फायरिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फायरिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

राजस्थान में गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का दिन-दहाड़े मर्डर:सीकर में उसके घर के बाहर ही गोलियों से भूना; आनंदपाल गैंग से थी दुश्मनी





 राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में आज सुबह गैंगवार में मर्डर हो गया। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने ठेहट को घंटी बुलाकर बाहर बुलाया और फायरिंग कर दी। ठेहट को तीन से ज्यादा गोली लगने की जानकारी है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। हत्या करके बदमाश अल्टो कार से भागे हैं।


मिश्रा ने बताया कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है पूरे प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। सभी एसएचओ को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। यहां हुई फायरिंग में ठेहट के साथ उसके एक रिश्तेदार की मौत की भी जानकारी है। हालांकि, पुलिस ने दूसरे मौत की पुष्टि नहीं की है।


इस एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में चारों बदमाश नजर आए हैं। जिसमें वे हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं। वहीं, फायरिंग की जानकारी मिलते ही सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डीजीपी के निर्देश पर पूरे राज्य में नाकाबंदी की गई है। ठेहट की गैंग शेखावाटी में काफी सक्रिय थी और आनंदपाल गैंग से भी उसकी दुश्मनी थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी।


पुलिस ने पकड़ा तो फिर सीकर रहने लगा

राजू ठेहट सीकर के बाद जयपुर में अपनी जड़ें मजबूत करना चाहता था। इसी मकसद से उसने जयपुर को अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया था।


इतना ही नहीं विवादित जमीनों और सट्टा कारोबारियों पर भी राजू ठेहट की नजरें थी। लेकिन महेश नगर थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद राजू ठेहट वापस सीकर शिफ्ट हो गया था।

गैंगस्टर्स राजू ठेहट लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। वह महंगी कार और बाइक पर काफिले के साथ घूमता है। गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर बॉस के नाम से बुलाया जाने लगा है।


जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान अपनी गैंग को बढ़ाने के मकसद से जयपुर में भी अपना ठिकाना बनाया। उसको जयपुर के स्वेज फार्म में जिस मकान से पकड़ा, उसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।


दरअसल,राजस्थान में गैंगस्टर्स आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट का वर्चस्व हो गया।


जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे। राजू ठेहट गैंग (RTG) परिवार से लोग गैंगस्टर के साथ जुड़ रहे हैं।गैंगस्टर राजू ठेहट ने अपना वर्चस्व तो बना लिया। लोगों में सक्रिय रहने के लिए वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालता रहता है। महंगी कार और बाइक का शौकीन राजू ठेहट जयपुर स्थित अपने ठिकाने पर कई बार घूमते नजर आया है। कभी अकेले बाइक राइडिंग तो कभी नई लग्जरी कार राइड करते हुए वीडियो शूट किए। अपने गनमैन और कारों के काफिले के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाले हैं।


सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बाड़मेर सोषल मीडिया पर फायरिंग करते का विडियो वायरल होने पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

 बाड़मेर   सोषल मीडिया पर फायरिंग करते का विडियो वायरल होने पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

         बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 06.04.2020 को एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक शख्स अपने हाथ में आम्र्स लिये हुऐ फायर करता हुआ दिखाई दे रहा हैं जो धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करना पाया जाने पर जानकारी करने पर उक्त विडियो पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र से सम्बन्धित पाये जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना षिव को जानकारी कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर थानाधिकारी श्री विक्रम सांदू नि.पु. द्वारा उक्त विडियो का अवलोकन कर जानकारी की गई तो उक्त विडियो में दिखाई दिये शख्स की पहचान मगाराम पुत्र श्री राऊराम जाति मेघवाल निवासी धारवी खुर्द पुलिस थाना शिव के रूप में हुई जो अपने हाथ में एक टोपीदार बंदुक लिये हुऐ रात्री के समय फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसपर थानाधिकारी षिव मय जाब्ता द्वारा मगाराम के रहवासी घर सरहद धारवी खुर्द पहुंचकर मगाराम को दस्तयाब कर उसकी निशांदेही में वायरल विडियो में दिखाई दे रहा हथियार (एक टोपीदार बंदुक) बिना लाईसेंस के बरामद किया जाकर अभियुक्त मगाराम को बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना षिव में मुलजिम के विरूद्व आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अऩुसंधान  किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ जारी हैं।





रविवार, 22 मार्च 2020

जयपुर / शराब पीने से टोका तो पति ने दोस्तों से पत्नी पर करवाई फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत

जयपुर / शराब पीने से टोका तो पति ने दोस्तों से पत्नी पर करवाई फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत


जयपुर. रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शहर के रामपुरिया इलाके में फायरिंग हुई। जिसमें एक महिला की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि आरोपी गोल्डन कलर की कार में सवार होकर आए थे। जो फायरिंग कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति रामलाल मीणा को हिरासत में लिया है। जो शराब पीने का आदी है। पत्नी के शराब पीने से टोकने पर आरोपी ने अपने दोस्तों से ही महिला की हत्या करवा दी। फिल्हाल आरोपी को पुछताछ के लिए थाने लाया गया है। वहीं गोली चलाने वाले युवकों की भी तलाश की जा रही है।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

जैसलमेर सरहदी क्षेत्र तनोट में बदमाशों ने फायरिंग कर टेक्सी चालक को मौत के घाट उतारा ,टेक्सी ले उड़े

जैसलमेर सरहदी क्षेत्र तनोट में बदमाशों ने फायरिंग कर  टेक्सी चालक को मौत के घाट उतारा   ,टेक्सी ले उड़े 


जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के तनोट रोड पर शुक्रवार दोपहर चार युवक एक चालक को गोली मार उसकी कार लेकर फरार हो गए। घायल चालक को इलाज के लिए जैसलमेर उपचार के लिए लाया गया जंहा अस्पताल पहुंचने से पहले चालक की मौत हो गई । पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।जैसलमेर में इस तरह  लूट हत्या की यह पहली वारदात हैं ,वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी

पुलिस सूत्रों के अनुसार जोधपुर के जम्बा गांव निवासी भारमलराम मेघवाल अपनी स्वयं की कार टैक्सी चलाता है। आज सुबह वह जैसलमेर से चार युवकों को भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट लेकर जा रहा था। रामगढ़ से थोड़ा आगे निकलते ही युवकों ने कार को रूकवा दिया। उन्होंने चालक को नीचे उतार कर गोली मार दी। गोली भारमल की जांघ के पार निकल गई। भारमल को वहीं पर पटक चारों युवक कार लेकर फरार हो गए। बाद में वहां से निकलने वाले कुछ लोगों ने भारमल को रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के पश्चात भारमल को जैसलमेर रैफर कर दिया गया. बीच रस्ते उसने डीएम तोड़ दिया ,वहीं पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी करवा कर चारो युवकों की तलाश शुरू की है.।

रविवार, 26 जून 2016

big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे पुलिस तैनात

big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे  पुलिस तैनात


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गेंग के बीच हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गयी , खबर फैलते  शहर में असमाजिक तत्वों ने कच्ची बस्तियों और स्थानी ढाबों और होटलों पर मारपीट कर बवाल मकझना शुरू कर दिया ,

जानकारी के अनुसार मोकळा गांव में हिस्ट्रीशीटर चुतर सिंह सोढ़ा तरह मामलो में वंचित था ,कल देर रात उसने रामगढ़ थाना में नियुक्त सिपाही का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस और उसकी मुठभेड़ हो गयी ,आत्मरक्षा में चलाई पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गयी ,हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया ,जैसलमेर में बलवे की आसंका के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस के दल तैनात कर दिए ,शहर और ग्रामीण अंचलो में स्थति तनावपूर्ण बनी हैं ,कल देर रात घटना के बाद कच्ची बस्ती गफूर भट्टा और मरुधर होटल पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया ,जिससे कई लोग चोटिल हो गए ,वाहनों के आग लगने की ख़बरें भी आ रही हैं ,सूत्रानुसार पुलिस को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़ी तादाद में तैनात कर दिया ,आसरी मठ पर पुलिस तैनात कर दी गयी हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता जैसलमेर पहुँच गया हैं