कोट गुलाम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोट गुलाम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014

पाकिस्तान के कोट गुलाम में ग्यारह वर्षीय हिन्दू बालिका का जबरन धर्म परिवर्तन के बाद यौन शोषण

पाकिस्तान के कोट गुलाम में ग्यारह वर्षीय हिन्दू बालिका का जबरन धर्म परिवर्तन के बाद यौन शोषण 

पुलिस आरोपियों को दे रही शाह ,पीड़िता की माँ को धमकाया 



बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद से लगते सिंध सूबे के कोट गुलाम कसबे में ह्रदयविदारक घटना को अंजाम देते हुए दो कट्टरपंथियों में एक ग्यारह वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा एक माह तक बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला सामने आया ,


किसी तरह कैद से आज़ाद होकर बालिका न्यायलय की शरण में गयी तो सिंध पुलिस ने पीड़िता की माँ को ठाणे में बुला कर डराया धमकाया ,बालिका को पुलिस ने फिर आरोपियों को सौंप दिया ,


पाकिस्तान में सिंध के शहर कोट ग़ुलाम मोहमंद में एक ११ साल की हिन्दू लड़की  नीलाँ को दो मुस्लिम व्यक्तियों  अकबर खोखर ओर्र जावेद खोखर ने जबरदस्ती अगवा कर के मीरपुरखास के एक मदरसे में जाकर इस्लाम धर्म क़बूल करवाया और उस के बाद उससे एक महीने तक कोट गुलाम मोहमद के एक घर में कैद कर के जबरदस्ती इस नाबालिग बची की इज्जत लूटते रहे ओर्र इस बालिका  पर बोहत तशद्दुद भी किया i ऐसा सब कुछ इस बालिका  ने मीरपुरखास की एक कोर्ट में तब बताया जब वो मौक़ा  मिलते कैद से भाग निकली और जब उसे कोर्ट में पेश किया गया। बच्ची के इस बियान पे कोर्ट ने तो बची को उस की माता सीता के हवाले किया लेकिन सिंध के वरिष्ठ पत्रकार  असद चांडियो ने अपने फेसबुक वाल पेशुक्रवार सुबह लिखा हे के कोट गुलाम मोहमंद पुलिस नेबालिका  और उस की माँ सीता  को पुलिस स्टेशन बुलाकर वहां माँ सीता को डरा धमका कर थाने से बाहर निकाल दिया और नाबालिग बालिका  को चार घंटे तक उन्हीं आरोपी  व्यक्तियों के साथ  बिठाए रखा ,जिन्होंने  ने इसबालिका  को जबरदस्ती मुसलमान बनाकर, शादी का ड्रामा कर की एक महीने तक इज्जत लूटी थी i चांडियो ने ये भी लिखा हे क इतला क अनुसार पुलिस ने इस नाबालिग बालिका  क साथ एक महीने तक बलात्कार करने वाले दोनों जवाबदारों को रिहा भी  कर दिया हे.