आयुक्त फतेह सिंह मीणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आयुक्त फतेह सिंह मीणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800 रुपये वसूले

 जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800  रुपये वसूले




जैसलमेर   जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और भगवान् दास   द्वारा शहर के मुख्य बाजार ,ग्रामीण बस  स्टेण्ड ,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दौ हजार पांच सौ ,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर एक हजार रूपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर पांच हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि बुधवार  को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल आठ हजार आठ सौ  रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।




जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले

 जैसलमेर   नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले


जैसलमेर  जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि  नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और चुनाराम चौधरी द्वारा शहर के मुख्य बाजार,प्रताप मैदान,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दो हजार रुपये,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर आठ सौ रुपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 3500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल 6300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।











-----------------------------------------------------









मंगलवार, 21 जुलाई 2020

जैसलमेर ,आयुक्त अलसुबह निकले सफाई व्यवस्था देखने सड़को पे*

जैसलमेर ,आयुक्त अलसुबह निकले सफाई व्यवस्था देखने सड़को पे*


जैसलमेर शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था में सुधर को देखने युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा मंगलवार को सूरज की किरण निकलने से पहले शहर में सुबह आकस्मिक निरीक्षण करने पैदल ही चल पड़े ।उन्होंने सुबह ही अचानक हनुमान सर्किल,अमरसागर प्रोल ,गड़ीसर सर्किल,शहर के भीतरी भागो में सफाई व्यवस्था देखी।।सफाई कर्मियों की मौके पर उपस्थिति भी दर्ज की।।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जोन बनाकर सफाई व्यवस्था को बांटा है।सफाई नियमित रूप से दो वक़्त हो यह सुनिश्चित करे ,उन्होंने मौके पे सफाईकर्मियों की संख्या पूर्ण होने की सख्त हिदायत दी ,इसमे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नही होगी।।जिन वार्डो में सफाई व्यवस्था ठेके पर है उन वार्डो में सफाईकर्मी पूरे हो तथा शर्तो के अनुसार कार्य करते नही पाए गए तो कड़ी कार्यवाही होगी।उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है ।।इसमें  कोई कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।।उन्होंने पूरे क्षेत्र में सफाई और नाली ,सीवरेज व्यवस्था को देखा।आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया की वो प्रतिदिन सफाई व्यवस्था देखने किसी भी वक़्त निकल सकते हैं ,सफाई व्यवस्था शहर की दुरुस्त हो इसके लिए पुरे प्रयास किये जा रहे हैं ,सफाईकर्मी वार्डों में पूरी संख्या में नहीं मिले तो सफाई व्यवस्था प्रभारी और जमादार जिम्मेदार होंगे ,इनके खिलाफ सख्य कार्यवाही अमल में ली जाएगी ,

फोटो aayukt
-------------------------------------------------------------------------


शनिवार, 11 जुलाई 2020

जैसलमेर आयुक्त मीणा ने पूनम स्टेडियम का निरीक्षण किया ,खेल काम्प्लेक्स विकसित करने की योजना बनेगी

जैसलमेर आयुक्त मीणा  ने पूनम स्टेडियम का निरीक्षण किया ,खेल काम्प्लेक्स  विकसित करने की योजना बनेगी 




जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ह्रदय स्थल पर बने शहीद पूनम सिंह स्टेडियम का शीघ्र कायाकल्प होगा ,निवर्तमान  कलेक्टर नामित मेहता ,सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला द्वारा पूनम स्टेडियम के निरीक्षण के बाद  युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा पूनम स्टेडियम पहुंचे ,उन्होंने पूनम स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया ,तकनीतिक अधिकारियो के साथ आये आयुक्त को स्टेडियम को खेल काम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने को लेकर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई जिला फुटबॉल संघ के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ,पार्षद देवी सिंह चौहान ,ने चर्चा की ,आयुक्त ने पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान विकसित करने के लिए ,ओपन स्पॉट्स इंस्ट्रूमेंट स्थापित करने ,पानी का बड़ा टैंक स्थापित करने ,सिंथेटिक टर्फ ट्रेक लगाने ,अधूरे पड़े राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन को पूर्ण करने ,कलात्मक मुख्य द्वार लगाने ,स्टेडियम में नियमित दो चौकीदार लगाने,बास्केटबॉल कोर्ट को तैयार कराने ,स्टेडियम में इनडोर गेम की सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध करने  पर व्यापक चर्चा हुई ,आयुक्त ने बताया की उनकी पहली प्राथमिता शहर  ह्रदय पर बने पूनम स्टेडियम को पूर्ण विकसित किया जाये ,इसके लिए पूर्ण कार्य योजना बनाकर कार्य किया जायेगा ,आयुक्त ने बताया की शहर क्र सबसे सुंदर स्टेडियम को आद्युनिक  खेल सुविधा युक्त बनाया जायेगा ,उन्होंने बताया की शहर के बीच स्थित इस स्टेडियम में आमजन की आवाजाही हे ,वहीँ खिलाडी स्टेडियम में अधिक तैयार हो रहे ,हैं युवाओ और  बुजुर्गो को समस्त खेल सुविधाएं एक जगह मिलेगी ,आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ने नव स्थापित आधुनिक जिम का भी निरीक्षण किया ,उन्होंने जिम के विस्तार पर सहमति जताई ,




--------------------------------------------------------