बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच कमांडर स्तरीय बैठक में विभिन मुद्दों पर चर्चा
बाड़मेर भारत और पाकिस्तान के मध्य भारत की सीमा चौकी मुनाबाव के कांफ्रेंस हॉल में कमांडेंट स्तर की मासिक बॉर्डर मीटिंग हुई। जिसमें भारत की तरफ से श्री सत्येन्द्र सिंह शेरावत,कमांडेंट 63 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल व सीमा सुरक्षा बल के अन्य पांच अधिकारी उपस्थित रहे, वही पाकिस्तान की तरफ से विंग कमांडर तैमूर हामिद, सिंध रेंजर व अन्य पांच रेंजर अधिकारी उपस्थित रहे।बॉर्डर मीटिंग में सीमा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।करीब छ घंटे चली बैठक में सरहद पर पशुओं के तारबंदी पार करने ,संयुक्त गश्त ,फ्लड लाइट सहित कई सुरक्षा सम्बंधित मुद्दों पर बातचीत की गयी ,इससे पूर्व पाक रेंजर्स दल के मुनाबाव पहुँचने पर गर्म जोशी से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने स्वागत किया ,