अलवर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अलवर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 22 मई 2020

अलवर 1390 पेट्टी अग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक सहित एक मुलजिम गिरफ्तार ष्

अलवर 1390 पेट्टी अग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक  सहित एक मुलजिम गिरफ्तार  ष्
इण्डियन आर्मी के बिल व बिल्टी के आड मे कर रहा था अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन
जप्त शुदा ट्रक वर्ष 2019 मे पुलिस थाना फतेहपुरी सीकरी आगरा से हुआ था चोरी 
चोरी के ट्रक मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर प्रयोग मे ले रहा था मुलजिम  



अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर अलवर जिले मे अवैध शराब तस्कर के विरूध द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के आदेश दिये गये । इस संबंध मे श्री विशनाराम विश्नोई अतिण् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर व श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के सुपरविजन मे पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी श्री दिनेश कुमार एसआई एवं श्री बिजेन्द्र सिंह निरीक्षक प्रभारी साइक्लोन सैल अलवर के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।


घटना एवं कार्यवाही  दिनांक 22.5.2020 को कानि0 संजय 635 साईक्लोन सैल अलवर की सुचना पर टीम द्वारा अपराह्न 3ण्05 बजे खोरपुरी चोराया पहुचकर नाकाबंदी की गई तो दोराने नाकाबंदी मुताबिक इतला के अनुसार बगढ तिराया की तरफ से एक ट्रक न0 ॅठ 23 म् 2846   आता दिखायी दिया जिनको टीम ने रोकने का ईशारा किया तो ट्रक चालक ट्रक को नही रोका व बडौदामेव की तरफ भगाकर ले गया जिसका पीछा कर थाने के सामने रुकवाया गया व ट्रक चालक से नाम पता पुछा तो अपना नाम जोगेन्द्र सिह पुत्र पूरी सिह जाति राजपुत उम्र 31 साल निवासी केरी थाना गरोटा जिला जम्मू राज्य जम्मू कश्मीर होना बताया तथा ट्रक को थाना परिसर मे लाकर चैक किया तो ट्रक के ऊपर तिरपाल ढका हुआ था तिरपाल को हटाकर ट्रक को चैक किया तो ट्रक मे गत्ते के कार्टुन भरे हुये थे एक कार्टुन को खोलकर देखा गया तो गत्ते के कार्टुन मे 12 बोतल प्लास्टिक अंग्रेजी शराब की भरी हुयी थी ट्रक मे भरे हुये कार्टुनो को ट्रक से नीचे उतरवाया जाकर कार्टुनो की  गिनती की गई तो ट्रक मे कुल 1390 कार्टुन अग्रेजी शराब के भरे हुये मिले जिनमे प्रत्येक कार्टुन मे 12 बोतल अग्रेजी शराब की भरी हुयी थी इस प्रकार कुल 1390 कार्टुनो मे ;1390×12द्ध 16ए680 बोतल शराब की भरी हुयी मिली। उक्त ट्रक के रजि0 न0 राजकाँप एप पर रिकार्ड सर्च किया गया तो ट्रक पुलिस थाना फतेहपुर सीकरी आगरा यूपी से चोरी होना पाया गया । शक्स के कब्जे से मिली अवैध शराब के कुल 1390 कार्टुनो को  व ट्रक न0 ॅठ 23 म् 2846   को बतौर वजह सबुत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । मुलजिम जोगेन्द्र सिह द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर  इण्डियन आर्मी की कैन्टीन के जनरल सामान की बिल बिल्टी बनवाकर उसकी आड मे ट्रक मे अवैध शराब का परिवहन करना पाया । उक्त कार्यवाही  के संबंध मे मुकदमा संख्या 94ध्2020 धारा 420ए483ए487ए379ए411एआईपीसी व 19ध्54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया ।


बुधवार, 20 मई 2020

अलवर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

  अलवर  नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

                  अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार फरार मुल्जिम की गिरफ्तार हेतु  चलाये गये अभियान में श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना एनईबी के थानाधिकारी श्री विनोद सामरिया पु.नि. के नेतृत्व मंे टीम का गठन किया गया।

संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 17-03-2020 को श्री रामजीलाल पुत्र किशोरी लाल जाति जाटव उम्र 55 साल निवासी दिवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिक लडकी आज सुबह करीब 05.00 बजे से गायब है काफी पुछताछ व पता करने पर पता चला कि जिसको करन सिह पुत्र जीतूसिह उम्र 23 साल जाति सरदार निवासी नई बस्ती दारु के ठेके के पास किराये पर रहने वाला अपहरण करके ले गया, काफी पुछताछ करने पर हमे पूरा यकीन है कि करनसिह ही उसको लेकर गया हूआ है और घर मे देखने पर हमे पुरा पता चला कि घर से 14000 रूपये भी गायब है। आदि पर मुकदमा नम्बर 157ध्20 धारा 363, 366, 376 आईपीसी 3, 4 पोक्सो एक्ट  व 3 ;2द्ध ;ट।द्ध एससी/एसटी एक्ट कायम कर तफ्तीश वृताधिकारी वृत उत्तर शहर द्वारा किया जा रहा है।


टीम द्वारा कार्यवाही:-  टीम  द्वारा गुप्त सूचना एकत्रित कर दिल्ली मे रहना पाया जाने पर बिजवासन दिल्ली जाकर दबिश दी गई वांछित मुलजिम करनसिह व नाबालिग बालिका को दस्तयाव कर बाद तफतीश मुलजिम करन सिंह को गिरफ्तार किया गया । 



------------------------------------------------------------------

मंगलवार, 19 मई 2020

100 पेटी अवैध देशी शराब से भरी एक पिकअप जप्त कर मुल्जिम गिरफ्तार

100 पेटी अवैध देशी शराब से भरी एक पिकअप जप्त कर मुल्जिम गिरफ्तार 

   अलवर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियानए अपराधों पर त्वरित अनुंसधान एंव प्रभावी नियन्त्रण के तहत कार्यवाही करते हुये श्री बिशनाराम विश्नोई अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन मे पुलिस थाना लक्ष्मनगढ के थानाधिकारी श्री अजीत सिह उपण् निरीक्षक  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

 घटना का विवरण .   दिनांक 18.05.2020 को जरिये मुखबीर खास इतला मिली कि एक पिकअप में अवैध शराब भरकर राजगढ की तरफ से आ रही है जिस पर टीम द्वारा गौर पहाडी तिराये पर नाकाबंदी की गई समय करीब रात्रि 10ण्30 बजे स्पीड में एक पिकअप गाडी मौजपुर की तरफ से आती दिखाई देने पर टीम ने पिकअप को रोकना चाहा जिस पर पिकअप चालक गाडी को तेज गति से भगाकर ले गया जिसकी पीछा कर टीम द्वारा सीएचसी लक्ष्मणगढ के  पास में पिकअप आर जे 29 जीए 1047 को पकडा एवं चैक कियाए तो पिकअप में अवैध देशी शराब की 100 पेटिया मिली । जिनको जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया । आदि पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है ।

 ।

  ...............................................................                                     

 

मंगलवार, 12 मई 2020

होम आईसोलोशन का उलघ्घंन करने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज

होम आईसोलोशन का उलघ्घंन करने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज


अलवर  पारिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा जिले में कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाऊन के दौरान बाहर राज्य से आने वाले व्यक्तियों के होम आईशोलेशन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री बिशनाराम विश्नोई अतिण्पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत लक्ष्मनगढ अलवर के निर्देशन मे पुलिस थाना कठूमर के थानाधिकारी श्री राजेश वर्मा के नेतृत्व मे होम आईसोलेशन का उल्लंघन करने वाले दो व्यक्तिय़ों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया ।

घटना एवं कार्यवाही .  कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रमंण को फैलने से रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो से आने वाले व्यक्तियो को चिकित्सा स्क्रीनिग के पश्चात होम आईसोलोशन मे रहने के निर्देश प्रदान किये गये थेए  जिसमे थाना क्षेत्र कठूमर के 1ण् रोहिताश पुत्र ग्यारसा राम उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी गंजपुर थाना कठूमर एवं 2ण् दिनेश पुत्र भोवल जाति प्रजापत उम्र 26 साल निवासी तुसारी थाना कठूमर जिला अलवर द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 मे होम आईसोलोशन का उल्लघन किया गयाए जिसकी सुचना जिला कलैक्टर एवं मजिस्ट्रेट अलवर के मार्फत प्राप्त हुई जिसकी साइक्लोन सैल से तस्दीक कर उक्त के खिलाफ मुकदमा नंण् 163 ध् 2020 जुर्म धारा 269 आईपीसी व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा लॉकडाउन व कोविड.19 के निर्देशों एवं गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 

उल्लंघन करने वाले व्यक्ति . 

1  रोहिताश पुत्र ग्यारसा राम उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी गंजपुर थाना कठूमर ।
2 दिनेश पुत्र भोवल जाति प्रजापत उम्र 26 साल निवासी तुसारी थाना कठूमर जिला अलवर ।

पूर्व मे भी थानाधिकारी कठूमर द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालो के विरुद्ध व राजकार्य मे बाधा डालने वालो के विरुद्द प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई ।

आमजन से अपील

जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि लॉकडाउन ए धारा 144 तथा कोविड.19 के निर्देशों एवं दी गई गाइडलाइन्स की पालना आवश्यक रूप से करें । मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखना अनिवार्य है । कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। केवल मैडीकल इमरजेन्सी से सम्बन्धित व्यक्तिए दवाई की दुकानों से सम्बन्धित व्यक्तिए माल वाहक वाहनए एवं अनुमत उधोगों में काम करने वाले व्यक्ति ही घर से बाहर जा सकेंगे । यदि आप द्वारा उक्त निर्देशों एवं गाइडलाइन्स की पालना नहीं की जावेगी तो आपके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्वत सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी एवं वाहन जप्त कर लिया जावेगा । 

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

अलवर एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोका के साथ एक गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

 अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 199 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 107 वाहनों का चालान किया गया एवं  19 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं । 

==================================================
70 लीटर अवैध देशी शराब  सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

               अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा दिये गये आदेशो की पालना मे श्री बिशनाराम विशनोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व वृत्ताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशानुसार पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी दिनेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
 

कार्यवाही .  टीम मुताबिक सूचना के पीपली का बास को जाने वाले रास्ते पर पहुची तो एक व्यक्ति सडक के किनारे पेटियो मे भरी अवैध देशी शराब का बैचान करता पाया गया । जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम श्री योगेश कुमार पुत्र मुन्शी राम उर्फ कजोड राम जाति मीना उम्र 26 साल निवासी मुनपुर थाना एमआईए जिला अलवर होना बताया । शक्स योगेश कुमार के कब्जे से मिली 6 पेटियो मे कुल 70 लीटर अवैध ढोला मारू स्ट्रांग देशी शराब  को जब्त किया गया व मुल्जिम को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया  । 
            
=============================================                

अलवर एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोका के साथ एक गिरफ्तार

अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के आदेशानुसार स्पेशल व लोकल एक्ट की कार्यावाही हेतु श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के निर्देशन में एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया सहायक पुलिस अधीक्षक थानागाजी अलवर के निकटतम परिवेक्षण में पुलिस थाना नारायणपुर के थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।

 कार्यवाही .  दिण् 20ण्04ण्2020 को जरिये मुखबीर खास ने मन एचसी को ईत्तला दी की ताल वृक्ष से आगे मन्दिर सीतल नाथ गेट के पास आम सडक पर एक व्यक्ति एक देशी कट्टा लिए हुऐ खङा है जो जिन्स की नीली पेन्ट और शर्ट पहन रखी है । मुताबिक ईत्तला को हमराही जाप्ता को अवगत करवाकर रवाना होकर ताल वृक्ष से आगे मन्दिर शीतल नाथ गेट के पास आम सडक पर पहुचा तो मुताबिक ईतला मुखबीर के एक व्यक्ति खङा दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देख कर भागने की हरकत मे आया तो उक्त शक्स को भागने का मौका न देते हुऐ मन एचसी व मुलाजमान गाङी से उतरकर घेरा देकर पकङा जिसे चैक किया तो पेन्ट की बायी आंट मे एक देशी कट्टा 315 बोर जैसा मिला व दाहिनी पेन्ट की जेब मे दो कारतुस जिनमे एक जिन्दा व एक खाली खोखा कारतुस मिला जिनको जरिये फर्द बैतोर वजह सबूत जप्त कर देशी कट्टा व कारतुसो को एक सफेद कपङे की थैली मे ङाल कर शिल्ङ मोहर कर थैली पर मार्का ए अंकित किया गया तथा शक्स से नाम पता पुछा तो अपना नाम रोहिताश उर्फ रोताश पुत्र श्री मौहनलाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी भोजपुरी थाना नारायणपुर जिला अलवर होना बताया। जिसको मौके पर उसके अपराध से अवगत कराते हुये नियामानुसार जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर थाना हाजा पर मुकदमा न0 50ध्2020 धारा 9ध्25 आर्म्स एक्ट मे कायम कर अनुसंधान श्री महावीरसिंह सउनिण् के जुम्मे किया गया ।

’’’’’ 
=============================================