीश थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ माणकराम निपु द्वारा शुरू की गई।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

बाडमेर, खाद्य सामग्री के निःशुल्क वितरण एवं चिन्हित परिवारों की सूची का प्रतिपरीक्षण करने हेतु बीएलओ नियुक्त

बाडमेर,   खाद्य सामग्री के निःशुल्क वितरण एवं चिन्हित परिवारों की सूची का प्रतिपरीक्षण करने हेतु बीएलओ नियुक्त


बाडमेर, 27 मार्च। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क ड्राई राशन सामग्री उपलब्ध कराने तथा वार्डवार सर्वे पश्चात् चिन्हीकरण परिवारों की सूची का प्रतिपरीक्षण करवाने हेतु वार्ड के संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को इमदाद हेतु लगाया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क ड्राई राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर परिषद आयुक्त द्वारा वार्ड वार सर्वे करवाकर सूची उपलब्ध कराई गई है। उन्होने बताया वार्ड के संबंधित बूथ लेवल अधिकारी उक्त सूची का प्रतिपरीक्षण करने एवं खाद्य सामग्री के वितरण में आवश्यक मदद एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को अविलम्ब अधिशाषी अभियन्ता नगर परिषद बाडमेर को अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उक्त कार्य के सम्पादन मे संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के परिचय पत्र को अनुमति पत्र समझा जाएगा।
-0-

कोरोना के खिलाफ सहायता में सहयोग का सिलसिला जारी
बाड़मेर, 27 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी के खिलाफ जंग में सहायता के लिए जिले के कई भामाशाह, दानवीर एवं स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आ रही है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गुरूवार को श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा द्वारा पांच लाख पचास हजार रूपये एवं ओम प्रकाश प्लांट इंजिनियर, जसोल जल प्रदूषण नियंत्रण एवं निवारण ट्रस्ट जसोल द्वारा पांच हजार रूपये के चैक मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराए गए है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना महाबारी से बचाव के दौरान जरूरतमंदों की सहायतार्थ सहयोग का सिलसिला जारी है। अब तक 29 लाख निब्बे हजार रूपये की सहायता राशि के चैक प्राप्त हो चुके है।
-0-

आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन तत्पर,
दिक्कतों के समाधान को पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 27 मार्च। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान आमजन को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में प्रशासन द्वारा आम तौर पर लोगों को होने वाली दिक्कतों संबंधी प्रश्नों के संबंध में निम्नानुसार व्यवस्थाएं की गई है-
प्रश्न 1. लॉक डाउन की वजह से मेरी मजदूरी समाप्त होने से एवं पैसे नहीं होने की वजह से मुझे खाने का तैयार पैकेट चाहिए।
उतरः इस हेतु नगर परिषद क्षेत्र में संबंधित आयुक्त नगर परिषद तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रश्न 2. मुझे अत्यावश्यक कार्य से बाड़मेर से बाहर यात्रा करनी है, अनुमति कहां से व कैसे मिलेगी?
उतरः सार्वजनिक यात्री वाहनों के संचालन की अनुमति के लिए नगर परिषद क्षेत्र हेतु संबंधित जिला परिवहन अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। वाहन पास हेतु आप अपने स्तर पर ही ऑनलाईन लिंक https://covidbarmer. 000webhostapp.com/  से आवेदन कर सकते है।
प्रश्न 3. मेरे घर मे/पडौस में किसी व्यक्ति ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र की यात्रा की है एवं 15 मार्च के बाद यहां लौटे है, अथवा मेरे घर या पडौस में किसी को बुखार, सर्दी, खांसी व श्वास संबंधी समस्या है, तो कहां सूचित/सम्पर्क करे?
उतरः इस स्थिति में जिला कन्ट्रोल रूम 02982-222226 अथवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बाडमेर के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982- 230462 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रश्न 4. मेरे घर में कोई सदस्य बीमा है, लॉक् डाउन की वजह से बाहर नहीं जा पा रहे है, दवाई कैसे प्राप्त करें ?
उतरः लॉक डाउन के दौरान दवाई की दुकाने प्रभावित नहीं है। डाक्टर की पर्ची पुलिस कार्मिकों को दिखाकर अपने नजदीकी मेडीकल स्टोर से दवाई प्राप्त की जा सकती है।
प्रश्न 5. मैं प्रशासन को इस संकट के समय आर्थिक सहायता करना चाहता हॅू। इसके लिए ऑनलाईन भुगतान/चैक द्वारा सहायता करना चाहता हॅू। खाता संख्या/कहां सम्पर्क करें?
उतरः राज्य सरकार ने कोरोना आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया है। एसबीआई की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है तथा आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0031031 है। 
प्रश्न 6. मैं तैयार खाद्य सामग्री/सूखा राशन देकर सहयोग करना चाहता हॅू, कहां सम्पर्क करे ?
उतरः इस हेतु जिला रसद अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02982-220164 से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही संबंधित नगर परिषद/विकास अधिकारी कार्यालय में सहयोग दिया जा सकता है।
प्रश्न 7. मेरे पडोस में कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन की पालना नहीं की जा रही है। लोग घर से बाहर अकारण एकत्र हो रहे है, अनावश्यक दुकाने खुली है, कहां शिकायत करें ?
उतरः इस स्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 2982-221822 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
प्रश्न 8. एलपीजी आपूर्ति डोर टू डोर नहीं की जा रही है अथवा आवश्यक सामग्री की निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बिक्री (कालाबाजारी) की जा रही है। कहां शिकायत करें ?
उतरः इस हेतु जिला रसद अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02982-220164 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
-0-

मुख्यमंत्री गहलोत की अपील
कोविड-19 कोष में करे सहयोग

बाड़मेर, 27 मार्च। राज्य सरकार ने कोरोना आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया है। एसबीआई की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है तथा आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0031031 है।         
    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील की है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह एवं आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं।
-0-

किसानों को बड़ी राहत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किया निर्णय
खरीफ सहकारी फसली ऋण जमा होंगे अब 30 जून तक

बाड़मेर, 27 मार्च। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2019 के सहकारी अल्पकालीन फसली ऋणों की वसूली अवधि 31 मार्च से 30 जून अथवा खरीफ फसली ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष, जो भी पहले हो तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आंजना ने बताया कि काश्तकारों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सहकारी बैंकों से फसली ऋण प्राप्त करने वाले किसानों के ऋण वसूली की तिथि बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि वे शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते किसानों को ऋण जमा कराने में हो रही परेशानी से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को अवगत कराया था और श्री गहलोत ने किसानों के हित में त्वरित निर्णय लेने के लिए निर्देश दिए थे।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य काश्तकारों को अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ में लिए गए फसली सहकारी ऋणों का चुकारा 31 मार्च तक करना होता है।
आंजना ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने 31 मार्च की तय देय तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब ऋणी काश्तकारों को खरीफ फसली सहकारी ऋण 30 जून या जिस दिन ऋण लिया है उससे एक वर्ष की अवधि, इसमें से जो भी पहले हो तक जमा कराने की छूट प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इससे राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2019 में खरीफ फसल के लिए ऋण लेने वाले लाखों किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
-0-

लॉक डाउन में नियमित विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति पर विशेष फोकस
उच्च स्तर से हो रही सतत् मॉनिटरिंग
उपभोक्ता सेवाओं के लिए बनाए कंट्रोल रूम
बाड़मेर, 27 मार्च। कोराना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए घोषित ‘लॉकडाउन‘ की अवधि में जिले की जनता को पेयजल और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए जलदाय और ऊर्जा विभाग के स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।
     जिले के प्रभारी और जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि नियमित पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की उच्च स्तर से मॉनिटरिंग के लिए दैनिक रिपोर्ट ली जा रही है तथा इसकी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
  डॉ. कल्ला ने बिजली और पानी की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए फील्ड में कार्य कर रहे जलदाय विभाग और विद्युत कम्पनियों के अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी तकनीकी एवं संविदा कार्मिकों के जज्बे की सराहना की है। साथ ही आमजन से आग्रह किया है कि लॉकडाऊन के सम्बंध में जारी सरकार के सभी निर्देर्शों का पूर्णतः पालन करते हुए कोरोना को हराने की इस मुहिम में अपनी भागीदारी जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने बताया कि फील्ड में सभी कार्मिक कोरोना से बचाव के लिए मास्क सहित आवश्यक संसाधनों के साथ कार्य करे और उन्हें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए इसके लिए भी अधिकारियों को पाबंद किया गया है।
    जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जनता को राहत प्रदान करने के लिए जोधपुर डिस्कॉम्स के तहत जिन उपभोक्ताओं के बिलों की देय तिथि 21 मार्च के बाद है, उनको आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वहीं जलदाय विभाग में भी मार्च 2020 के जल राजस्व बिलों की देय तिथि को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस सम्बंध में विभाग के सभी खण्ड एवं उपखण्ड कार्यालयों को देय तिथि में शिथिलता देते हुए आगामी तिथियों का निर्धारण करने के लिए अधिकृत किया गया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में घर-घर वसूली और नीलामी कार्यक्रम भी स्थगित किए गए हैं।
  डॉ. कल्ला ने बताया कि लॉक डाउन में लोगों को निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल की सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में राज्य स्तर के साथ ही सभी जिलों में ‘कंट्रोल रूम‘ बनाए गए है, वहीं जोधपुर  डिस्कॉम्स के तहत भी विद्युत आपूर्ति की निगरानी के लिए इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। ये सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे लगातार (24 गुणा 7) उपभोक्ताओं की सेवा में कार्यरत हैं। पेयजल या विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत होने पर यहां सम्पर्क किया जा सकता है।
नियंत्रण कक्ष (पानी)
बाड़मेरः 02982-220253, जैसलमेरः02992-252321
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्षः 0141- 2222585
जोधपुर विद्युत वितरण निगम
उपभोक्ता केंद्रीय कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001806045 एवं 1912,
फोन नंबर 0291-2741912, 2970136, मोबाइन नं. 9414084682, 9414084369
एवं व्हाट्सएप नंबर 9413359064 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
-0-

मंगलवार, 24 मार्च 2020

जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर


जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन

शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर
गिरफ्तार किया जाकर वाहन जब्त*,बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर घूमने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही





जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर जिले में 31 मार्च तक लॉकडाउन रखा गया है।

जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशन

में जिले समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र

में तैनात है तथा जिले की सीमा पर नाकांबन्दी की गई है। जिससे बाहर का

वाहन जैसलमेर में प्रवेश ना हो सके। इसके साथ लॉकडाउन का पालन नही करने

वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गई। जिनके तहत शहर कोतवाल

किशनसिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24-03-2020 को शहर जैसलमेर में

मोटरसाइकिल पर घूमते हुए अमित पुत्र प्रेमाराम जाति मेघवाल निवासी कोटडी

एवं भूपत सिंह पुत्र गोविंद सिंह जाति रावणा राजपूत निवासी लखनिया की

ढाणी, झिनझिनयाली के खिलाफ कार्यवाही कर मोटरसाइकिल जब्त की कई।


परमाणु नगरी में लोक डाउन का व्यापक असर ,पुलिस ने मोर्चा संभाला

पोकरण लॉकडाउन को लेकर पोकरण पुलिस हुई सख्त,पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा के की मॉनिटरिंग मे पुलिस कर रही है कार्यवाही,शहर के बाजार व मोहल्ले में घूम रही है पुलिस की गाड़ियां, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार लाउड स्पीकर के जरिये कर रहे हैं अपील,कोई भी व्यक्ति बिना काम नहीं निकले घर से बाहर,आमजन को कोरोना महामारी की दे रहे हैं पूरी जानकारी, सुरक्षा को लेकर भी दे रहे हैं जानकारी, बिना काम निजी वाहनों चालक नहीं घूमे शहर में की जा रही हैं अपील,फालतू घूम रहे वाहन चालकों के वाहन किये जब्त,कोरोना को हराना है तो आमजन करे प्रशासन को सहयोग,अपने घर से नहीं निकले कोई भी व्यक्ति बाहर, सरकार के निर्देश की करे पालना,पुलिस की सख्ती से शहर में पसरा सन्नाटा,शहर के जगह -जगह पर पुलिस के जवान है मौजूद,आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है, जान है तो जहान है।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिले की आमजन से अपील की है कि आप

लॉकडाउन की पालना करे तथा अपने घरों में रहे, स्वयं एवं अपने परिवार को

सुरक्षित करे। जो कोई भी लॉकडाउन की पालना नही करेगा तथा बिना किसी

आवश्यक कारण के बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त
कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

==============================================