हिरण प्रकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिरण प्रकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 7 अप्रैल 2013

हिरण प्रकरण का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार



हिरण प्रकरण का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर व जैसलमेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, फलसूंड गांव में पकड़ में आया आरोपी 



. बाड़मेरहिरण शिकार प्रकरण का बाड़मेर व जैसलमेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। सवाऊ पदमसिंह फांटा पर नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार होकर भाग रहे युवक का पीछा करते हुए फलसूंड गांव में दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में हिरणों का शिकार करना कबूल कर दिया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सवाऊ पदमसिंह फांटा पर नौ हिरणों का शिकार करने के बाद सड़क पर फेंककर शिकारी भाग गए थे। आईजी व एसपी बाड़मेर के निर्देशानुसार हिरण शिकार प्रकरण की जांच के लिए बाड़मेर डीएसपी नाजिम अली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जैसलमेर जिले के फलसूंड गांव की तरफ आरोपियों के बाइक से भागने की इतला पर बाड़मेर व जैसलमेर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के तहत फलसूंड गांव में शक के आधार पर दुर्गाराम पुत्र हरूराम भील निवासी पारासर को पकड़ा। जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हिरणों का शिकार करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर पारासर भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। विशेष टीम में थानाधिकारी गिड़ा, फलसूंड के थानाधिकारी व कांस्टेबल शामिल थे।

पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागे थे शिकारी

हिरण शिकार की घटना के दौरान शिकारी मृत हिरणों को खट्टो में डालकर ले जा रहे थे। इस दौरान सवाऊ पदमसिंह फांटा के पास बाटाडू पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस को देखकर शिकारी घबरा गए और कुछ ही दूरी पर मृत हिरणों को डालकर फलसूंड की तरफ भाग गए। इस दौरान पुलिस ने पीछा भी किया। मगर वे भागने में कामयाब हो गए थे।