आकांक्षी कार्यक्रम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आकांक्षी कार्यक्रम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 नवंबर 2019

केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने जैसलमेर में ली आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक,

केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने जैसलमेर में ली आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक,

अधिकारियों को दिए उच्चतम लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश,

समग्र विकास का सुनहरा स्वरूप दर्शाएँ, जिले को दिलाएं अग्रणी पहचान- सुधांश पंत

जैसलमेर, 20 नवम्बर/आकांक्षी कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुधांश पंत ने जैसलमेर जिले के समग्र बुनियादी विकास के साथ ही आम जन को लोक सेवाओं तथा सुविधाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समन्वय के साथ समर्पित भागीदारी निभाने के निर्देश दिए हैं।

संयुक्त सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में यह आह्वान किया।

बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नीति आयोग के एडीपी गौरव द्विवेदी, सहायक निदेशक (लोक सेवा) भारतभूषण गोयल सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी तथा आकांक्षी कार्यक्रम की सहभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीपीपी से सभी बिन्दुओं में प्रगति को आँकड़ों तथा छायाचित्रों के माध्यम से आकांक्षी कार्यक्रम की गतिविधियों को दर्शाया गया। खासकर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, पशुपालन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचना आदि पर विस्तार से समीक्षा की।

भरसक प्रयास करें, सभी मानदण्डों पर खरे उतरें

जिला प्रभारी सुधांश पंत ने आकांक्षी कार्यक्रम को बहुद्देश्यीय तरक्की के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समग्र विकास की दृष्टि से यह कारगर भूमिका में सिद्ध होगा। सभी संबंधितों को चाहिए कि वे इस कार्यक्रम में सभी मानदण्डों पर खरे उतरते हुए जैसलमेर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल लाएं और इसके लिए भरसक प्रयास करें।

टीम जैसलमेर की सराहना

पंत ने इस कार्यक्रम से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विभागवार चर्चा करते हुए प्रगति की समीक्षा की और कहा कि जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में टीम जैसलमेर बेहतर कार्य कर रही है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि सभी श्रेणियों में जैसलमेर देश में अपना नाम रोशन करने का गौरव हासिल करेगा।

पूर्ण समन्वय और सतत सम्पर्क पर जोर

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, विभाग और संबंधित संस्थाएं आपस में गहरा समन्वय और सतत सम्पर्क रखते हुए विभिन्न गतिविधियों का प्रभावी संचालन इस प्रकार करें कि व्यापक स्तर पर उपलब्धियां सामने आ सकें और परिवेश में बहुआयामी विकास का सुनहरा स्वरूप दृष्टिगोचर हो।

उन्होंने पूर्ववर्ती छमाही प्रगति और वर्तमान स्थिति की तुलनात्मक समीक्षा की और कहा कि आगामी समय में तरक्की का बेहतर ग्राफ दर्शाने के लिए लक्ष्यों के प्रति समर्पित होकर काम करें।

जिला कलक्टर ने दी प्रगति की जानकारी

जिला कलक्टर नमित मेहता ने संयुक्त सचिव सुधांश पंत का स्वागत किया और  जैसलमेर के समग्र विकास की योजनाओं, जिला प्रशासन के नवाचारों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ‘समृद्ध जैसाण’ से संबंधित प्रगति और कार्यक्रमों की जानकारी दी। नीति आयोग के एडीपी गौरव द्विवेदी ने जिले में आकांक्षी कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों व प्रगति पर जानकारी दी।

---000---