ठगी तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ठगी तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

अलवर सैनिको के नाम से व्स्ग् व फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

अलवर सैनिको के नाम से व्स्ग् व फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

आॅन लाईन फ्राॅड में प्रयुक्त 4 एन्ड्राॅय मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड व स्फिट डिजायर गाडी सहित ठगी की राशि 16 हजार 500 रूपये नगद बरामद
(माह जुलाई में डिकाॅय आॅपरेशन के द्वारा दूसरी बडी कार्यवाही)


अलवर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एस. सेंगाथिर, तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर एंव श्री शिवलाल बैरवा अति0पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशानुसार तथा श्री दीपक कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त (दक्षिण) शहर अलवर के निर्देशन में थाना क्षेत्र में बढती हुये साईबर अपराधों पर व्स्ग् ज्ंजंसन की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस थाना रामगढ के ईंचार्ज सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

घटनाक्रम एंव की गई कार्यवाहीरू.   दिनांक 22.07.2020 को आईसी थाना सज्जन के निर्देशानुसार कानि. सतंराम 2421 द्वारा बोगस ग्राहक बनकर आॅएलक्स व फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर वाहनों की एड डालकर आॅन लाईन धोखाधडी करने वाले गिरोह से बोगस ग्राहक बनकर बाईक खरीदने के बाहने सम्पर्क किया । तथा निर्देशानुसार दिनांक 23.07.2020 को संदिग्ध आॅन लाईन ठगी गिरोह से सम्पर्क कर बतौर बोगस ग्राहक बाईक खरीदने के लिये 2700 रूपये आरोपी के गूगल पे अंकाउंटस में ट्रान्सफर किये तथा इसी दौरान साईक्लोन अलवर से तकनीकी सहयोग लिया जाकर अभियुक्तगण (1)-(1)- आसिफ पुत्र श्री हमीद खंा जाति मेव उम्र 21 साल निवासी निचला मेव मौहल्ला गुलपाडा पुलिस थाना सीकरी जिला भरतपुर राज0 व (2)- इरसाद पुत्र श्री रमजान जाति मेव उम्र  19 साल निवासी निचला मेव मौहल्ला गुलपाडा पुलिस थाना सीकरी जिला भरतपुर राज0 को गिरफतार किया जाकर ठगी की राशि 16 हजार 500 रूपये नगद व 4 एन्ड्राॅयड मोबाईल फोन, 1 एटीएम कार्ड व स्फिट डिजायर गाडी बरामद किये गये ।

तरीका वारदातः-        अभियुक्तगण सबसे पहले हम स्वयं को आर्मी मैन बताकर फर्जी सिम से आॅएलक्स व फेसबुक पर फेंक एकाउन्ट बनाकर प्रोफाईल पर भारतीय आर्मी में वर्दी की फोटो लगाकर किसी भी गाडी टू-व्हीलर या फोरव्हीलर का सस्ते दामों पर एड डालते हैं तत्पश्चात ग्राहक के सम्पर्क करने पर अन्य वाटसप नंबरों से चैट करते हैं चैट करने पर गाडी की कीमत फाइनल होने पर ट्रान्सपोर्ट चार्ज, कागज तैयार करने खर्चा, आदि बाहने से ग्राहक से पेटीएम या फोन पे या गूगल पे अकाउन्टस में पैसे डलवा लेते हैं तथा कुछ ग्राहकों से आधे पैसे डिलेवरी से पहले भी डलवा लेते हैं । तत्पश्चात ग्राहक का नम्बर ब्लाॅक कर देतें हैं । गूगल पे अकाउन्टस से साथी के अकाउन्टस में पैसे डालकर एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं । दौराने पूछताछ सामने आया कि अभियुक्तगण के गांव गुलपाडा एवं आस-पास के ईलाके के काफी लोग इस तरह से आॅन लाईन फ्राॅड करते हैं । उपरोक्त अभियुक्तगण भी काफी दिनों से आॅनलाईन फा्रॅड का काम कर रहें हैं एंव आॅन लाईन फ्राॅड करके लाखों रूपये कमा चुके हैं । अभियुक्तगण उपरोक्त फ्राॅड की राशि से लग्जरी जीवन जीते हैं । पूछताछ से सामने आया कि डिजायर गाडी व एन्ड्राॅयड मोबाईल फोन फ्राॅड के रूपयों से खरीदे हुये हैं । 


-----------------------------------------------------