झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*
*Traffic Safety Drive* के तहत प्रथम दो दिवस 22 व 23 तारीख़ को लोगों को ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा जो ट्रैफ़िक नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी यह Traffic Safety Drive 30 तारीख़ तक लगातार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलेगी। इस Traffic Drive को और भी सफल बनाने हेतु जिला पुलिस झुंझुनू द्वारा * I Am Safe * Campaign किया जा रहा है
*I Am Safe* campaign की शुरुआत 24 तारीख़ से झुंझुनू ज़िले में की जाएगी इस campaign के तहत वह सभी सम्मानित नागरिक जो आदर्श रूप से ट्रैफ़िक के सम्पूर्ण नियमों की पालना जैसे की मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलाना, फ़ोर व्हीलर में सीट बेल्ट पहन कर चलाना, गति सीमा में वाहन चलाना व अन्य ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करेंगे,उनको झुंझुनू पुलिस द्वारा विशेषरूप से सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही साथ उनकी पुलिस के साथ फ़ोटो क्लिक की जाएगी जिसको वो Facebook पेज व Twitter पेज पर पुलिस को tag करते हुए अपडेट कर सकेंगे तथा अन्य नागरिकों को ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करने हेतु प्रेरित कर सकेंगे ।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा झुंझुनू के सभी नागरिकों से आह्वान किया जाता है कि वो इस campaign में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व आदर्श रूप से ट्रैफ़िक नियमों की पालना करते हुए अपने सभी अन्य साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बने । *(BNT)*
*Traffic Safety Drive* के तहत प्रथम दो दिवस 22 व 23 तारीख़ को लोगों को ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा जो ट्रैफ़िक नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी यह Traffic Safety Drive 30 तारीख़ तक लगातार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलेगी। इस Traffic Drive को और भी सफल बनाने हेतु जिला पुलिस झुंझुनू द्वारा * I Am Safe * Campaign किया जा रहा है
*I Am Safe* campaign की शुरुआत 24 तारीख़ से झुंझुनू ज़िले में की जाएगी इस campaign के तहत वह सभी सम्मानित नागरिक जो आदर्श रूप से ट्रैफ़िक के सम्पूर्ण नियमों की पालना जैसे की मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलाना, फ़ोर व्हीलर में सीट बेल्ट पहन कर चलाना, गति सीमा में वाहन चलाना व अन्य ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करेंगे,उनको झुंझुनू पुलिस द्वारा विशेषरूप से सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही साथ उनकी पुलिस के साथ फ़ोटो क्लिक की जाएगी जिसको वो Facebook पेज व Twitter पेज पर पुलिस को tag करते हुए अपडेट कर सकेंगे तथा अन्य नागरिकों को ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करने हेतु प्रेरित कर सकेंगे ।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा झुंझुनू के सभी नागरिकों से आह्वान किया जाता है कि वो इस campaign में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व आदर्श रूप से ट्रैफ़िक नियमों की पालना करते हुए अपने सभी अन्य साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बने । *(BNT)*