राष्ट्रीय मरू उद्यान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय मरू उद्यान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

सुनो सरकार जैसाण की पुकार डी एन पी के पिंजरे में कैद सवा लाख जनता को आज़ाद करे


सुनो सरकार जैसाण की पुकार

डी एन पी के पिंजरे में कैद सवा लाख जनता को आज़ाद करे

राष्ट्रीय मरू उद्यान: सुविधाओं पर ताला, 40 गांवों तक सड़क नहीं पहुंची, 30 में आज तक बिजली नहीं




जैसलमेर जैसलमेर_बाड़मेर के राष्ट्रीय मरु उद्यान(डीएनपी) क्षेत्र में आने वाले 73 गांव व 200 ढाणियों की 1 लाख 15 हजार की आबादी को बंदिशों की बेड़ियों ने जकड़ रखा है। डीएनपी क्षेत्र में आने वाले गांवों में पानी, बिजली, सड़क सरीखी आधारभूत सुविधाओं पर भी प्रतिबंध है। नतीजतन 38 साल से विकास सिर्फ सपना ही बना है। हर बार चुनाव में नेताओं ने डीएनपी से निजात दिलाने के खूब वादे किए, लेकिन अभी तक आधारभूत सुविधाओं की छूट तक नहीं दिला पाए हैं। इतना ही नहीं यहां के किसानों से जमीन बेचान और कर्ज लेने का अधिकार ही छीन लिया गया है। इस वजह से डीएनपी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण मानों पिंजरे में कैद हैं। बाड़मेर-जैसलमेर के बॉर्डर से सटे 73 सरहदी गांवों के 3162 वर्गकिमी में मूलभूत सुविधाएं भी मय्यसर नहीं है। डीएनपी के 73 गांवों के हालात की दर्दभरी दास्तां…

 पानी : इस क्षेत्र में सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर जीएलआर बना दिए। पानी की सप्लाई के अभाव में सालों से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालात यह है कि गांवों के लोग अपने बूते पर बेरियों के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर है। सरहदी गांवों के लोग पानी की बूंद-बूंद को सहेज कर रखते है। इसके लिए बाकायदा हर घर में टांके बना रखे हैं।

- बिजली: सबसे बड़ा मुद्दा बिजली का है। 30 गांव और 200 ढाणियों में आज भी बिजली नहीं पहुंची है। अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर लोगों के लिए टीवी, फ्रिज, पंखा सिर्फ सपना ही है। खास बात यह है कि मोबाइल चार्जिंग के लिए सौर ऊर्जा की प्लेटें लगानी पड़ रही हैं और कुछ लोग दूसरे गांव जाकर मोबाइल चार्ज करते हैं ।

- सड़क: यहां 38 साल से सड़कों की मंजूरी पर रोक है। पुरानी सड़कों का पेचवर्क तक बंद है। 40 गांव व 150 ढाणियां अभी तक डामर की सड़क से नहीं जुड़े हैं। ऐसे में लोगों को कच्चे रास्तों या ग्रेवल सड़क पर चार से पांच किलोमीटर का सफर तय कर बस पकड़नी पड़ती है।भारत माला परियोजना के तहत जैसलमेर से म्याजलार तक बनने वाली सम्मरिक महत्व की एक सौ किलोमीटर सड़क का निर्माण डी एन पी की बंदिशों के चलते नहीं हो पा रहा।

- चिकित्सा: डीएनपी के गांवों व ढाणियों से 20 किमी की दूरी में एक भी सीएचसी व पीएचसी नहीं है। कहीं पर सब सेंटर है, लेकिन एएनएम की नियुक्ति नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि इमरजेंसी में मरीज को उपचार भी नसीब नहीं होता है। इससे कई गंभीर लोग बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

- नेटवर्क: सबसे बड़ी दुविधा मोबाइल नेटवर्क की है। बॉर्डर से सटे गांवों में टावर नहीं होने से किसी भी कंपनी का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। कुछ गांवों के लोग रेत के टीलों या पेड़ों पर चढ़कर मोबाइल से बात करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि मोबाइल नेटवर्क की सुविधा के अभाव में रिश्तेदारों व परिजनों से बात तक नहीं कर सकते हैं।

सुविधाओं के लिए कदम-कदम पर ठोकरें


- भारत-पाक बॉर्डर के अंतिम गांवों  में 60 साल से पानी का संकट बरकरार है। सरकार ने कागजों में लाखों रुपए खर्च कर लाइनें बिछाकर जीएलआर बना दिए, लेकिन एक बार भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई। इस स्थिति में लोगों को बेरियों के पानी से प्यास बुझानी पड़ती है। अधिकतर लोग 500 से 700 रुपए देकर टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं।पेयजल समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं ,


सोमवार, 6 जून 2011

डीएनपी मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष एक

डीएनपी मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष एक

बाड़मेर
डीएनपी के मुद्दे पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में विचार विमर्श के बाद सुलह के आसार बने हैं। कांग्रेस व भाजपा के शीर्ष नेताओं की अगुवाई में करीब चार घंटे तक मंथन के बाद डीएनपी से उत्पन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्य सचिव राजस्थान सरकार की मौजूदगी में जयपुर में बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी। पार्टी से ऊपर उठकर सरहदी गांवों की जनता के लिए सभी ने पैरवी का विश्वास दिलाया। इस दौरान विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। मरू उद्यान संघर्ष समिति के संयोजक स्वरूपसिंह राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष मसौदा रखा। इसके बाद संयुक्त रूप से प्रयास किए जाने का आह्वान किया गया। 

सरहदी गांवों के विकास में रोड़ा बने राष्ट्रीय मरू उद्यान से उत्पन्न समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए रविवार को स्थानीय डाक बंगले में सांसद हरीश चौधरी, शिव विधायक अमीन खां, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबतसिंह, संघर्ष समिति के संयोजक स्वरूपसिंह राठौड़ समेत शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बैठक में आयोजित हुई। इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक स्वरूपसिंह राठौड़ ने डीएनपी के संबंध में विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। सांसद हरीश चौधरी ने कहा सरहदी गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त रूप से प्रयास किए जाएंगे। राज्य व केंद्र सरकार के समक्ष पहले भी यह मुद्दा रख चुके हैं। नए सिरे से पैरवी की जाएगी। शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि पार्टी से ऊपर उठकर सभी लोग एकजुट होकर सरहदी गांवों की समस्याओं का समाधान ढूंढेंगे। इस संबंध में जयपुर में बैठक आयोजित कर मुख्य सचिव की मौजूदगी में विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। शिव के पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा ने कहा कि डीएनपी के मुद्दे को लेकर आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। कागजों में डीएनपी घोषित कर रखा है, जबकि मौके पर डीएनपी की एक भी शर्त की पालना नहीं हो रही है। एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि डीएनपी क्षेत्र के गांवों के लोग पिंजरे में कैद हो गए हैं। विकास ठप है। भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबतसिंह ने कहा कि दशकों से विकास में रोड़ा बने उद्यान का अस्तित्व ही नहीं है।