श्रीगंगानगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्रीगंगानगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जुलाई 2020

रायसिंहनगर/श्रीगंगानगर 5वीं पास युवक ने यू ट्यूब पर सीखा तरीका, नाेट छाप चलाता रहा, 82 हजार की नकली करंसी बरामद की

अपराध:5वीं पास युवक ने यू ट्यूब पर सीखा तरीका, नाेट छाप चलाता रहा, 82 हजार की नकली करंसी बरामद की

नकली नाेट छापकर बाजार में चलाने वाले एक युवक काे 82 हजार रुपए मूल्य के नकली नाेटाें सहित गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पकड़े गए युवक का भाई पुलिस काे चकमा देकर भाग छूटा। यह कार्रवाई मुकलावा पुलिस द्वारा शनिवार आधी रात काे डाबला हैड पर की गई। मुकलावा थाना के कांस्टेबल कालूराम की रिपाेर्ट पर आरोपी बारांवाली निवासी कुलविंदरसिंह पुत्र बलदेवसिंह रायसिख व फरार हुए उसके भाई जसविंद्रसिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 489 ए, 489 बी 489सी व 489 में नाेडल थाना काेतवाली में मामला दर्ज किया गया।

जांच अधिकारी एसएचओ जयसिंह जाखड़ ने आराेपी काे अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार किया गया आराेपी शातिर दिमाग है। वह पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ा हुआ है और खुद ही घर पर ही नाेट छापकर बाजार में असली की तरह चला देता था।

एसएचओ जाखड़ ने बताया कि कांस्टेबल कालूराम को मुखबिर से शनिवार रात को सूचना मिली कि कुलविंद्र सिंह व जसविंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह रायसिख एक बाइक के साथ डाबला हैड पर बैठे हैं। दाेनाें के पास भारतीय मुद्रा के नकली नोट हैं। वे धोखाधड़ी कर इन नाेटाें काे असली के रूप में चलाने की फिराक में हैं।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयसिंह ने मय पुलिस स्टाफ डाबला हैड पर पहुंचकर कुलविंद्र सिंह की तलाशी ली जबकि उसका भाई जसविंद्रसिंह रात में अंधेेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हाे गया। पकड़े गए कुलविंद्र सिंह पास से 500 के 114, 200 रुपए के 123 नोट व 100 के 4 जाली नोट मिले। उसे 82 हजार रुपए भारतीय मुद्रा के जाली नाेट सहित गिरफ्तार किया गया है।


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आराेपी 5वीं तक ही पढ़ा हुआ है। उसकी शिक्षा भले ही कम है लेकिन शातिर बहुत अधिक है। उसने बताया है कि लाॅकडाउन के कारण काम नहीं था इसलिए घर में कैद थे और खाली बैठे थे। घर खर्च और अन्य निजी जरूरताें के लिए राेजाना ही रुपए चाहिए थे।

बाहर निकलने पर लाॅकडाउन में पाबंदी थी इसलिए दिनभर साेशल मीडिया पर समय बीत रहा था। एक दिन बैठे बैठे उसने यू-ट्यूब पर नकली नाेट बनाने का तरीका खाेजा। यह बेहद आसान था और कम खर्च पर ही शुरू हाे सकता था। इसलिए इसे अपने घर पर ही प्रयाेग के ताैर पर करके देखा और सफल रहा।

इस पर उसने अपने भाई काे साथ शामिल किया और नकली नाेट छापने का काम शुरू कर दिया। छापेमारी के दाैरान फरार हुए उसके भाई जसविंद्रसिंह के पास 50 हजार रुपए मूल्य के नकली नाेट थे। उसे भी मुकदमे में नामजद किया गया है।

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

श्रीगंगानगर। युवती से नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म करने के दोषी को न्यायालय ने 10 वर्ष कठोर कारावास

श्रीगंगानगर। युवती से नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म करने के दोषी को न्यायालय ने 10 वर्ष कठोर कारावास 



श्रीगंगानगर। युवती से नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म करने के दोषी को न्यायालय ने 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। ये निर्णय शुक्रवार को विशेष पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश अमित कुमार कड़वासरा ने सुनाया। न्यायालय के निर्देशानुसार दोषी ओम प्रकाश निवासी गली नंबर 4, शक्ति नगर, पुरानी आबादी,श्रीगंगानगर को 15 हजार रुपए जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। न्यायालय ने प्रकरण की एक अन्य आरोपी और दोषी ओमप्रकाश की पत्नी सरोज वर्मा को साक्ष्य के अभाव में संदेह लाभ से बरी कर दिया।
अभियोजन तथ्यों के अनुसार ओमप्रकाश व सरोज के खिलाफ 22 अप्रैल 2013 को महिला थाने में एक युवती के दायर इस्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। युवती के आरोप थे कि सिलाई के कार्य की वजह से अोमप्रकाश की पत्नी सरोज वर्मा उसे कपड़े देने आती थी। इससे उसके सरोज के साथ अच्छे संबंध थे। आरोप था कि एक दिन सरोज ने उसे ठंडा पेय दिया। उसे पीने के बाद वह अर्द्धमूर्छित हो गई। तब उसके पति ओमप्रकाश ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सरोज ने उसे धमकाया कि उन्होंने उसकी मोबाइल फोटो ले ली है। अगर उसने किसी को बताया ताे वे फोटो सार्वजनिक कर उसे बदनाम कर देंगे। आरोप था कि इसके बाद उसे कई बार धमका कर दुष्कर्म किया गया। उसे ब्लैकमेल किया गया। पोक्साे न्यायालय के विशेष सरकारी वकील गुरचरण सिंह ने बताया कि मामला सैशन न्यायालय से ट्रांसफर होकर विशेष पोक्साे न्यायालय में सुनवाई के लिए आया। पुलिस ने ओमप्रकाश व सरोज के खिलाफ अाईपीसी 376, 120 बी, आईटी एक्ट की धारा 67 ए, 4 व 6 महिला अशिष्ट रूपण में चालान पेश किया था।

रविवार, 25 अगस्त 2019

सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके

सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके
BSF jawan shot himself

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत-पाक सेखसरपाल सीमा पोस्ट पर शनिवार काे बीएसएफ जवान वाघमारे राम दशरथ (42) ने खुद काे राइफल से गाेली मारकर जान दे दी। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के बिलोली गांव निवासी वाघमारे के आत्महत्या के कारणाें का खुलासा नहीं हुआ है। वे 91 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल थे।

इससे पहले 91 बीएन बीएसएफ के ही एक जवान के. रामनाथन ने इसी साल जनवरी में नग्गी पोस्ट पर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार वाघमारे दाेपहर 12 बजे तक पेट्रोलिंग गश्त पर थे। दाेपहर तीन बजे एक तरफ जाकर खुद पर गोली चला ली। दोपहर में ड्‌यूटी से आए जवान बैरकों में विश्राम कर रहे थे।

दाेपहर करीब तीन बजे पोस्ट के एक तरफ जाकर वाघमारे ने राइफल काे ठाेडी के नीचे लगाकर शनिवार गोली चला ली। गोली से उनके सिर का अाधा हिस्सा उड़ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके तीन बच्चे हैं।

रविवार, 18 अगस्त 2019

दमपुर(श्रीगंगानगर) - प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या*

दमपुर(श्रीगंगानगर) - प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या*

*घमुड़वाली थाना क्षेत्र के मांझूवास में की आत्महत्या, कीटनाशक पीकर दोनों ने जीवन लीला की समाप्त।*

दोनों ही मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं, घमुड़वाली पुलिस पहुंची मौके पर, दोनों के शवों को घमुड़वाली के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी रखवाया गया, प्रेमी जोड़े की उम्र बीस से 22 वर्ष बताई जा रही है, घमुड़वाली थाना क्षेत्र की घटना।

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

श्रीगंगानगर में सेना के जवान ने की आत्महत्या, सर्विस गन से मारी गोली

श्रीगंगानगर में सेना के जवान ने की आत्महत्या, सर्विस गन से मारी गोली
 

श्रीगंगानगर में गुरुवार को सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जवान के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. जवान करीब एक माह पहले ही घर दो महीने की छुट्टियां बिताकर आया था.

सुबह ड्यूटी पर आया था

पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाला जवान मिंटू चैतिया (24) 516 ASC बटालियन में था. वह श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना इलाके में स्थित साधुवाली केंट में पदस्थापित था. गुरुवार को उसकी 27 नंबर पर पोस्ट पर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे की ड्यूटी थी. मिंटू सुबह ड्यूटी पर आया. वहां उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सुबह करीब दस बजे ड्यूटी ऑफिसर ने वहां जाकर देखा तो मिंटू मृत पड़ा मिला और उसकी रायफल उसके पास पड़ी थी.
आसाम का रहने वाला था जवान

इस पर उसने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को श्रीगंगानगर के सिविल हॉस्पिटल में रखवाया. बाद में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे सेना के अधिकारियों को सौंप दिया. मिंटू आसाम के देनाजी जिले रहने वाला था. वह हाल ही में दो महीने की छुट्टी काटकर 7 जून को वापस ड्यूटी पर आया था. उसके शव के पास उसका मोबाइल पड़ा मिला है, लेकिन वह लॉक होने के कारण उसे अभी तक खोला नहीं जा सका है.

शुक्रवार, 28 जून 2019

श्रीगंगानगर एयरफोर्स जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी

श्रीगंगानगर  एयरफोर्स जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी



श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में वायु सेना स्टेशन में कार्यरत वायु सेना के जवान ने बुधवार को ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. इस संबंध में एयर लेफ्टिनेंट राहुल रंजन कुमार ने सिटी पुलिस थाने में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करवाया.

बिहार का रहने वाला था
सिटी थाना प्रभारी निकेत पारीक के मुताबिक एयर लेफ्टिनेंट की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बिहार निवासी वायु सैनिक लावण्य प्रकाश की ड्यूटी  वॉच टावर नंबर आठ में थी. ड्यूटी की शिफ्ट पूरी होने पर जब अगला कर्मचारी वॉच टावर पर गया और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी गेट नहीं खुला तो उसने अधिकारियों को सूचना दी. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लावण्य प्रकाश वाच टावर में मृत अवस्था में मिला .

मंगलवार, 18 जून 2019

श्रीगंगानगर प्रेमी युगल ने लगा दी तालाब में छलांग, युवक डूबा पर प्रेमिका की बच गई जान

श्रीगंगानगर प्रेमी युगल ने लगा दी तालाब में छलांग, युवक डूबा पर प्रेमिका की बच गई जान





राजस्थान के श्रीगंगानगर के घड़साना मंडी में सोमवार की देर रात एक युवक और युवती ने पानी से भरी डिग्गी में जान देने के लिए छलांग लगा दी. इसी बीच जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इसका पता चल गया और उन्होंने उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से उस युवती को डूबने से बचा लिया लेकिन तब तक डिग्गी में कूदे युवक की डूबकर मौत हो चुकी थी. मृत युवक का नाम घड़साना के वार्ड नंबर 20 का रहने वाला जुगनू बताया जा रहा है. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का विरोध घटना की वजह मानी जा रही है. 

रविवार, 16 जून 2019

श्रीगंगानगर में लैला मजनूं की इस मजार पर आकर प्रेमी जोड़े मांगते हैं मन्नत

 श्रीगंगानगर में लैला मजनूं की इस मजार पर आकर प्रेमी जोड़े मांगते हैं मन्नत
श्रीगंगानगर में लैला मजनूं की इस मजार पर आकर प्रेमी जोड़े मांगते हैं मन्नत


श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ इलाके से आठ किलोमीटर दूर स्थित है छोटा सा गांव बिन्जौर. यहां बनी है प्रसिद्ध प्रेमी युगल लैला-मजनूं की मजार. यह मजार प्रेमी युगलों के लिए किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है. यहां दूर-दूर से प्रेमी जोड़े और अन्य लोग अपनी खुशियां मांगने झोली फैलाकर आते हैं. मेले के दौरान मजार पर माथा टेकने के लिए वे भीषण गर्मी में भी लोग लाइन लगाकर घंटों यहां खड़े रहते हैं. इस मजार पर भरने वाला दो दिवसीय मेला शनिवार को ही संपन्न हुआ है.
The mazar of Laila Majun, लैला मजनूं की मजार
 यह है यहां का इतिहास
यह गांव दिखने में भले ही छोटा है, लेकिन इसकी पहचान बड़ी है. बताया जाता है कि इसी छोटे से गांव में प्रेमी युगल के रूप में अमिट छाप छोड़ने वाले लैला-मजनूं ने अंतिम सांस ली थी. हालांकि इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है, लेकिन इस मान्यता के चलते यहां प्रेमी जोड़ों का वर्ष पर्यन्त आना लगातार जारी रहता है. अनूपगढ़ क्षेत्र के अलावा श्रीगंगानगर के घड़साना, रावला, श्रीविजयनगर और रामसिंहपुर सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में महिला-पुरुष अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना के साथ श्रद्धा के फूल चढ़ाते हैं. मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं.

मजार में नहीं जा पाता था पानी
स्थानीय वाशिंदों के अनुसार लैला-मजनूं की मजार सैंकडों साल पुरानी है. मेला कमेटी अध्यक्ष जरनैल सिंह सहित अन्य सदस्य इस मेले की व्यवस्थाएं संभालते हैं. क्षेत्र के बुजुर्गों के अनुसार वे 1962 से बिंजोर गांव में रह रहे हैं. तब यहां पूरे क्षेत्र में जंगल था. घग्घर नदी में आने वाली बाढ़ के दिनों में लैला-मजनूं की मजार के चारों ओर भारी मात्रा में पानी भर जाने के बावजूद भी मजार में पानी नहीं जा पाता था. 1972 के बाद इस मजार की मान्यता बढ़ गई और यहां मेला लगने लगा जो अभी तक जारी है.

मंगलवार, 11 जून 2019

श्रीगंगानगर / वाटर वर्क्स के टैंक में मिला आयकर अधिकारी का शव; हादसा, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

श्रीगंगानगर / वाटर वर्क्स के टैंक में मिला आयकर अधिकारी का शव; हादसा, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

गंगानगर. यहां श्रीविजयनगर कस्बे में मंगलवार को आयकर विभाग के अधिकारी का शव जलदाय विभाग की पानी की डिग्गी में मिला। मृतक की शिनाख्त राजेंद्र कुमार शर्मा के तौर पर हुई है। वह आयकर विभाग में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी थे और वर्तमान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में पदस्थापित थे। आयकर अधिकारी की मौत हादसा, हत्या या फिर आत्महत्या है? फिलहाल, इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अनूपगढ़ में थी पोस्टिंग, सुबह 11 बजे डिग्गी में पानी के किनारे पर नजर आया शव

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र कुमार शर्मा अनूपगढ़ में पदस्थापित थे। मंगलवार सुबह 11 बजे स्थानीय लोगों ने वाटर वर्क्स की डिग्गी में शव उतारता हुआ देखा। यह वाटर वर्क्स आरसीपी कॉलोनी में स्थित है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त आयकर विभाग के एसीटीओ राजेंद्र कुमार शर्मा के रूप में हुई।

तब पुलिस ने राजेंद्र के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मौत के कारणों की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। इसके लिए वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार, 24 जून 2016

श्रीगंगानगर जनी जनी को करता रहा प्रपोज , 35 साल की औरत के लिए की सारी हदें पार



श्रीगंगानगर जनी जनी को करता रहा प्रपोज , 35 साल की औरत के लिए की सारी हदें पार


घर से गहने चुराकर भागा युवक गंगानगर में ही नेहरु पार्क के पास से मिल गया। कोतवाली पुलिस ने उसको गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से चोरी किए गहनों में से एक चेन और टॉपस बरामद किए गए हैं। जांच अधिकारी गणेशकुमार बिश्नोई ने बताया कि जी ब्लॉक निवासी विकास अग्रवाल पर उसके पिता ने घर से 17 तोला सोने के गहने चोरी कर भागने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। आरोपित को गुरुवार शाम को नेहरु पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

जनी जनी को करता रहा प्रपोज , 35 साल की औरत के लिए की सारी हदें पार

आरोपित की तलाशी में उसके पास से दो तोला चोरी किए गए गहने बरामद किए गए हैं। आरोपित को शुक्रवार सुबह अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली थाना से एक दल चार दिन से पंजाब में घूम रहा था। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस गुरुवार को ही खाली हाथ वापस लौटी थी। शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित नेहरु पार्क के पास से जा रहा है। इस पर आरोपित को पीछा कर पकड़ लिया गया।




विवाहित महिला की आवाज पर ही फिदा था युवक

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित युवक की फेसबुक पर जिस लड़की से दोस्ती हुई थी वह 35 साल की विवाहित महिला है। उसके 11 साल का एक बच्चा है। आरोपित ने फेसबुक पर फ्रेंडशिप करने के बाद उसके कॉन्टेक्ट नंबर पर फोन कर लिया। इसके बाद फोन पर सामान्य बातचीत होती थी। पुलिस ने चंडीगढ़ में उस महिला का पता लगाकर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित युवक उससे मिलने चंडीगढ़ आया जरूर था लेकिन वह उससे मिली नहीं। हर बार वह किसी न किसी कारण से बाहर होती थी। इस कारण युवक से कभी मुलाकात नहीं हो पाई। जैसे ही युवक की भावनाओं का पता चला तो उसके बाद उससे दूर ही रहने की कोशिश की।

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

पाक जासूस शाहिद करीम को गिरफ्तार

घड़साना.श्रीगंगानगर। भारत पाक सीमा स्थित "वर्षा" चौकी (बीओपी) के पास सोमवार शाम भारतीय सीमा में घुसनेेके प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने एक पाक जासूस शाहिद करीम को गिरफ्तार कर लिया। उससे कोई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद नहीं हुए है।

शाहिद करीम जासूसी के आरोप में पहले भी पकड़ा गया था और रायसिंहनगर और जयपुर की जेल में 14 साल कारावास काट चुका है। पाक जासूस के फिर भारतीय सीमा में घुसने पर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। मंगलवार को उसे घड़साना पुलिस को सौंप दिया गया।

जासूसी में सक्रिय
शाहिद करीम भारत के खिलाफ जासूसी में सक्रिय रह चुका है। बीएसएफ अधिकारियों ने उससे रातभर पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि शाहिद पाकिस्तानी प्रशिक्षित जासूस है। वह वर्ष 1991 में अनूपगढ क्षेत्र में जासूसी के लिए घुसपेैठ करने के दौरान पकड़ा गया था। तलाशी में उससे जो दस्तावेज बरामद हुए, उससे जासूसी में संलग्न माना गया।

इस जुर्म में अदालत ने उसे 14 साल की सजा सुनाई, जो उसने रायसिंहनगर तथा जयपुर के केन्द्रीय जेल में काटी। वर्ष 2003 में सजा पूरी होने के बाद उसे रिहा कर पाकिस्तान भेज दिया गया था। शाहिद करीम पाकिस्तानी शहर फोर्ट-अब्बास के थानाधिकारी के घर पर नौकरी करता है। वेतन नहीं देने पर वह वहां निकल गया और भूल से भारतीय सीमा में घुस गया।

सोमवार, 29 अप्रैल 2013

पाकिस्तानी किशोर की वतन वापसी

पाकिस्तानी किशोर की वतन वापसी

श्रीगंगानगर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी किशोर को रविवार को सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर्स को सुुपुर्द कर दिया। श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र में दोनों देशों के कम्पनी कमाण्डर स्तर के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग के बाद किशोर की वतन वापसी हुई।

बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर.के. थापा ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजकर 45 मिनट पर अनूपगढ़ क्षेत्र में कैलाश चेकपोस्ट के पास बल के जवानों ने पाकिस्तान के भावलनगर जिले के गांव 242 एचएल निवासी नदीम माहर (14) पुत्र आमीन माहर को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि नदीम अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से निकल गया था और अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में आ गया। तलाशी में उसके पर्स से भारतीय फिल्मी अभिनेताओं के फोटो मिले।

पैरों के निशान दिखाए

नदीम को पुशबैक करने के लिए बीएसएफ की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिल्लर नम्बर 369 के पास पाकिस्तानी रेंजर के साथ कम्पनी कमाण्डर स्तर की फ्लैग मीटिंग की गई। पाक रेंजर के प्रतिनिधि को नदीम के जीरो लाइन पार करने के पैरों के निशान दिखाए गए। इस पर उन्होंने नदीम को वापस लेने पर सहमति दी। इसके बाद दोपहर एक बजे अनूपगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदीम को पाक रेंजर को सौंप दिया।

तीन दिन की जगह एक दिन

सीमा सुरक्षा बल की ओर से बीते एक साल के दौरान श्रीगंगानगर सेक्टर में 12 पाक नागरिकों को पुशबैक किया गया है। इनमें एक महिला और उसका बच्चा भी शमिल है। पिछले दिनों खाजूवाला क्षेत्र में भारतीय बालिका भूलवश पाकिस्तान की सीमा में घुस गई थी। पाकिस्तान ने उसे तीन बाद लौटाया, जबकि भारतीय सीमा में घुसे नदीम को महज एक दिन में पाक के सुपुर्द कर दिया।