पदश्री नामित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पदश्री नामित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

जैसलमेर , पदश्री नामित अनवर खान बहिया लोक गीतों के माध्यम से कोरोना वायरस,संक्रमण के प्रति कर रहे जागरूक*

जैसलमेर ,  पदश्री नामित अनवर खान बहिया  लोक गीतों के माध्यम से कोरोना वायरस,संक्रमण के प्रति कर रहे जागरूक*

*जैसलमेर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और पद्मश्री से नमित लोक गायक
अनवर खान बहिया ने आम जन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए
उद्देश्य से लोक गीत तैयार किये जिनकी थीम कोरोना से सुरक्षा है।।लोक गीत
संगीत के बेताज बादशाह अनवर खान ने अपने कलाकार कॉलोनी स्थित आवास में
लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण जागरूकता के तीन लोक गीत लिखे फिर उसे
अपनी सुरीली आवाज में आमजन के लिए घर पर ही रिकॉर्ड कर तैयार किये।।अनवर
खान के गाये कोरोना जागरूकता लोक गीत वायरल हो गए।गांव गांव में लोक
गीतों के शौकीन बड़े चाव से सुन रहे है।।अनवर खान ने बताया कि देश वैश्विक
महामारी  कोरोना वायरस से बचाव के लिए जंग लड़ रहा है।।हर व्यक्ति अपना
योगदान दे रहा है।।हमारे पास लोक कला और संस्कृति की विरासत धरोहर के रूप
में है।।कोरोना के प्रति  आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से तीन लोक
गीत तैयार किये ताकि लोग इसे सुने और जागरूक हो दुसरो को भी जागरूक
करे।।उन्होंने अपने तीनो जागरूकता लोक गीत देश को समर्पित किये।।अनवर खान
लोक गायिकी के जादूगर माने जाते है।भारत सरकार द्वारा इस साल उन्हें
पद्मश्री अवार्ड के लिए नॉमित किया है।।*